श्री राधाष्टमी

Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मर्जर गलत निर्णय, जिला अस्पताल यथावत रहे, मेडिकल कॉलेज नये सिरे से हो विकसित: मेयर संगीता सुशील तिवारी ▪️मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेंगी मेयर

मर्जर गलत निर्णय, जिला अस्पताल यथावत रहे, मेडिकल कॉलेज नये सिरे से हो विकसित: मेयर संगीता सुशील तिवारी ▪️मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेंगी मेयरतीनबत्ती न्यूज : 20 नवंबर ,2024सागर। जिला अस्पताल सागर यानी तिली अस्पताल की अपनी एक पहचान है। जिले के प्रत्येक व्यक्ति के लिए यहां इलाज सुलभ है। उनकी पहुंच में यह स्थान है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल का मर्जर बिल्कुल गलत है। यह काम पूर्व में भी किया...
Share:

वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और म्यूजिकल फाउंटेंन शो का फ़ाइनल ट्रायल रन कर चालू करायें : विधायक शैलेन्द्र जैन

वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और म्यूजिकल फाउंटेंन शो का फ़ाइनल ट्रायल रन कर चालू करायें : विधायक शैलेन्द्र जैनतीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर 2024सागर : सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को विधायक  शैलेन्द्र जैन ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के साथ सागर स्मार्ट सिटी अंतर्गत परियोजना कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने लाखा बंजारा झील के शेष बचे कार्यों की जानकारी ली और कहा की झील किनारे...
Share:

Sagar : कांग्रेस ने भाजपा सरकार के विरोध में दिया धरना और ज्ञापन

Sagar : कांग्रेस ने भाजपा सरकार के  विरोध में दिया धरना और ज्ञापन तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर ,2024सागर : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर मध्य प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न बुधनी एवं विजयपुर उपचुनावो में लोगो को वोट डालने से रोककर लोकतंत्र की सरेआम हत्या किये जाने , एवं भाजपा के असामाजिक तत्वों द्वारा संबिधान निर्माता डाँ अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ी जाने दलितों के साथ मारपीट एवं उनकी फ़सल जलाई जाने के विरोध मे जिला...
Share:

Sagar: बस में छूटे दो लोगों के बैग: पुलिस ने सीसीटीवी और डायल 100 के जरिए तलाशा : मुरझाए चेहरों पर आई मुस्कान

Sagar: बस में छूटे दो लोगों के बैग: पुलिस ने सीसीटीवी और डायल 100 के जरिए तलाशा : मुरझाए चेहरों पर आई मुस्कानतीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर ,2024सागर : सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस गुम हुई चीजों को तलाशने में बड़ी मदद कर रहा है। कई दफा जीवन भर की पूंजी भी वापिस मिल जाती है। ऐसा ही मामला सामने आए ऐ। पुलिस कंट्रोल रूम सागर में सागर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्र कृपाल सिंह बुंदेला ने आकर उप निरीक्षक आर के एस चौहान को बताया कि मैं हर सिद्धि बस द्वारा ...
Share:

जिला चिकित्सालय का मर्जर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नहीं किए जाने को लेकर दिया मोर्चा ने ज्ञापन ▪️जन भावनाओं से राज्य शासन को अवगत कराएंगे : कमिश्नर

जिला चिकित्सालय का मर्जर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नहीं किए जाने को लेकर दिया मोर्चा ने ज्ञापन▪️जन भावनाओं से राज्य शासन को अवगत कराएंगे :  कमिश्नर  तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर,2024सागर : सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने आज मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय तिली का मर्जर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नहीं किए जाने के संबंध में संभागीय कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सोपा और जनता की भावनाओं...
Share:

शायर आदर्श दुबे "इण्डिया टुडे " और "आज तक" के सब से बड़े मंच पर आयेंगे 22 नवंबर

शायर आदर्श दुबे "इण्डिया टुडे " और "आज तक" के सब से बड़े मंच पर आयेंगे 22 नवंबरतीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर,2024सागर : भारत के प्रमुख हिंदी समाचार चैनल "आज तक" के सबसे बड़े साहित्यिक महोत्सव साहित्य आज तक में 22 नवंबर 2024 को जो कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम,दिल्ली में होगा।इसमें सागर शहर के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर और लेखक  आदर्श दुबे को इस साल फिर आमंत्रित किया गया है। जिस में कला, सिनेमा, संगीत, थिएटर, राजनीति और संस्कृति से जुड़े दिग्गज...
Share:

जनगणना के साथ जातिगत जनगणना भी हो : बृज बिहारी चौरसिया

जनगणना के साथ जातिगत जनगणना भी हो : बृज बिहारी चौरसियातीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर ,2024सागर:  एनडीए गठबंधन सरकार को देश की जनगणना के साथ- साथ जातिगत-जनगणना भी कराकर इसे सार्वजनिक करना चाहिए।यह बात आज पत्रकारवार्ता में गैर राजनैतिक संगठन पिछडावर्ग, अनुसूचितजाति व जनजाति मंच (फोरम) के संस्थापक/संयोजक एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया ने कही। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की पचास प्रतिशत वाली रोक कानूनन हटना चाहिए।यह भी पढ़े : सागर में स्कूल...
Share:

सागर में स्कूल में किराए पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन ▪️डीईओ ,डीपीसी, बीईओ, संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस ▪️तीन जन शिक्षक , पांच शिक्षक निलंबित ▪️अपने स्थान पर अन्य किराए के शिक्षक को नियुक्त करने का मामला

सागर में स्कूल में किराए पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन▪️डीईओ ,डीपीसी, बीईओ , संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस▪️तीन जन शिक्षक , पांच शिक्षक निलंबित▪️अपने स्थान पर अन्य किराए के शिक्षक को नियुक्त करने का मामलातीनबत्ती न्यूज :  18 नवंबर 2024 सागर : मध्यप्रदेश में  सरकारी शिक्षा व्यवस्था भाड़े पर है। सागर में मीडिया में सरकारी स्कूलों में किराए पर पढ़ाने वाले शिक्षको सामने आने पर कलेक्टर ने शिक्षा...
Share:

www.Teenbattinews.com