जिला औषधि विक्रेता संघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन :
तीनबत्ती न्यूज : 24 जनवरी ,2025
सागर: AIOCD के पचास वर्ष पूर्ण होने पर जिला औषधि विक्रेता संघ सागर के द्वारा भाग्योदय हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सागर जिले के औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी प्रीत स्वरूप ने रक्तदान कर इस शिविर की शुरुआत की । इस रक्तदान शिविर में जिला औषधि विक्रेता संघ के अनेक दवा विक्रेताओं ने रक्तदान किया ।
इस रक्तदान शिविर में जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक जैन उपाध्यक्ष रवि गुप्ता उपाध्यक्ष मीनेश चौधरी सहसचिव प्रदीप जैन एवं दिलीप दुधानी अरुण तरण पीतांबर साहू सहयोगी के रूप में रक्तदान महादान ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष समीर जैन, सचिव पवन जैन , उपाध्यक्ष आलोक जैन ,सहसचिव नीलेश जैन ,अपराजित ग्रुप के अध्यक्ष विजय जैन, कार्यकारी अध्यक्ष परिचित जैन , नीतेश जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थि रहे । इस रक्तदान शिविर में रक्तदान महादान ग्रुप के अक्षय जैन एवं मोहित जैन ने भी रक्तदान किया ।
इस रक्तदान शिविर में जिला औषधि विक्रेता संघ के सचिव अनिल जैन , संगठन सचिव राजेश जैन वीरेन्द्र जैन गुरु कृपा पीयूष साहू पुष्पेन्द चौधरी कमल श्यामदानी रितिक साहू सूरज डाबर आशीष जैन रोहित सेन चांदनी अहिरवार निशांत सोनी शशांक जैन रिंकू जैन तारण दीपक जैन बंडा ने अपने तीन साथियों के सहित अनेक सदस्यों ने रक्तदान किया । इस रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्तदान हुआ। जो थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों को दिया जाएगा ।इस रक्तदान शिविर में शफीक भाई ,ऋषभ जैन ,भाग्योदय हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुगम कोठारी जी , नीरज जैन जी , डॉ नीरज जैन ,खरे जी ,blood बैक प्रभारी डॉ ऋषभ जैन , टेक्निशन रवि जैन, ओम गर्ग सहित अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।
_______________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें