Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले सुविधाएं:निःषक्तजन आयुक्त


निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले सुविधाएं:निःषक्तजन आयुक्त
सागर । निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले समस्त आवष्यक सुविधाएं उक्त निर्देष निःषक्तजन कल्याण म.प्र. आयुक्त  संदीप रजक ने मंगलवार को सरकारी बस स्टेण्ड, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय एवं श्रवण, दृष्टिबाधित छात्रावास पंडापुरा का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्री संदीप रजक ने सरकारी बस स्टेण्ड पहुंचकर बस स्टेण्ड के प्रवेष द्वारा पर दिव्यांगों हेतु रैम्प बनाने एवं व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने बस स्टेण्ड परिसर में बने रैन बसेरा, सुलभ कॉम्पलेक्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान सीढ़ियों के अलावा रैम्प बनाने एवं शौचालय तक व्हील चेयर पहुंचने की व्यवस्था करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने स्टेण्ड पर खड़ी बसों के पास पहुंचकर दिव्यांगजनों हेतु बसों के मुख्य द्वार पर 50 प्रतिषत छूट के निर्देष अंकित करने एवं बस की सीढ़ियों के साथ ही रैम्प की व्यवस्था करने के निर्देष क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को दिए। श्री रजक ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में पूर्व से दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाएं। उपलब्ध होने पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की प्रषंसा की। उन्हांने श्रवण एवं दृष्टिबाधित पण्डापुरा के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद दिव्यांगों से प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी लेकर छात्रावास अधीक्षक को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।
Share:

मध्यप्रदेश में पटवारी ई-बस्ता योजना की शुरूआत सागर से,राजस्व मंत्री ने बांटे पटवारियों को लैपटॉप

मध्यप्रदेश में पटवारी ई-बस्ता योजना की शुरूआत  सागर से,राजस्व मंत्री ने बांटे पटवारियों को लैपटॉप
सागर। शासन प्रषासन की रीढ़ की हड्डी होते है पटवारी क्यांकि पटवारी वह लोकसेवक है कि जिसकी आवष्यकता प्रषासन को प्रत्येक जगह पर पड़ती है इस तरह वह पटवारी को संकट मोचन कहा जाए तो कोई अतिष्योक्ति नहीं होगी उक्त विचार प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने स्वर्ण जयंती सभागार, डा. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विवि सागर में आयोजित पटवारी ई-बस्ता (लैपटॉप वितरण) योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि पहले पटवारी ई-बस्ता योजना का शुभारंभ भोपाल से होना था। अब यह कार्यक्रम में सागर में आयोजित किया जा रहा है। आज विधानसभा क्षेत्र सुरखी के राहतगढ़ तहसील के 34 पटवारियों को ई-बस्ता लैपटाप प्रदान कर आज सुख अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि पटवारी प्रषासन का एक चेहरा होता है जिसका आचार, विचार व व्यवहार के कारण ही प्रषासन का चेहरा आम जनता तक पहुंचता है।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग अब आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहा है और इसी कड़ी में यह प्रथम कदम है। इस योजना से न केवल हमारे पटवारी भाई बल्कि हमारे आमजन को भी अनेक परेषानियों से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि सीमांकन कराने में अनेक परेषानियों का सामना करना पड़ता था। किन्तु राज्य सरकार ने भारत सरकार से एमओयू हस्ताक्षर कर अब सीमांकन ड्रोन व ट्रेकिंग मषीन से पूरे वर्ष किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि एमपी ऑनलाईन के माध्यम से एमओयू पर हस्ताक्षर कर खसरा, बी-1, नक्षा व अन्य राजस्व संबंधी रिकार्ड घर बैठे प्राप्त किए जा सकेंगे।
राजस्व अदालतों में निपटे डेढ़ लाख मामले
श्री राजपूत ने कहा कि वर्षों से लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु राजस्व लोक अदालत का आयोजन विगत वर्ष लगभग डेड़ लाख प्रकरणों का निराकरण किया गया। अब यही राजस्व लोक अदालत 19 फरवरी को फिर आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेष में उद्योगों को लगाने की पहल कर रही है। उसमें पटवारी एवं राजस्व अमले की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पटवारी सप्ताह में दो दिन अपने हल्के में जाकर हल्के की समस्याओं का निराकरण करें।
स्मार्ट पटवारी का जमाना: ज्ञानेश्वर पाटिल 
भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त म.प्र. आयुक्त श्री ज्ञानेष्वर पाटिल ने कहा कि आज मध्यप्रदेष में स्मार्ट पटवारी बनने की शुरूआत स्मार्ट सिटी सागर से हो रही है। उन्होंने कहा कि आज 34 पटवारियों को लैपटाप प्राप्त हो रहे है वो अपना कार्य पूरी ईमानदारी के साथ कर प्रदेष के 20 हजार पटवारियों के लिए मील का पत्थर बनें। उन्होंने कहा कि इस योजना से राजस्व कार्यों के निराकरण के लिए पारदर्षिता के साथ शीघ्रता होगी।
पायलट प्रोजेक्ट पर सभी की नजर :कमिश्नर आनंद शर्मा
कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि संकट की घड़ी में पटवारी ही उपस्थित मिलता है और उसी की रिपोर्ट पर आगे की कार्य निर्धारित होती है अब सभी पटवारी स्मार्ट पटवारी बन रहे है। इस कारण अपना कार्य पूरी लगन के साथ करें। उन्होंने कहा कि यह पायलट प्रोजेक्ट योजना सागर के सुरखी से अवष्य प्रारंभ हुई है किन्तु आने वाले समय में पूरे मध्यप्रदेष में लागू होगी।उन्होंने कहा कि 34 पटवारियों पर 20 हजार पटवारियों की नजर रहेगी। जिस कारण इन पटवारियों को बड़ी होषियारी से अपने आप को साबित करना होगा।
ई बस्ता से बदलेगी व्यवस्था:कलेक्टर प्रीति मैथिल
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि ई-बस्ता योजना पटवारियों के लिए आमूलचूल परिवर्तन होगा। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि यह पायलेट प्रोजेक्ट योजना राहतगढ़ से प्रारंभ हो रही है मैं इस पर शत-प्रतिषत क्रियान्वयन कराउंगी। उन्होंने कहा कि 6 माह के अंदर पूरा राजस्व अमला का कार्य कम्प्यूटर पर कार्यालय में बैठकर देखे जा सकेंगे कि किस कार्य कि क्या प्रगति है।
पटवारी संघ के प्रदेष अध्यक्ष श्री उपेन्द्र सिंह बघेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राहतगढ़ विकासखण्ड की पटवारी प्रिंयका साहू ने कम्प्यूटर के बारे में अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की। वहीं पटवारी रूपेष जैन ने ई-बस्ता योजना का प्रेजेन्टेषन प्रस्तुत किया।                            राजस्व अमला ड्रेस कोड में
ई-बस्ता (लैपटॉप वितरण) योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ  अवसर पर जैसे ही सभागार में प्रस्तुत हुए वहां पूर्व से ड्रेस कोड (सफेद सर्ट, काली पेंट) में बैठा राजस्व अमले को देखकर प्रषंसा व्यक्त की। साथ ही निर्देषित किया कि सप्ताह में तीन तीन पटवारी ड्रेस कोड में रहें।
ये रहे मौजूद
 इस अवसर पर पूर्व सांसद  आनंद अहिरवार,  नेवी जैन ,वीरेन्द्र गौर,  कमलेष बघेल,  पप्पू फुसकेले, संदीप सबलोक, श्रीमती शारदा खटीक, अतुल नेमा, श्रीमती प्रमला राजपूत, पप्पू गुप्ता, , अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, भू-अभिलेख उपायुक्त श्री आदित्य शर्मा सहित जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
Share:

प्रेमिका के घर प्रेमी ने गोली मारकर की आत्महत्या

प्रेमिका के घर प्रेमी  ने गोली मारकर की आत्महत्या

सागर । सागर जिले के बण्डा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला सामने आया है। इसमे प्रेमिका के घर मे प्रेमी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 
बण्डा थाना अंतर्गत ग्राम छापरी में युवक द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है ।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे । देर रात एफएसएल टीम को पुलिस द्वारा सूचना देने के बाद भी 4 घंटे लेट टीम पहुंची और मृतक के शव के सैंपल लिए।
मृतक बेगमगंज का 
बताया जा रहा है की मृतक युवक सौरभ सिंह पितां राज कुमार दांगी रायसेन जिले के बेगमगंज के वीरपुर गांव का था। थाना प्रभारी कमलसिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली थी की छापरी ग्राम में हनुमत सिंह के घर मे लाश मिली है। उसकी बेटी स्वाति का सौरभ के साथ प्रेम प्रसंग था। वह  कल रात्रि में आया और  स्वाति से चलने के लिए कहा। स्वाति ने मना कर दिया कि उसकी शादी तय हो हो चुकी है । वह नही जाएगी। इस पर रात में फिर विवाद हुआ तो सौरभ ने गोली मार ली। पुलिस के मुताबिक प्रथम द्रष्टया आत्महत्य का मामला है । पुलिस जांच कर रही है। उधर पितां राजकुमार दांगी का कहना था कि उसका बेटा  सौरभ दो दिन से लापता था। पुलिस की सूचना पर यहां पता चला कि गोली मार ली।उधर इस  पूरी घटना सागर एस एफ़ एल टीम की लापरवाही देखने को मिली जब घटना की जानकारी मिलने के बाद भी महज 17 किलोमीटर की दूरी तय करने पर चार से पांच घँटे का समय लिया।
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने विकास खण्ड समन्वयक को पाँच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने विकास खण्ड समन्वयक को  पाँच हजार की  रिश्वत लेते गिरफ्तार
छतरपुर। सागर लोकायुक्त  पुलिस ने छत्तरपुर की विकास खण्ड समन्वयक नीलम तिवारी को पाँच हजार की रिश्वत केते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शौचालयों के सत्यापन के एवज में रिश्वत मांगी  गई थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक जितेंद्र सिंह पिता  श्री कृष्ण प्रताप सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सरानी,तह व जिला छतरपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत में बन रहे 13 शौचालयो के फोटो सत्यापित कर हितग्राही के खाते में रुपए डालने के एवज में प्रति शौचालय 500रू के हिसाब से नीलम तिवारी द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। 
लोकायुक्त DSP राजेश खेड़े के नेतृत्व में  निरीक्षक मंजू सिंह की टीम  ने आज जनपद पंचायत छतरपुर कार्यालय में विकास खण्ड समन्वयक नीलम तिवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Share:

सागर की पहलवान बेटियों ने जीते पदक

सागर की पहलवान बेटियों ने जीते पदक

सागर। 39 वीं जूनियर राज्यस्तरीय  पुरूष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता जो इंदौर मे सम्पन्न हुई जिसमें पहलवान बेटियों ने पदक हासिल कर सागर जिले का नाम रोशन किया ।जिसमें
53 कि. ग्रा.  निकिता राजपूत ,57 कि. ग्रा.  श्रद्धा काछी  ,62कि.  ग्रा.  राजमणि परमार है। तीनो पहलवानो के (कांस्य पदक)  जीतने एवं इनकी उपलब्धि  पर  इनके प्रशिक्षक जय श्री राठौर एवं डब्बू पहलवान को दुलारे उस्ताद,रौशन पहलवान, समाजसेवी सत्यजीत ठाकुर बीना, सुरेन्द्र उस्ताद,आनंद पहलवान अध्यक्ष, राजकमल खलीफा,लल्लू पडित पह.,परषोत्तम पह., सुरेश सोनी,राजकुमार उस्ताद,अनिल पहलवान,राजू पहलवान, संजय यादव, रामेशवर चौबे,हीरा पह, शंकर पहलवान, हेमंत पह., मनोहर पहलवान, जम्मन यादव, मनीष यादव कुश्ती प्रशिक्षक, विष्णु यादव, बजरंग अखाड़ा गढपहरा कुडारी एवं सभी खलीफा,उस्तादों एवं समस्त  पहलवानों  की ओर से पदक जीतने वाली पहलवान बेटियों को बधाईयाॅ एवं शुभकामनाये दी है।

Share:

म.प्र. हिन्दी लेखिका संघ ईकाई की मासिक काव्य गोष्ठी

म.प्र. हिन्दी लेखिका संघ ईकाई की मासिक काव्य गोष्ठी
सागर। म.प्र. हिन्दी लेखिका संघ ईकाई की मासिक काव्य गोष्ठी संस्था सदस्य श्री मति राजश्री दवे के निवास पर श्रीमति सुनीला सराफ की अध्यक्षता मेंतथा ज्योति झुड़ेले के मुख्य आथित्य मेंएवं पुष्पलता पाण्डेय के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
गोष्ठी का संचालन संस्था उपाध्यक्ष जयंती सिंह लोधी ने किया।
लेखिकाओं ने पर्यावरण,वीरांगनाओं ,मां की ममता,हिन्द की बेटियां ,घर से दूर देश रहते बच्चे,उम्र के बढ़ते दौर की परेशानियां , सामाजिक परिवेश पर अपने वक्तव्य दिये एवं डा. चंचला दवे ,शशी दीक्षित,संध्या दरे,निधी यादव,डा. नम्रता फुसकेले,ऊषा बर्मन,शोभा सराफ, कंचन केशरवानी,सुनीला सराफ,जयंती सिंह लोधी ,ज्योति झुड़ेले,पुष्पलता पाण्डेय,राजश्री दवे, ने काव्य पाठ किया।आभार राज श्री दवे ने माना।
Share:

पुलिस के डेढ़ दर्जन इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर के तबादले

पुलिस के डेढ़ दर्जन इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर के तबादले
Share:

नमस्ते औरछा महोत्सव के पूर्व समस्त निर्माण कार्य पूर्ण करें :कमिष्नर आनंद शर्मा

नमस्ते औरछा महोत्सव के पूर्व समस्त निर्माण कार्य पूर्ण करें :कमिष्नर आनंद शर्मा
सागर । कमिष्नर आनंद कुमार शर्मा ने .प्र.सड़क प्राधिकरण विकास निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू एवं ब्रिज लोक निर्माण विभाग के कार्यां की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिए कि आगामी मार्च माह में आयोजित नमस्ते औरछा महोत्सव के पूर्व समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देषित किया कि संभाग के समस्त विभाग अपने-अपने विभागों के नाम के बोर्डां के नीचे एवं सड़क, ब्रिज किनारे लगे बोर्डों पर भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन अंकित किया जाए। इस अवसर पर उक्त विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कमिष्नर श्री शर्मा ने सड़क प्राधिकरण विकास विभाग के समीक्षा करते हुए सागर, रहली एवं जबलपुर रोड़ के दोनों साईटों को मजबूत करें एवं उसमें जहां भी मरम्मत की आवष्यकता हो तत्काल करें क्योंकि उक्त रोड सागर जबलपुर के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने दमोह पन्ना रोड, गैसाबाद सिमरिया रोड, राहतगढ़, खुरई रोड की मरम्मत करने के निर्देष दिए। साथ ही सागर रहली रोड के नवीनीकरण हेतु एस्टीमेट तैयार करने के निर्देष दिए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि विभाग द्वारा संभाग में जो 31 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उनका कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं पारदर्षी हो। साथ ही समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देषित किया कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर के जो कार्य प्रारंभ नहीं हो पाए है। उनको शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण करें। 27 ग्राम सरोवर का कार्य मई माह तक पूर्ण करने के निर्देष दिए। दमोह एवं छतरपुर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निर्माण कार्य यथाषीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने अजीविका मिषन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि जो संभाग में जो 20 सड़कों का निर्माण प्रारंभ होना है। उनकी समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि जो 18 सड़कों के कार्य  30 मार्च तक प्रारंभ करें। टूटी-फूटी सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। बेतवा एवं जामनी नदी पर रैलिंग लगाकर उसमें रेडियम लगाएं। साथ ही ओरछा के सभी पुराने स्मारकों की साफ-सफाई कर दर्षनीय बनाया जाए। 
उन्होंने ओरछा के समस्त कार्य मार्च माह में आयोजित नमस्ते ओरछा महोत्सव के पूर्व पूर्ण करा लिए जाएं।
श्री शर्मा ने पीआईयू की समीक्षा करते हुए निर्देषित किया कि संभाग में जो कार्य चल रहे है, उनको शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही 9 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा लोकार्पित भवनों को संबंधित विभागों को सौंपकर कार्य प्रारंभ कराया जाए। ब्रिज पीडब्ल्यूडी की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देषित किया कि संभाग में एनबीडी से स्वीकृत 44 ब्रिजां का कार्य संभाग के लिए एक नई उपलब्धि है। इन कार्यों को पूरी गुणवता के साथ पूर्ण किया जाए
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive