पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 14 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को नियुक्तिपत्र प्रदान किए
तीनबत्ती न्यूज: 15 सितम्बर,2025
सागर। पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के बांदरी, मालथौन, मालथौन 2, बरोदिया कलां ,रजवांस व रोंड़ा सेक्टर के 14 आंगनबाड़ी केंद्रों में नवनियुक्त कार्यकर्ता व सहायिका बहिनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
विधिवत विभागीय चयन प्रक्रिया में चयनित 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 13 सहायिकाओं को रिक्त स्थानों पर नियुक्ति मिली है। इनमें मालथौन के अटा कर्नेलगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र में कु रुचि राय पिता श्री अनिल कुमार राय को नियुक्ति पत्र मिला है। सहायिकाओं में अटाटीला आंगनबाड़ी केंद्र में श्रीमती गीता अहिरवार पत्नी राकेश अहिरवार, मड़िया कीरत केंद्र में श्रीमती पूनम राजपूत पत्नी प्रदीप सिंह, बरौदिया गुसाईं में श्रीमती नेहा खंगार पत्नी रिंकू राय, चारौदा केंद्र में कु आराधना पिता निरंजन सिंह राजपूत, बीजरी 01 केंद्र में कु रंजनाबाई अहिरवार पिता बालचंद अहिरवार, नोठा केंद्र में श्रीमती रचना लोधी पत्नी नरेन्द्र लोधी, ढिमरई में कु शिवानी बुंदेला पिता उदयभान सिंह, पाली सुजान में श्रीमती पूजा यादव पत्नि काशीराम यादव, बिधाई में श्रीमती रोशनी ठाकुर पत्नी राजेंद्र सिंह बघेल, पतराज में कु रक्षा पिता हरिशंकर दांगी, खिरिया गौंड़ में श्रीमती प्रीति राजपूत पत्नी राजनसिंह राजपूत, कुरमान में कु राधिका अहिरवार पिता मनोहर अहिरवार तथा लच्छासर आंगनबाड़ी केंद्र में श्रीमती कृष्णा देवी पत्नी रीतेश सिंह, सुपरवाइजर श्रीमती शशि चौबे, रश्मि शर्मा, गीता अहिरवार, किरन भार्गव को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सभी नवनियुक्त कार्यकर्ता, सहायिका बहिनों को मिष्ठान खिला कर बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मार्गदर्शन देते हुए सभी बहिनों से कहा कि क्षेत्र में सरकार की सभी महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुलें तथा उनमें आने वाली सामग्री हितग्राही बच्चों व महिलाओं को समय पर मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की मालथौन परियोजना अधिकारी श्रीमती संयोगिता राजपूत उपस्थित रहीं।
_______________








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें