Editor: Vinod Arya | 94244 37885

उचित मूल्य दुकानों में उपभोक्ताओं के लिये राशन के साथ पोषण भी : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️इंदौर में पायलट प्रोजेक्ट के बाद उज्जैन और सागर में शुरुआत

उचित मूल्य दुकानों में उपभोक्ताओं के लिये राशन के साथ पोषण भी : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️इंदौर में पायलट प्रोजेक्ट के बाद उज्जैन और सागर में शुरुआत


तीनबत्ती न्यूज: 10 जुलाई, 2025

सागर। उपभोक्ताओं के हित में और उचित मूल्य दुकानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए शासन द्वारा नवाचार किया जा रहा है। अब शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन के साथ ही गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद और अन्य पोषण सामग्रियाँ भी उचित मूल्य पर देने की व्यवस्था शुरू की गई हैं। इन दुकानों से जैविक उत्पाद भी उपलब्ध कराये जाने का भी लक्ष्य है। योजना में इंदौर जिले में 30 चिन्हित उचित मूल्य दुकानों पर जन पोषण केन्द्र की स्थापना की गई है। इसी दिशा में आगे कदम बढ़ाते  हुये जिला उज्जैन एवं सागर में 15-15 उचित मूल्य दुकानों को जन पोषण केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिये दुकानों का चयन कर लिया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा चयनित विक्रेताओं को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि सरकारी राशन की दुकानों को पोषण केंद्रों में बदलने की यह एक अभिनव पहल है। इसका उद्देश्य लोगों को पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थ मुहैया कराना है। 

यह भी पढ़े: राशन वितरण में छतरपुर और टीकमगढ़ की स्थिति खराब कमिश्नर ने व्यक्त की नाराजगी ▪️हितग्राहियों को तीन माह का राशन प्राथमिकता से मुहैया कराएँ : कमिश्नर


उपभोक्ताओं ने भी की सराहना 

स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा उचित मूल्य दुकान पर उक्त सामग्री की उपलब्धता पर प्रसन्नता जाहिर की जा रही है। उनका कहना है कि राशन के साथ ही अन्य सामग्री भी एक ही जगह पर मिलने से अब अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। उचित मूल्य की दुकानों पर जन पोषण केन्द्र शुरू हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को तो लाभ होगा ही, इसके साथ ही राशन डीलरों की आय में भी वृद्धि होगी और लोगों को पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थ मिलेंगे। जन पोषण केंद्रों में पोषण से जुड़े उत्पादों का भंडारण होगा। इन केंद्रों में राशन डीलर्स को आसान लोन की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही केंद्रों में डिजिटल टूल्स और सहायता प्रणालियों का इस्तेमाल किया जाएगा। कॉमन सर्विस सेंटर, बैंकिग कॅरसपोंडेंस बनाने की कार्यवाही भी जन पोषण केन्द्र पर की जा रही है। 

____________


___________

जन पोषण केन्द्रों में पोषण सघन वस्तुओं जैसे कि बाजरा, दालें, खाद्य तेल, सोयाबीन और डेयरी उत्पाद का भण्डारण कर उचित मूल्य पर देने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। उचित मूल्य दुकानों के डीलर्स को राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रोजेक्ट के प्रबंधन एवं निगरानी के लिये एक राज्य स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

राशन वितरण में छतरपुर और टीकमगढ़ की स्थिति खराब कमिश्नर ने व्यक्त की नाराजगी ▪️हितग्राहियों को तीन माह का राशन प्राथमिकता से मुहैया कराएँ : कमिश्नर

राशन वितरण में छतरपुर और टीकमगढ़ की स्थिति खराब कमिश्नर ने व्यक्त की नाराजगी


▪️हितग्राहियों को तीन माह का राशन प्राथमिकता से मुहैया कराएँ  : कमिश्नर


तीनबत्ती न्यूज :10 जुलाई ,2025

सागर : कमिश्नर सागर संभाग  अनिल सुचारी ने हितग्राहियों को एकमुश्त तीन माह का राशन प्राथमिकता के साथ मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता अथवा लापरवाही बर्रास्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार हितग्राहियों को जून, जुलाई और अगस्त माह का खाद्यान्न एक साथ देना है। उन्होंने कहा है कि यह योजना शासन की अति प्राथमिकता वाली योजना है इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को तीन माह का खाद्यान्न एक मुस्त मुहैया कराएं। कमिश्नर ने कहा है कि टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिले में खाद्यान्न वितरण की स्थिति खराब है। इस योजना का क्रियान्वयन सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए।
____________

___________

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने हितग्राहियों की ई केवाईसी करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हितग्राहियों के केवाईसी करने के कार्य को तेजी से पूरा किया जाए।

_________

यह भी देखे: छतरपुर : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ऑफिस में शराब पार्टी : छात्रों ने बनाए वीडियो: जांच कमेटी बनी

________

बैठक में कमिश्नर ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने कहा है कि इन दोनों योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें।
बैठक में उपसंचालक मत्स्यउद्योग ने बताया कि सागर संभाग में 10 हजार 400 लाख स्पान उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में कमिश्नर ने मछुआ परिवारों को क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता के साथ मुहैया करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar: स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक : प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : स्कूल बंद मिली : मुख्य द्वार का ताला तुड़वाकर खुलवाई स्कूल ▪️ गैरहाजिर 11 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि

Sagar: स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक : प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : स्कूल बंद मिली : मुख्य द्वार का ताला तुड़वाकर खुलवाई स्कूल

▪️ गैरहाजिर 11 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि



तीनबत्ती न्यूज  : 09 जुलाई 2025 

सागर : सागर जिले में स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति लगातार सामने आ रही है। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर स्कूलों का निरीक्षण जारी है।  शासकीय स्कूल बम्होरी डूडर में लापरवाही पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मूल पद माध्यमिक शिक्षक तुलसीराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वही निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलों के 11 शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए है। 

________________

शिक्षकों की ई अटेंडेंस:

देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकते है तो ई अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह

______________

स्कूल के मैंन गेट का ताला तुड़वाए

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बम्होरी डूडर, विकासखंड सागर का जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज प्रातः 11 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था बंद पाई गई। विद्यालय का मुख्य द्वार छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में तुड़वाया गया।

उपस्थिति पंजी से ज्ञात हुआ कि संस्था में कुल 8 शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें से केवल एक शिक्षक अवकाश पर थे एवं शेष शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय परिसर अत्यधिक गंदगी से भरा हुआ मिला। छात्रों एवं ग्रामवासियों ने बताया कि विद्यालय समय पर नहीं खुलता और समय से पहले बंद कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ेतबादला आदेश न मानने पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ सस्पेंड : सिवनी से सागर हुआ था SDO रविशंकर चौकसे का ट्रांसफर

प्रभारी प्रधानाध्यापक तुलसीराम अहिरवार के द्वारा विद्यालय पर उचित नियंत्रण नहीं पाया गया एवं पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही दृष्टिगत हुई। उनका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लंघन है। म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत श्री तुलसीराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, देवरी नियत किया गया है।

यह भी पढ़े SAGAR: कलेक्टर ने स्कूल और संजीवनी क्लिनिक का किया निरीक्षण: गैर हाजिर दो शिक्षकों को सस्पेंड करने के निर्देश ▪️क्लिनिक से गैरहाजिर डाक्टर को नोटिस

अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए

कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश अनुसार जिले के स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया जिनमें हाई स्कूल गुड़ा, प्राथमिक शाला गुड़ा, हाई स्कूल डोंगरसरा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सानोधा का निरीक्षण किया गया जिसमें सुलभा शर्मा, चेतन जैन, स्वीटी राजपूत, नीलेश जैन,  ममता अहिरवार, राकेश पटेल, तुलसीराम अहिरवार, सुषमा चढ़ार, सीमा अहिरवार, राखी गौड़, रिचा द्विवेदी ये सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली

18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली

तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई ,2025

सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र में आगामी 18 जुलाई को एक ही दिन में 50 हजार वृक्ष लगा कर वृहद वृक्षारोपण का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इस वृहद वृक्षारोपण अभियान की कार्ययोजना के प्रमाणिक क्रियान्वयन के लिए खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें परस्पर समन्वय के साथ यह लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया गया साथ ही वार्डों और पंचायतों के स्तर तक वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी नियुक्त किए गए।


संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज, राष्ट्र और स्वयं अपने जीवन के कल्याण के लिए यह महत्वपूर्ण कार्य करना है। सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि योजना बनाकर व्यवस्थित रूप से प्रचार प्रसार करते हुए पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण के इस अभियान को संचालित करेंगे। उन्होंने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार वृक्ष लगाने के लिए 18 जुलाई का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि डा हरी सिंह गौर ने इसी दिन 18 जुलाई,1946 को सागर विश्वविद्यालय की स्थापना की थी जो आज दान और पर्यावरण संरक्षण का सबसे बड़ा उदाहरण है।


उन्होंने कहा कि इस वृक्षारोपण अभियान में स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों की बड़ी भूमिका होना चाहिए। सभी नगरपालिका, नगर परिषदों व जनपद पंचायतों के सीईओ शिक्षा विभाग के अधिकारियों बीईओ, बीआरसी से मिल कर यह सुनिश्चित करें कि जिन चिन्हित व चयनित स्थानों पर वृक्षारोपण की व्यवस्था की गई है उनको विद्यार्थियों को संख्या वार आवंटित करें। वृक्षारोपण के लिए पूर्व से तैयार किए गए स्थलों पर प्रत्येक विद्यार्थी एक वृक्ष का रोपण करे। इससे वृक्षों के महत्व व वृक्षारोपण को लेकर आने वाली पीढ़ी का जागरण हो सके। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने सुझाव दिया कि वृक्ष लगाने वाले सभी विद्यार्थियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से कहें कि वे वृक्ष लगाते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर जरूर डालें। साथ ही विगत वर्षों में जो वृक्ष लगाए हैं उनके सुरक्षित रूप से बड़े होने की तस्वीरें भी लें और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।

_________

यह भी देखे: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ऑफिस में शराब पार्टी : छात्रों ने बनाए वीडियो: जांच कमेटी बनी

________

पूर्व गृहमंत्री श्भपेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर एक दिन में वृक्षारोपण करके खुरई को इस क्षेत्र में भी नंबर वन बनाएंगे। जब जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी मिल कर परिश्रम करते हैं तभी ऐसी उपलब्धियां अर्जित होती हैं। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में विगत वर्षों में लगभग सभी स्कूलों, अस्पतालों, थानों शासकीय संस्थाओं के भवनों की बाउंड्री वाल बनाई गई हैं। इनमें सभी में वृक्षारोपण, वृक्षों की सुरक्षा और देखभाल की बड़ी संभावना है। इन सभी को इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित फारेस्ट विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां वन भूमि है वहां वृक्षारोपण के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित करें, वहां गड्ढे कराएं व पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्री गार्ड, जाली, फेंसिंग या बाउंड्री वाल, फारेस्ट की बाउंड्री के भीतर की जगहों पर प्राथमिकता से वृक्षारोपण करें। सड़कों के किनारे ट्री गार्ड के साथ ही वृक्षारोपण करें।

देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकते है तो ई अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह

पूर्व मंत्री, विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे स्थान भी चिन्हित करें जहां जलभराव किया जा सकता है, जहां वर्षा जल बह कर निकल जाता है वहां पानी को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर अस्थाई संरचनाएं बनाएं। ऐसी जगहों पर यदि कुछ दिन या कुछ महीने ही पानी रोका जा सके तो उस क्षेत्र के जल स्तर में सुधार होने लगता है। मिट्टी से, बोरी बंधान से ही पानी को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान सफलतापूर्वक चलाया है और अब उन्होंने एक बगिया मां के नाम कार्यक्रम आरंभ किया है जिसमें अपनी मां के नाम सभी वृक्ष लगाएंगे और ऐसे बागों की देखभाल और सुरक्षा के लिए दो लाख रुपए की सहायता सरकार की ओर से मिलेगी। इंदौर में भी एक पितृ छाया पार्क है जहां अपने परिवार के दिवंगत बुजुर्गों के नाम लोगों ने वृक्ष लगाए हैं और उन वृक्षों के पास तिथि त्यौहारों पर परिजन भेंट करने दीपक रखने जाते हैं।



पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी कार्य हम सरकार पर न छोड़ें जनसहयोग करने भी आगे आएं ताकि एक अपनत्व से भरे विकास के वातावरण का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि 35 वर्ष पूर्व विदिशा जिले में ग्यारसपुर के पास घटेरा ग्राम में भारतीय जनता युवा मोर्चा का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग आयोजित हुआ था जिसमें आज के ज्यादातर वरिष्ठ नेता, मंत्री गण सहित सौ कार्यकर्ता अपनी युवावस्था में शामिल हुए थे। हम सौ लोगों ने घटेरा से ग्यारसपुर तक की सड़क प्रतिदिन तीन घंटे श्रमदान करके तीन दिनों में बनाई थी। जनभागीदारी की उदाहरण वह सड़क आज भी है।

ये हुए शामिल

बैठक में एसडीएम खुरई मनोज चौरसिया, एसडीओपी सचिन परते, जनपद खुरई सीईओ श्रीमती मीना कश्यप मालथौन, सचिन गुप्ता बांदरी, मालथौन, खुरई रेंजर सीएमओ राजेश मेहतेले, संजय समुद्रे, पीएस खरे, सभी छह भाजपा मंडलों के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, राजपाल सिंह राजपूत, अनिल पाराशर, अरविंद लोधी, नीतेश यादव, खुरई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, मालथौन जनपद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बरोदिया कलां नप अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, बांदरी नपं अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ लोधी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, उपाध्यक्ष व सरपंच, पंचायत प्रभारी, सभी पार्षद, वार्ड प्रभारी सभी विभागों के अधिकारी, वृक्षारोपण कार्यक्रम के मण्डल प्रभारी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह दरी, हरिशंकर कुशवाहा, देशराज यादव, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, सुरेन्द्र सिंह लोधी, मण्डल महामंत्री राजकुमार चंदेल, माखन पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह बछऊ, देवेन्द्र सिंह बुन्देला, कुलदीप राय, सुरपाल यादव, भीकम अहिरवार बैठक में शामिल रहे।



Share:

विदिशा प्लेटफार्म पर भटकता मिला बालक : सागर पुलिस की तत्परता से परिजनों से मिलवाया बच्चे को :खेलते वक्त चढ़ गया था ट्रेन में

विदिशा प्लेटफार्म पर भटकता मिला बालक :  सागर पुलिस की तत्परता से परिजनों से मिलवाया बच्चे को :खेलते वक्त चढ़ गया था ट्रेन में



तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई ,2025

सागर : खेलते वक्त गलती से ट्रेन में चढ़कर विदिशा पहुंचने वाले बालक को विदिशा और सागर की पुलिस की सूझबूझ से परिजनों तक पहुंचाया गया।  आरपीएफ विदिशा स्टेशन पर पदस्थ ASI मुकेश कुमार एवं आरक्षक इंदर यादव को गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 पर एक बच्चा मिलान  वह अकेला और घबराया हुआ अवस्था में था। पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम तो सही बताया लेकिन न तो घर का पता स्पष्ट बता पा रहा था और न ही परिजनों का मोबाइल नंबर बता पा रहा था। उसने सिर्फ इतना बताया कि वह सागर जिले का निवासी है। गलती से खेलते हुए ट्रेन में चढ़ गया था और विदिशा पहुंच गया।

देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब #मोबाइल चलाकर #टाइम पास कर सकते है तो ई #अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह

विदिशा RPF ने दी सागर पुलिस को जानकारी 

बच्चे की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ विदिशा द्वारा तत्काल थाना प्रभारी गोपाल गंज सागर  राजेंद्र सिंह कुशवाह के माध्यम से सागर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। बच्चा केवल यह बता पा रहा था कि वह "वार्ड क्रमांक 5,  का रहने वाला है। इस सीमित सूचना के आधार पर सागर कंट्रोल रूम में पदस्थ उप निरीक्षक (रेडियो)  आर.के.एस. चौहान द्वारा सूझबूझ एवं सतर्कता से बच्चे से बातचीत की गई। बातचीत के दौरान उप निरीक्षक चौहान द्वारा यह अनुमान लगाया गया कि बच्चा थाना सानोधा क्षेत्र अंतर्गत गणेशगंज का निवासी हो सकता है।

_________

यह भी देखे: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ऑफिस में शराब पार्टी : छात्रों ने बनाए वीडियो: जांच कमेटी बनी

________

परिजन थे परेशान

थाना प्रभारी सानोधा को सूचना देकर गणेशगंज क्षेत्र में चौकी शाहपुर से पुलिस स्टाफ भेजा गया। इलाके में कई घंटों की मेहनत के बाद बच्चे के निवास स्थान की पहचान हो सकी। पता चला कि परिजन काफी समय से बच्चे की तलाश में परेशान थे। सागर कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर परिजनों को जानकारी दी गई, जिसके बाद वे तुरंत विदिशा पहुंचे। विदिशा आरपीएफ थाने में आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही के उपरांत बच्चे को उसके बड़े भाई के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ेतबादला आदेश न मानने पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ सस्पेंड : सिवनी से सागर हुआ था SDO रविशंकर चौकसे का ट्रांसफर

पुलिस का जताया आभार

बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम सागर, विदिशा आरपीएफ, थाना गोपालगंज एवं थाना सानोधा  पुलिस टीम का ह्रदय से आभार प्रकट किया। इस घटनाक्रम में RPF विदिशा एवं सागर पुलिस  की संयुक्त सूझबूझ, त्वरित प्रतिक्रिया तथा पुलिस टीम की लगातार चार-पांच घंटे की मेहनत के परिणामस्वरूप एक मासूम बालक को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलवाया जा सका। यदि यह तत्परता नहीं दिखाई जाती, तो कोई अनहोनी भी हो सकती थी।



Share:

मुख्यमंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन : नगर निगम की सीमा वृद्धि और छावनी परिषद के निगम में विलय पर की चर्चा

मुख्यमंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन : नगर निगम की सीमा वृद्धि और छावनी परिषद के निगम में विलय पर की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज.09 जुलाई 2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बुधवार को भोपाल प्रवास के दौरान  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उनसे कैंट छावनी क्षेत्र के नगर पालिक निगम में विलय को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में कैंट क्षेत्र के नगरीय निकायों में विलय को लेकर कार्य किया जा रहा है सागर में भी यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है जो लंबे समय से लंबित है। उन्होने इसके शीघ्र निराकरण के लिए आग्रह किया। 

यह भी देखे: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ऑफिस में शराब पार्टी : छात्रों ने बनाए वीडियो: जांच कमेटी बनी

इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से सागर नगर निगम की सीमा वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृत करने की मांग करते हुए बताया कि सीमा वृद्धि के अभाव में हमारा विकास अवरुद्ध हो गया है,सागर नगर की बढ़ती जनसंख्या के अनुरूप सुनियोजित और सुव्यवस्थित विकास के लिए नगर निगम की सीमा वृद्धि अत्यंत आवश्यक है ताकि विकास कार्यों हेतु और अधिक भूमि उपलब्ध हो सके। उन्होंने सागर के काकागंज वार्ड में विगत दिनों घटित दुर्घटना मे मृतक प्रहलाद अहिरवार के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने 1 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जिसके लिए विधायक जैन ने उनका धन्यवाद व्यक्त किया।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

फीस, टीसी के अभाव में कोई भी बच्चा प्रवेश से वंचित न रहे : स्कूल बसों को हमेशा अपडेट रखें, सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाएँ ▪️कलेक्टर ने किया जिले के निजी स्कूलों के प्राचार्य से सीधा संवाद

फीस, टीसी के अभाव में कोई भी बच्चा प्रवेश से वंचित न रहे : स्कूल बसों को हमेशा अपडेट रखें, सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाएँ

▪️कलेक्टर ने किया जिले के निजी स्कूलों के प्राचार्य से सीधा संवाद



तीनबत्ती न्यूज :  09 जुलाई 2025
सागर
: स्कूल फीस, टीसी के अभाव में कोई भी बच्चा प्रवेश से वंचित न रहे, स्कूल बसों को हमेशा अपडेट रखें सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए एवं शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ विद्यार्थियों को दें, साथ ही विद्यार्थियों के बस्ते का वजन कम करने के लिए विद्यार्थियों के लिए स्कूल में लॉकर्स की सुविधा को उपलब्ध कराएँ, साथ ही मॉर्निंग असेंबली में बच्चों को सभी सकारात्मक शिक्षा दें, विद्यालय में छात्राओं के लिए काउंसलिंग कक्ष बनाएं, गुडटच बेडटच की जानकारी दें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित निजी विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक में दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण करने की निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी  गिरीश मिश्रा, अभय श्रीवास्तव,  अतिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे।


3 साल तक स्कूल ड्रेस नहीं बदले

कलेक्टर संदीप जी आर ने प्राचार्यों से कहा कि कोई भी विद्यार्थी को फीस एवं टीसी के अभाव में प्रवेश से वंचित न किया जाए, इसी प्रकार गणवेष एवं पुस्तकों के लिए भी किसी निश्चित दुकान से लेने के लिए बाध्य न किया जाए। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष के पहले किसी भी विद्यालय की गणवेष भी न बदली जावे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में लगी स्कूल बसों में केयरटेकर के साथ सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद रहे। यदि इसके बाद भी किसी विद्यालय की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि समय-समय पर सभी निजी विद्यालयों की मॉनिटर भी की जावे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं के लिए काउंसलिंग कक्ष बनाएं एवं पॉस्को पेटी लगाएं जिससे उनकी समस्याओं को समझा जा सके और उनको सुनकर उनका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग कक्ष में काउंसलिंग करने के बाद यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल इसकी जानकारी संबंधित छात्रा के अभिभावक एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दें।

देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकते है तो ई अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि सभी विद्यालय विद्यार्थियों को स्टडी टूर कराएं जैसे बैंक, पोस्ट ऑफिस, विश्वविद्यालय, कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी ऑफिस, औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण अवश्य कराएं और विस्तार से उनको जानकारी दें। उन्होंने कहा कि शासन की श्रेष्ठ योजना के तहत सभी विद्यालय कार्य करें जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा अधिकार उनके समग्र विकास है। उन्होंने निर्देश दिए की सभी प्राचार्य एवं शिक्षक विद्यालय संचालन के समय में कोई लापरवाही न रखें।

यह भी पढ़े तबादला आदेश न मानने पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ सस्पेंड : सिवनी से सागर हुआ था SDO रविशंकर चौकसे का ट्रांसफर

कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि मॉर्निंग असेंबली में प्रतिदिन सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, जिले की जानकारी, अखबारों में प्रकाशित जानकारी एवं प्रत्येक दिन किसी भी आमंत्रित अतिथि का उद्बोधन अवश्य कराएं और अन्य जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य अपने-अपने विद्यालय से कम से कम एक-एक डॉक्टर, इंजीनियर बनाने की तैयारी करें और इसके लिए अपने-अपने विद्यालयों में सेल्फी प्वाइंट बनाएं और बच्चों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में पूर्व छात्रों जो कि आज की स्थिति में जो बड़े पद पर हैं उनकी जानकारी फोटो सहित चश्पा करें जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाएं और इसमें विद्यालय के बच्चों को भी जोड़ें जिससे उनको उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने निर्देश दिए की सभी विद्यालयों में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगे और सभी बच्चों का स्वास्थ्य का परीक्षण करें उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को पौष्टिक भोजन की जानकारी दें इसी प्रकार उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को यातायात ट्रैफिक की जानकारी की प्रदान करें और कहा कि यदि आप वहन से चलते हैं तो हेलमेट, सीटबेल्ट अवश्य पहनें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विद्यालय में इंटरनेट के माध्यम से शिक्षाप्रद जानकारी लेकर बच्चों को प्रदान करें और नवाचार के साथ शिक्षा दें।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समीक्षा बैठक में उपस्थित प्राचार्यों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी प्राचार्यों ने अपनी सभी समस्याओं को बताया जिस पर उन्होंने तत्काल दूर करने की निर्देश दिए।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी कहा कि सभी प्राचार्य अपने अपने विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य की साथ-साथ व्यावहारिक अध्ययन भी कराएं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बनने के लिए अच्छी शिक्षा आवश्यक है इसलिए अच्छी शिक्षा लेकर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बने।

अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय ने कहा कि शासन की योजना पर्यटन क्विज में अधिक से अधिक पंजीयन कराएं। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है एवं जो इसमें चयनित होते हैं उनको प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर अध्ययन के लिए ले जाया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने शिक्षा विभाग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। श्री अभय श्रीवास्तव ने शासन की योजनाओं के संबंध में बताया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

www.Teenbattinews.com

Archive