
थाईलैंड में परफॉर्म करेंगी सागर की आस्था: कथक प्रतिभा को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच▪️इंटरनेशनल परफार्मिंग आर्ट्स कॉम्पटीशन के लिए हुई चयनिततीनबत्ती न्यूज : 13 जून ,2025सागर। सागर शहर की उभरती हुई कथक नृत्यांगना आस्था गुप्ता जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। उन्हें थाईलैंड में अक्टूबर 2025 में आयोजित इंटरनेशनल परफार्मिंग आर्ट्स कॉम्पटीशन ( International Performing Arts Competition ) के लिए चयनित किया गया...