
Sagar : लोकायुक्त पुलिस ने जिला कोषालय के क्लर्क को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2025सागर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिला कोषालय सागर में पदस्थ एक क्लर्क को चपरासी से 1500 रु0 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्लर्क ने एरियर्स निकालने के एवज में रिश्वत ली थी। चपरासीने पत्नी का इलाज कराने के लिए एरियर्स निकाला था। __________सागर की बेटी का गौरवयह भी पढ़े : महिला दिवस...