Sagar: स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक : प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : स्कूल बंद मिली : मुख्य द्वार का ताला तुड़वाकर खुलवाई स्कूल
▪️ गैरहाजिर 11 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि
तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई 2025
सागर : सागर जिले में स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति लगातार सामने आ रही है। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर स्कूलों का निरीक्षण जारी है। शासकीय स्कूल बम्होरी डूडर में लापरवाही पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मूल पद माध्यमिक शिक्षक तुलसीराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वही निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलों के 11 शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए है।
________________
शिक्षकों की ई अटेंडेंस:
देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकते है तो ई अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह
______________
स्कूल के मैंन गेट का ताला तुड़वाए
शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बम्होरी डूडर, विकासखंड सागर का जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज प्रातः 11 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था बंद पाई गई। विद्यालय का मुख्य द्वार छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में तुड़वाया गया।
उपस्थिति पंजी से ज्ञात हुआ कि संस्था में कुल 8 शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें से केवल एक शिक्षक अवकाश पर थे एवं शेष शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय परिसर अत्यधिक गंदगी से भरा हुआ मिला। छात्रों एवं ग्रामवासियों ने बताया कि विद्यालय समय पर नहीं खुलता और समय से पहले बंद कर दिया जाता है।
यह भी पढ़े : तबादला आदेश न मानने पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ सस्पेंड : सिवनी से सागर हुआ था SDO रविशंकर चौकसे का ट्रांसफर
प्रभारी प्रधानाध्यापक तुलसीराम अहिरवार के द्वारा विद्यालय पर उचित नियंत्रण नहीं पाया गया एवं पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही दृष्टिगत हुई। उनका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लंघन है। म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत श्री तुलसीराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, देवरी नियत किया गया है।
अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश अनुसार जिले के स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया जिनमें हाई स्कूल गुड़ा, प्राथमिक शाला गुड़ा, हाई स्कूल डोंगरसरा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सानोधा का निरीक्षण किया गया जिसमें सुलभा शर्मा, चेतन जैन, स्वीटी राजपूत, नीलेश जैन, ममता अहिरवार, राकेश पटेल, तुलसीराम अहिरवार, सुषमा चढ़ार, सीमा अहिरवार, राखी गौड़, रिचा द्विवेदी ये सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें