बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर : कोविड 19 के कार्यो में लापरवाही, चार पंचायत सचिव निलंबित,एक रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति

सागर : कोविड 19 के कार्यो में लापरवाही, चार पंचायत सचिव निलंबित,एक रोजगार सहायक को  सेवा समाप्ति 


सागर ।  कोविड-19 अंतर्गत क्वारन्टाईन स्थल पर, आदेश उपरांत भी उपस्थित नहीं होने, ग्राम पंचायत अंतर्गत बीमार व्यक्तियों की सूचना नहीं देने पर, मुख्यालय पर निवास नहीं करने, कोविड-19 अंतर्गत क्वारन्टाईन किये गये व्यक्तियों को भोजन, पानी, आश्रय की व्यवस्था मुहैया नहीं कराने, क्वारन्टाईन किये गये व्यक्तियों की निगरानी नहीं करने, ग्राम पंचायत अंतर्गत मास्क वितरण नहीं करने व ग्राम पंचायत को सेनेटराइज नहीं कराने जैसी अनियमिततायें करने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर इच्छित गढ़पाले द्वारा जनपद पंचायत रहली के 3 ग्राम पंचायत सचिवों श्री भरत प्रसाद कुर्मी, सचिव ग्राम पंचायत रजवांस, श्री मनोहरलाल पटेल, सचिव ग्राम पंचायत धौनाई एवं श्री गोविन्द कुर्मी, सचिव ग्राम पंचायत विजयपुरा को निलंबित किया गया।

पढ़े : सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते  में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया

जनपद पंचायत शाहगढ़ के श्री अच्छेलाल यादव, सचिव ग्राम पंचायत तिगोड़ा को ग्राम पंचायत अंतर्गत रिचार्ज पिट के निर्माण कार्य में गड्डा खोदने हेतु मनरेगा प्रावधानों के विपरीत जेसीबी मशीन का उपयोग करने, ग्राम पंचायत अंतर्गत आवास निर्माण व सामुदायिक कार्यों के मस्टर रोलों में फर्जी नामों को जोड़कर भुगतान कराने का दोषी पाये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा निलंबित किया गया एवं इसी ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहगढ़ को निर्देशित किया गया।
दिनांक 12.05.2020  उक्त कार्यवाही करते हुये जिला सीईओ द्वारा बताया गया कि शासकीय योजनाओं में लापरवाही एवं नियम विरूद्ध कार्य करना क्षम्य नहीं होगा। आगे भी यदि लापरवाही पायी जाती है, तो और कठोर कार्यवाही की जावेगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive