Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दीपावली : घर पर लाए इनको बढ़ेगी समृद्धि

दीपावली : घर पर लाए इनको बढ़ेगी समृद्धिदीपावली 21 : आज धनतेरस से  सुख और समृद्धि लाने वाले  पर्व दीवाली शुरू हो गया। वैसे तो तमाम मान्यताएं जुड़ी हुई हैं, लेकिन तंत्र शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें रखने से घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है और इनमें से कोई एक भी चीज आप अपने घर में रखते हैं तो इससे घर में समृद्धि आएगी.तंत्र शास्त्र में बताया गया है इन 9 में से कोई एक चीज भी लाएं, तो  फायदा होगा। मान्यता है कि घर में...
Share:

रंग ही नहीं सेहत और आय के लिए भी कमाल की है "कुमकुम" यानी लाल भिंडी ★ बैड कोलेस्ट्रॉल, बीपी कम करने में मददगार ★ मंडी में मिल रहा हरी भिंडी से प्रति किग्रा तीन से पांच गुना रेट ★ गिरीश पांडेय

रंग ही नहीं सेहत और आय के लिए भी कमाल की है "कुमकुम" यानी लाल  भिंडी★ बैड कोलेस्ट्रॉल, बीपी कम करने में मददगार★ मंडी में मिल रहा हरी भिंडी से प्रति किग्रा तीन से पांच गुना रेट★ गिरीश पांडेयलखनऊ : इसे कहते हैं, "आमों के आम गुठलियों के भी दाम"। इस तरह के दोहरे लाभ की नजीर है, कुमकुम (लाल भिंडी) हरी से लाल होने के साथ "कुमकुम" की खूबियां भी बढ़ गईं। मसलन इसमें मौजूद  94 फीसद पॉली अनसेचुरेटेड फैट बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। 66 फीसद सोडियम...
Share:

दीपावली 2021 : धनतेरस से शुरू होगा दीवाली पर्व

दीपावली 2021 : धनतेरस से शुरू होगा दीवाली पर्व धनतेरस से प्रारंभ होने जा रहा है दीपावली पर्व । इस साल श्री महालक्ष्मी पूजन 4 नवंबर सन 2021 वार गुरुवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व का सनातन संस्कृति में अत्यधिक महत्व है क्योंकि मां भगवती महालक्ष्मी का यह पावन पर्व धनधान्य, ऐश्वर्य,आयु ,आरोग्य, संपदा एवं वैभव प्रदान करने वाला होता है। ब्रह्म पुराण के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या को अर्धरात्रि के समय मां भगवती लक्ष्मी महारानी सदगृहस्थों...
Share:

जनपद का असिस्टेंट इंजीनियर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

जनपद का असिस्टेंट इंजीनियर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाईसागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जनपद पंचायत केेके असिस्टेंंट इंजीनियर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बिलो की अनुशंशा के एवज में इंजीनियर रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सागर रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक:लिलेंद्र सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बालाकोट जिला दमोह ने कार्यालय  में शिकायत ...
Share:

सीएम हेल्पलाइन :शिकायते अटेंड न करने पर विभागीय अधिकारियों को शो-काज नोटिस जारी : कलेक्टर

सीएम हेल्पलाइन :शिकायते अटेंड न करने पर विभागीय अधिकारियों को शो-काज नोटिस जारी : कलेक्टरसागर । गंभीर एवं अति गंभीर प्रवृत्ति की शिकायतों का निराकरण तत्काल करें। साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण समय-सीमा में करें एवं नॉन अटेंड सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर उनके विभागीय अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समय-सीमा की बैठक में दिए  ।बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शासकीय...
Share:

सागर एवं खुरई में दो दर्जन मिष्ठान एवं नमकीन दुकानों की जांच कर सैंपल लिए

सागर एवं खुरई में दो दर्जन मिष्ठान एवं नमकीन दुकानों की जांच कर सैंपल लिएसागर । कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा रविवार को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत मिष्ठान एवं नमकीन प्रतिष्ठानों की सागर एवं खुरई तहसील अंतर्गत जांच  की गई। जांच के दौरान नटराज स्वीट्स, श्री बीकानेर मिष्ठान सिविल लाइंस, जनता होटल मकरोनिया, चौरसिया नमकीन हाउस, गुंजन गुजराती नमकीन परकोटा, खुरई तहसील में राजभोग स्वीट्स एंड नमकीन, नेमा मिठाई...
Share:

ट्रांसफार्मर का तेल एवं तार चोरी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई ★ समय पर नही बदला ट्रांसफार्मर बंडा के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री को शो कॉज नोटिस

ट्रांसफार्मर का तेल एवं तार चोरी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई★ समय पर  नही बदला ट्रांसफार्मर बंडा के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री को शो कॉज नोटिसतीन दिन में कार्य न होने पर होंगे निलंबितखराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदला जाए- कलेक्टर श्री आर्यसागर। ट्रांसफार्मर का तेल एवं तार चोरी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसी के साथ समय पर ट्रांसफार्मर ना बदलने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बंडा के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक...
Share:

साहित्यकार डॉ.महेश तिवारी की श्रद्धांजली-सभा में जुड़ा सागर का बौद्धिक वर्ग ★दीपावली पर कविता के रूप में मिलने वाला शुभकामना संदेश लिख गए थे...डॉ तिवारी★ अब सुनाई नहीं देगी निर्दोष किलकारी वाली हॅ॑सी - डॉ. सुरेश आचार्य ★ शुचिता और सत्यता के हिमायती थे ‌डॉ.महेश तिवारी - शैलेंद्र जैन ★ जीवंत व्यक्तित्व के धनी थे डॉ.तिवारी -महेन्द्र सिंह

साहित्यकार डॉ.महेश तिवारी की श्रद्धांजली-सभा में जुड़ा सागर का बौद्धिक वर्ग ★दीपावली पर कविता के रूप में मिलने वाला शुभकामना संदेश लिख गए थे...डॉ तिवारी★ अब सुनाई नहीं देगी निर्दोष किलकारी वाली हॅ॑सी - डॉ. सुरेश आचार्य★ शुचिता और सत्यता के हिमायती थे ‌डॉ.महेश तिवारी - शैलेंद्र जैन★ जीवंत व्यक्तित्व के धनी थे डॉ.तिवारी -महेन्द्र सिंहसागर। साहित्यकार, समाज ‌सेवी और प्रखर वक्ता डॉ. महेश तिवारी के आसामयिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजली देने हेतु रविवार...
Share:

www.Teenbattinews.com