सागर: कोरोना योद्धा पुलिस कर्मी का निधन, 18 नए पॉजिटिव निकले , 22 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस
सीताराम रसोई संस्था ने 7 लाख रूपये दिए दान, कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु मंगाए जाएंगे 300 इंजेक्शन
सागर । कमिश्नर श्री जेके जैन द्वारा पिछले दिनों शहर के समाज सेवियों, दानदाताओं से की गई अपील ने अब अपना रंग लाना शुरू कर दिया है। । उल्लेखनीय है कि, कोरोना संक्रमित मॉडरेट प्रकरणों में रैम्डिसिविर नामक इंजेक्शन प्रभावशाली है। इस इंजेक्शन की कीमत तुलनात्मक रूप से अधिक होने से गरीब, निर्धन व्यक्ति लाभ नहीं ले पाते है।कमिश्नर कार्यालय में आज उक्त संबंध में बैठक आयोजित की गई।
श्री जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु से यह तथ्य सामने आया है कि, अधिकांश व्यक्ति संभावित लक्षण दिखने पर प्रारम्भिक अवस्था में ही चिकित्सकीय परामर्श नहीं ले रहे हैं। जब संक्रमण बढ़ जाता है तब अस्पताल पहुँचने से स्थिति गंभीर हो जाती है। उन्होंने सभी से पुनः सहयोग की अपील की तथा कोरोना संक्रमण से संबंधित लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, सूखी खाँसी, स्वाद न आना आदि लक्षण दिखने पर तत्काल रूप से चिकित्सकीय परामर्श लेने की बात कही। कमिशनर के द्वारा की गई अपील का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है। विभिन्न संस्थान आगे आकर सहयोग करना चाहते हैं। इस क्रम में रोटरी के सदस्यों द्वारा पेशेंट अडॉप्ट करने का निर्णय भी लिया गया था।
शाहपुर में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा ,रेल पटरी पर मिली थी लाश
नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत
मध्यप्रदेश के न्यायालयों एवं न्यायिक इतिहास पर प्रकाशित पुस्तक "ज्यूडिशियल हिस्टरी एण्ड कोर्ट्स ऑफ मध्यप्रदेश" का ऑनलाइन विमोचन
अमित राम जी दुबे बने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष
सागर: 8 पॉजिटिव मरीज मिले,16 स्वस्थ्य होकर घर वापिस
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2020 हेतु 25 शिक्षकों का चयन, सागर से सरोज प्रजापति
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2020 हेतु 25 शिक्षकों का चयन, सागर से सरोज प्रजापति
भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के जारी आदेश के अनुसार भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 हेतु प्रदेश के शिक्षकों से ऑन-लाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। ऑन-लाइन प्राप्त आवेदन-पत्रों में से गुणानुक्रम अनुसार जिला चयन समिति द्वारा राज्य स्तर पर अग्रेषित अनुशंसाओं का राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा मूल्यांकन किया गया।
राज्य स्तर पर किये गये मूल्यांकन में गुणानुक्रम अनुसार पूर्व में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को छोड़कर निम्नानुसार शिक्षकों का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2020 हेतु 25 शिक्षकों का चयन किया गया है।
सागर जिले से घाटमपुर की शिक्षक का सरोज प्रजापति का चयन हुआ है।
सागर विकासखंड की शासकीय माध्यमिक शाला घाटमपुर में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सरोज प्रजापति को राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है
। यह पुरस्कार मध्य प्रदेश उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षकों को 5 सितंबर को राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा श्रीमती प्रजापति लगातार अपने संस्था में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु सक्रिय रहती हैं।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------