
रिटायर्ड फौजी,उसकी पत्नी और बेटे के मिले शव, बड़े बेटे की तलाश,हत्या की आशंकासागर।मप्र के सागर के उपनगर मकरोनिया थाना क्षेत्र के आनंदनगर स्थित एक सूने घर से तीन शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बंद पड़े घर से लगातार आ रही बदबू के बाद पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस घर खोला तो वहां पति पत्नी और उनके पुत्र का शव मिला । शव करीब 2 से 3 दिन पुराने बताए जा रहे है. मृतक रिटायर्ड फौजी था, परिवार का बड़ा पुत्र लापता है मौके से एक पत्र भी...