डीपीएस सागर और डीपीएम मकरोनिया का सीबीएसई दसवी - बारहवी का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा
तीनबत्ती न्यूज : 13 मई ,2025
______________
डीपीएस सागर और डीपीएम मकरोनिया का सीबीएसई दसवी - बारहवी का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा
______________
रक्तदान हमारा सामाजिक दायित्व, मैं रक्तदानियों का आजीवन ऋणी : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह
______________
Sagar: 50% से कम परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों की कलेक्टर ने ली क्लास
______________
छत्तरपुर : टीआई और दो आरक्षक सस्पेंड : युवक से मारपीट करने और रिश्वत मांगने का मामला
तीनबत्ती न्यूज : 13 मई, 2025
छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटने और जेसीबी मशीन छोड़ने के एवज में 80 हजार रुपए लिए जाने के मामले में एसपी आगम जैन ने थाना प्रभारी और दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। मारपीट की घटना 06 मई की है।
टीआई पर रुपए मांगने का आरोप
उत्तरप्रदेश के अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होड़िया निवासी अनिल यादव 6 मई को अपनी जेसीबी मशीन लेकर छतरपुर 'के ढिगपुरा गांव में गोबर की खाद डालने गया था। इसी दौरान बर्ोही गांव के अखिलेश यादव, दीपेंद्र यादव, सोहन यादव, बॉबी यादव और अन्य दो लोगों ने जबरन उसकी जेसीबी मशीन छीन ली।
अनिल जब आरोपियों की शिकायत लेकर महाराजपुर थाने पहुंचा, तो वहां पुलिस ने ही उसे पीड़ित से आरोपी बना डाला। पीड़ित के अनुसार, थाने में पदस्थ मुंशी ओमप्रकाश, सिपाही हरदेव कुशवाहा और जय कुमार ने उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। बाद में थाना प्रभारी ने उससे 1 लाख रुपए की मांग की। पीड़ित अनिल ने पिता कालका यादव सेसे 80 हजार रुपए लेकर थाने में दिए। लेकिन अनिल सिर्फ 500 रुपए की रसीद दी गई। इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने एसपी से की। मामले ने राजनेतिक तूल भी पकड़ लिया। समाजवादी पार्टी इसको लेकर आंदोलन करने पर आई।
टीआई समेत दो आरक्षक सस्पेंड
अनिल ने 9 मई को जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी अगम जैन से पूरे मामले की शिकायत की और अपने शरीर पर मौजूद चोटों के निशान भी दिखाए। शिकायत के बाद एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए टीआई प्रशांत सेन, तरुण गंधर्व और हरदेव सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही एसडीओपी खजुराहो को निर्देशित किया गया कि उक्त संबंध में विधिवत् प्राथमिक जांच कर प्रतिवेदन मय सुसंगत दस्तावेजों/कथनों आदि के एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगे।
______________
दमोह; तीन बेटियों को जहर खिलाया और पिता ने खाया जहर : चारो की मौत
तीनबत्ती न्यूज : 13 मई ,2025
दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा ब्लॉक के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी खा लिया। गंभीर हालत में चारों को हटा अस्पताल ले जाया गया, जहां पिता सहित दो बेटियों की मौत हो गई। बड़ी बेटी की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल दमोह ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई। चारों का पोस्टमॉर्टम हटा में होगा।
तालाब किनारे तड़फते मिले
बताया जा रहा है कि विनोद जाट हरियाणा निवासी है.। विनोद अपनी ससुराल मुहरई गांव आया हुआ था. यहां मंगलवार को विनोद ने पहले अपनी तीन बेटियों को मारा. इसके बाद उसने खुद आत्मघाती कदम उठा लिया. जिसके बाद चारों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने पिता विनोद जाट, महक 2 साल, खुशबू 4 साल को मृत घोषित किया. जबकि खुशी 7 वर्ष की हालत गंभीर होने के चलते दमोह जिला असपातल रेफर किया गया. हालांकि हालत गंभीर होने के चलते तीसरी बच्ची ने भी दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह विनोद अहिरवार बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर गए थे। तीन बेटियों की मां जूली ने बताया कि वह हरियाणा के बिमानी जिले के बिडोला गांव में रहती है। वहां उसकी ससुराल है। 5 मई को भाई की शादी थी। वह अपने मायके मुहरई गांव आई थे। मेरे पति 25 अप्रैल को आए थे।जब कुछ देर बाद पड़ोसी बाइक लेकर आ गया। जब उससे पूछा कि मेरे पति और बच्चे कहां है, तो उसने बताया कि वह तालाब पर बैठे हैं। देर हुई तो हमने अपने छोटे भाई को देखने के लिए भेजा, लेकिन तभी सामने से कुछ मोहल्ले के लड़के आए। उन्होंने बताया- मेरे बच्चे और पति तालाब किनारे तड़प रहे। हम लोग वहां पहुंचे तो सभी तड़फते मिले। इनको अस्पताल ले जाया गया।
घटना की खबर दमोह पुलिस अधीक्षक सोमवंशी और सीएसपी अभिषेक तिवारी को लगी.तो तत्काल मौके पर sdop प्रशांत सुमन सीएसपी अभिषेक तिवारी,टीआई मनीष कुमार,महिला थाने से सब इंस्पेक्टर प्रियंका पटेल, आरक्षक सुमित चौबे ने पहुंचकर तीनों बच्ची की मां और विनोद की पत्नी जूली तथा सास मंझली बाई उर्फ कविता से घटना के संबंध में जानकारी ली.
एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया "विनोद करीब 20 दिन से अपनी ससुराल में ही था. उसकी पत्नी भी अपने बच्चों के साथ यहीं मायके में थी. किसी बात को लेकर पारिवारिक तनाव चल रहा था. घटना के पूर्व विनोद अपनी तीनों बच्चियों को घर से बाहर कहीं ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर तीनों को पिला दया. इसके बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली.पुलिस मामले की जांच कर रही है।
______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...