Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में केंट- सदर क्षेत्र में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर 12

सागर में केंट-सदर क्षेत्र में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर 12सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर थम नही रहा है। आज सागर के सदर क्षेत्र के तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। अभी तक जिले में 12 मरीज पाजिटिव निकले है। इसके अलावा बीना के एक युवक की भोपाल में मौत हो चुकी  है। प्रशासनिक सदर पहुच गया है। आज सुबह सागर के सदर क्षेत्र में एक साथ तीन मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने पर क्षेत्र हड़कम्प मच गया।  यहां दो सगे भाइयों की...
Share:

लॉक डाऊन में जैन मुनि श्री प्रमाण सागर की आगवानी में उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी

लॉक डाऊन में जैन मुनि श्री प्रमाण सागर  की आगवानी में उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटीसागर। लॉक डाऊन पर धार्मिक आस्थाएं भारी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला सागर में सामने आया। सागर के भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल परिसर  स्थित संत भवन प्रसिद्ध श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ पद विहार किया। सभी ने  व्यवस्थाओं सम्बन्धी प्रसासनिक मंजूरी लेकर पद विहार किया ।जब जैन मुुनि संघ सागर से होता हुआ बण्डा  पहुचा तो भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने उनकी...
Share:

सागर : कोविड 19 के कार्यो में लापरवाही, चार पंचायत सचिव निलंबित,एक रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति

सागर : कोविड 19 के कार्यो में लापरवाही, चार पंचायत सचिव निलंबित,एक रोजगार सहायक को  सेवा समाप्ति सागर ।  कोविड-19 अंतर्गत क्वारन्टाईन स्थल पर, आदेश उपरांत भी उपस्थित नहीं होने, ग्राम पंचायत अंतर्गत बीमार व्यक्तियों की सूचना नहीं देने पर, मुख्यालय पर निवास नहीं करने, कोविड-19 अंतर्गत क्वारन्टाईन किये गये व्यक्तियों को भोजन, पानी, आश्रय की व्यवस्था मुहैया नहीं कराने, क्वारन्टाईन किये गये व्यक्तियों की निगरानी नहीं करने, ग्राम पंचायत...
Share:

स्वजागरूकता से ही कोरोना पर विजय संभव : पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह

 स्वजागरूकता से ही कोरोना पर विजय संभव : पूर्व मंत्री  भूपेन्द्र सिंह सागर ।आप सभी की स्वजागरूकता से ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है। इसके लिये हमें जागरूक होकर दो गज की दूरी और मास्क की अनिवार्यता को अपनाना होगा । उक्त आशय के  विचार मंगवालर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने व्यक्त किये। पढ़े : सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते  में...
Share:

संगीत की आनलाईन तीन दिवसीय वर्कशाप शुरू

 संगीत की आनलाईन तीन दिवसीय वर्कशाप शुरूसागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग  एवं रागी फाउंडेशन नामक एक समाज सेवी संस्था के संयक्त  तत्वाधान  मैं  12-14 मई 2020 को त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कायक्रम के समन्वयक डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि आज बडौदा के प्रोफेसर राजेश केलकर  ने संगीत की बारीकियों को समझाया। आज गुरूजी राम सिंह जी के सत्र को कल जारी रख जाएगा।  ज़ूम ऐप...
Share:

विश्व नर्स दिवस पर नर्सों का सम्मान किया सेवादल ने

विश्व नर्स दिवस पर नर्सों का सम्मान किया सेवादल नेसागर ।  शहर सेवादल काँग्रेस  ने शासकीय पालीक्लीनिक चमेली चौक पर जाकर नर्सों के बीच उनका केक काटकर,पुष्प बरसाकर सम्मान कर नर्स डे मनाया। अस्पताल के पूरे स्टाफ टेक्नीशियन, सफाईकर्मी आदि सभी का सम्मान किया गया ।इस दौरान सेवादल के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित दुबे रामजी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान अस्पताल की हेड नर्स सेवादल परिवार को धन्यवाद देते हुये भावुक हो गई।पढ़े : सागर:...
Share:

सागर: एमपी- यूपी की सीमा तक पहुचाने प्रशासन ने लगाई बसें, ताकि मजदूरों को पैदल न चलना पड़े

सागर: एमपी- यूपी की सीमा तक पहुचाने प्रशासन ने लगाई  बसें, ताकि मजदूरों को पैदल न चलना पड़ेसागर । सागर जिले के मालथौन से लगे यूपी बॉर्डर तक छोड़ने के लिए जिला प्रशासन  बस मुहैया करा रहा है । यब निशुल्क व्यवस्था है। जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की है ताकि प्रवासी मजदूरों को पैदल न चलना पड़े। ये बसें महराजपुर देवरी और बहेरिया तिराहे पर लगाई गई हैं। प्रवासी मजदूर जो पैदल उत्तर प्रदेश जा रहे है उन्हें इन...
Share:

सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया

सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते  में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया ★मैजिक वाहन से जा रहे पाँच मजदूरो में से एक युवक की तबियत बिगड़ने से मौत घरवालो को तो अन्तिम दर्शन भी नही मिलेंगे ,सागर में होगा अंतिम संस्कार@रवि सोनी ,गढाकोटासागर (तीनबत्ती न्यूज़) ।देशभर से अपने घरों में लौट रहे लोगो की बेहद दर्दनाक तस्वीरे सामने आ रही है। कई मजदूरो को घर वापसी की जगह मौत नसीब हो रही है। ऐसी ही बेहद दर्दनाक कहानी सागर जिले के गढाकोटा में...
Share:

www.Teenbattinews.com