Sagar: अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉट करने पर तीन दर्जन से अधिक कॉलोनाइजर को दिए गए कारण बताओं नोटिस : सागर, बीना और खुरई के चर्चित कॉलोनाइजर शामिल
▪️कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई
तीनबत्ती न्यूज : 04 मई,2025
______________
Sagar: अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉट करने पर तीन दर्जन से अधिक कॉलोनाइजर को दिए गए कारण बताओं नोटिस : सागर, बीना और खुरई के चर्चित कॉलोनाइजर शामिल
▪️कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई
तीनबत्ती न्यूज : 04 मई,2025
______________
Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 05 मई से 11मई, 2025 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय
तीनबत्ती न्यूज :04 मई ,2025
हमारे मित्र अमरेंद्र जी की कविता है -भाग्य होता, भाग्य-सा ही, काश मेरातो मुझे मिलता नहीं वनवास मेरा।
हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के लिए भी भाग्य मेहरबान नहीं रहा । भाग्य ने कभी उनकी भी ठीक से मदद नहीं की और उनको वनवास प्राप्त हुआ । परंतु यह तो ईश्वर का विधान था जो बाद में लाभकारी ही होना था । इसी वनवास के कारण राक्षसों का अंत भी हुआ । हम सोचते हैं कि आज हमारे लिए ठीक नहीं हो रहा है परंतु ईश्वर का विधान एक लंबी अवधि के लिए होता है । वह हमारे लिए सदैव अच्छा ही करता है । इसी अच्छाई को बताने के लिए मैं आज आपके पास 5 मई से 11 मई 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ प्रस्तुत हूं।
इस सप्ताह सूर्य मेष राशि में ,मंगल कर्क राशि में, बुध प्रारंभ में मीन राशि में तथा सात तारीख के 6:29 प्रातः से मेष में , गुरु वृष राशि में , शुक्र , शनि तथा राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।
मेष राशि-
इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी और माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है । माता जी को रक्त या हृदय संबंधी रोग हो सकता है । कृपया उनका ध्यान रखें । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । धन सामान्य मात्रा में आएगा । आपको चाहिए कि आप अपने प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें । इस सप्ताह आपके लिए पांच और 11 मई कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं । 8 , 9 और 10 मई को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
वृष राशि-
इस सप्ताह आपका आपके माता जी और पिताजी का तथा जीवनसाथी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा । आपके प्रयासों से इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । एकादश भाव में बैठा उच्च का शुक्र आपको धन लाभ करवायेगा । तृतीय भाव में बैठकर नीच का मंगल नीच भंग राजयोग बना रहा है , जिसके कारण आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य होंगे । आपको अपने संतान से इस सप्ताह कोई विशेष लाभ नहीं मिल पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 तारीख परिणाम दायक है । 10 और 11 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
मिथुन राशि-
इस सप्ताह आपका अपने कार्यालय में अच्छा प्रभाव रहेगा । धन आने का भी योग है । परंतु इसके लिए आपको अपने व्यापार पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा । कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिक्स नहीं लेना चाहिए । भाग्य से इस सप्ताह आपको मदद नहीं मिल पाएगी । आपको कोई भी कार्य करने के लिए ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 8 , 9 और 10 तारीख के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए फलदायक है । इन्हीं तारीखों में आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को प्रतिदिन रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
कर्क राशि-
इस सप्ताह आपको कार्यालय के कार्यों में बहुत सफलता मिल सकती है । परंतु इसके लिए आपको थोड़ा परिश्रम करना पड़ेगा और थोड़ा सामंजस्य बनाना पड़ेगा । आपके पिताजी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको और आपकी माता जी को थोड़ा सा शारीरिक या मानसिक कष्ट हो सकता है । भाग्य भाव में उच्च का शुक्र बैठा है इसलिए आपको भाग्य से मदद मिल सकती है । परंतु इसी भाव में राहु भी बैठा हुआ है जो आपके भाग्य को थोड़ा कमजोर कर सकता है । इस सप्ताह आपके लिए पांच तथा 11 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।
सिंह राशि-
इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को साधारण से प्रयास से ही पराजित कर सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस समय का लाभ उठाएं । कचहरी के कार्यों में नीच के मंगल के कारण सफलता मिलने की संभावना है । कार्यालय के कार्यों में आपकी स्थिति ठीक-ठाक ही रहेगी । भाग्य से आपको मदद मिल सकती है । दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । 5 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
कन्या राशि-
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा । विवाह के प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में भी वृद्धि होगी । धन के मामले में इस सप्ताह आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप धन लाभ हेतु रिस्क का कार्य न करें । एकादश भाव में नीच का मंगल बैठा हुआ है जो कि आपके आर्थिक लाभ में कमी करेगा । भाग्य से इस सप्ताह आपको सामान्य मदद ही प्राप्त होगी । दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे । इस सप्ताह आपके लिए 8 , 9 और 10 तारीख लाभदायक है । 6 और 7 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
तुला राशि-
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए ठीक रहेगा । आपके जीवन साथी और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है । आपके और आपके पिताजी को शारीरिक या मानसिक परेशानी हो सकती है । कार्यालय के कार्यों में आपको परेशानी होगी । कृपया सावधान रहें । भाग्य से आपको सामान्य मदद ही मिल पाएगी । आपको अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा । शत्रुओं से आप बच सकते हैं । कचहरी के कार्यों में कोई रिस्क ना लें । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 11 मई कार्यों को करने के लिए शुभ है । 8 , 9 और 10 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य को प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पत्र में लाल पुष्प तथा अक्षत डालकर जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
वृश्चिक राशि-
इस सप्ताह आपका , आपकी माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है । भाग्य से इस सप्ताह आपको मदद मिलेगी । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । अगर आप अपने शत्रुओं को पराजित करना चाहेंगे और उसके लिए प्रयास करेंगे तो आप उनको पराजित कर सकेंगे । कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें । सन्तान भाव में उच्च का शुक्र बैठा हुआ है जिसके कारण आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 तारीख उत्तम है । 10 और 11 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवारहै ।
धनु राशि-
अगर आप सावधान रहेंगे तो इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । कार्यालय के कार्यों में आपको सावधान होना चाहिए अन्यथा आप धोखा खा सकते हैं । दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे । इस सप्ताह आपके संतान भाव में उच्च के सूर्य विराजमान हैं । जिसके कारण आपके संतान के लिए यह सप्ताह ठीक है । धन आने की भी उम्मीद की जा सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 तारीख के दोपहर तक कार्यों को करने के लिए फलदायक है । 5 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
मकर राशि-
इस सप्ताह आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवन साथी और आपके पिताजी के स्वास्थ्य में कुछ तकलीफ हो सकती है । इस सप्ताह आपको कार्यालय के कार्यों में बहुत सतर्क रहना चाहिए । जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए पांच और दस तथा 11 तारीख कार्यों को करने हेतु परिणाम मूलक है । 6 और 7 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की तीन माला जाप करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
कुंभ राशि-
इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को थोड़े से प्रयास में ही समाप्त कर सकते हैं । उच्च का शुक्र आपके धन भाव में है इसलिए धन आने की उम्मीद की जा सकती है । धन भाव में राहु के होने के कारण गलत रास्ते से धन आने की संभावना ज्यादा रहेगी । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा । भाग्य से इस सप्ताह आपको कम मदद मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
मीन राशि-
इस सप्ताह उच्च का शुक्र आपके लग्न भाव में विराजमान है । इसी भाव में राहु और शनि भी साथ में बैठे हुए हैं । यह योग आपको अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के प्रभाव देगा । आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर से ठीक रहेगा परंतु आपकी स्नायु तंत्र में कोई परेशानी हो सकती है । आपके धन भाव में उच्च का सूर्य और बुध विराजमान है जिसके कारण आपके पास धन आने का योग है । आपकी संतान के भाव में नीच का मंगल है । इसके कारण संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 8 , 9 और 10 तारीख की दोपहर तक का समय कार्यों को करने हेतु उचित है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवारहै ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
ठेकेदारों को कड़ाई से दिए निर्देश, काम जल्दी न होने पर किया जाएगा ब्लैक लिस्ट
क्षत्रिय समाज ने वीर महाराणा प्रताप के नाम से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक शैलेंद्र जैन को मांगपत्र सौंपा
तीनबत्ती न्यूज : 03 मई,2025
सागर।क्षत्रिय समाज सागर ने शनिवार को सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के निवास पर पहुंचकर वीर महाराणा प्रताप के नाम पर सामुदायिक भवन निर्माण की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा,पत्र में उल्लेख किया है कि तिली बाघराज क्षेत्र में समाज के कार्यक्रम हेतु एक बड़े सामुदायिक भवन की आवश्यकता है।
मांग पत्र सौंपने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत,समाज के अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर,अशोक ठाकुर,अमर सिंह राजपूत, रामजी सिंह लुहारी , एड अनिल सिंह,एड श्रीमती मीनाक्षी सिंह,संतोष सिंह ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर,आलोक राजपूत,शैलेंद्र सिंह,विक्रम सिंह राजपूत,हरनाम सिंह उपस्थित थे।
ई-गवर्नेंस में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय देश में सबसे आगे, समर्थ पोर्टल के सभी माड्यूल्स सक्रिय
▪️शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में विश्वविद्यालय की सराहना
तीनबत्ती न्यूज : 02 मई ,2025
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि मिली है. विश्वविद्यालय अब ई-गर्वर्नेंस में भी देश में अग्रणी शैक्षणिक संस्थान बन गया है. विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लांच किये गए समर्थ पोर्टल के सभी मोड्यूल्स सक्रिय हैं जिनके माध्यम से सभी आवश्यक क्षेत्रों में ऑनलाइन माध्यम से कार्य संचालित हो रहे हैं. समर्थ ई-गवर्नेंस सिस्टम शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) पहल है जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में एक कुशल और कम लागत में प्रभावी संसाधन नियोजन प्रणाली को लागू करना है। यह एकीकृत प्रबंधन प्रणाली है जिससे उच्च शिक्षा की सभी इकाईयां एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर एक ही प्राविधि से कार्य करेंगी.
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय ने समर्थ ईआरपी मॉड्यूल को लागू करने का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल किया है। इसके कुशल क्रियान्वयन के लिए विश्वविद्यालय ने समर्थ कार्यान्वयन समिति की स्थापना की, प्रशिक्षण आयोजित किया और पुरानी मैनुअल प्रक्रियाओं को चरण बद्ध तरीके से बंद करते हुए डिजिटल प्रणाली का उपयोग शुरू किया. इसमें कुल 44 मोड्यूल हैं जैसे प्रवेश रिकॉर्ड, परीक्षा, वित्त, वित्त, आरटीआई, पेंशन, एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट, फ़ाइल प्रबंधन इत्यादि. गौरतलब है कि विगत वर्षों से अब तक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक शाखाओं में सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से प्रारम्भ किये गये और ई-गवर्नेंस की दिशा में प्रगति की है. एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा कुलपति को सम्मानित भी किया गया है.
शिक्षा मंत्रालय के तत्त्वावधान में पीएम-ऊषा के तहत बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालयों पर नई दिल्ली स्थित आईसीएआर के ए.पी. शिंदे सिम्पोजियम सभागार में 30 अप्रैल एवं 1 मई, 2025 को राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई को पूसा रोड, आयोजित की गई. केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यशाला में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. विनीत जोशी, शिक्षा मंत्रालय के अपर सचिव श्री सुनील कुमार बरनवाल, एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम, एनईटीएफ के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे, यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति और विश्वविद्यालयों के कुलपति इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.
कार्यशाला में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय में समर्थ के सभी मोड्यूल्स के क्रियान्वयन की प्रक्रिया की यात्रा को साझा किया. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग के पहले सभी कार्य मैनुअल ढंग से होते थे जिसमें काफी समय लगता था. किसी भी रिकॉर्ड को रियल टाइम में प्राप्त करना पहले एक बड़ी चुनौती थी. किसी भी संस्थान की कार्यपद्धति में अचानक बदलाव करना एक बड़ी चुनौती होती है. उन्होंने कहा कि हमने विश्वविद्यालय के गवर्नेंस में मैनुअल कार्य पद्धति को जारी रखते हुए चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता अनुसार एक-एक मोड्यूल्स पर कार्य करना प्रारम्भ किया और पुराने और मैनुअल ढंग से क्रियान्वित होने वाले कार्यों को हम डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर लाने में सफल हुए. प्रवेश के रिकॉर्ड, परीक्षा और उनके परिणाम, वेतन, पेंशन, सभी तरह के अवकाश, नियुक्ति के फॉर्म इत्यादि सहित सभी गतिविधियाँ समर्थ एकीकृत पोर्टल के माध्यम से किये जा रहे हैं. उन्होंने इसके क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों को साझा करते हुए इसके सफल क्रियान्वयन की रणनीतियों की भी चर्चा की. उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण भी आवश्यक है. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ने कई चरणों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया. इसमें आ रही समस्याओं के समाधान के लिए वीडियो लिंक भी वेबसाईट पर उपलब्ध किये. सभी आवश्यक जानकारियों को त्वरित प्रक्रिया के तहत साझा किया. विश्वविद्यालय के आई टी सेल को तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराये गये और सेल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगातार कार्य करते हुए विश्वविद्यालय को ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में शिखर पर लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों को उनके संस्थानों में सौ फीसदी ई-गवर्नेस लागू करने के लिए प्रेरित किया.
Sagar: नगर निगम सागर के उपायुक्त को हाईकोर्ट का नोटिस : नगर निगम कर्मचारी संघ की याचिका पर: प्रतिनियुक्ति का मामला
______________
Sagar : निगम कमिश्नर ने जताई नाराजगी : अधूरे निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश
▪️ 8 ठेकेदारों को तीन दिन में कार्य शुरू करने व 20 ठेकेदारों को तत्काल अनुबंध करने संबंधी नोटिस जारी
तीनबत्ती न्यूज : 01मई, 2025
सागर : नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन रोडों के प्रगति कार्य का निरीक्षण इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ किया। उन्होंने डिम्पल पेट्रोल पंप से अप्सरा अंडर ब्रिज तक, वर्णीकॉलोनी से कीर्ति स्तम्भ तक, तिली चौराहे से गिरधारीपुरम तक, गिरधारीपुरम से न्यू आरटीओ तक और तीन मढ़िया से एमएलबी स्कूल तक निर्माणाधीन रोडकार्यों का निरीक्षण करते हुए सभी निर्माणकार्यों को समय पर करने के निर्देश दिये। तीन मढ़िया से एमएलबी स्कूल तक ब्लैक टॉपिंग और रोड मार्किंग, स्ट्रीट लाइट सहित रोड निर्माण कार्य लगभग पूर्ण किये गए हैं, डिवाइडर पर पेंट एवं प्लांटेशन आदि साज सज्जा कार्य किये जा रहे हैं। डिम्पल पेट्रोल पंप से अप्सरा अंडर ब्रिज रोड निर्माण के दौरान बाधक बन रहे मकानों को भवन स्वामियों द्वारा स्वयं तोड़कर रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है यह देखकर निगमायुक्त ने रहवासियों से बात की और पर्याप्त चौड़ाई के रोड निर्माण कार्य में स्थानीय रहवासियों द्वारा सहयोग की इस भावना की सराहना की। उन्होंने कहा की सड़क का चौड़ा और सुव्यवस्थि निर्माण होने से आप रहवासियों को ही अधिक लाभ मिलेगा।
उन्होंने स्मार्ट रोड फेस-2 एवं फेस-3 अंतर्गत बनाई गई रोडों के शेष बचे अधूरे कार्यों को गति के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। राजघाट तिराहे से धर्मश्री रोड अंतर्गत जगह-जगह छूटे रोड बाइडनिंग पेच सहित कल्वर्ट, नाला, टोवॉल, सेन्ट्रल मीडियन निर्माण और कनेरा देव ब्रिज के बगल में समानांतर लगभग 7 मीटर कैरिज-वे वाले 50 मीटर लम्बे ब्रिज का निर्माण आगामी बारिश से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की इस ब्रिज के निर्माण से यहां कुल 14 मीटर चौड़ा केरीज-वे उपलब्ध होने से आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा। जीवन रेन बसेरा से इमान्युअल स्कूल, रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म-1 से शनिदेव मंदिर कबूला पुल, दीनदयाल चौक से परकोटा, राजघाट जंक्शन से न्यू आरटीओ, सोमनाथ पुरम से किशोर न्यायालय, पीली कोठी से डिम्पल पेट्रोल पंप, संगीत विद्यालय रोड, गोपालगंज रोड कल्वर्ट आदि अन्य शेष कार्य प्राथमिकता तय करते हुए समय पर पूरा करें।
8 ठेकेदारों को तीन दिवस में कार्य प्रारंभ करने व 20 ठेकेदारों को तत्काल अनुबंध करने के निर्देश
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शहर के विभिन्न निर्माण कार्यों को समय पर प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन ठेकेदारों के द्वारा समय पर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है तथा निविदा उपरांत अनुबंध का निष्पादन न करने के कारण विभिन्न निर्माण कार्यों में विलंब हो रहा है ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें।
यह भी पढ़े : Sagar: नगर निगम सागर के उपायुक्त को हाईकोर्ट का नोटिस : नगर निगम कर्मचारी संघ की याचिका पर: प्रतिनियुक्ति का मामला
______________
Sagar : जनपद पंचायत बंडा का ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड
तीनबत्ती न्यूज : 01 मई ,2025
______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...