SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना
तीनबत्ती न्यूज: 10 मई, 2025
SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना
तीनबत्ती न्यूज: 10 मई, 2025
मोहन अग्रवाल राज्य कर्मचारी संघ के सागर केसंभागीय अध्यक्ष नियुक्त
सागर : मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष की अनुशंसा पर मोहन अग्रवाल को म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ का सागर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया। उनके साथ ही संभागीय ईकाई मे सागर से श्रीमती हेमलता सेंगर एवं स्वल्पना नायक को उपाध्यक्ष बनाया है।
मोहन अग्रवाल के संभागीय अध्यक्ष बनने पर राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री राकेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अवधेश उपाध्याय, सचिव राजकुमार कपूर, मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश जारोलिया, मंत्री दीपक मिश्रा,राजशेखर सेन, अशोक तिवारी वीर सिंह ठाकुर, देव तिवारी,अजय गर्ग, संजय कोरी, विकास उपाध्याय, आशुतोष पाराशर,दीपक दीक्षित,भारती खरे, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, हरगोविंद मिश्रा,दिनेश कन्नौजिया, पंकज सिंह राजपूत, प्रेम नारायण अहिरवार पेंशनर्स महासंघ के दिलशाद खान,अध्यक्ष प्रदीप सिंह, गणेशराम कोरी शिक्षक संघ के राकेश गुप्ता, चंद्रभान सिंह राजपूत अजाक्स के जिलाध्यक्ष चंदभान रोहित,राजू अहिरवार, गोटीराम अहिरवार शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिभूषण तिवारी, जिलाध्यक्ष संजय बिल्थरे राजीव शुक्ला समग्र शिक्षक संघ के विनीत चौहान, बसंत तिवारी स्वास्थ्य विभाग के डॉ आशीष शास्त्री, विनोद नामदेव, नवीन गुरु आदि ने बधाई दी। मोहन अग्रवाल ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए संभाग के सभी जिलों से समन्वय स्थापित कर कर्मचारी हित में कार्य करने की बात कही है ।
सामूहिक विवाह, सामाजिक समरसता का प्रतीक
▪️1119 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री
▪️बेटियां वरदान होती हैं इनका कन्यादान करने से बड़ा कोई दान नहीं : विधायक प्रदीप लारिया
SAGAR: अनियमितताओं के चलते डॉ. अतुल जैन का क्लिनिक सील
आज देश गौरव से भर गया, सेना के पराक्रम व प्रधानमंत्री के नेतृत्व का अभिनंदन : पूर्व गृहमंत्री मंत्री भूपेंद्र सिंह
सिलौधा, खुरई। आज देश गौरव से भरा है। भारत की सेना ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर संचालित करके पहलगाम हमले का जिस ताकत के साथ जवाब दिया है उससे पूरे देश का मस्तक ऊंचा हुआ है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां 1.63 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरोग्य मंदिर के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने जिस तरीके से पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की क्रूर हत्या की थी, उससे पूरा देश दुखी था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की भावनाओं को समझते हुए संकल्प व्यक्त किया था कि इस घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और कल्पना से परे जाकर दंड दिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस संकल्प को आज भारत की शौर्यवान सेना ने जिस कुशलता से बिना नुकसान उठाए अंजाम दिया है उसके लिए हम सभी भारत की सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व का अभिनंदन करते हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व, वैश्विक लोकप्रियता व सफल कूटनीति का प्रभाव है कि पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है। हम इसे ही सशक्त भारत कहते हैं।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अनेक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नये और आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन बनवाए गए हैं। इनमें डॉक्टर,स्टाफ, आवश्यक उपकरणों, दवाओं की सुनिश्चितता करने का काम भी सरकार के लगातार प्रयासों के कारण संमव हो सकेगा। भाजपा की सरकार ने नये मेडीकल कॉलेज खोल कर चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की दिशा में बड़ा काम किया है, वहीं आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं चला कर हर व्यक्ति तक निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के निरंतर जुड़ाव व देख रेख से ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनदायी संस्थानों के रूप में स्थापित हो सकेंगे।
संबोधन के पूर्व पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने आरोग्य मंदिर का फीता काट कर लोकार्पण किया व इसके प्रत्येक हिस्से का निरीक्षण कर सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सरपंच ब्रजेश दिवेदी के मांग पत्र पर सिलौधा सागर मार्ग को जोड़ने के लिए एक किमी सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। स्थानीय श्मशान तक की सड़क निर्माण के लिए परीक्षण कर काम शुरू करने का निर्देश जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती मीना कश्यप को दिया। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने सिलौधा में चल रहे 21 कुंडात्मक श्री राम कथा महायज्ञ व श्री शिव महापुराण कथा आयोजन में पहुंच कर कथा व्यास व उपस्थित संतों से आशीर्वाद लिया व यज्ञशाला का पूजन किया।
समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह व राजपाल सिंह राजपूत, एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, सौभाग्य सिंह धनौरा,माधव सिंह सिलौधा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल, दिलीप सिंह गढ़ौला, जितेन्द्र सिंह धनौरा, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, शालक राम सिंह, प्रह्लाद सिंह, हरभजन अहिरवार, राधेश्याम सिमरिया, हरिनारायण सिंह सुमरेढ़ी, सुंदर सिंह लोधी, सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, खुरई नपा सीईओ राजेश मेहतेल, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में ग्रामजन उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को दिया ज्ञापन : अतिशेष शिक्षकों की समस्याओं को लेकर
तीनबत्ती न्यूज : 06 मई ,2025
भोपाल : निशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा छात्र शिक्षक बढ़ाकर प्राथमिक विद्यालयों हेतु न्यूनतम 2 पद 61 से 90 छात्र संख्या पर 3 पद 90 से 120 पर 3 पद माध्यमिक विद्यालयों हेतु न्यूनतम 3 पद एवं दर्ज संख्या 135 से अधिक होने पर प्रत्येक 35 छात्रों पर 1-1 अतिरिक्त विषय शिक्षक स्वीकृत किये गए थे।
परंतु विभाग द्वारा उक्त आदेश में मनमाने ढंग से परिवर्तन कर 5 परिशिष्ट जोड़कर शिक्षक छात्र अनुपात बढ़ा दिया गया है। प्राथमिक विद्यालयों हेतु छात्र संख्या 75 पर 2 शिक्षक 75 से अधिक होने पर 3 शिक्षक 105 से अधिक होने पर 4 शिक्षक 135 से अधिक होने पर 5 शिक्षक एवं 150 छात्र संख्या होने पर 5 शिक्षक तथा एक प्रधानाध्यापक का प्रावधान कर इसी प्रकार माध्यमिक विद्यालयों हाई स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में भी छात्र शिक्षक अनुपात मनमाने ढंग से बढ़ा दिया है । इस कारण पूरे प्रदेश के विद्यालयों में अतिशेष शिक्षकों की संख्या बढ़ गई ओर शिक्षकों पर स्थानांतरण का भय व्याप्त हो गया ।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर , प्रांतीय महामंत्री राकेश गुप्ता एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पूनी ने इस गंभीर विषय को स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल से भेंटकर पत्र सौंपा । डॉ संजय गोयल ने संघ के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता को फोन लगाकर नवीन पद संरचना के आदेश को निरस्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार ही पद संरचना एवं छात्र शिक्षक अनुपात मान्य किया जावेगा और अतिशेष के कारण शिक्षक ,शिक्षिका को सीनियर जूनियर का डर दिखाकर प्रताड़ित नहीं किया जावेगा ।मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षाओं में पिछले साल की तुलना में अधिक परिणाम देने पर सचिव महोदय को बधाई दी और अभिनंदन किया ।
डॉ संजय गोयल ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के श्रेष्ठ परिणाम हेतू शिक्षक ही बधाई के पात्र है ,उनके ही परिश्रम के कारण श्रेष्ठ परिणाम आए हैं । यह सब शिक्षकों की मेहनत से ही संभव हुआ है ।
शिक्षा मंत्री से मिला आश्वासन
शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से संगठन के प्रांताध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर ने प्रत्यक्ष मंत्रालय में भेंटकी । मंत्री ने अतिशेष प्रक्रिया को समाप्त करने और चतुर्थ समयमान, वेतनमान की संक्षेपिका को कैबिनेट में जाने और स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया । इससे संघ आश्वस्त है कि शीघ्र ही चतुर्थ समयमान के आदेश प्रसारित हो जाएंगे।
______________
जल गंगा संवर्धन अभियान : कलेक्टर ने जैसीनगर के ग्राम बरोदा में बन रहे फ्रूट फॉरेस्ट का किया निरीक्षण
______________
10 वीं- 12 वी बोर्ड परीक्षा में सागर जिले के 14 परीक्षार्थी प्रदेश की मेरिट सूची में : कलेक्टर ने दी सभी को बधाई
तीनबत्ती न्यूज : 06 मई,2025
______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...