
बीएमसी के स्थापना व्यय को किया जाए कम ,ऑक्सीजन टेक्नीशियन एवं फायर फाइटर की होगी नियुक्ति : संभागायुक्त मुकेश शुक्ला★ बीएमसी की 27 वी कार्यकारिणी समिति की बैठक सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का स्थापना व्यय कम किया जाए और फीस जमा करने ना करने वाले विद्यार्थियों की एनओसी भी जारी न की जाए। साथ में ऑक्सीजन टेक्नीशियन एवं फायर फाइटर व्यक्तियों की नियुक्ति की जाए उक्त निर्देश संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष...