Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : निगम कमिश्नर ने जताई नाराजगी : अधूरे निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश ▪️ 8 ठेकेदारों को तीन दिन में कार्य शुरू करने व 20 ठेकेदारों को तत्काल अनुबंध करने संबंधी नोटिस जारी

Sagar : निगम कमिश्नर ने जताई नाराजगी : अधूरे निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश 

▪️ 8 ठेकेदारों को तीन दिन में कार्य शुरू करने व 20 ठेकेदारों को तत्काल अनुबंध करने संबंधी नोटिस जारी

तीनबत्ती न्यूज : 01मई, 2025

सागर :  नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन रोडों के प्रगति कार्य का निरीक्षण इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ किया। उन्होंने डिम्पल पेट्रोल पंप से अप्सरा अंडर ब्रिज तक, वर्णीकॉलोनी से कीर्ति स्तम्भ तक, तिली चौराहे से गिरधारीपुरम तक, गिरधारीपुरम से न्यू आरटीओ तक और तीन मढ़िया से एमएलबी स्कूल तक निर्माणाधीन रोडकार्यों का निरीक्षण करते हुए सभी निर्माणकार्यों को समय पर करने के निर्देश दिये। तीन मढ़िया से एमएलबी स्कूल तक ब्लैक टॉपिंग और रोड मार्किंग, स्ट्रीट लाइट सहित रोड निर्माण कार्य लगभग पूर्ण किये गए हैं, डिवाइडर पर पेंट एवं प्लांटेशन आदि साज सज्जा कार्य किये जा रहे हैं। डिम्पल पेट्रोल पंप से अप्सरा अंडर ब्रिज रोड निर्माण के दौरान बाधक बन रहे मकानों को भवन स्वामियों द्वारा स्वयं तोड़कर रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है यह देखकर निगमायुक्त ने रहवासियों से बात की और पर्याप्त चौड़ाई के रोड निर्माण कार्य में स्थानीय रहवासियों द्वारा सहयोग की इस भावना की सराहना की। उन्होंने कहा की सड़क का चौड़ा और सुव्यवस्थि निर्माण होने से आप रहवासियों को ही अधिक लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ेसागर और ललितपुर जैन समाज के लोगों पर दर्ज मामले झूठे : आचार्य श्री के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालो की साजिश ! ▪️मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए चातुर्मास में दुष्प्रचारको के सम्मान से जैन समाज आहत


उन्होंने स्मार्ट रोड फेस-2 एवं फेस-3 अंतर्गत बनाई गई रोडों के शेष बचे अधूरे कार्यों को गति के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। राजघाट तिराहे से धर्मश्री रोड अंतर्गत जगह-जगह छूटे रोड बाइडनिंग पेच सहित कल्वर्ट, नाला, टोवॉल, सेन्ट्रल मीडियन निर्माण और कनेरा देव ब्रिज के बगल में समानांतर लगभग 7 मीटर कैरिज-वे वाले 50 मीटर लम्बे ब्रिज का निर्माण आगामी बारिश से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की इस ब्रिज के निर्माण से यहां कुल 14 मीटर चौड़ा केरीज-वे उपलब्ध होने से आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा। जीवन रेन बसेरा से इमान्युअल स्कूल, रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म-1 से शनिदेव मंदिर कबूला पुल, दीनदयाल चौक से परकोटा, राजघाट जंक्शन से न्यू आरटीओ, सोमनाथ पुरम से किशोर न्यायालय, पीली कोठी से डिम्पल पेट्रोल पंप, संगीत विद्यालय रोड, गोपालगंज रोड कल्वर्ट आदि अन्य शेष कार्य प्राथमिकता तय करते हुए समय पर पूरा करें।

यह भी पढ़ेपवित्र वेद मंत्रों और कलमे की आयतों की गूंज के साथ बंधे 3 हजार 219 नवदंपत्ति परिणय सूत्र में ▪️कल्याणियों का पुनर्विवाह एक पवित्र कार्य : सीएम डा मोहन यादव ▪️सामाजिक समरसता का महाकुंभ मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव




8 ठेकेदारों को तीन दिवस में कार्य प्रारंभ करने व 20 ठेकेदारों को तत्काल अनुबंध करने के निर्देश

नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने शहर के विभिन्न निर्माण कार्यों को समय पर प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन ठेकेदारों के द्वारा समय पर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं  किया है  तथा निविदा उपरांत अनुबंध का निष्पादन न करने के कारण विभिन्न निर्माण कार्यों में विलंब हो रहा है ऐसे  ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ेSagar: नगर निगम सागर के उपायुक्त को हाईकोर्ट का नोटिस : नगर निगम कर्मचारी संघ की याचिका पर: प्रतिनियुक्ति का मामला

निगमायुक्त के निर्देशानुसार लोक कर्म शाखा द्वारा 8 ठेकेदारों को तीन दिवस में अपने-अपने कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद अगर संबंधित ठेकेदारों द्वारा तीन दिवस में कार्य प्रारंभ नहीं किये गये तो उनके विरुद्ध नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जावेगी। इसके अलावा  नगर निगम आयुक्त ने 20 ऐसे ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने निविदा उपरांत अनुबंध का निष्पादन नहीं किया है जिस कारण विभिन्न निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सके हैं । अनुबंध का निष्पादन न करने पर उक्त 20 ठेकेदारों के विरुद्ध भी नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जावेगी जिसके लिए संबंधित ठेकेदार स्वयं जिम्मेदार होंगे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  


Share:

Sagar : जनपद पंचायत बंडा का ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड

Sagar : जनपद पंचायत बंडा का ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 01 मई ,2025

सागर : जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी ने ग्राम में कराए गए विकास कार्यों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जनपद पंचायत बंडा के ग्राम पंचायत जमुनिया सचिव धनप्रसाद तिवारी को निलंबित किया।
जिला पंचायत कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बंड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन के अनुसार तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत झागरी वर्तमान ग्राम पंचायत जमुनिया सचिव धनप्रसाद तिवारी से जनपद पंचायत बंड़ा कार्यालय द्वारा रामजी दांगी तत्कालीन सरपंच झागरी के कार्यकाल में कराए गए निर्माण कार्यों के फाइल, बिल व्हाउचर एवं माप पुस्तिका चाहे गये जिसमें सचिव ने पेयजल परिवहन, नल जल योजना, नल कूप खनन एवं मोटर पंप की फाईले तो प्रस्तुत की लेकिन ग्रेवल सड़क निर्माण से संबंधित केवल ईपीओ ही प्रस्तुत किए। कार्यों की माप पुस्तिका एवं ग्रेवल सड़क निर्माण की फाईल, बिल व्हाउचर एवं माप पुस्तिका प्रस्तुत नहीं की गई जिससे कराए गए कार्यों का मूल्यांकन नहीं हो सका। इस संबंध में धनप्रसाद तिवारी को बताओ नोटिस जारी कर समयावधि में जबाब चाहा गया। सचिव धनप्रसाद तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया जवाब समाधानप्रद नहीं पाए जाने के कारण सचिव धन प्रसाद तिवारी अधिरोपित आरोपों मे दोषी प्रतीत होते हैं।

सचिव धनप्रसाद तिवारी का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है। सचिव धनप्रसाद तिवारी को पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 एवं म०प्र० पंचायत सेवा सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते) नियम 2011 में दिये गये प्रावधानों अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

पवित्र वेद मंत्रों और कलमे की आयतों की गूंज के साथ बंधे 3 हजार 219 नवदंपत्ति परिणय सूत्र में ▪️कल्याणियों का पुनर्विवाह एक पवित्र कार्य : सीएम डा मोहन यादव ▪️सामाजिक समरसता का महाकुंभ मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

पवित्र वेद मंत्रों और कलमे की आयतों की गूंज के साथ बंधे 3 हजार 219 नवदंपत्ति परिणय सूत्र में


▪️कल्याणियों का पुनर्विवाह एक पवित्र कार्य : सीएम डा मोहन यादव

▪️सामाजिक समरसता का महाकुंभ मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह :  पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव


तीनबत्ती न्यूज : 01 मई, 2025

सागर : मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समाज के गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ने समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत समाज के जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री गोपाल भार्गव के सहयोग से सागर जिले के विकासखंड मुख्यालय गढ़ाकोटा में 23 वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित इस भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम पवित्र वेद मंत्रों की गूंज के साथ लगभग 3 हजार 2 सौ 19 वर-वधू परिणय सूत्र में बंधे। 
___________
देखे : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा आयोजित 23 वें सामूहिक विवाह समारोह 



___________


परिणय सूत्र में बंधे सभी नवदंपत्तियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,  खाद्य मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत, मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, मंत्री  लखन पटैल, सांसद सागर  श्रीमती लता वानखेडे, दमोह सांसद राहुल सिंह, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं विधायक  जयंत मलैया, पूर्व मंत्री  रामकृष्ण कुशमरिया, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, श्रीश्री 108 श्री किशोरदास जी महाराज, विधायक  प्रदीप लारिया, विधायक  ब्रज बिहारी पटैरिया, पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरासिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी, जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी पटैल, श्री अभिषेक दीपू भार्गव, डॉ. अनिल तिवारी, श्री शैलेश केसरवानी ने नवदाम्पत्य जीवन के शुभारंभ पर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।



वर-वधु का विवाह नहीं बल्कि दो परिवारों और कुटुम्बों का मिलन

इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारा सनातन धर्म सभी की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का माध्यम है। इस विवाह में सिर्फ वर-वधु का विवाह नहीं बल्कि दो परिवारों और कुटुम्बों का मिलन भी होता है। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता का यह सपना होता है कि उसकी बेटी का, उन्होंने जितने अच्छे से लालन-पालन किया उससे अच्छा लालन-पालन और प्यार उसे ससुराल में मिलेगा। इस उम्मीद के साथ ही बेटी के माता-पिता उसे आपको सौंपते हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप अपनी बहु को बेटी के समान ही प्यार और सम्मान देगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़ाकोटा में आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम में निकाह के साथ पुनर्विवाह भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल्याणियों का पुनर्विवाह एक अच्छी पहल है। यह पवित्र कार्य है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि वे कल्याणियों के पुनर्विवाह में उनका सहयोग करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कल्याणियों के पुनर्विवाह, निःशक्तजन के विवाह और सामाजिक समरसता स्थापित करने, अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखंड वीरों की भूमि है, बुन्देलखंड के वीरों का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा की बुन्देलखंड की पवित्र भूमि में सामूहिक कन्या विवाह का भव्य आयोजन हुआ है इसके लिए मैं आयोजकों को शुभकामनाएं देता हूं।

सामाजिक समरसता का महाकुंभ है यह मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह - पूर्व मंत्री एवं विधायक  गोपाल भार्गव


कन्यादान महादान है, कन्यादान करने से मोक्ष प्राप्त होता है एवं जीवन के अंतिम क्षण तक कन्यादान कार्यक्रम जारी रहेगा साथ ही गोपाल भार्गव का पीढ़ियों का रिस्ता है रहली विधानसभा क्षेत्र से। उक्त विचार पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री गोपाल भार्गव ने 23 वें मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह, निकाह समारोह के अवसर पर अपने अभिभाषण में व्यक्त किए। विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक महाकुंभ में आज 3 हजार 219 से अधिक नवदंपत्तियों ने सात फेरे लिए हैं। मेरे द्वारा अब तक 28000 से अधिक बेटियों का कन्यादान  किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन की अंतिम सांस तक बेटियों का कन्यादान करने का सिलसिला चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि कन्यादान वह महादान है जिसको लेने से मोक्ष प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि यह कन्यादान विवाह समारोह समाज से भेदभाव मिटाने का कार्य भी कर रहा है।


अपने बेटा बेटी की शादी की सामूहिक विवाह समारोह में गोपाल भार्गव ने

पूर्व मंत्री एवं विधायक  गोपाल भार्गव ने कहा कि कन्या अपना कन्यादान कर के आपको मोक्ष प्राप्त कर देती है। इसलिए हम सभी को अवश्य ही कन्यादान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मैंने अपने इकलौते बेटे अभिषेक दीपू भार्गव का विवाह भी इसी महाकुंभ में सभी वर्गों जाति एवं गरीबों के साथ  कराया था। इसी प्रकार मैने अपनी बेटी का विवाह भी सामूहिक विवाह समारोह में किया था। उन्होंने कहा कि आज इतना बड़ा जन समुदाय है कि इतना तो अंबानी, टाटा, बिरला के परिवार की शादी में भी नहीं होता होगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जहां कन्यादान विवाह समारोह में शामिल हुए हैं वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं संदेश भेजकर सभी नव दंपत्तियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा की रहली विधानसभा क्षेत्र से मेरा पीढ़ियों एवं परिवार का रिश्ता है।




शादी का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम

उन्होंने कहा कि कन्यादान करने की शुरुआत 2001 में छिरारी ग्राम से की थी जहां पहला कन्यादान सुनीता अहिरवार का लिया था। आज सुनीता अहिरवार अपना सुखी जीवन जी रही है। इसके बाद दूसरा कार्यक्रम आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम कड़ता में किया जहां आदिवासी समाज की बेटियों की शादी करकर कन्यादान लिया। उन्होंने कहा कि पहले गरीब व्यक्ति अपनी कन्या का विवाह करने के लिए कर्जदार हो जाता था और अपनी जमीन को गिरवी रखता था किंतु मध्यप्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह शुरू करके गरीब की चिंता दूर कर उनके माथे का पसीना पौंछने का कार्य किया है। इस अवसर पर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील जैन, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, एसडीएम श्री गोविन्द दुबे सहित अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में घराती-बाराती मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक जैन विक्की ने किया जबकि अभार श्री अभिषेक दीपू भार्गव ने माना।



बुंदेली व्यंजनों से किया गया नवदंपत्तियों का स्वागत

 23 वें मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह समारोह में 3 हजार से अधिक नव दंपत्तियों के साथ घराती-बरातियों का बुंदेली व्यंजनों के साथ स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि अभी तक 28000 से अधिक कन्याओं का कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इस कन्यादान कार्यक्रम में सभी बुंदेली व्यंजनों के साथ आम का पाना, फ्रूटी, आइसक्रीम, कढ़ी-चावल, बिजोरा, रोटी, खीर, पुरी, पापड़, चटनी, अचार सलाद सहित अन्य बुंदेली व्यंजन परोसे गए।
_____________


श्री वृन्दावन धाम के श्रीश्री 108 श्री किशोरदास जू  देव महाराज का स्वागत करते सीएम डा यादव और पूर्व मंत्री भार्गव
_____________

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित अतिथियों का शॉल श्रीफल से किया गया स्वागत, सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में आए अतिथियों का पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, श्री अभिषेक दीपू भार्गवा ने शॉल श्रीफल एवं अष्ट विनायक गणेश जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  

Share:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे : जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे : जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


तीनबत्ती न्यूज:30 अप्रैल, 2025

सागर! बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे जहां भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी सागर ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती रानी कुशवाहा नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत उपरांत प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं से भेंट की,नव निर्वाचित अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियों ने भी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से भेंट कर सम्मान किया! 

इस दौरान जिला अध्यक्ष द्वय ने प्रदेशअध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से चर्चा से चर्चा करते हुए संगठनात्मक  कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं आगामी कार्यक्रमों हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया! जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने भगवान प्राकट्योत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें  फरसा भेंट किया! अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित समस्त प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया एवं भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्योत्सव की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

 इस अवसर पर पार्षद याकृती जडिया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सोशल मीडिया विभाग संयोजक अंशुल परिहार,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,शालीन सिंह,संजय चौबे,निर्भय घोषि,अंशुल हर्षे,नितिन सोनी अभिमन्यु सोनी,सुमित यादव, गोपी पंथी,राजेश अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,राम अहिरवार, शुभम यादव  गोलू श्रीवास्तव,दीपक दुबे, गौरव चौहान,जय सोनी,विकास केसरवानी,राहुल वैद्य एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें!उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी!


  

Share:

इस्कॉन वह संस्थान है जिसने दुनिया में राम और कृष्ण की सनातन संस्कृति को फैलाया : सीएम डॉ. मोहन यादव ▪️ सीएम ने सागर में बन रहे इस्कॉन मंदिर की वर्चुअली आधारशिला रखी

इस्कॉन वह संस्थान है जिसने दुनिया में राम और कृष्ण की सनातन संस्कृति को फैलाया : सीएम डॉ. मोहन यादव 

▪️ सीएम ने सागर में बन रहे इस्कॉन मंदिर की वर्चुअली आधारशिला रखी



तीनबत्ती न्यूज : 30 अप्रैल ,2025

सागर । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस्कॉन वह संस्थान है। जिसने विश्व में भगवान राम और कृष्ण की सनातन संस्कृति की कथा को फैलाया है। उन्होंने कहा कि विदेशों में मांस, मदिरा, धूम्रपान की प्रवृत्ति से निजात पाना कभी बहुत कठिन समझा जाता था। लेकिन इस्कॉन ने विदेशों में भगवान राम और कृष्ण की संस्कृति को फैलाकर इस असंभव कार्य को संभव कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस्कॉन द्वारा आज सागर में इस्कॉन मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम की आप सभी को बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा बुंदेलखंड भगवान गोपाल कृष्ण के आदर्शों पर समर्पित रहा है। आज यहां इस्कॉन मंदिर के निर्माण से नए संकल्प की प्रतिपूर्ति हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सागर जिले के ग्राम मेनपानी में इस्कॉन मंदिर के निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले श्री विवेक यादव और उनके परिजनों को अपनी बहुमूल्य भूमि भगवान कृष्ण को समर्पित करने के लिए बधाई और धन्यवाद देता हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज सागर जिले के ग्राम पंचायत मेनपानी में इस्कॉन इंटरनेशनल द्वारा मंदिर लगभग 50 करोड़ रू. की लागत से बनने वाले इस्कॉन मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।


 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आप सभी जानते है कि इस्कॉन इंटरनेशनल ने भगवान कृष्ण के विचारों एवं आदर्शों को देश में और विदेशों में जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के मुखार्जन से निकले हुए एक-एक वचन जिनको 18 अध्याय के माध्यम से संग्रहित किया गया है, जिसे हम भगवत गीता कहते है। इन्हें जनमानस तक पहुंचाने में इस्कॉन इंटरनेशनल की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर जिले में आज सनातन संस्कृति के सूर्य का उदय हो रहा है। बुंदेलखंड महावीरों की धरती है। ऐसे में भगवान राम और श्री कृष्ण के जीवन का प्रसंग का अदभुत समन्वय बनेगा। उसके नीर में हम गोता लगाएगंे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी को इस्कॉन इंटरनेशनल मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास की बधाई देता हूं।

सागर जिले के ग्राम पंचायत मेनपानी में आयोजित भूमिपूजन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज के दौर में संस्कारों की आवश्यकता है और संस्कार एक ऐसी चीज है जिसके माध्यम से हमें सुख-शांति प्राप्त होती है और अपना जीवन भी बड़े ही सुखी रूप से व्यतीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के बाहर एवं भारत के अंदर इस्कॉन मंदिर की अनुयाई रहते हैं और अब सागरवासियों के साथ संपूर्ण बुंदेलखंड के लिए इस्कॉन मंदिर के माध्यम से भगवान कृष्ण की भक्ति करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम धर्म को बढ़ावा देने के लिए इस्कॉन मंदिर परिवार का अभिनंदन करते हैं। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सागर में मंदिर बनने पर सागर के लोगों को रोजगार और पर्यटन के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि यह सागर के लिए गौरव की बात है कि हमारे जिले सागर में इस्कॉन मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस्कॉन इंटरनेशनल के पूरे विश्व में अनुयाई है। जो अब सागर आएंगे। उन्होंने कहा कि इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट धर्म के साथ-साथ समाज सेवा का कार्य भी करता है।


भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि इस्कॉन मंदिर के माध्यम से अब हमें भगवत गीता संपूर्ण ज्ञान होगा और भगवत गीता के माध्यम से हमारा पूरा क्षेत्र गीता के पवित्र संदेश से अवगत होगा। उन्होंने कहा कि इस भव्य एवं दिव्य मंदिर के बन जाने से सागर सहित संपूर्ण बुंदेलखंड का विकास होगा।


इस्कॉन मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि आज नरयावली विधानसभा धार्मिक विधानसभा बन रही है, जब इस विधानसभा में न केवल इस्कॉन मंदिर बल्कि संत शिरोमणि रविदास मंदिर, परशुराम मंदिर सहित अन्य बड़े-बड़े मंदिर आकार ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेनपानी की इस पवित्र धरती पर जब यह मंदिर आकार लेगा तब यहां का स्वरूप अलग ही दिखाई देगा और यहां पर्यटन के साथ-साथ धर्म के क्षेत्र में विकास होगा। समारोह को इस्कॉन इंटरनेशनल के जोनल सेकेक्टरी श्री परम पूज्य महामना प्रभुजी ने भी संबोधित किया।


समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगभग 50 करोड रू. की लागत से सागर जिले के मेनपानी की पहाड़ियों में बनने वाले भव्य इस्कॉन मंदिर की वर्चुअली आधारशिला रखी। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरासिंह राजपूत, मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिहीलाल, जिला पंचायत सदस्य श सर्वजीत सिंह, पृथ्वी सिंह,  श्याम नेमा, विनय मिश्रा, कलेक्टर  संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, एसडीएम श्रीमती अदिती यादव, इस्कॉन मंदिर से श्री ऋषि के स्वामी जी, श्री कृष्ण दास जी, श्री कृष्ण अर्जुन प्रभु जी, उज्जैन से आए राजेंद्र कृष्ण चंद्र दास जी, डॉ एन एस मौर्य मंदिर के लिए दान देने वाले श्री विवेक यादव जबलपुर एवं श्री अभिषेक यादव सागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में इस्कॉन मंदिर के अनुयाई मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेश पटेल ने किया एवं आभार मंदिर प्रमुख श्री कृष्ण अर्चन दास प्रभु जी ने माना।
Share:

सागर और ललितपुर जैन समाज के लोगों पर दर्ज मामले झूठे : आचार्य श्री के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालो की साजिश ! ▪️मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए चातुर्मास में दुष्प्रचारको के सम्मान से जैन समाज आहत

सागर और ललितपुर जैन समाज के लोगों पर दर्ज मामले झूठे : आचार्य श्री के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालो की साजिश !

▪️मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए चातुर्मास में दुष्प्रचारको के सम्मान से जैन समाज आहत



तीनबत्ती न्यूज : 30 अप्रैल,2025
सागर : सागर और ललितपुर के जैन समाज के प्रतिष्ठित 19 लोगो पर झूठी FIR दर्ज की गई। इसमें कुछ लोग तो घटना दिनांक के वक्त दूसरे स्थानों पर थे। सकल दिगम्बर जैन समाज सागर का कहना है कि कोई बड़ा व्यक्ति साजिश रच रहा है। जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज और समय सागर जी महराज के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार और घटिया शब्दों में पत्र लिखे और भेजे गए। इन पत्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हुई तो इसके आरोपी झूठे मामले दर्ज करा रहे है। यही नहीं दुष्प्रचार के आरोपियों का पिछले साल निर्यापक जैनमुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए चातुर्मास कार्यक्रम में इनका सम्मान भी हुआ। उन्होंने
इससे जैन समाज आहत है। समाज के लोगों को आशंका है कि उनकोझूठे मामलों में फंसाया जा सकता है और  उन पर हमला भी हो सकता है। 

आज सकल दिगम्बर जैन समाज और कथित झूठे आरोप में घिरे लोगों ने मीडिया के समक्ष पूरे विवादों पर चर्चा की। इसमें महेश बिलहरा, अनिल जैन नैनधरा, सुरेंद्र जैन मालथोन,  ब्रहमचारिणी रेखा जैन एवं डॉ. नीलम जैन, मुकेश जैन ढाना, संजीव भैया,
सुदीप जैन सीए ,प्रदीप जैन पड़ा, सुधीर जैन, समीर जैन, देवेंद्र जेना सहित काफी लोग मौजूद रहे। 

क्या था मामला 

ललितपुर कोतवाली थाने में 6 मार्च को एक एफआईआर  रिपोर्टकर्ता ललितपुर के वकील मुन्नालाल सठियाना की शिकायत पर कोर्ट के जरिए हुए थी। उन्होंने बीते साल जिला न्यायालय ललितपुर में इस्तगासा पेश किया था। जिसमें आवेदन पर सागर के 09 लोगों ब्रहमचारिणी रेखा जैन एवं डॉ. नीलम जैन ,संजय जैन  बंडा, सुरेंद्र जैन मालथौन , अनिल नैनधरा जैन, मुकेश कुमार जैन ढाना , महेश बिलहरा , ब्रहमचारी विनय बण्डा 
 ललितपुर-जबलपुर के11लोगों देवेंद्र कुमार कामरा, विनोद कुमार कामरा ललितपुर मनोज कुमार जैन ललितपुर, विजयकुमार जैन (कॉफी हाउस) , श्रीशकुमार सिंघई पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंघई , मनीष कुमार जैन निवासी, शैलेन्द्र सिंघई ललितपुर, अनूप जैन कैरू , सन्तोष कुमार इमलिया , सम्भव , ब्रह्मचारी संजीव भैया सहित नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 363, 364, 367,307, 511, 120बी, 504, 506 ता०हि० थाना कोतवाली ललितपुर। प्रार्थनापत्र अन्तर्गत धारा 156 (3) जाफौ परिवर्तित धारा 173(4) बीएनएसएस 2023 के तहत केस दर्ज करें।
इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से इनकी गिरफ्तारी पर स्टे मिला हुआ है। 

आचार्य श्री के खिलाफ दुष्प्रचार भरे पत्रों से उपजा विवाद

पत्रकारों से चर्चा में अनिल जैन नैनधरा ने बताया कि हम लोगों को मार्च के महीने में पता चला कि FIR दर्ज हुई है। जबकि मामला पूरा झूठा और षड्यंत्र भरा है। पिछले कुछ साल पहले आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज और अन्य संतों के खिलाफ डाक से सागर से पत्र भेजे जा रहे थे। जिससे सागर की समाज की लगातार बदनामी हो रही थी। इस मामले में सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की मदद ली गई । जिसमें ललितपुर के सुरेंद्र जैन उर्फ हिम्मू, वकील मुन्ना लाल सठियाना और गुजरात के रमेश गदिया की करतूत सामने आई। इसमें संजय जैन बंडा की शिकायत पर पुलिस FIR दर्ज की। इस दौरान इन लोगों ने स्वीकारा कि हम लोगों ने पत्र भेजे। इस मामले में समझाईश और क्षमा मांगने की बाते सामने हुई। इसी दौरान ललितपुर में वकील मुन्ना लाल से चर्चा हुई। वह माफी मांगने की बात कहकर घर चले गए। फिर नहीं आए। इसके बाद मुन्ना लाल ने पुलिस ने शिकायत की। ललितपुर पुलिस ने भी शिकायत को खारिज कर दिया। फिर अदालत के जरिए यह मामला दर्ज हुआ। हमारा कहना है कि दुष्प्रचार से लेकर मामले दर्ज कराने तक के पीछे कोई बड़ी ताकत कार्य कर रही है। जो आगे भी झूठी घटनाओं को अंजाम देगी।

ब्रह्मचारी संजीव ने बताया कि जिस तारीख में घटनाक्रम बताया जा रहा है उन दस दिनों में वे मुंबई में धार्मिक कार्यक्रम में थे। जिसकी खबर चैनल्स पर चले है। उसके वीडियो क्लिप भी है। हमारी भगवान से प्रार्थना है कि ऐसे लोगों सद्बुद्धि दे। 

चातुर्मास में हुआ सम्मान

सकल दिगम्बर समाज ने मीडिया को बताया कि पिछले साल सागर में भाग्योदय तीर्थ में  संत मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में हुए चातुर्मास कार्यक्रम में जिन लोगों सुरेंद्र जैन हिम्मूू और मुन्ना लाल जैन  ने आचार्य श्री के खिलाफ दुष्प्रचार किया उनका सम्मान किया गया। इससे समाज दुखी है। इन पर अदालत में प्रकरण विचाराधीन है। इनके खिलाफ ललितपुर हैं समाज ने निंदा प्रस्ताव भी पारित किया था। लोगो को मानना है कि पत्र कांड के आरोपियों को बचाने के लिए झूठे मामले दर्ज कराकर दवाब बनाया जा रहा है। 

हम कब तक सहे

इस मौके पर प्रदीप जैन का कहना था कि हम अहिंसा और क्षमा में विश्व रखते है । हमें उम्मीद थी कि मामला सुलझ जायेगा।लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम लोग सामाजिक समरसता में जुटे रहे । उन्होंने कहा कि कुछ लोग इकठ्ठा हो जाए तो समाज नहीं कहलाता है। पिछले दिनों सागर में मंदिर को लेकर कुछ लोगों ने उपद्रव किया। हिन्दू वर्सेज जैन मामला बनाने की कोशिश हुई। लेकिन हमारा जैन समाज उन उपद्रवियों के खिलाफ है। 

अनिल  नैन धरा का कहना है कि आचार्य श्री ने इस अपमान का जहर पिया है। उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा और संत परम्परा को एक ऊंचाई दी। हमारा कहना है कि इस तरह से कब तक प्रताड़ित होते रहेंगे अब वक्त आ गया है। एक बड़ा वर्ग जैन सिद्धांतों का पालन कर रहा है।दूसरा वर्ग अनैतिकता को बढ़ावा दे था है। 
समाज के लोगों ने कहा कि जिन आरोपियों ने आचार्य भगवान के खिलाफ पत्र कांड किया उनको मंच से सम्मान देना और दोष मुक्त करना यह समाज के लिए बहुत बड़ी पीड़ादायक विषय था। फिर भी हम लोगों ने समाज ना टूटे इसलिए शांत रहे।चातुर्मास में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा व्हाट्सएप पर समाज के सक्रिय लोगों के  खिलाफ बहुत कुछ अनर्गल लिखा जाता रहा। परंतु हम सब लोग समाज ना टूटे इसलिए बर्दाश्त करते है।

मुनि श्री की फीकी आगवानी का मामला

समाज के लोगों ने मीडिया को बताया कि परम पूज्य मुनि योगसागर जी महाराज की अगवानी में पुण्योदय विद्यापथ चैनल के संचालक अंकित मित्रा गुना के द्वारा षड्यंत्र रचा गया। सागर के एक ड्रोन कैमरे को ₹4000 देकर किराए पर लिए जाने की बात आई। जिसमें पूज्य मुनि योग सागर जी महाराज की अगवानी फीकी दिखाई जाने की बात की गई । उक्त काम की राशि  अंशुल जैन मंगलम सागर देगा ऐसा कहा गया।
ब्रह्मचारी गौतम जैन ईश्वरवारा के द्वारा भी आचार्य भगवंत के संघ के खिलाफ बहुत निंदा की गई है जिसकी ऑडियो भी उपलब्ध है। अंत में सभी समाजजन ने कहा कि और भी बहुत से विवादित विषय है जो मीडिया के माध्यम से सबके सामने लाए जाएंगे।

ये रहे मोजूद

इस मौके पर मुन्ना लंबरदार प्रकाश जी पारस गिलास, राजा भैया ,राजेश रोडलाइंस,सौरभ जैन बूंद, नीतू जी स्टील, दिनेश जी बिलहरा ,संदीप बैसाखिया, शालू ऑयल,भोलू कंफर्ट,आशीष बाबा ,मुकेश जैन ट्रांसपोर्ट, इंद्र कुमार नायक ,रितेश मड़ावरा, राहुल बिलहरा, ऋतुराज जैन,नीरज सिहोरा ,ऋतुल बिलहरा ,रेशु पटना, सोनू आईटीआई, राहुल इमलिया ,निलेश जैन आईटीआई, पदम जैन मोराजी ,समीर जैन रामपुर,मोनू मोराजी, प्रदीप जैन मोराजी,सचिन राजकमल, डॉक्टर पंकज जैन, प्रकाश जैन तीली, संदीप जैन कटरा, विजय जैन , नितिन जैन टाइल्स सौरभ जैन ,अखिलेश जैन, तिलकगंज, विदित जैन, सुजल जैन आदि  संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  








Share:

www.Teenbattinews.com

Archive