Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बड़े भाई प्रहलाद पटेल को रिकार्ड मतों से जिताएंगे छोटे भाई जालम सिंह पटेल▪️जालमसिंह का टिकिट काटकर प्रहलाद पटेल को बनाया है प्रत्याशी

बड़े भाई प्रहलाद पटेल को रिकार्ड मतों से जिताएंगे छोटे भाई जालम सिंह पटेल▪️जालमसिंह का टिकिट काटकर प्रहलाद पटेल को बनाया है प्रत्याशी तीनबत्ती न्यूज :27 सितम्बर,2023नरसिंहपुर : बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव में बड़े चेहरे उतारे जाने से बीजेपी से जुड़े राजनीतिक परिवारों में उनका भविष्य फंस गया है।  केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को जिस नरसिंहपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहा से उनके छोटे भाई जालम सिंह  विधायक है। जाल्मसिंह लंबे...
Share:

MP : फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षक बने चार शिक्षको के खिलाफ FIR दर्ज

MP : फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर  शिक्षक बने चार शिक्षको के खिलाफ FIR दर्ज तीनबत्ती न्यूज : 27 सितम्बर ,2023गुना : फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र से शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर नियुक्त होकर  गुना जिले में पदस्थ चार शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिनमें 03 एफआईआर आरोन थाने में एवं 01 एफआईआर मधुसूदनगढ थाने में दर्ज की गई है।मंत्री गोपाल भार्गव मिला सर्वश्रेष्ठ मंत्री का सम्मान▪️प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की...
Share:

जो राजनेतिक दल ब्राह्मण समाज की 17 सूत्रीय मांगो का मानेगा उसे देगा समाज समर्थन चुनाव में

जो राजनेतिक दल ब्राह्मण समाज की 17 सूत्रीय मांगो का मानेगा उसे देगा समाज समर्थन चुनाव में तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर ,2023सागर। ब्राह्मण समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज समाज से जुड़े प्रफुल्ल दुबे, केलाध तिवारी ,राजेश पाराशर ,राम दुबे सहित अनेक लोगों आज मीडिया से चर्चा की। उन्होंने  कहा कि बीते कुछ सालों से पूरे प्रदेश के अलग अलग जिलों में लगातार बाहों के ऊपर चार किए जा रहे हैं। राजनेताओं द्वारा केवल अपने निजी स्वार्थ के...
Share:

बहुचर्चित इमरान हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास : बीजेपी पार्षद के बेटे की हुई थी गोली मारकर हत्या

बहुचर्चित इमरान हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास : बीजेपी पार्षद के बेटे की हुई थी गोली मारकर हत्या तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023सागर : सागर  के बहुचर्चिच इमरान खान हत्याकांड में मंगलवार को अदालत ने फैसला सुनाया। प्रकरण की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने प्रकरण में सुनवाई करते हुए हत्या के आरोपी मोहम्मद इसरार कुरैशी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं मामले...
Share:

देश को आत्मनिर्भर बनाने सामूहिक प्रयास जरूरी: केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार▪️रोजगार मेला में प्रदान किए गए 384 नियुक्ति पत्र

देश को आत्मनिर्भर बनाने सामूहिक प्रयास जरूरी:  केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार▪️रोजगार मेला में प्रदान किए गए 384 नियुक्ति पत्र तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023सागर .सभी नवनियुक्त शासकीय सेवा के अपने-अपने कार्य पूरी संवेदनशीलता, ईमानदारी के साथ  करते हुए समाज को लाभान्वित करने का कार्य भी करें। उक्त विचार केंद्रीय  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रोजगार...
Share:

मंत्री गोपाल भार्गव मिला सर्वश्रेष्ठ मंत्री का सम्मान▪️प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की स्मृति में स्थापित उत्कृष्ट मंत्री पुरस्कार से सम्मानित

मंत्री गोपाल भार्गव  मिला सर्वश्रेष्ठ मंत्री का सम्मान▪️प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की स्मृति में स्थापित उत्कृष्ट मंत्री पुरस्कार से सम्मानित तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023सागर। लोक निर्माण मंत्री और रहली के विधायक पं. गोपाल भार्गव को आज भोपाल  में मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की स्मृति में स्थापित उत्कृष्ट मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश विधानसभा...
Share:

SAGrAR : शासकीय कार्य में लापरवाही : सहायक ऑडिटर को निलंबित

SAGrAR : शासकीय कार्य में लापरवाही : सहायक ऑडिटर को निलंबित सागर, 26 सितम्बर 2023 ।संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सहायक ऑडिटर सचिन मिश्रा कार्यालय उप संचालक, स्थानीय निधि एवं संपरीक्षा को शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सचिन मिश्रा द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला सागर के कार्यालय में कार्य करने के लिए अस्थायी पदों की पूर्ति हेतु कर्मचारियों की...
Share:

पन्ना टाइगर रिजर्व का लिपिक तीन हजार रुनए की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

पन्ना टाइगर रिजर्व का लिपिक तीन हजार रुनए की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर ,2923पन्ना :  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज पन्नाटाइगर रिजर्व के एक लिपिक रमेश प्रसाद शुक्ला को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता श्रमिक बृजेश रैकवार से आरोपी लिपिक वेतन बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस...
Share:

www.Teenbattinews.com