
अजबसिंह बने सागर के नए जिला शिक्षा अधिकारीसागर। सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमण में लापरवाही के चलते हटाये भी गए है। बीएमसी के डीन हटाये गए। वही जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढ़पाले का हटना तय है। उधर शिक्षा विभाग में बदलाव हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल ने जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी के स्थान पर प्रचार्य जिला शिक्षा और प्रिशिक्षण संस्थान अजब सिंह को बनाया है। इसके आदेश...