बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले सुविधाएं:निःषक्तजन आयुक्त


निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले सुविधाएं:निःषक्तजन आयुक्त
सागर । निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले समस्त आवष्यक सुविधाएं उक्त निर्देष निःषक्तजन कल्याण म.प्र. आयुक्त  संदीप रजक ने मंगलवार को सरकारी बस स्टेण्ड, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय एवं श्रवण, दृष्टिबाधित छात्रावास पंडापुरा का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्री संदीप रजक ने सरकारी बस स्टेण्ड पहुंचकर बस स्टेण्ड के प्रवेष द्वारा पर दिव्यांगों हेतु रैम्प बनाने एवं व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने बस स्टेण्ड परिसर में बने रैन बसेरा, सुलभ कॉम्पलेक्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान सीढ़ियों के अलावा रैम्प बनाने एवं शौचालय तक व्हील चेयर पहुंचने की व्यवस्था करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने स्टेण्ड पर खड़ी बसों के पास पहुंचकर दिव्यांगजनों हेतु बसों के मुख्य द्वार पर 50 प्रतिषत छूट के निर्देष अंकित करने एवं बस की सीढ़ियों के साथ ही रैम्प की व्यवस्था करने के निर्देष क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को दिए। श्री रजक ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में पूर्व से दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाएं। उपलब्ध होने पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की प्रषंसा की। उन्हांने श्रवण एवं दृष्टिबाधित पण्डापुरा के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद दिव्यांगों से प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी लेकर छात्रावास अधीक्षक को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive