
मर्जर गलत निर्णय, जिला अस्पताल यथावत रहे, मेडिकल कॉलेज नये सिरे से हो विकसित: मेयर संगीता सुशील तिवारी ▪️मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेंगी मेयरतीनबत्ती न्यूज : 20 नवंबर ,2024सागर। जिला अस्पताल सागर यानी तिली अस्पताल की अपनी एक पहचान है। जिले के प्रत्येक व्यक्ति के लिए यहां इलाज सुलभ है। उनकी पहुंच में यह स्थान है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल का मर्जर बिल्कुल गलत है। यह काम पूर्व में भी किया...