Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 26 जनवरी ,2025 

जय श्री राम

मैं पंडित अनिल पांडे आज आपको 27 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताने  जा रहा हूं । मेरा दावा है कि इस  साप्ताहिक राशिफल को अगर आप लग्न राशि देखेंगे तो  राशिफल पूर्णतया सही मिलेगा ।   अगर आप इसको चंद्र राशि देखेंगे तो भी अधिकांश बातें  सही होगी । अगर आपको यह राशिफल 80% से ऊपर सही नहीं मिलता है तो आप अपनी जन्म तारीख,समय और स्थान मेरे मोबाइल नंबर 8959594400 पर भेज दें । मैं आपको आपकी लग्न राशि बता दूंगा।

वर्तमान में   प्रयागराज में  मां गंगा और मां यमुना के संगम पर महाकुंभ का मेला चल रहा है । मोनी अमावस्या का स्नान इस सप्ताह होगा । इसके अलावा गुप्त नवरात्रि भी 30 जनवरी से प्रारंभ हो रही है जो की 6 फरवरी तक रहेगी ।  इस सप्ताह चंद्रमा को छोड़कर अन्य कोई ग्रह एक राशि से दूसरी  राशि में गोचर नहीं कर रहे हैं ।  इस सप्ताह सूर्य धनु राशि में, वक्री मंगल कर्क राशि में , बुध वृश्चिक राशि में , वक्री गुरु वृष राशि में , शुक्र और शनि कुंभ राशि में तथा राहु मीन राशि में रहेंगे । आई अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

 मेष राशि:-

 इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  । वक्री गुरु और शनि देव के अच्छे प्रभाव के कारण आपके पास धन आने की उम्मीद की जा सकती है ।  कार्यालय में आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए  ।  कचहरी के कार्यों में उच्च का शुक्र आपके द्वारा उचित एवं प्रभावी प्रयास करने पर  सफलता दिलाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 , 29 और 30 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 2 फरवरी को आपको कोई भी कार्य सतर्क होकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि:-

लाभ के भाव में उच्च का शुक्र बैठा हुआ है अतः आपको इस सप्ताह धन लाभ होगा  ।  कार्यालय में आपको सम्मान प्राप्त होगा  ।‌ आपको चाहिए कि आप भाग्य के स्थान पर परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करें  ।  वक्री गुरु के कारण आपको स्वास्थ्य लाभ हो सकता है ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी संभव है ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं ।  27 और 28 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर सूर्य मत्रों के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि:-

वक्री मंगल इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य लाभ दिलाएगा ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  । आपको अपने कार्यालय में प्रसन्नता प्राप्त होगी ।   कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपको दुर्घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।‌  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 के दोपहर तक का समय तथा 2 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  28 के दोपहर के बाद से लेकर 29 और 30 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गरीब लोगों के बीच में गुड का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

कर्क राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाग्य  के कारण आपके सफलताओं में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता हो सकती है ।  कचहरी के कार्य आपको बहुत सावधानीपूर्वक करने होंगे  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 के दोपहर के बाद से 29 और 30 तारीख को लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा । उनको कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा ।     आपको मानसिक कष्ट हो सकता है  । इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी किसी भी काम को करने के लिए लाभदायक है  ।सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपके सम्मान में वृद्धि होगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिलने में कमी आएगी  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है  ।  माता-पिता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 की दोपहर तक तथा 2 फरवरी को कोई भी कार्य करना लाभदायक रहेगा  ।  31 जनवरी और 1 फरवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका,  आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  भाग्य से आपके सहयोग प्राप्त होगा  । आपके शत्रु शांत रहेंगे तथा आपके प्रयास करने पर समाप्त भी हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 की दोपहर के बाद से  29 और 30 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है  ।  2 फरवरी को आपको सावधानीपूर्वक सचेत होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।



वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपके  माता जी और  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के गरदन या कमर में दर्द होने की शिकायत हो सकती है ।आपका स्वास्थ्य भी पेट में खराबी के कारण थोड़ा खराब हो सकता है ।  दुर्घटनाओं से आप बाल बाल बचेंगे  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध कम ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह अगर आप थोड़ा भी प्रयास करेंगे तो आपके प्रतिष्ठा और पराक्रम में वृद्धि होगी ।  थोड़ा बहुत धन आने का योग है  ।  माता जी और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको रक्त संबंधी कोई विकार हो सकता है । अगर आपके पेट में कोई तकलीफ है तो वह समाप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 जनवरी तथा 2 फरवरी कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।   सप्ताह के बाकी दिन भी आपके अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान करें ।  अगर संभव हो तो शुक्रवार को  मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी ,माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  ।  भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे  ।  संतान आपके साथ सहयोग करेगी  ।   अगर आप थोड़ा प्रयास करेंगे तो अपने शत्रुओं को आप समाप्त कर सकते हैं  ।  धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  29 और 30 तारीख शुभ है  ।  27 और 28 तारीख को आपको सचेत होकर कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।  पिताजी के पेट में पीड़ा हो सकती है।  जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  धन आने की उत्तम संभावना है  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  28 , 29 और 30 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

अगर आप विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  कचहरी के कार्यों में  सावधानी रखकर अगर आप कार्य करेंगे तो आप सफल हो सकते हैं  ।  धन आने की संभावना है  ।   जनता में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है  ।  भाग्य आपका सामान्य रहेगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 जनवरी तथा 2 फरवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  31 जनवरी और 1 फरवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे ध्वजारोहण


तीनबत्ती न्यूज : 25 जनवरी 2025
सागर : हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश अभियानों के बीच 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर्व पूरे जिले में हर्ष, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जायेगा।





पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल गणतंत्र दिवस के अवसर पर सागर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। श्री पटेल इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन भी करेंगे।
Share:

समाज में नारी का सम्मान सर्वोच्च स्थान पर : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️क्षत्रिय महासभा के मातृशक्ति सम्मेलन में मातृशक्ति ने दिखाया तलवारबाजी का हुनर

समाज में नारी का सम्मान सर्वोच्च स्थान पर : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️क्षत्रिय महासभा के मातृशक्ति सम्मेलन में मातृशक्ति ने दिखाया तलवारबाजी का हुनर


तीनबत्ती न्यूज : 24 जनवरी ,2025

सागर। हमारे धर्म और संस्कृति में नारी के सम्मान को शीर्ष पर रखा गया है। रामायण काल में माता सीता का अपमान रावण के विनाश का कारण बना और  महाभारत काल में द्रौपदी के चीर हरण की घटना ने कौरव कुल का विनाश कर दिया। किसी समुदाय की प्रगति का पैमाना यह है कि उस समुदाय में नारी का योगदान और भागीदारी कितनी है। यह बात क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ संरक्षक पूर्व गृहमंत्री, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षत्रिय महासभा जिला सागर द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में कही। क्षत्रिय मातृशक्ति सम्मेलन में क्षत्रिय समाज की प्रमुख महिलाओं को सम्मानित किया गया। युवा क्षत्रिय मातृशक्ति ने कार्यक्रम में तलवारबाजी के हुनर का प्रदर्शन किया।

___________

मातृशक्ति ने दिखाया तलवारबाजी के हुनर


______________

क्षत्रिय महासभा के संरक्षक पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि क्षत्रिय समाज की बहनें आगे आकर समाज का नेतृत्व करें। आने वाला समय शिक्षा का है, शिक्षा को बाजार में खरीदा नहीं जा सकता, शिक्षा सिर्फ पैसे से नहीं मिलती,  शिक्षा से आप दुनिया में किसी भी ऊंचे स्थान पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक विदेशी लेखक ने लिखा है महिला एक पूर्ण चक्र है, जिसके भीतर सृजन है, पोषण है और परिवर्तन करने की शक्ति है। डॉ. अम्बेडकर ने कहा किसी समुदाय की प्रगति उस समुदाय की महिलाओं द्वारा की गई प्रगति से ही संभव है। चाणक्य ने कहा कि महिलाओं में जो बुद्धि होती है वह पुरूषों के मुकाबले तेज होती है। इस महिलाओं का सम्मान करना समाज की उन्नति का आधार है यह बात स्वामी विवेकानंद जी ने कही।

पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुगलों से हमारी बहनों की सुरक्षा करने के लिए पर्दा प्रथा शुरू हुई लेकिन आज के समय में पर्दाप्रथा की आवश्यकता नहीं है। आज हमारी बहनें बराबरी के साथ आगे बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि हमारी समाज की बहनें ज्यादा से ज्यादा सत्ता में भागीदारी करें और सत्ता के माध्यम से देश व समाज की सेवा करें।हमारा देश लोकतांत्रिक है जिसमें सारे अधिकार जनप्रतिनिधियों, सरकार को होते है जिसमें आधी आबादी हमारी बहनों की हैं और जब तक हमारे समाज के अंदर हमारी बहनें बराबरी से आगे नहीं बढ़ेंगी तब तक हमारा समाज आर्थिक और सामाजिक रूप से संपन्न नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि लोकसभा और विधानसभा में भी 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को मिल रहा है। जब तक हमारी बहनों को सरपंच से लेकर सांसद तक भागीदारी सत्ता में नहीं होगी तब हम आगे नहीं बढ़ सकते।

यह भी पढ़ेराजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाह प्रभारी तहसीलदार की सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

क्षत्रिय मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने कहा था कि मैं जो कुछ भी हूॅं और जो कुछ भी बनना चाहता हूॅं इसके लिए अपनी मॉं का ऋणी हूं। मेरा आप सबसे अनुरोध है कि आज के समय में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। भारतीय प्रशासनिक सेवा, विज्ञान, कानून, मेडीकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में टॉप टेन में छात्राएं आगे बढ़ रही है। बच्चा जन्म से लेकर पांच साल तक अपनी मां के पास रहता है और जो कुछ सीखता है अपनी मां से सीखता है। इसलिए हमारी पहली जिम्मेदारी नारी शक्ति को आगे बढ़ाना है।

श्रीमती अर्चना सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जितनी एक राजपूत की तलवार में ताकत होती है उतनी ही ताकत क्षत्राणियों के कंगन में भी होती है। क्षत्रिय पुरूष जब समाज की सेवा करता है तो हमारे समाज की क्षत्राणियां भी किसी से पीछे नहीं है। जब क्षत्रियों की बात आती है तो अनायास ही राजस्थान का नाम आ जाता है,हमारे बुंदेलखंड का इतिहास भी  इससे पीछे नहीं है। बुंदेलखंड की क्षत्राणियों के आख्यान सुन कर हम ओज, शौर्य और पराक्रम से भर जाते हैं। हमें याद है रानियों का वो जौहर जब चंदेरी पर बाबर ने आक्रमण किया था। ये हमारे मध्यप्रदेश के लिए, हमारे बुंदेलखंड के लिए बहुत गर्व की बात है। हम सभी को आने वाले दिनों में हरदौल लला की आल्हा ऊदल की जयंती मना के अपनी एकता का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितने भी समाज है वे सभी अपनी धर्मशाला का निर्माण कराते हैं, लेकिन कोई भी जिले में हमारा क्षत्रिय समाज का कार्यालय और धर्मशालाएं कम ही देखने को मिलती हैं।  

क्षत्रिय महासभा की महिला विंग की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत नें कहा कि शस्त्र, सत्य और शास्त्र का प्रतीक होती है। सरल भाषा में कहें तो क्षत्राणी वो है जिसमें मीरा सी भक्ति, भवानी सी शक्ति, और कर्म क्षेत्र में कल्याणी है। हम अन्नपूर्णा हैं, हम ही दुर्गा हैं और हम ही काली हैं। उन्होंने कहा कि हम हमेशा से समाज में सर्वोच्च रहे हैं लेकिन कुछ समय से हमें पीछे धकेला जा रहा है। आज हम सभी यहां एकत्रित हुए है ताकि अपने क्षत्रिय समाज, अपने देश, अपनी बहनों का कल्याण कर सकें ।


सम्मानित हुईं :-

संगीता भदोरिया महिला कबड्डी कोच, श्रीमती कमल सिह वरिष्ठ शिक्षक, सुश्री वंदना तोमर पत्रकार, श्रीमती विनीता राजपूत समाजसेवी पत्रकार, श्रीमती वंदना राजपूत पूर्व जनपद अध्यक्ष, श्रीमती दिव्या सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष, काजल राजपूत 10 जी टॉपर सागर डिस्ट्रिक्ट, राजुल राजपूत गोल्ड मेडलिस्ट,शिविका बैस फैशन डिजाइनर, श्रीमती सुभागी सब इंस्पेक्टर, क्रांति सिंह राजपूत, श्रीमती शशि राजपूत शिक्षा विभाग, वैष्णवी ठाकुर सरपंच बामोरा।


कार्यक्रम के आरंभ में क्षत्रिय समाज की श्रीमती अनीता सिंह राजपूत व श्रीमती श्रद्धा हर्षवर्धन सिंह ने अतिथियों के समक्ष तलवार बाजी का हुनर प्रस्तुत किया। सम्मेलन को वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती मीनाक्षी अनिल सिंह ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का मंच संचालन श्रीमती मोहनी सिंह ठाकुर ने किया। श्रीमती अंशु सिंह ने आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में क्षत्रिय महासभा पूर्व नप अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती लीला सिंह, अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा सागर श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सागर श्रीमती दिव्या अशोक सिंह बामोरा,,श्रीमती ऋतु ठाकुर, श्रीमती श्रद्धा ठाकुर, श्रीमती रत्ना सिंह, श्रीमती ज्योति चौहान, श्रीमती अनीता भरत सिंह राजपूत, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती अंकिता गौर, श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती साक्षी सिंह, श्रीमती अंशु सिंह, श्रीमती नेहा अमित सिंह, श्रीमती आकांक्षा बुंदेला, श्रीमती विनीता राजपूत उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      


Share:

जिला औषधि विक्रेता संघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

जिला औषधि विक्रेता संघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन : 


तीनबत्ती न्यूज : 24 जनवरी ,2025

सागर: AIOCD के पचास वर्ष पूर्ण होने पर जिला औषधि विक्रेता संघ सागर के द्वारा भाग्योदय हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें  सागर जिले के औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी प्रीत स्वरूप ने रक्तदान कर इस शिविर की शुरुआत की । इस रक्तदान शिविर में जिला औषधि विक्रेता संघ के अनेक दवा विक्रेताओं ने रक्तदान किया ।


इस रक्तदान शिविर में जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक जैन उपाध्यक्ष रवि गुप्ता उपाध्यक्ष मीनेश चौधरी सहसचिव प्रदीप जैन एवं दिलीप दुधानी अरुण तरण पीतांबर साहू सहयोगी के रूप में रक्तदान महादान ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष समीर जैन, सचिव पवन जैन , उपाध्यक्ष आलोक जैन ,सहसचिव नीलेश जैन ,अपराजित ग्रुप के अध्यक्ष विजय जैन, कार्यकारी अध्यक्ष परिचित जैन , नीतेश जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थि रहे । इस रक्तदान शिविर में रक्तदान महादान ग्रुप के अक्षय जैन एवं मोहित जैन ने भी रक्तदान किया ।

इस रक्तदान शिविर में जिला औषधि विक्रेता संघ के सचिव अनिल जैन , संगठन सचिव राजेश जैन वीरेन्द्र जैन गुरु कृपा पीयूष साहू पुष्पेन्द चौधरी कमल श्यामदानी रितिक साहू सूरज डाबर आशीष जैन रोहित सेन चांदनी अहिरवार निशांत सोनी शशांक जैन रिंकू जैन तारण दीपक जैन बंडा ने अपने तीन साथियों के सहित अनेक सदस्यों ने रक्तदान किया । इस रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्तदान हुआ। जो थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों को दिया जाएगा ।इस रक्तदान शिविर में शफीक भाई ,ऋषभ जैन ,भाग्योदय हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुगम कोठारी जी , नीरज जैन जी , डॉ नीरज जैन ,खरे जी ,blood बैक प्रभारी डॉ ऋषभ जैन , टेक्निशन रवि जैन, ओम गर्ग सहित अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      
Share:

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने किया विकास कार्यों का किया निरीक्षण : निर्माण कार्यों में देरी और गुणवत्ता को लेकर अफसरों और ठेकेदारों को लगाई फटकार

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने किया विकास कार्यों का किया निरीक्षण : निर्माण कार्यों में देरी और गुणवत्ता को लेकर अफसरों और ठेकेदारों को लगाई फटकार


तीनबत्ती न्यूज . 24 जनवरी 2025

सागर : सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने शुक्रवार को सागर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में देरी और गुणवत्ता की कमी को लेकर संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को फटकार लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

रविदास मंदिर निर्माण में देरी

संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश सांसद डॉ. वानखेड़े ने सबसे पहले मकरोनिया में बन रहे संत शिरोमणि रविदास मंदिर स्थल का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया और कार्य में पाई गई कमियों पर कलेक्टर को पत्र लिखने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की पूरी जानकारी स्थल पर फ्लेक्स बोर्ड लगाकर दी जाए ताकि लोगों को कार्य के बारे में जानकारी मिल सके। निर्माण एजेंसी को उन्होंने गुणवत्ता और समय सीमा का पालन करते हुए कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।



रेलवे ओवर ब्रिज को देखा

    इसके पश्चात उन्होंने मकरोनिया रेलवे स्टेशन का दौरा किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्लेटफार्म पर लगी पुरानी फर्सियों को बदलने, सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी या आरपीएफ चौकी स्थापित करने, डिस्प्ले बोर्ड लगाने और वेटिंग रूम बनाने जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के संबंध में रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।
ओवरब्रिज निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी सांसद वानखेड़े ने मकरोनिया को शहर से जोड़ने वाले रेलवे फाटक क्रमांक 28 पर बन रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उनके दिए गए आश्वासन अनुसार 31 मार्च तक ओवरब्रिज का निर्माण  पूरा कर लिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित के कामों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने गेट नंबर 27 पर बन रहे ओवरब्रिज और सर्विस रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांचने और कार्य की प्रगति से उन्हें नियमित रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए।

मुख्य रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं में सुधार

डॉ. वानखेड़े ने सागर मुख्य रेलवे स्टेशन का दौरा करते हुए अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने, फूड प्लाजा और आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए डिवाइडर निर्माण और स्टेशन के मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन के मुख्य द्वार को ऐतिहासिक थीम पर डिजाइन किया जाए और सागर के ऐतिहासिक स्थलों के चित्र स्टेशन पर लगाए जाएं ताकि यात्री शहर की धरोहर से परिचित हो सकें। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की गति शक्ति यूनिट अंतर्गत एक नए फुट ओवरब्रिज के निर्माण को भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उनके साथ रामेश्वर नामदेव, विजय विक्की गौतम, उमेश केवलारी, मनीष नेमा , शिवकुमार यादव ,निकेश गुप्ता, नितेश वानखेडे आदित्य उपाध्याय , लकी केसरवानी , हर्ष केसरवानी,सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाह प्रभारी तहसीलदार की सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाह प्रभारी तहसीलदार की सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज :  24 जनवरी 2025
सागर
: राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत पन्ना जिले के तहसील सिमरिया के प्रभारी तहसीलदार कैलाश प्रसाद कुर्मी के द्वारा प्राप्त आवेदनों, शिकायतों और जनसुनवाई के मामलों का समाधान नहीं किए जाने पर संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

 यह भी पढ़े दमोह : बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले 9 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी सागर कमिश्नर ने

कलेक्टर पन्ना द्वारा प्रस्ताव में राजस्व महाअभियान 3.0 के अन्तर्गत तहसील सिमरिया के निरीक्षण के दौरान, तहसील सिमरिया अन्तर्गत राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरण लंबित व अन्य मदो के अपंजीकृत प्रकरण पाये गये।  कलेक्टर द्वारा श्री कुर्मी को बार बार निर्देशित किये जाने के उपरांत भी राजस्व महाभियान 3.0 के बिन्दुओं एवं समय-सीमा में दर्ज आवेदनों, सी.एम. हेल्पलाईन, जनसुनवाई के प्राप्त आवेदनों तथा वरिष्ठ कार्यालयों व विभिन्न आयोगो से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरती गई है।

कलेक्टर पन्ना से प्राप्त प्रस्ताव एवं निरीक्षण के दौरान तहसील सिमरिया अन्तर्गत पायी गई उक्त अनियमितता हेतु श्री कैलाश प्रसाद कुर्मी प्रथम दृष्ट्या दोषी है। उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम का उल्लघंन है। अत कैलाश प्रसाद कुर्मी को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      

 


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive