
गौर विवि: सिनेमेटोग्राफर 'श्री राजीव श्रीवास्तव ' ने की सिनेमेटोग्राफी एवं फोटोग्राफी पर चर्चा
सागर। डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट एवं परफार्मिंग आर्ट के छात्रों के संग वरिष्ठ सिनेमेटोग्राफर 'श्री राजीव श्रीवास्तव ' सिनेमेटोग्राफी एवं फोटोग्राफी विषय पर चर्चा हुई। जिसमें छात्रों ने बहुत ही उत्साहित होकर भाग लिया व फोटोग्राफी वह सिनेमेटोग्राफी के बारे में जानकारी प्राप्त की । साथ ही उनके जीवन संघर्षों एवं सफलता...