Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: फर्जी वसीयत प्रकरण और राजस्व दस्तावेजों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाह सहायक ग्रेड-3 सस्पेंड : ब्रिटिश निवासी की लावारिस जमीन का मामला

Sagar: फर्जी वसीयत प्रकरण और राजस्व दस्तावेजों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाह सहायक ग्रेड-3 सस्पेंड : ब्रिटिश निवासी की लावारिस जमीन का मामला


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई ,2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने फर्जी वसीयत प्रकरण एवं राजस्व दस्तावेजों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाही सहायक ग्रेड-3 निशांत श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
तहसीलदार, सागर नगर द्वारा प्रतिवेदित एक गंभीर प्रकरण में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी श्री निशांत श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई ग्राम बहरोल, तहसील खुरई की एक लावारिस भूमि से संबंधित फर्जी वसीयत की जांच के दौरान प्रकट हुई अनियमितताओं के आधार पर की गई है।

ब्रिटिश निवासी की लावारिस जमीन का मामला

तहसीलदार, सागर नगर के अनुसार, यह पाया गया कि ब्रिटिश निवासी स्व. एन.आर. एवट की लावारिस भूमि के मामले में आवश्यक दस्तावेज जांच दल को नहीं सौंपे गए। तहसील सागर नगर में पदस्थ प्रवाचक श्री निशांत श्रीवास्तव द्वारा उक्त प्रकरण न तो पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न ही वर्तमान प्रवाचक श्रीमती सोनू कोरी को सौंपा गया।

इसके अतिरिक्त, श्री श्रीवास्तव अगस्त 2024 से दिसंबर 2024 तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। चिकित्सा अवकाश की अवधि समाप्त होने के बाद भी उन्होंने कार्यालय में हाज़िरी नहीं दी, जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। तहसील कार्यालय मकरोनिया वृत्त के पीठासीन अधिकारी द्वारा 29.04.2025 को सूचित किया गया कि श्री श्रीवास्तव कई माह से अनुपस्थित हैं और उन्होंने प्रभार भी अपने उत्तराधिकारी को नहीं सौंपा है।

खोजबीन के दौरान यह भी सामने आया कि कई महत्वपूर्ण राजस्व प्रकरण न्यायालय में अनुपलब्ध हैं, जिनमें शिकायतकर्ता श्रीमती अनुराधा जैन के मुआवजा संबंधी दो प्रकरण भी शामिल हैं। इस लापरवाही को  कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने अत्यंत गंभीर मानते हुए, श्री निशांत श्रीवास्तव को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

डा गौर विश्वविद्यालय: हिंदी विभाग के छह छात्रों का एमपीपीएससी -सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन

डा गौर विश्वविद्यालय: हिंदी विभाग के छह छात्रों का एमपीपीएससी -सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई ,2025

सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के हिंदी विभाग ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। विभाग के छह छात्रों ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में अंतिम चयन सूची में स्थान पाकर विश्वविद्यालय और विभाग का नाम रोशन किया है। सहायक प्राध्यापक पद हेतु सूर्यकांत त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, पीयूष जैन, वैशाली रजक, रितु शर्मा और पानकुंवर लोधी का चयन हुआ है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर और मार्गदर्शन प्रणाली की उत्कृष्टता को दर्शाती है। चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के शिक्षकों और सतत परिश्रम को दिया है।


छात्रों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता आपकी मेहनत और लगन का परिणाम है. विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए यह सफलता प्रेरणा स्रोत है. हाल ही में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहायक प्राध्यापक हेतु पात्रता परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं. यह छात्रों की और उनका मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी डॉ. गौर की बगिया के अनमोल रत्न हैं. जहाँ भी जायेंगे वहीं चमकेंगे. उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि आपकी सफलता में डॉ. गौर के शिक्षा के मंदिर का महत्त्वपूर्ण योगदान है. जहाँ भी आप कार्य करें वहां रहते हुए इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. विश्वविद्यालय से लगातार जुड़े रहें और विभाग से संवाद कायम रखें ताकि आपसे प्रेरणा लेकर अन्य विद्यार्थी भी अपना भविष्य संवार सकें. उन्होंने मिष्ठान्न खिलाकर सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं. 


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों हेतु सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती हैं. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रूप से चयन किया जाता है. सहायक प्राध्यापक (हिंदी) पद हेतु लिखित परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 11 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था जिसमें छह छात्र अंतिम रूप से सफल हुए. हिंदी विभाग के इस शानदार प्रदर्शन पर कुलपति, संकाय प्रमुख एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. चंदा बेन, प्रो. राजेन्द्र यादव, कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाधयाय, प्रभारी मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे.

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

स्वाभिमान और स्वतंत्रता का संघर्ष अमर रहता है : लखन सिंह

स्वाभिमान और स्वतंत्रता का संघर्ष अमर रहता है : लखन सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई, 2025
खुरई। जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल जन्म जयंती के उपलक्ष्य में खुरई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जी की शौर्य और वीरता की कहानी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उन्होंने कैसे अपने जीवन में संघर्ष करके अपना जीवन व्यतीत किया। महाराणा प्रताप का जीवन देशभक्ति और आत्मसम्मान के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया,उनका जीवन सिखाता है कि स्वाभिमान व स्वतंत्रता के लिए संघर्ष अमर रहता है। जितने भी महापुरूष हुये है उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया है, और इतिहास में उनका नाम दर्ज हुआ है, इसलिए हमे अपने जीवन में कठिन परिश्रम करके आगे बढ़ते रहना चाहिये।




उन्होंने कहा कि सागर सिटी स्टेडियम का नाम महाराणा प्रताप जी के नाम पर हो इसके लिए महापौर संगीता सुशील तिवारी जी ने अपनी एमआईसी में प्रस्ताव स्वीकृत करा कर अपना सहयोग दिया इसके लिए मैं उनका ह्दय से धन्यवाद देता हूॅं।

उन्होंने कहा कि सागर क्षेत्र में क्षत्रिय समाज का अभी तक कोई भवन नहीं बना, इसके लिए समाज के लोगों ने सहयोग दिया और वरिष्ठ संरक्षक चाचा श्री आदरणीय भूपेन्द्र सिंह जी ने अपना सहयोग दिया, 10 लाख रूपये पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी की तरफ से स्वीकृत हुये, बामोरा परिवार की तरफ से 51 लाख रूपये दिये गये। आज वह भवन की स्थिति यह कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और लगभग 20 प्रतिशत काम लगातार तेजी से चालू है जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। आज इस भवन में जिले भर की ऐसी जो होनहार छात्राएं सागर में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही हैं, ऐसी 40 छात्राओं के लिए 1 जुलाई से रहने, खाने, और उनकी पूरी पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी। 51 हजार रुपये धर्मेंद्र सिंह निर्तला ने भवन निर्माण के लिये दिये। जिला अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने दसवी, बारहवी कक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। 

_____________

देखे : महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में निकली वाहन रैली 


फेसबुक पर देखने लिंक पर क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1CRL6MpGRK/

_____________


 
उन्होंने कहा कि आज लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से भवन बनकर तैयार हो चुका है, 45 लाख रूपये की मूर्ति महाराणा प्रताप जी की लगी है। खुरई किले में जो राजा थे खेमचंद दांगी वहां पर भी मूर्ति लगी हुई है। ऐसे काम आदरणीय भूपेन्द्र सिह जी ने किये है सागर में महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना हो उन्होंने मंत्री रहते हुये अपनी ओर से 1 करोड़ रूपये सागर में महारणा प्रताप जी की मूर्ति के लिए स्वीकृत किये।  



कार्यक्रम में मंच का संचालन इन्द्राज सिंह ने किया, इस अवसर पर डी.एस सेंगर, शेरसिंह सिमरधान, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र निर्तला, नारायण सिंह जी दरैया, भगन सिंह ठाकुर, दिलीप सिंह जी गढ़ौला, एमएस ठाकुर मासाब, भगवान सिंह बनखिरिया, खूबसींग सिंह इमलिया, प्रेमसींग मासाब, राजेन्द्र सिंह नगदा, भैयालाल सिंह मूडरी, शिवसिंह सेमरा, उदयभान सिंह सिसोदिया, भरत सिंह रघुवंशी, कृष्णगोपाल कनऊ, जितेन्द्र सिंह धनौरा, रहीश सिंह विलैया, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत, धनौरा मण्डल अध्यक्ष राजपाल सिंह राजपूत, माधव सिंह सिलोधा, कौशल सिंह राजपूत इमलिया, देशराज सिंह राजपूत महुना, दरयाव सिंह जी सहित अनेक गणमान्य समाज जन उपस्थित रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

Sagar : बोर्ड परीक्षा का परिणाम निराशाजनक : शासकीय हाई स्कूल के व्याख्याता की वेतनवृद्धि रोकी

Sagar : बोर्ड परीक्षा का परिणाम निराशाजनक : शासकीय हाई स्कूल  के व्याख्याता की वेतनवृद्धि रोकी


तीनबत्ती न्यूज : 28 मई,2025


सागर :  संभाग आयुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार शासकीय हाई स्कूल निवारी, जिला सागर के व्याख्याता श्री विजय कुमार पचौरी पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-16 के अंतर्गत लघुशास्ति की कार्यवाही की गई है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सागर संभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा, जो शैक्षणिक गुणवत्ता की दृष्टि से अत्यंत निराशाजनक है।

यह भी पढ़े : Sagar : एजुकेशन पोर्टल पर भेजी विसंगतिपूर्ण जानकारी : सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर द्वारा प्रस्ताव के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में आपके विद्यालय का वर्ष 2023-24 का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम पाया गया है एवं विद्यालय का शैक्षिणक कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जा रहा है, जिससे आयोजित परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम अत्यंत निराशाजनक है।

 उक्त्त अवचार के संबंध में श्री पचौरी द्वारा उत्तर प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि लगातार प्रयास के बाद भी कमजोर छात्रों का रेमेडियल कक्षाओं में अनुपस्थित रहना या अनियमित उपस्थिति । इकाईबार ब्लू प्रिंट समाप्त होना। शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन पूर्व शैक्षणिक रात्रों के अनुसार नहीं होने से विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए विधिवत तैयारी नहीं हो सकी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में माह अक्टूबर 2023 तक निर्वाचन संबंधी विभिन्न गतिविधिया संपादित की गई यथा नाम निर्देशन में ड्यूटी, मास्टर ट्रेनर, प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी, सामग्री वितरण वापिसी, स्वीप प्लान गतिविधियों में ड्यूटी के कारण विद्यालय में संचालित गतिविधियों पर आवश्यकता के अनुरूप समय न दे पाना। लोकसमा निर्वाचन 2024 माह अप्रैल में सम्पन्न होने के कारण एक माह पूर्व माह फरवरी 2024 में वार्षिक परीक्षा सम्पन्न हुई। अतः कुल शैक्षणिक दिवस कम होने से वार्षिक परीक्षा की तैयारी एवं शिक्षण हेतु कम समय मिला ।  अंग्रेजी एवं गणित विषय में छात्रों का शैक्षणिक स्तर अत्यंत कमजोर होना एवं अनियमित उपस्थिति । पूरक परीक्षा के पश्चात् परीक्षा परिणाम बढ़कर लगभग 33 प्रतिशत हुआ है।

वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए मुख्य बिन्दु तय कर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हेतु कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही की गई है यथा सतत प्रयास से कमजोर छात्रों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देकर उपस्थिति सुनिश्चित कर स्तर में सुधार हेतु भरसक प्रयास किया गया। प्रतिमाह मासिक टेस्ट का आयोजन कर परीक्षा हेतु तैयारी एवं सुधार के क्षेत्रों का आकलन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । कमजोर छात्रों के स्तर में सुधार हेतु शिक्षक वार्डन एवं सहयोगी विद्यार्थी की नियुक्ति कर जिम्मेदारी तय की गई है। विषय शिक्षकों से लक्ष्य निर्धारण कर प्राप्ति हेतु आवश्यक कदम उठाये गए हैं। वन लाइनर, विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों एवं मॉडल प्रश्न पत्रों का निरंतर अभ्यास कराया जा रहा है। श्री पचौरी द्वारा लेख किया गया है कि वे दिनांक 31-05-2026 को सेवानिवृत्त हो रहे है, अतएव पूर्व की सेवा के दृष्टिगत क्षमाकर दोषमुक्त करने का निवेदन किया गया है।

 श्री पचौरी को जारी आरोप ज्ञापन एवं उक्त संबंध में उनसे प्राप्त उत्तर का अवलोकन एवं परिशीलन करने के उपरांत पाया गया है कि प्राचार्य / शिक्षक का सबसे महत्तपूर्ण दायित्व अपने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता पर ध्यान देना होता है, श्री पचौरी द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरती जाने के फलस्वरूप व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल निवारी जिला सागर का वर्ष 2023-24 की परीक्षा का परिणाम 30 प्रतिशत से कम पाया गया है। श्री पचौरी द्वारा प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक नहीं है।  श्री विजय कुमार पचौरी द्वारा उक्त लापरवाही हेतु संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार उनकी आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाकर प्रकरण इसी स्तर पर समाप्त किया गया है।



Share:

लोकमाता अहिल्याबाई के जयकारों के साथ निकली महिला सशक्तिकरण को समर्पित विशाल वाहन रैली

लोकमाता अहिल्याबाई के जयकारों के साथ निकली महिला सशक्तिकरण को समर्पित विशाल वाहन रैली


तीनबत्ती न्यूज : 28 मई, 2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह भव्य रैली चकराघाट से प्रारंभ होकर कॉरिडोर मार्ग होते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंची। वहां लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के चित्र एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। रैली में शामिल मातृशक्ति पारंपरिक महाराष्ट्रीयन वेशभूषा में नज़र आईं, जिससे आयोजन को सांस्कृतिक गौरव की अनुभूति मिली।

विशेष रूप से सजे हुए रथनुमा चार पहिया वाहन में लोकमाता अहिल्याबाई के प्रतीकात्मक स्वरूप में रश्मि कुशवाहा,सांसद लता वानखेड़े, संध्या भार्गव,अनुश्री जैन एवं ऋतु तिवारी सवार रहीं। इनका रथ विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा सारथी के रूप में संचालित किया गया। रैली के संचालन और व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बखूबी निभाई,जो आयोजन का प्रमुख आकर्षण रही।

रैली के मार्ग पर जनसमूह और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। सागर नगर मंडल, यमुना ताई मंडल तथा डॉ. हरिसिंह गौर मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। पूरे मार्ग में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जयघोषों से वातावरण गूंज उठा और रैली अनुशासित ढंग से आगे बढ़ती रही।


रैली के समापन अवसर पर आयोजित सभा में सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और आयोजन समिति के जिला संयोजक सुखदेव मिश्रा ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने मातृशक्ति को अहिल्याबाई के आदर्शों को आत्मसात कर समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। वाहन रैली का संचालन नेहा जैन एवं आभार रेणु कठल ने व्यक्त किया ।वाहन रैली में बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र से मातृ शक्ति एवं छात्राएं शामिल हुईं।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि 10 दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत गुरुवार 29 मई को शीतल स्किल डेवलपमेंट सेंटर में बुनकर संपर्क एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया एवं संजय चौबे को प्रभारी बनाया गया है! 


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर निकली एतिहासिक रैली : युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में भगवा से रंग गई सागर की सड़कें

महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर निकली एतिहासिक रैली : युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में भगवा से रंग गई सागर की सड़कें


तीनबत्ती न्यूज : 28 मई ,2025

सागर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व बुंदेल केसरी महाराज छत्रसाल की जयंती की पूर्व संध्या पर  युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में ऐतिहासिक वाहन रैली निकाली गई। बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम से आरंभ हुई रैली सागर के मुख्य मार्गों से निकली और लगभग सभी समाजों, समुदायों ने इस रैली का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान अविराज सिंह व जिला क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने डा गौर और महाराज छत्रसाल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

_____________

देखेमहाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में निकली वाहन रैली 


फेसबुक पर देखने लिंक पर क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1CRL6MpGRK/

_____________

जगह जगह हुआ स्वागत

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्रों वाली भगवा पताकाओं से सजी कई किलोमीटर की वाहन रैली युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। वाहन रैली के आगे चल रहे डीजे पर महाराणा प्रताप की शौर्य और पराक्रम के गीतों से वातावरण गूंज रहा था। राणा प्रताप के स्वाभिमान, त्याग और बलिदान की गाथाएं इन गीतों में थीं। हजारों की संख्या में लोग युवा नेता श्री अविराज सिंह द्वारा लगाए जा रहे नारों का अनुगमन कर रहे थे। रैली में एक बड़े वाहन में भगवा पताकाओं के मध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, वीर शिरोमणि, स्वाभिमान के पर्याय श्री महाराणा प्रताप जी और बुंदेलखंड केसरी महाबली महाराज छत्रसाल की भव्य तस्वीरें रैली में चल रही थीं। जगह-जगह स्वागतकर्ता और आमजन पूजा की थालियां लेकर आरती कर रहे थे, रैली पर पुष्प वर्षा कर रहे थे।


खुली जीप मे निकले 

इस वाहन के बाद खुली जीप में युवा नेता अविराज सिंह, जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा, क्षत्रिय महासभा की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह भगवा पताकाओं के साथ रैली का नेतृत्व कर रहे थे। “जय जय श्री राम, रघुकुल शिरोमणि राजा रामचंद्र जी की जय, भारत माता की जय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जय, बुंदेल महाराजा छत्रसाल की जय, जय भवानी, हर हर महादेव “ का उद्घोष रैली में शामिल हजारों लोगों से अविराज सिंह लगवा रहे थे। वाहन रैली लगभग तीन बजे रुद्राक्ष धाम मंदिर परिसर से आरंभ हुई। पूरे रूट पर रैली का लगभग सौ से ज्यादा स्थानों पर स्वागत हुआ। जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे। रैली में शामिल वाहन चालकों को शीतल जलपान करा रहे थे। अन्य वाहनों में पूर्व जनपद अध्यक्ष अशोक सिंह व सतेंद्र सिंह थे।

विभिन्न जगहों पर स्वागत

वाहन रैली का पहला अभिनंदन गौर नगर मकरोनिया में पं केशव जी महाराज ने मंत्रोच्चार से किया। उनके साथ अभिषेक गौर, राजा रिछारिया सहित ब्राह्मण समाज की ओर से सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने रैली का स्वागत किया। तनिष्क शोरूम मकरोनिया के सामने समस्त जैन समाज की ओर से समाज के अध्यक्ष अशोक जैन पटवारी ने रैली का स्वागत किया। मकरोनिया चौराहे पर भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष संतोष रोहित, पूर्व सरपंच विजय पटेल, राजेश पाराशर, आशीष दुबे, प्रदीप पांडेय सहित सैकड़ों स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा करते हुए रैली का स्वागत किया। पद्माकर कालोनी मकरोनिया के सामने पार्षद विजय गौतम, सत्यम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने रैली का स्वागत कर शीतल पेय व जूस रैली में शामिल सदस्यों को वितरित किए। रजाखेड़ी मार्ग के तिराहे पर राजकुमार सिंह धनौरा, मंगल सिंह सागौनी, लखन सिंह कुसमगढ़ के साथ स्थानीय जनों ने स्वागत किया।


सिविल लाइंस में रैली के पहुंचने पर किशन अग्रवाल, कमल हिंदूजा व समस्त सिंधी समाज ने रैली का स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। कुलपति बंगले के सामने पूर्व पार्षद हर्षवर्धन चौबे व श्रीमती सुषमा यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। लाल स्कूल पर पार्षद श्रीमती संगीता जैन व शैलेष जैन के नेतृत्व में स्वागत हुआ। झंडा चौक पर गणेश सेन के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने आत्मीय स्वागत किया।


महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने किया स्वागत

गोपाल गंज में महापौर निवास पर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने रैली का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। उन्होंने भगवान श्री राम, महाराणा प्रताप व महाराज छत्रसाल के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। मुख्य बस स्टैंड के पास पं दीनदयाल चौक पर पार्षद राजकुमार पटेल व उमेश यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ। तीन मढ़िया पर कृष्ण गंज वार्ड के पार्षद अनूप उर्मिल के नेतृत्व में वार्डवासियों व स्थानीय जनता ने स्वागत किया।


तीन मढ़िया से परकोटा पहुंचने पर भाजपा नेता विनोद प्रजापति व राजेश पंडित के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने रैली पर परकोटा की दीवार से पुष्प वर्षा कर पूरे वातावरण को भगवामय कर दिया। थोड़े ही आगे परकोटा चौराहे पर ज्वेलरी व्यवसायी अशोक अग्रवाल ने स्वागत किया।


तीन बत्ती पर भव्य स्वागत, गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत


तीन बत्ती पहुंच कर युवा नेता अविराज सिंह, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह व महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने दानवीर, महान शिक्षा विद हरी सिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया और जीवन में महाराणा प्रताप के आदर्शों, मूल्यों पर अडिग रहने का संकल्प लिया। अविराज ने दानवीर डा गौर अमर रहें के जयकारे लगवाए। तीन बत्ती पर हुआ स्वागत ऐतिहासिक था। इस गैर राजनैतिक वाहन यात्रा का कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह रोहण व शिंटू कटारे की ओर से माल्यार्पण से स्वागत किया गया। परकोटा तिराहे से गौर मूर्ति तक भगवा ध्वजाओं का क्रम अनवरत विस्तारित था। ओजपूर्ण नारों से महापुरुषों के जयकारे गूंज रहे थे। आतिशबाजी का शोर व धुंआ आसमान में छा गया। यहां संतोष दुबे, नवीन भट्ट, अनुराग प्यासी, अजय जैन लंबरदार, बाटू दुबे, राकेश चौबे, श्याम जी दुबे, राजीव सोनी, राजू तिवारी सहित अविराज सिंह की युवा टीम के सैकड़ों साथियों ने वाहन रैली का जोरदार स्वागत किया।


फन्नूसा कुआं पर सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से राजेश पाराशर के नेतृत्व में स्वागत हुआ। कटरा पुलिस चौकी के पास मुस्लिम समिति समाज की ओर से हैदर राइन के नेतृत्व में रैली का स्वागत किया गया।


महाराज छत्रसाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया 


विजय टाकीज चौराहे पर स्थापित बुंदेलखंड केसरी महाबली महाराज छत्रसाल की प्रतिमा पर युवा नेता युवराज सिंह, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा व महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने माल्यार्पण किया। यहां  क्षत्रिय महासभा के संरक्षक एड वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गंभीरिया, वरिष्ठ पार्षद नरेश यादव, लक्ष्मण सिंह, डक्कू पांडे तथा पांडेय परिवार,  रवीन्द्र सिंह गौर, पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया ने रैली का भव्य स्वागत किया। माता मढ़िया पर पार्षद श्री नरेश यादव व विकास बेलापुरकर ने स्वागत किया। बड़ी माता पर साहू समाज की ओर से महेश साह, शैलेंद्र साहू, राजेश साहू सहित अनेक समाज जनों ने स्वागत किया। राहतगढ़ बस स्टैंड पर अतुल नेमा व अजय तिवारी देवलचौरी ने भव्य स्वागत किया। ओवरब्रिज मोड़ पर पार्षद सूरज घोसी व यशवंत करोसिया के नेतृत्व में सैकड़ों जनों ने वाहन रैली का भव्य स्वागत किया। इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के सामने पार्षद संजू दुबे, शरद जैन, प्रेमचंद बड़कुल, लालचंद नागवानी, सुरेश हसरेजा, अंकित विश्वकर्मा ने स्वागत किया।

भगवान गंज स्थित विश्व भारती स्कूल के पास पार्षद कन्हई पटेल, डालचंद पटेल व कमल जैन चैनपुरा के नेतृत्व में स्वागत हुआ। आंबेडकर चौराहे पर पार्षद रामू ठेकेदार के नेतृत्व में मव्य स्वागत हुआ। गुरुद्वारे के सामने सतेंद्र सिंह होरा, कबूला पुल पर प्रतीक चौकसे अरविंद तोमर, अंजय यादव, सिंथिल पड़ेले, अंश चौकसे के नेतृत्व में स्वागत हुआ, रैली के समापन के पूर्व पटकुई में सरपंच विशाल गुरु ने भव्य स्वागत किया।


महाराणा प्रताप ने समझौते नहीं किए संघर्ष पथ को चुना- अविराज सिंह

महाराज छत्रसाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात विजय टाकीज चौराहे पर दिए अपने संक्षिप्त उद्बोधन में युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य हमारे महापुरुषों वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और महाराज छत्रसाल के विषय में युवा पीढ़ी को जागृत करना है ताकि वे इस देश के वीर क्षत्रियों की गौरव गाथा , उनके त्याग और बलिदान के इतिहास को जानें। यह भी जानें कि भारत वर्ष को मुगलों की गुलामी से मुक्त करने के लिए किए गए उनके संघर्षों से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने जीवन में कभी मूल्यों, सिद्धांतों से समझौते नहीं किए संघर्ष का पथ चुना। महाराणा प्रताप के सामरिक शस्त्रों कवच, भाले और तलवारों की विशेषताएं उन्होंने बताईं और कहा कि उन्होंने स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए मुगलों से युद्ध करते जीवन बिता दिया लेकिन कभी अपने सिद्धांतों, मूल्यों से समझौता नहीं किया। उन्होंने जंगलों में भटकते हुए घास की रोटियां खाईं लेकिन अपनी मातृभूमि का मान रखा। ऐसे शूरवीरों का इतिहास अमर होता है और भविष्य की अनंत पीढ़ियां उनके यश का गान करती हैं।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive