भारतीय सेना ने जिस अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय दिया है वह वंदनीय : अरुण यादव
▪️पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का सागर में भव्य स्वागत
तीनबत्ती न्यूज :12 मई ,2025
सागर: पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव आज पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सागर आए।उन्होंने क्रिकेट हाउस में मीडिया से चर्चा में कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने जिस अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय दिया है वह वंदनीय है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे बेगुनाह लोगों की जान गई जिससे समूचा देश क्रोधित हुआ। सरकार ने सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी। कांग्रेस भी हर कदम पर सरकार के साथ खड़ी रही। उन्होंने कहा कि सेना ने 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के इतिहास को दोहराने का काम किया है। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ने अचानक सीजफायर की घोषणा से भारत सरकार की कूटनीतिक नाकामी उजागर हुई है। हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह किया, लेकिन फिर जिस तरह से ट्रंप का ट्वीट आया, उससे हम सभी अचंभित हैं। इससे हम सभी के मन में बहुत सारे सवाल खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम सरकार से पारदर्शिता की मांग करते हैं। देश की जनता यह जानना चाहती है कि क्या भारत ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को स्वीकार कर लिया है तथा हमने सीजफायर में पाकिस्तान से क्या वादे लिए हैं, देश के लोगों को यह भी जानने का हक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे जी और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी ने पत्र लिखकर नरेंद्र मोदी से संसद के विशेष सत्र की मांग की है, जिसमें सभी दलों को बताया जाए कि युद्ध विराम की क्या शर्ते हैं?
कांग्रेसियों ने किया स्वागत
श्री यादव का आगमन पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी व प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी सहित स्थानीय कांग्रेसजनों ने उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया ।उन्होंने तिलि वार्ड स्थित महामाया बौद्ध विहार मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध की जयंती पर उनकी पूजा अर्चना कर भगवान बुद्ध के संदेश शांति प्रेम और सद्भाव को आत्मसात करने का आवाहन किया।
इस दौरान पीसीसी के जिला शहर प्रभारी मनोज कपूर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी व हर्ष यादव, पूर्व विधायक सुनील जैन, वीरसिंह यादव, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, अमित राम जी दुबे, विकास शर्मा, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पीसीसी सह प्रभारी अभिषेक यादव (जबलपुर), सुरेन्द्र सुहाने, पप्पू गुप्ता, जिला शहर कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, पार्षद ताहिर खान, महेश जाटव, चमन अंसारी, ऋचा सिंह, राहुल चौबे, आईटी सेल अध्यक्ष पीयूष अवस्थी, रामकुमार पचौरी, अभिषेक गौर, विजय साहू, शाहरुख खान, अंकुर यादव, अशफाक अली, प्रीतम यादव, नितिन पचौरी, लल्ला यादव, दीपेंद्र कोरी, अशोक अहिरवार, राजकुमार कोरी, आनंद हेला, पवन जाटव मडिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने फूलमाला पहनकर केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का गरिमामय स्वागत किया। उन्होंने सर्किट हाउस में आमजन, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विभिन्न राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की।
राजकुमार धनौरा और नीरज शर्मा के निवास पर पहुंचे
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने राहतगढ़ में सुरखी विधानसभा के प्रत्याशी रहे नीरज शर्मा तथा ग्राम धनोरा में राजकुमार सिंह के बेटे केशव के शादी उपरांत बधाई देने तथा सागर में कांग्रेस नेता प्रीतम यादव के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से शिष्टाचार भेंट की। इसके अलावा उन्होंने सागर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा नगर निगम के पूर्व महापौर संतोष पांडे, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव तथा आईटी सेल के पंकज सिंघई के बड़े पिताजी गांधीवादी नेता तथा देहदानी हेमचंद जैन जी के निधन पर शोकाकुल परिवारों में पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें