Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मानवीय मूल्यों, धार्मिक और सामाजिक आदर्शों को आत्मसात करना ही शिक्षा का उद्देश्य है: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ▪️अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें यही सबसे बड़ा धर्म है- पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ▪️डा गौर विश्वविद्यालय का 33 वाँ दीक्षांत समारोह संपन्न

मानवीय मूल्यों, धार्मिक और सामाजिक आदर्शों को आत्मसात करना ही शिक्षा का उद्देश्य है: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

▪️अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें यही सबसे बड़ा धर्म है- पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य

▪️डा गौर विश्वविद्यालय का 33 वाँ दीक्षांत समारोह संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 20 जून ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 33वां दीक्षांत समारोह  गौर प्रांगण में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश के उपमुख्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, गौर अतिथि खाद्य मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत एवं सांसद डॉ. लता वानखेड़े समारोह में सम्मिलित हुए. समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैया लाल बेरवाल ने की. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. 

_________

वीडियो देखने क्लिक करे : 

डा गौर विश्वविद्यालय का 33 वाँ दीक्षांत समारोह संपन्न

_________

विश्वविद्यालय ने पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को प्रदान की मानद डी. लिट्. उपाधि


इस अवसर पर प्रख्यात मनीषी, रचनाकार, साहित्य एवं संस्कृत मर्मज्ञ, समाजसेवी पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को विश्वविद्यालय द्वारा मानद डी. लिट्. उपाधि प्रदान की गई. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने यह उपाधि प्रदान की और उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया. प्रशस्ति-पत्र का वाचन डॉ. शालिनी ने किया.  

भव्यता के साथ पुस्तकालय परिसर से निकली विद्वत शोभायात्रा

कार्यक्रम में लोकवाद्य एवं मंगलाचरण के साथ अकादमिक विद्वत शोभायात्रा समारोह स्थल तक पहुँची. प्रभारी कुलसचिव डॉ. सत्यप्रकाश उपाध्याय ने विश्वविद्यालय ध्वज के साथ शोभायात्रा की आगवानी की. इसमें विश्वविद्यालय कुलाधिपति, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, गौर अतिथि, कुलपति, कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद के सदस्य सम्मिलित हुए. 



अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें यही सबसे बड़ा धर्म है- पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य

पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने आशीर्वचन देते हुए उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि दीक्षांत का अर्थ दीक्षा का अंत नहीं है बल्कि यह एक सुनहरे भविष्य की  शुरूआत है. उन्होंने भारतीय भाषा के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को राष्ट्र के लिए समर्पित होना चाहिए. प्रत्येक भारतीय के मन में मेलजोल, भाईचारा और समरसता की भावना होनी चाहिए. यही दीक्षा का अर्थ है. उन्होंने राष्ट्र के लिए कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि भारत सोने की चिड़िया ही नहीं सोने का सिंह बनेगा. जिस क्षेत्र में भी कार्य करें अपना सर्वश्रेष्ठ दें. अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. यही सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने श्री मद भागवत गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि कर्म करिए. फल की चिंता मत करिये.  प्रत्येक भारतीय को निष्ठा से कार्य करना चाहिए. इसी से व्यक्ति की प्रतिष्ठा होगी. उन्होंने युवाओं से अपील की कि हमें नया इतिहास रचना है. नवाचार करना है और अत्याचार, भ्रष्टाचार, कदाचार को जड़ से समाप्त करना है. ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से भारत ने पूरे विश्व को एक सन्देश दिया है कि भारत अब महाशक्ति है. कोई इसकी तरफ बुरी नजर से आँख उठाकर नहीं देख सकता. इसीलिये मैं कहता हूँ कि बेटियां लक्ष्मीबाई बनें और बेटे शिवाजी और राणा प्रताप बनें. मैं विद्यार्थियों से राष्ट्र के लिए कार्य करने का कामना के साथ उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ.  

मानवीय मूल्यों, धार्मिक और सामाजिक आदर्शों को आत्मसात करना ही शिक्षा का उद्देश्य है:   केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी


समारोह के मुख्य अतिथि नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दीक्षांत भाषण देते हुए कहा कि दीक्षांत विद्यार्थियों के जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण अवसर होता है. इस विवि के विद्यार्थी भाग्यशाली हैं जिन्हें डॉ. गौर द्वारा दान की गई संपत्ति से बने विश्वविद्यालय में अध्ययन करने का मौका मिला. उन्होंने पदक एवं उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को जीवन में सदैव बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षा से व्यक्ति ज्ञानवान बनता है. हमारे देश की विशेषता रही है कि भारतीय ज्ञान परंपरा ने पूरे विश्व को हमेशा आलोकित किया है. हमारी संस्कृति, हमारी विरासत, ज्ञान एवं विज्ञान हमारी विशेषता है. हमें आज विज्ञान और नवाचार के जरिये समाज को बदलना है. उन्होंने कहा कि भगवान् बुद्ध ने अहिंसा का मार्ग दिखलाया था. भारतीय ऋषियों मुनियों ने धर्म के मार्ग पर चलना सिखाया है. मानवीय मूल्यों, धार्मिक आदर्शों, सामाजिक आदर्शों, त्याग, तपस्या, संस्कार, समन्वय, सौहार्द इन सभी मूल्यों को आत्मसात करना शिक्षा का उद्देश्य है. हम इसी रास्ते आदर्श समाज का निर्माण कर सकते हैं. भारत का मन्त्र सदैव विश्व का कल्याण रहा है. यही हमारी संस्कृति है. स्वामी विवेकानंद, आंबेडकर, गांधी, फुले जैसे विचारकों के विचारों के साथ हमें 21वीं सदी के भारत का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि चरित्र ही व्यक्ति की पहचान है. शिक्षा के माध्यम से ही चरित्र का निर्माण किया जा सकता है. हमें फ्यूचरिस्टिक विजन के साथ प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करना है. ऐसा हमारे प्रधानमंत्री जी का भी सपना है. बेस्ट टेक्नोलॉजी हमारे देश में विकसित हो, दुनिया में जो कुछ अच्छा है वो भारत में भी हो, यही हमारा प्रयास है. उन्होंने सीएनजी, बायोफ्यूल, इथेनोल, ग्रीन टेक्नोलॉजी जैसे नवाचारी प्रयोगों के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा की हमें स्मार्ट शहर के साथ स्मार्ट विलेज भी बनाना है. गाँवों का विकास करना है, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करनी हैं, किसानों को फसल का सही भाव मिले, यह सब करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए. और यह सब करने के लिए शिक्षा, अनुभव और संशोधन के साथ करना है. आप युवा हैं, देश का भविष्य हैं. आप जीवन में समाज के गरीब तबके, मजदूर, किसानों के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि जो मनुष्य के लिए काम करे वही मनुष्य है. उन्होंने भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि शक्ति संपन्न व्यक्ति ही सौहार्द ला सकता है. शक्ति इसलिए नहीं कि अपने साम्राज्य का विस्तार करने के लिए बल्कि इसलिए जिससे न्याय की रक्षा हो सके, धर्म की रक्षा हो सके, शक्ति का उपयोग लोक कल्याण में हो सके, विश्व कल्याण में हो सके. 


विद्यार्थी मानवीय मूल्यों के साथ स्वयं को जनकल्याणकारी कार्यो में लगायें- कुलाधिपति

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल ने अध्याक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि उपाधि मिलना किसी भी विद्यार्थी के जीवन का सबसे सुखद क्षण होता है. विद्या से ही व्यक्ति योग्य बनता है. उन्होंने कहा कि हम कोई भी कार्य करें अपने धर्म का ध्यान रखें. धर्म का मतलब मानवीय मूल्यों के साथ समाज के कल्याण में स्वयं को लगाना. आप अपने भावी जीवन में अपनी भारतीय विचार संस्कृति के साथ जीवन चलायें. आपके योगदान से देश आगे बढ़ेगा. देश के लिए कार्य करें. यही आपकी शिक्षा की सबसे बड़ी उपलब्धि है. शिक्षा के साथ संस्कार एवं पात्रता अति आवश्यक है तभी व्यक्ति को सफलता मिलती है. पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहकर भारतीय संस्कृति के आदर्शों एवं विचारकों के पथ के अनुगामी बनें.  

विद्यार्थी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा का सदुपयोग करें- उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल


विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के उपमुख्य मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह इक्कीसवीं सदी का भारत है. हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनोमी बनने जा रहे हैं. भारत 2047 तक सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगा. यही नया भारत है. भारत विश्व बंधुत्व और वसुधैव कुटुम्बकम की संकल्पना पर कार्य करने वाला राष्ट्र है. आप सभी इस देश के लिए कार्य करें. आप सबके सामने सुनहरा भविष्य है. शिक्षा का समाज के उत्थान के लिए सदुपयोग करें. 

दीक्षांत का यह अवसर भावुकता, खुशी और आत्मविश्वास का क्षण है -मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत


गौर अतिथि गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन बहुत ही भावुकता का का दिन है जिनको डिग्री मिल रही है बह बहुत ही भाग्यशाली है. एक ज़माने में लोग कहते थे कि यहाँ स्याही नहीं मिलती थी. डॉ. गौर ने इस विश्वविद्यालय की स्थापना की. मेरे छात्र जीवन में यहाँ कभी दीक्षांत समारोह नहीं हुआ करता था. आप भाग्यशाली हैं कि आप एक इतने बड़े और भव्य आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं. उन्होंने डॉ. गौर के बारे में लिखी गई कवी मैथिली शरण गुप्त की पंक्तियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर था, है और रहेगा. उन्होंने कहा कि आप सभी ज्ञान प्राप्त करने के साथ ही साथ देश एवं समाज की सेवा करने का संकल्प लें और देश का नाम रोशन करें.


विद्यार्थी जहाँ भी रहें अपने विश्वविद्यालय और शिक्षकों का मान बढ़ाएं- डॉ. लता वानखेड़े

गौर अतिथि सागर लोक सभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने सभी विद्यार्थियों को उपाधि एवं पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी जहाँ भी रहें अपने विश्वविद्यालय और शिक्षकों का मान बढ़ाएं. जहाँ भी रहें अपने मूल्यों को न खोएं. समाज व राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का पालन करें. जिज्ञासु बनें. तकनीक का सदुपयोग करें. सफलता केवल पद से नहीं, योगदान से मापी जाती है. अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान राष्ट्र को समर्पित करें. 

डॉ. गौर विश्वविद्यालय भारत केंद्रित ज्ञान संस्थान के रूप में लगातार प्रगति कर रहा है- कुलपति


विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए  शिक्षकों, विद्यार्थियों की उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के नवीन छात्रावासों, अकादमिक भवनों, प्रयोगशालाओं, होटल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, शारीरिक-शिक्षा जैसे नवीन पाठ्यक्रमों और शैक्षणिक समझौतों का उल्लेख करते हुए विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं अधोसंरचनात्मक प्रगति को साझा करते हुए कहा कि आज विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर के शैक्षिणक मानकों पर अपनी प्राचीन भारतीय विरासत को संजो का आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय भारत केंद्रित ज्ञान संस्थान के रूप में लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम अपनी गौरवपूर्ण यात्रा को समय एवं समाज के तारतम्य के साथ-साथ आगे बढ़ा रहें है. विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुपालन में अपना श्रेष्ठ योगदान दे रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं अनुसन्धान हेतु माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विभिन्न नवोन्मेषी एवं गुणवत्तापूर्ण योजनाओं को विश्वविद्यालय में क्रियान्वित कर रहा है जिसके तहत एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट की स्थापना, डिग्रियों का डिजीलाकर में अपलोड, भारतीय ज्ञान परम्परा एवं भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों से सम्बंधित पाठ्यक्रमों का सञ्चालन, राष्रीकाय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम, कौशल विकास और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के संचालन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहा है.

कार्यक्रम का संचालन डॉ. शालनी चौइथरानी ने किया. दीक्षांत की औपचारिक कार्यवाही प्रभारी कुलसचिव डॉ. सत्यप्रकाश उपाध्याय ने संचालित की और आभार व्यक्त किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, उपाधि पाने वाले विद्यार्थी, पत्रकारगण, सागर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, शहर के सम्माननीय नागरिक गण उपस्थित रहे.  




विभिन्न अध्ययनशालाओं के मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रदान किये स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र 

विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं के मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों ने स्वर्ण पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान किया. इस दीक्षांत समारोह के लिए 1225 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिसमें स्नातक के 482 , पीजी 426 एवं पीएच.डी. के 49 छात्रों सहित कुल 957 छात्रों ने उपस्थित होकर उपाधि प्राप्त की. इसके अतिरिक्त शेष विद्यार्थियों को ‘इन अब्सेंशिया’ उपाधि प्रदान की गई. 

अतिथियों ने किया तीन नवीन भवनों का किया लोकार्पण

दीक्षांत समारोह के अवसर पर अतिथियों द्वारा मंच से विश्वविद्यालय के तीन नवीन भवनों आचार्य सुश्रुत भवन, आचार्य पी. सी. रे भवन एवं स्वदेशी भवन का लोकार्पण किया गया. 




डिजीलाकर पर भी रिलीज हुई उपाधि, स्मारिका का किया, विमोचन  समारोह का हुआ लाइव प्रसारण

सभी विद्यार्थियों की डिग्री डिजीलाकर पर भी रिलीज हुई. अतिथियों ने दीक्षांत स्मारिका का भी विमोचन किया.   दीक्षांत समारोह के सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के ईएमआरसी सागर के यूट्यूब चैनल से किया गया. देश के कई हिस्सों से जो विद्यार्थी सहभागिता नहीं कर सके साथ ही उनके अभिभावकों ने लाइव प्रसारण देखा. 


दीक्षांत समारोह के आरम्भ होने से पूर्व अतिथियों ने गौर समाधि पहुंचकर पर डॉ. गौर को पुष्पांजलि अर्पित की.  दीक्षांत समारोह के आयोजन में विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और अनुशासन व्यवस्था समिति के सदस्यों ने सहयोग किया.


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

International Day of Yoga : 2025 अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में हुआ सामूहिक योगाभ्यास : विधायक शैलेंद्र कुमार जैन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी हुए शामिल

International Day of Yoga : 2025 अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व  योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में हुआ सामूहिक योगाभ्यास : विधायक शैलेंद्र कुमार जैन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी हुए शामिल



" Yoga For One Earth One Health "

तीनबत्ती न्यूज: 19 जून ,2025

सागर। अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून (International Day of Yoga : 2025 ) के पूर्व आज गुरुवार को योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान के योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम पद्माकर सभागार परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन और भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं शहर की विभिन्न योग संस्थाओं से जुड़े महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में योगाचार्य आर्य ने लोगों को योग अभ्यास कराया। 

_____________

सामूहिक योगाभ्यास से जुड़ा वीडियो देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/15dbh8NHNy/

__________





इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस की शुरुआत की है। हमारा उद्देश्य सागर को योग नगरी बनाना है। यह तब बनेगा जब घर-घर योग की अलख जगे। तभी हमारा जीवन स्वस्थ और बेहतर बनेगा। उन्होंने योग दिवस पर सभी से शामिल होने की अपील की।

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी है योग मानवता को भारत का अनूठा उपहार है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है. बढ़ती जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए, योग आज और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।

यह भी पढ़ेसागर को योग नगरी बनाने के लिए हमें सबको संकल्प लेना होगा - विधायक शैलेंद्र जैन स्व प्रेरित होकर योग प्रतिदिन करें: योग करें स्वस्थ रहें: कलेक्टर संदीप जी आर ▪️11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की समीक्षा बैठक संपन्न







योगाचार्य विष्णु आर्य ने योगाभ्यास कराते हुए आसन, ध्यान प्राणायाम कराते हुए इनके लाभ भी बताए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीमारियां बढ़ रही हैं। खानपान बिगड़ रहा है। मानसिक तनाव से लोग परेशान हैं। इसलिए योग बहुत जरूरी है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहेगा। जिससे सभी काम अच्छे से कर पाएंगे। घर-घर योग किया जाना चाहिए। इस मौके पर पतंजलि पीठ के योगाचार्य भगतसिंह ने योग दिवस पर  21 जून को सभी लोग योगाभ्यास में शामिल हो और नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प ले। योगाभ्यास कार्यक्रम में शहर की अलग-अलग संस्थानों और स्कूलों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया।

नशामुक्त सागर की शपथ दिलाई विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने



इस मौके पर नशा मुक्त भारत अभियान (1-26 जून 2025) के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नशा मुक्त सागर बनाने जन जागरण हेतु विधायक श्री शैलेंद्र जैन के  अतिथ्य मे नशा मुक्ति शपथ दिलाई। इसमे विभाग से संयुक्त संचालक डॉ. डी. एस. यादव  एवं अन्य कर्मचारीगण अमित नेमा, शानु हर्शे, प्रहलाद राय, पुष्पेंद्र अहिरवार, अभिषेक साहू, पुरनलाल, कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

ये हुए शामिल





इस मौके पर बीजेपी उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता, रविशंकर स्कूल के प्राचार्य महेंद्र प्रताप तिवारी,  बी, डी,साहू ,सदस्य जिला योग समिति सागर, संयोजक सुबोधआर्य , अध्यक्ष राम नारायण यादव ,महेश नेमा, डा दशरथ मालवीय ,राजेश जड़िया ,संजय पाठक , रविशंकर स्कूल की अर्चना कुशवाहाआकाश चौरसिया रिंकी राठौर ,शुभा मिश्रा ,महेश साहू,पी, एल  सोनी,राजेश जंडिया, बाला नेमा,महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी, ,डॉक्टर गोस्वामी जी, रामकिशन कोरी,संदीप सोनी स, विनोद कुमार सोनी ,अमित गुप्ता  महामंत्री,शिवांस आर्य ,अशोक सोनी, अनुराग दुबे ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई , पी , एस, स्कूल, ज्योति शर्मा, दिलीप साहू सर भूपेंद्र पराशर, आकाश पटेल रियल कोचिंग क्लासेस, मनोहर लाल सोनी,, पुरुषोत्तम सोनी, नंदकिशोर नामदेव,सविता मेहता, मुन्ना लाल जैन, सुशील राधाचरण तिवारी, बेनीप्रसाद कोरी, पूजा पटेल, प्रदीप नामदेव, कमलेश नामदेव, पवन विश्वकर्मा आदि शामिल हुए।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सागर को योग नगरी बनाने के लिए हमें सबको संकल्प लेना होगा - विधायक शैलेंद्र जैन स्व प्रेरित होकर योग प्रतिदिन करें: योग करें स्वस्थ रहें: कलेक्टर संदीप जी आर ▪️11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की समीक्षा बैठक संपन्न

 सागर को योग नगरी बनाने के लिए हमें सबको संकल्प लेना होगा - विधायक शैलेंद्र जैन

स्व प्रेरित होकर योग प्रतिदिन करें: योग करें स्वस्थ रहें:  कलेक्टर  संदीप जी आर

▪️11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की समीक्षा बैठक संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 18 जून, 2025

सागर : सागर को योग नगरी बनाने के लिए हम सबको संकल्प लेना होगा। उक्त विचार विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने 21 जून को आयोजित होने वाले 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की समीक्षा बैठक में व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर  संदीप जी आर, वरिष्ठ योगाचार्य  विष्णु आर्य, वरिष्ठ योगाचार्य श्री भगत सिंह, जिला शिक्षा परियोजना अधिकारी  गिरीश मिश्र, सहायक परियोजना अधिकारी  अभय श्रीवास्तव, श संतोष सोनी, उच्च शिक्षा की प्रभारी अधिकारी डॉ. नीरज दुबे, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आनंद तिवारी, प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज तिवारी, प्राचार्य श्री महेंद्र प्रताप तिवारी, जिला खेल अधिकारी श्री संजय दादर, जिला योग अधिकारी  संतोष सोनी सहित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की प्राचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं योगाचार्य मौजूद थे।

समीक्षा बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर को योग नगरी बनाने के लिए हम सभी संकल्पित हैं और 11 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में हमें एकत्र होकर योग के प्रति जन जागरूकता अभियान प्रारंभ करना होगा। उन्होंने कहा कि हम केवल योग दिवस पर नहीं बल्कि प्रतिदिन योग करें और स्वस्थ रहें सागर के वासियों को स्वस्थ बनाएं।


कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि स्व प्रेरित होकर हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए एवं योग करें सभी स्वस्थ रहें। साथ ही मौसम के अनुरूप 21 जून को योग दिवस के अवसर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योग से न केवल मन स्वस्थ रहता है बल्कि पूरा दिन काम करने के प्रति स्फूर्ति बनी रहती है इसलिए हमें योग अवश्य करना चाहिए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि अब सागर जिले में योग दिवस की अवसर से सभी स्कूल कॉलेज में योग के लिए 30 मिनट की अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएगी। जिससे कि सभी बच्चे स्वस्थ रहें और पढ़ाई की प्रति उनका मन भी पूरी तरह लग सकेगा। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि 11 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, स्व सेवी संस्थाओं, सभी समाज जन, स्कूल, कॉलेज के शिक्षक, विद्यार्थी, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सागर में प्रातः 6 बजे आमंत्रित हैं सभी की सहभागिता योग दिवस को सफल बनाने में सहयोग करेगी।

रिष्ठ योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ने कहा कि योग करने से तन-मन पूरा स्वस्थ रहता है और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा संचालित योग निकेतन संस्थान के द्वारा योग के लिए लगातार शिक्षा दी जाती है और 21 जून के पूर्व योग की तैयारी 19 जून को महाकवि पद्माकर सभागार में प्रातः 8 से 9 बजे के बीच में होगा। जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि योग करने से बड़े-बड़े रोग दूर होते हैं।
जिला योग अधिकारी  संतोष सोनी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रातः 6 बजे के पूर्व सभी पीटीसी के मैदान पर उपस्थित होंगे उसके बाद प्रातः 6 बजे से 6.30 तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन होगा। 6.30 बजे से 6.40 बजे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का वर्चुअल माध्यम से उद्बोधन होगा, इसके बाद 6.40 से 7.00 तक विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे एवं प्रातः 7 बजे से 7.45 तक योग अभ्यास किया जाएगा।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सोनी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 30 दिसंबर 2025 को

सोनी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 30 दिसंबर 2025 को



तीनबत्ती न्यूज : 18 जून ,2025

सागर : श्री अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज की बैठक  धनुषधारी मंदिर में आयोजित की गई । जिसमें निर्णय हुआ कि अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज द्वारा सोनी स्वर्णकार समाज के सभी वर्गों का युवक युवती परिचय सम्मेलन 30 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। बैठक में इस समाज के सभी पदाधिकारी  और वरिष्ठजन शामिल हुए।  इस कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष वृन्दावन सोनी ( विन्दे) पीपर वालो ने दी। उन्होंने बताया कि समाज की एकता और विकास के लिए हमेशा संगठन सक्रिय था है। समाज द्वारा समय समय पर युवक युवती परिचय सम्मेलन और सामूहिक आदर्श विवाह के सफल आयोजन किए गए है। इस साल दिसंबर माह में परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारियों को लेकर लगातार वृहद बैठक होंगी और मार्गदर्शन लिया जायेगा।

ये हुए शामिल

बैठक में  श्री विष्णु आर्य , मुरलीधर सोनी मऊ बाले , वृन्दावन पीपल बाले सुखजीवन ढाने बाले , भरत मलेहरा महेश पीपल ,कमलेश सोनी ,श्याम सुंदर , संतोष बकौली,  हुकुम बरैला अनिल सोनी, अम्बा ज्वेलर्स,  राजू पैरियो वाले , राम जी प्रमोद पोद्दार संजय पोद्दार , तरुण स्वर्ण कमल अशोक , मनोज मुखिया , रामस्वरूप बाजार बाले , वीरू जबलपुरी , संजय मुखिया,  विवेक दमोह बारे , पुरषोत्तम मुखिया ,अभिषेक , कुलदीप लम्बरदार संतोष ढाने बाले , दिनेश ढाने , शंकर पप्पू मऊबाले , मनीष हनुमंत छाया, सूरज सदर बाले , विश्वनाथ पीपल बाले , शिशर सराफ मकरोनिया,  अजय , पप्पू,  अमन , संतोष मल्टीमीडिया , राजू बिही बाले,  रुपेश बकील, संतोष मुखिया जितेन्द्र मशीन बाले ,संजय चकिया बाले , राजू पान बाले , संजय मजुआ बाले , महेश पंडा राजकुमार रेडीमेड,  संजय बिही बाले दीपक बरेला , जयकुमार बरेला,  राजू पहलवान , संजय सेजल ज्वेलर्स मुकेश संदीप नरयावली बाले मोहित शैलेन्द्र ढाने बाले सुनील पैरियो वाले,रामस्वरूप मासाब सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share:

मालथौन में लगातार तीसरी कार्रवाई, 11 एकड़ शासकीय भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश-गरीबों को आवासीय पट्टे व विकास कार्यों में इस भूमि का उपयोग करें

मालथौन में लगातार तीसरी कार्रवाई, 11 एकड़ शासकीय भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया

▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश-गरीबों को आवासीय पट्टे व विकास कार्यों में इस भूमि का उपयोग करें


तीनबत्ती न्यूज : 18 जून, 2025

सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत बगौनिया में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए दबंगों के कब्जे से 4.76 हेक्टेयर(11 एकड़) शासकीय भूमि को मुक्त कराया है। यह जानकारी देते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि मुक्त कराई गई जमीन पर पूर्व घोषणा के अनुसार गरीबों को आवासीय पट्टे दिए जाएंगे और शासन के विकास कार्यों में भी इस मुक्त कराई गई भूमि का उपयोग किया जाएगा।

______________

देखे: चुन चुनकर हटाएंगे अवैध कब्जा: #गरीबों को देंगे पट्टा: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह


फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1AWM4wqzX7/

_____________


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने पिछले हफ्ते ही बगौनिया में आयोजित रामकथा के अवसर पर कहा था कि उनकी जानकारी में है कि क्षेत्र में शासकीय जमीनों पर कुछ लोगों के अवैध कब्जे हैं इस अतिक्रमित शासकीय भूमि को मुक्त कराया जाएगा और उस भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। मालथौन नगर परिषद क्षेत्र में वनभूमि की अधिकता और राजस्व भूमि के अभाव को देखते हुए सार्वजनिक विकास कार्यों व गरीबों के आवासीय उपयोग हेतु भूमि का अभाव बना हुआ है। बहुत सी शासकीय भूमि ऐसी है जिस पर दबंगों का कब्जा है।

_________

_______

पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने शासकीय भूमि पर ऐसे अवैध कब्जों का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। सर्वे पश्चात शासकीय भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। इसी के तहत मालथौन नगरपरिषद अंतर्गत मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बगौनिया में प्रशासन की कार्रवाई में प्रभावशाली दबंगों के कब्जे से 11 एकड़ बेशकीमती भूमि को मुक्त करा लिया गया है।

यह भी पढ़े SAGAR: 10 करोड़ की 100 एकड़ जमीन बदमाशों से कराई अतिक्रमण मुक्त : एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर हुई कार्यवाही : सीएम को भेजा धन्यवाद पत्र

मुक्त कराई गई शासकीय भूमि खसरा क्र 235 रकबा 0.051हेक्टेयर, खसरा क्र  336 रकबा 0.13 हेक्टेयर, खसरा क्र 169रकबा 1.67 हे, खसरा क्र 170 रकबा 0.33 हे, खसरा क्र 171 रकबा 1.01 हे, खसरा क्र 175 रकबा 0.29 हे, खसरा क्र 172 रकबा 0.13 हे, खसरा क्र 186 रकबा 0.15 हेक्टेयर शासकीय भूमि शामिल है।  मुक्त कराई गई इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुक्त कराई गई भूमि पर गरीब परिवारों को पीएम आवास हेतु आवासीय पट्टे देने की कार्यवाही प्रारंभ करें। साथ ही शेष भूमि को क्षेत्र के सार्वजनिक विकास कार्यों की योजनाओं में उपयोग किया जाए।


उल्लेखनीय है कि गत एक सप्ताह में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह को जन सुनवाई के दौरान मिल रही जनता की शिकायतों पर दिए गए निर्देशों के अनुसार मालथौन प्रशासन ने तीन बड़ी कार्रवाइयों में करोड़ों रूपए कीमत की 115 एकड़ भूमि को दबंगों, साहूकारों के अवैध कब्जों से मुक्त कराया है। मुक्त कराई गई निजी स्वामित्व की भूमि को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है तथा शासकीय भूमि को शासन के योजनागत कार्यों के उपयोग में लिया जा रहा है। पहली कार्रवाई में मालथौन के 30 से अधिक आदिवासी परिवारों को कृषि कार्य के लिए मिली लगभग 100 एकड़ भूमि एक साहूकार के कब्जे से मुक्त करा कर आदिवासी परिवारों को कब्जा दिलाया गया। दूसरी कार्रवाई ग्राम खैराई में हुई जहां मंदिर की 4.5 एकड़ भूमि पर दबंग मुस्लिम परिवार के जबरिया कब्जे को हटाया गया और भूमि मंदिर के पुजारी को सौंप दी गई। तीसरी कार्रवाई में 17 जून को बगौनिया में 11 एकड़ शासकीय भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया गया है।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







 




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive