
हर गरीब परिवार का सपना होता है कि उसका अपना आवास होः भूपेन्द्र सिंह★ खुरई में 9 करोड़ 40 लाख के विकास कार्याें का भूमिपूजन, शिलान्यास किये नगरीयसागर। खुरई के अंदर ऐसा एक भी गरीब परिवार न हो जिसके पास अपना खुद का आवास न हो, बाकी जो विकास कार्य हैं जैसे, पीने का पानी की व्यवस्था, पार्कों का निर्माण, तालाब, किले एवं चैराहों का सौंदर्यीकरण, ये सब कार्य हमने पिछले पांच साल में किए गए हैं। हमारा ऐसा प्रयास है कि आने वाले समय में अटल बिहारी वाजपेयी...