Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रेल्‍वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ आर.ओ.बी. किया निरीक्षण सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने: गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश

रेल्‍वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ आरओबी किया निरीक्षण सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने:  गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज: 18 जुलाई ,2025

सागर :   सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने रेल्‍वे विभाग एवं लोक निर्माण विभाग (सेतु निगम) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सागर स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य एवं आर.ओ.बी. क्रमांक 51/1, गेट नंबर 27, 26, 25, और 21 जैसे महत्वपूर्ण निर्माण स्थलों का दौरा किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने निर्देशित किया कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समय के भीतर पूर्ण किए जाएं। सभी विभाग आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की रुकावट निर्माण कार्य में उत्पन्न न हो।

डॉ. वानखेड़े ने कहा कि यदि अधिकारियों को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे उन्हें तत्काल अवगत कराएं ताकि समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य में देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


 रेल्‍वे और सेतु निगम के अधिकारियों से हुई चर्चा में निर्माण में आ रही तकनीकी अड़चनों और विलंब के कारणों की विस्तृत जानकारी लेते हुए सांसद ने स्पष्ट कहा कि यह कार्य अत्यंत व्यस्त यातायात क्षेत्रों में हो रहे हैं, जहां यातायात का भारी दबाव रहता है इसलिए निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।

जबलपुर के चक्कर खत्म

सांसद डॉ. वानखेड़े ने जानकारी दी कि पूर्व में रेल्‍वे संबंधित अनुमतियों और अन्य आधिकारिक प्रक्रियाओं के लिए अधिकारियों को बार-बार जबलपुर जाना पड़ता था। जिससे कार्यों में देरी होती थी लेकिन अब उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से भेंट कर सागर में ही रेलवे कार्यालय प्रारंभ करवा दिया है इससे न केवल प्रक्रियाएं सरल हुई हैं, बल्कि निर्माण कार्यों में भी तीव्रता आई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब चूंकि कागजी कार्यवाहियों के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रही, इसलिए वे इस सुविधा का पूर्ण लाभ उठाते हुए कार्य में देरी न करें। उन्होंने रेलवे और सेतु निगम को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक सप्ताह कार्य प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि कार्य की मॉनिटरिंग की जा सकें।


निरीक्षण के दौरान सांसद ने अधिकारियों से यह भी जानकारी ली कि उक्त आर.ओ.बी. क्रमांक 51/1, 27, 26, 25 और 21 के निर्माण कार्य कब तक पूर्ण होंगे। इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी कार्य नवम्बर 2026 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्लेटफार्म निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। जिसमें रेल्‍वे विभाग के अधिकारियों किये जाने वाले कार्यो के संबंध में बताया कि यात्रियों खासकर दिव्‍यांग व बुजुर्गो के लिए आने-जाने के लिए ऐक्‍सीलेटर और लिफ्ट लगाई जाना है नाया फुट ओवर ब्रिज कर निर्माण किया जाना है दो नए प्‍लेटफार्म, नई पार्किंग व्‍यवस्‍था आदि प्रमुख है उन्होंने देखा कि प्लेटफार्म की ऊंचाई तो बढ़ा दी गई है, किंतु छत की ऊंचाई यथावत रहने के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है। इस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को छत की ऊंचाई भी बढ़ाने के निर्देश दिए डॉ. वानखेड़े ने यह भी कहा कि जब तक निर्माण कार्य चल रहा है, तब तक यात्रियों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक और सुरक्षित मार्गों की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 निरीक्षण के उपरांत सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत सागर स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने रेल विभाग, सेतु निगम के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधे रोपे। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि ये पौधे केवल लगाए न जाएं, बल्कि इनकी नियमित देखभाल की भी उचित व्यवस्था की जाए। सांसद ने इस अवसर पर एक बच्चे के हाथों वृक्षारोपण करवाकर उसे पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और अपने पूर्वजों के नाम पर वृक्ष लगाने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब पर्यावरणीय संकट गहराता जा रहा है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह न केवल वृक्ष लगाए, बल्कि उन्हें संरक्षित भी करे।

ये रहे शामिल 

निरीक्षण के दौरान डिप्‍टी सीई गतिशक्ति यूनिट जबलपुर नंदित शर्मा, एडीईएन जबलपुर मनोज प्‍यासी, डिप्‍टी सीई एन.एस. बुंदेला, सीनियर डीईएन जबलपुर दीप्‍ती शर्मा, डीसीएम रितेश सोनी, एडीईएन प्रमोद गुप्‍ता, एसएसई अंशुल दादरया, एएक्‍सईएन ब्रिज लाईन जबलपुर सी.पी.मंडलाई, ईई पीडब्‍ल्‍यूडी सागर नवीन मल्‍हौवा, एसडीओ पीडब्‍ल्‍यूडी साधना सिंह, संब इंजीनियर अभय सोनी, एसएन रिछारिया, स्‍टेशन सुपरिडेंट वीरेन्‍द्र कृपलानी, पूर्व जिला अध्‍यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर, भगतसिंह, विक्‍की विजय गौतम, कैलाश चौरसिया, संतोष ठाकुर, आशालता सिलाकारी, रवि ठाकुर, राकेश शर्मा, विनोद चौकसे, राजकुमार बाथरे, नितेश वानखेड़े, अजय श्रीवास्‍तव, अक्षत चौकसे, लकी केशरवानी, निखिल तोमर, व अन्‍य अधिकारी/कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


______

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 



Share:

वृक्ष ही माटी वायु और जल के संरक्षण का आधार, इनके बिना जीवन असंभव- श्री समर्थ दादागुरु ▪️खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक दिन में 61700 से अधिक वृक्षों का रोपण

वृक्ष ही माटी वायु और जल के संरक्षण का आधार, इनके बिना जीवन असंभव- श्री समर्थ दादागुरु

▪️खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक दिन में 61700 से अधिक वृक्षों का रोपण



तीनबत्ती न्यूज: 18 जुलाई ,2025

खुरई। खुरई में आज जीवंत और प्रत्यक्ष रूप में सहस्रकोटि यज्ञ हुआ है। श्रावण मास शिव शक्ति के आराधन का पवित्र मास है। श्रावण मास में खुरई विधानसभा क्षेत्र में 51000 देव वृक्ष प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। प्रकृति में एक मात्र वृक्ष ही हैं जिनके पास जीवन के लिए अनिवार्य माटी, वायु, जल तीनों के संरक्षण का समाधान है। यह उद्गार नर्मदापुत्र, प्रकृति के उपासक पूज्य श्री समर्थ गुरु दादा गुरु ने खुरई के माडल स्कूल प्रांगण में में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत एकदिन में 50 हजार वृक्ष लगाने के महा अभियान के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर मंच से घोषणा करते हुए बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तक 61700  वृक्षों का पौधा रोपण किया जा चुका है।
___________

खबर देखने नीचे क्लिक करे : 
____________



कार्यक्रम में अपने आशीष वचनों में पूज्य श्री दादा गुरु ने कहा कि जहां स्वच्छता होगी, पवित्रता होगी वहीं विकास, सफलता और प्रसन्नता होगी। जब हम बुंदेली माटी का शौर्य,धैर्य, बलिदान की भूमि है जिसे स्पर्श करने पर धैर्य के साथ शौर्य और पराक्रम का अनुभव होता है। ऐसी माटी से आज खुरई को हरा भरा करने में नंबर वन बनाने की शुरुआत भूपेंद्र सिंह जी के द्वारा हुई है। उन्होंने कहा कि यहां प्रवेश करते ही यह शुभ सूचना मिली कि खुरई स्वच्छता में प्रदेश में नंबर वन और देश में 7 वें नंबर पर आया है। इन साक्षात देववृक्ष प्रतिमाओं का खुरई के भविष्य के लिए यह वरदान है कि यहां प्राणशक्ति का संचार होगा, अभय, समृद्धि, विकास यहां बरसेगा और खुरई स्वच्छता और पवित्रता के साथ धरती को हरा भरा करने में भी नंबर वन हो जाएगा।

वृक्षों में,पहाड़ों में परम सत्ता,शक्ति, 

कार्यक्रम में उपस्थित हजारों विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पूज्य श्री दादा गुरु ने कहा कि आज आप सभी ने जिन वृक्षों को पौधों के रूप में लगाया है उन वृक्षों में,पहाड़ों में परम सत्ता,शक्ति, प्रकृति की  जीवंत साकार उपस्थिति है।  वृक्ष के समीप रहें, प्रतिदिन पांच मिनट वृक्षों के पास बैठैं तो आपकी स्मरण शक्तिप्रखर हो जाएगी और इससे अध्ययन में बहुत आगे जा सकेंगे। इससे रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी सुदृढ़ होगी। अपनी माटी, प्रकृति से जो जुड़ा है वह सुरक्षित है और किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति इनके समीप रह कर कर सकता है। उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम ही क्यों, इसलिए कि मां जीवन का आधार है। मां जो घर परिवार में जननी के रूप में है, इस धरा के रूप में है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति, धर्म और सनातन के कारण भारत दुनिया से भिन्न है ,आज दुनिया हमारी तरफ देख रही है। दुनिया में चारों तरफ संक्रमण, आपदाएं, भय है और जीवन बचाने की चिंता है लेकिन भारत में सभी भय मुक्त हैं। वह कौन सी शक्ति है भारत के पास जो इस धरा को भयमुक्त जीवन प्रदान करती है और विश्ववंदनीय बनाती है, जिनसे भारत ने विश्व गुरु बन कर दुनिया का संचालन किया। वही शक्तियां हमारे घर परिवार जीवन का आधार हैं। उन्हीं आधार शक्तियों को हम खुरई में आज इस सहस्रकोटि प्रकट यज्ञ के रूप में देख रहे हैं। यहां आज हजारों देववृक्ष प्रतिमाओं की स्थापना का सहस्रकोटि यज्ञ हो रहा है जिसके मूल में शुद्धिकरण, सिद्धियां, निधियां, संवर्धन,संरक्षण और संपन्नता है। उन्होंने कहा कि पेड़ का संबंध हमारे चित्त, चेतना,प्राण से संबंध है क्योंकि मिट्टी, हवा और पानी ही जीवन का आधार हैं जिनके बिना जीवन संभव नहीं। पृथ्वी पर सिर्फ वृक्ष ही ऐसी शक्ति है जिससे प्राणवायु, जलसंरक्षण और माटी का संरक्षण होता है। और यह भी सत्य है कि वैज्ञानिकों को अभी तक पृथ्वी के अलावा अन्य किसी गृह पर वृक्षों की उपस्थिति नहीं मिली है। हम हर परिवार को बोलते हैं कि  आपको वृक्ष लगाने की प्रतिज्ञा लेना होगी। उन्होंने कहा कि गुरु दिशा और विचार देते हैं। जो भी धर्म को अपनी सामर्थ्य से निष्काम सेवा भाव धारण करता है जैसी कि भूपेंद्र सिंह जी कर रहे हैं, गुरु गोविंद दोनों उसका साथ नहीं छोड़ते। भूपेंद्र सिंह जी के रूप में ऐसी निष्काम भाव की मूर्ति को खुरई और सागर ने पाया है जो गांव को तीर्थ बना देते हैं। 


पूज्य श्री दादागुरु ने अपने निराहार रहने की शक्ति के संबंध में संकेत देते हुए बताया कि थोड़ी देर के लिए बुद्धि को वायु पर चलना होता है। 200-300 बार में एक गिलास जल के बराबर वायु से मिल सकता है। पूज्य श्री दादा गुरु ने कहा कि गंगा, गोदावरी, नर्मदा कावेरी और यहां बीना, बेतवा जैसी नदियां हैं जिनके विषय में हमारी धर्म, संस्कृति, सनातन कहता है कि ये मात्र नदियां नहीं हैं साक्षात जीवन देने वाली भगवती हैं। ये हमें जन्म देने वाली मां से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे हमारा पालन करती हैं और पालन करने वाली माता जननी से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी जातियों से अलग हैं किन्तु माटी, धर्म संस्कृति से एक हैं। माटी हमें एक करती है। उन्होंने कहा कि एक मां भगवती दुनिया में गौ के रूप में हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि जहां जहां वृक्ष आज लगाए गए हैं उन्हें पानी देना पितरों को पानी देने के समान है।

खुरई में अब प्रतिवर्ष 50 हजार वृक्ष लगाने का रिकार्ड बनेगा: भूपेंद्र सिंह


आरंभ में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने अपने स्वागत भाषण में  पूज्य समर्थ दादा गुरु जी की शक्तियों और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे विगत चार साल से निराहार रहते हुए नर्मदा जल ग्रहण करते हैं और अब मात्र वायु पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के चिकित्सकों ने उन पर अध्ययन किया है और यह निष्कर्ष दिया है कि पूज्य श्री दादा गुरु का बिना कुछ खाए पिए सिर्फ वायु पर जीवन चल रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि जल्दी ही पूज्य दादा गुरु अपनी तीसरी नर्मदा परिक्रमा करने वाले हैं। इस परिक्रमा में उनके साथ भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की टीम उन पर शोध करने जाएगी। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसा वृक्षारोपण अभियान प्रतिवर्ष होगा और खुरई में अब प्रतिवर्ष 50 हजार वृक्ष लगाने का रिकार्ड बनेगा। खुरई विकास, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे अनेक क्षेत्रों में नंबर वन है और अब इसे पर्यावरण संरक्षण का माडल भी हम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि खुरई के लिए हमारे तीन लक्ष्य हैं, पहला खुरई को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर वन बनाना, दूसरा यहां के हर युवा को रोजगार उपलब्ध कराना और तीसरा खुरई में मेडीकल कालेज की स्थापना कराना। 


पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई में तीन बांध बीना नदी, हनौता व उल्दन बांधों से खुरई में सौ प्रतिशत सिंचाई का लक्ष्य अगले वर्ष हासिल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बीना, धसान और बेतवा नदियों का संगम खुरई विधानसभा क्षेत्र में होता है। उन्होंने कहा कि वृक्ष और नदियों से हमें देने की प्रेरणा मिलती है। वृक्ष स्वयं अपने फल नहीं खाता सब दूसरों को देता है, नदियां अपना जल स्वयं नहीं पीतीं दूसरों की प्यास बुझातीं हैं। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश में नंबर वन आने और देश की एक लाख से तीन लाख तक आबादी वाली 824 नगरपालिकाओं की प्रतिस्पर्धा में सातवां स्थान प्राप्त करने पर तथा वृक्षारोपण महा संकल्प की लक्ष्य से अधिक सफलता के लिए खुरई विधानसभा क्षेत्र के जन जन को बधाई दी। 

कार्यक्रम के समापन पर पूज्य श्री समर्थ गुरु दादा गुरु जी की आरती हुई। कार्यक्रम के आरंभ और समाप्ति पश्चात सभी ने परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे, खुरई के सभी जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पार्षदों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। खुरई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव, मंडलों, नगरों, शिक्षा संस्थानों, सभी शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, वन क्षेत्र सहित सभी स्थानों पर आज एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण की प्रतिस्पर्धा का वातावरण था। सोशल मीडिया इन सभी स्थानों की तस्वीरों से पट गया।

______

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 

Share:

SAGAR: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण : सहायक शिक्षक को छोड़ प्राचार्य से लेकर चपरासी तक गैरहाजिर : गेट पर खड़े थे 100 बच्चे

SAGAR: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण :  सहायक शिक्षक को छोड़ प्राचार्य से लेकर चपरासी तक गैरहाजिर : गेट पर खड़े थे 100 बच्चे


तीनबत्ती न्यूज : 18 जुलाई ,2025

सागर : संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मृत्युंजय कुमार के द्वारा रहली विकासखंड के छिरारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया  निरीक्षण गया जिसमें सहायक शिक्षक विज्ञान को छोड़ पूरा स्टाफ अनुपस्थित पाया गया, कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।

यह भी पढ़ेSAGAR:छात्राओ से छेड़छाड़ का मामला : एक शिक्षक निलंबित : विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित चार अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस ▪️ स्कूलों में गुडटच बैडटच की जानकारी देने विशेष अभियान चलाएं, शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही : कलेक्टर

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आज संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी एवं कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर  शिक्षा विभाग सहित समस्त अन्य अधिकारियों के द्वारा विद्यालयों को निरीक्षण किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में संयुक्त संचालक श्री मृत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिरारी का निरीक्षण प्रातः 10ः40 पर किया गया जिसमें एक मात्र सहायक शिक्षक विज्ञान उपस्थित थी।  प्राचार्य सहित शेष शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक भृत्य सहित  समस्त स्टाफ अनुपस्थित था। विद्यालय के गेट पर 100 से अधिक विद्यार्थी विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे थे । 

यह भी पढ़ेSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण जारी : दो स्कूलों के डेढ़ दर्जन शिक्षक मिले गैरहाजिर: निलंबन, वेतन वृद्धि रोकने और सेवा समाप्ति की कार्यवाहीं


उन्होंने बताया कि प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। श्री मृत्युंजय कुमार ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैराना एवं छपरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। खैराना विद्यालय में प्राचार्य सहित सभी स्टाफ मौजूद था एवं शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा था । जबकि छपरा विद्यायल में प्राचार्य सहित सभी स्टाफ मौजूद था किंतु कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों ने बताया कि संस्कृत विषय को छोड़कर शेष पांच विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के संबंध में जानकारी नही दी गई है । प्राचार्य को शाला के किसी भी शैक्षणिक अभिलेख की जानकारी नहीं थी। प्राचार्य को शाला में प्रवेशित छात्रों की जानकारी एवं प्रत्याशित प्रवेश की जानकारी भी नहीं है साथ ही पाठ्य पुस्तकों का वितरण न किया जाकर विद्यालय में स्टॉक मौजूद था । 

इसी प्रकार अनेक अनियमितताएं भी पाई गई प्राचार्य सहित सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जार हैं। संयुक्त संचालक श्री कुमार ने बताया कि सभी तीनो उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का सत्र 2024-25 की के कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम था जिस पर संभाग कमिश्नर के द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

______

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 
 




 



Share:

Surya Gochar 2025 : सूर्य का गोचर : जानिए राशियों पर होगा असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

Surya Gochar 2025 :  सूर्य का गोचर : जानिए राशियों पर होगा असर

▪️पंडित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज: 18 जुलाई , 2025

आसरा ज्योतिष में आपका स्वागत है! मैं हूं पंडित अनिल पाण्डेय। 16 जुलाई से सूर्य देव के मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर का आपके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा करूंगा ।

ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, प्रतिष्ठा, प्रखरता, स्वास्थ्य और पिता का कारक माना जाता है।यह गोचर आपकी जीवनशैली, स्वास्थ्य, करियर और संबंधों पर विशेष प्रभाव डालने वाला है। 16 जुलाई से सूर्य देव मिथुन राशि को छोड़कर अपनी मित्र चंद्र देव की राशि कर्क में प्रवेश कर रहे हैं । यहां पर वे 17 अगस्त के शाम 4:30 तक रहेंगे । सूर्य देव हमारी आत्मा, ऊर्जा और जीवन शक्ति के प्रतीक हैं, अब जल तत्व की राशि कर्क में आकर कई बड़े बदलाव लाएंगे?

यह गोचर सिर्फ एक सामान्य ज्योतिषीय घटना नहीं है, बल्कि यह आपके घर-परिवार, भावनाओं, करियर और व्यक्तिगत संबंधों को सीधे प्रभावित करेगा।  यह आपके लिए नई शुरुआत का समय भी हो सकता है, और  यह भी संभव है की आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है?

हम जानेंगे कि सूर्य का यह कर्क राशि में गोचर आपकी चंद्र और लग्न राशि के अनुसार आप पर क्या प्रभाव डालेगा। हम आपको बताएंगे कि इस परिवर्तन से आपको कौन से शुभ परिणाम मिल सकते हैं और किन क्षेत्रों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही, हम कुछ सरल उपाय भी साझा करेंगे, जिससे आप सूर्य के इस गोचर का अधिकतम लाभ उठा सकें।

तो, तैयार हो जाइए अपनी राशि पर सूर्य के इस महत्वपूर्ण गोचर के प्रभावों को जानने के लिए! । सूर्य का यह राशि परिवर्तन आपके भाग्य के द्वार कैसे खोलेगा!

मेष राशि (Aries)

"सूर्य का गोचर आपके चतुर्थ भाव में हो रहा है। इससे आपको घर, वाहन और संपत्ति से जुड़े कार्यों में सफलता मिल सकती है। लेकिन माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भावनात्मक अस्थिरता से बचें। अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में थोड़ी परेशानी हो सकती है ।"

 वृषभ राशि (Taurus)

"सूर्य का गोचर तृतीय भाव में—साहस और आत्मविश्वास बढ़ेगा। भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा। यदि आप मीडिया, सेना या प्रशासन से जुड़े हैं, तो समय लाभदायक रहेगा। भाग्य से आपकी मदद में कमी आएगी ।

 मिथुन राशि (Gemini)

"सूर्य का यह गोचर आपके धन भाव में हो रहा है। आपकी वाणी में प्रभाव रहेगा और धन लाभ की संभावना बनेगी। हालाँकि, बोलचाल में संयम रखें। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।

कर्क राशि (Cancer)

"आपकी अपनी ही राशि में सूर्य का गोचर हो रहा है। यह आत्मबल, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता बढ़ाएगा।  क्रोध पर नियंत्रण ज़रूरी है। आपके जीवनसाथी को मानसिक कष्ट होने की संभावना है।

 सिंह राशि (Leo)

"सूर्य आपके द्वादश भाव में—विदेश यात्रा और खर्चों में वृद्धि के संकेत दे रहा है। नेत्र और नींद से जुड़ी समस्या हो सकती है। ध्यान और साधना से लाभ मिलेगा। कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । शत्रुओं पर आप अत्यधिक प्रयास करने पर विजय पा सकते हैं।

कन्या राशि (Virgo)

"सूर्य का गोचर लाभ स्थान में—बड़ी उपलब्धि, मान-सम्मान और उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। लाभदायक समय चल रहा है, अवसरों का पूरा लाभ उठाएं। आपकी संतान को कष्ट हो सकता है । छात्रों को पढ़ाई में परेशानी होगी।

 तुला राशि (Libra)

"सूर्य का आपके दशम भाव में गोचर हो रहा है । आपको करियर में तेजी से उन्नति मिलेगी। सरकारी कार्यों में सफलता, प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है। माता जी को कष्ट हो सकता है। आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है ।

 वृश्चिक राशि (Scorpio)

"सूर्य आपके भाग्य स्थान में—भाग्य आपका साथ देगा। धार्मिक यात्रा या कोई आध्यात्मिक अनुभव हो सकता है। पिता से संबंध मजबूत बनें।"

 धनु राशि (Sagittarius)

" आपके अष्टम भाव में सूर्य का गोचर हो रहा है । इस गोचर के कारण आपसे अनुरोध है कि आप  अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। रहस्यमय ज्ञान और रिसर्च कार्यों में लाभ होगा। आकस्मिक खर्च या घटना से बचें। दुर्घटनाओं से आप बचेंगे। धन लाभ होने की उम्मीद है।

 मकर राशि (Capricorn)

"इस गोचर के कारण सूर्य आपके सप्तम भाव में पहुंच जाएगा । इसके कारण आपके साझेदारी और वैवाहिक जीवन में असर पड़ेगा । व्यवसायिक भागीदारी में अच्छा लाभ हो सकता है लेकिन अहंकार से आप दूरी रखें। आपको मानसिक कष्ट हो सकता है ।

 कुंभ राशि (Aquarius)

"आपके षष्ठ भाव में सूर्य है । इसलिए आपको शत्रुओं पर विजय, पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी। प्रतिस्पर्धा में जीत मिलेगी। कर्ज से मुक्ति का समय है। कचहरी के कार्यों में सावधान रहे हैं।

 मीन राशि (Pisces)

"इस गोचर के कारण सूर्य देव आपके पंचम भाव में पहुंच गए हैं । इस कारण से बुद्धि, संतान और शिक्षा से जुड़े मामलों में आप उन्नति प्राप्त कर सकते हैं। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिल सकती है। पेट संबंधी समस्याओं से सावधान रहें। धन लाभ में बाधा आएगी ।

यह भी पढ़ेShani vakri 2025 शनि की हुई वक्री गति 2025 : जाने क्या होगा असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

उपाय: अब मैं आपको सूर्य देव की क्रोध से बचने के लिए छोटे-छोटे मगर असरदार उपाय बताऊंगा :-

1-प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को सूर्य मंत्र 'ॐ घृणिः सूर्याय नमः' के जाप के साथ जल अर्पण करें।

 2-गाय को गुड़ खिलाएं। कुछ लोग गाय के चक्कर में बैल को गुड खिला देते हैं ऐसा आपको नहीं करना चाहिए ।

3-सूर्य मंत्र 'ॐ घृणिः सूर्याय नमः' का प्रतिदिन 108बार जाप करें।

4-सूर्य नमस्कार योगासन को प्रतिदिन प्रातः काल करें ।

5-प्रतिदिन तीन बार आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।

 इन उपायों  के बारे में  बताने के बाद सभी राशियों में पर सूर्य देव के इस गोचर के प्रभाव के बारे में चर्चा पूर्ण  हो गई है । मैं एक बार आपसे पुन कहना चाहूंगा की अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो वीडियो को लाइक करें, शेयर करें, और ऐसे ही ज्योतिषीय अपडेट्स के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करें। आप अपनी राशि का अनुभव हमें कमेंट में ज़रूर बताएं।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


______

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Shani vakri 2025 शनि की हुई वक्री गति 2025 : जाने क्या होगा असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

Shani vakri 2025    शनि की हुई वक्री गति 2025 : जाने क्या होगा असर

▪️पंडित अनिल पांडेय 


तीनबत्ती न्यूज : 186 जुलाई ,2025

"नमस्कार :  स्वागत है आपका हमारे विशेष ज्योतिषीय श्रृंखला ग्रह गोचर और भविष्य कथन में।

"शनि – न्याय के देवता, कर्मों के नियंता, और जीवन की परीक्षा लेने वाले ब्रह्मांड के सबसे धीमे लेकिन सबसे गहरे प्रभाव वाले ग्रह…"

"अब 2025 में अपनी चाल बदलने जा रहे हैं — शनि हो रहे हैं वक्री!"

शनि देव इस वर्ष 13 जुलाई2025 को  सायंकाल 7:04 से मीन राशि में बक्री हो रहे हैं और 28 नवंबर 2025 को मार्गी होंगे । इस प्रकार शनि देव 138 दिनों तक बक्री रहेंगे ।

"लेकिन क्या वक्री का मतलब पीछे जाना है? क्या इससे जीवन में अशुभता आती है? या फिर ये एक आत्ममंथन का अवसर है?"

"इस वीडियो में हम जानेंगे — शनि की वक्री चाल क्या है, इसका ज्योतिषीय रहस्य क्या कहता है, और सभी 12 राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।"

"तो अंत तक जुड़े रहिए — क्योंकि शनि के वक्री होने का यह समय आपके जीवन की दिशा बदल सकता है…" आपसे अनुरोध है कि इस वीडियो को अंत तक अवश्य देखें क्योंकि वीडियो के अंत में हम आपको  शनि देव के कोप से बचने के लिए एक सटीक और आजमाया हुआ उपाय बताएंगे । आपसे यह भी अनुरोध है कि अगर यह वीडियो आपको अच्छा लगे , लाभदायक लगे तो आप वीडियो को लाइक करें, चैनल को सब्सक्राइब करें और इसे फॉरवर्ड भी करें ।

यह भी पढ़े: Surya Gochar 2025 : सूर्य का गोचर : जानिए राशियों पर होगा असर ▪️पंडित अनिल पांडेय


शनि का वक्री गति (Retrograde Motion) हिंदू ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। जब शनि वक्री होता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग पड़ता है। शनि धीमा, न्यायप्रिय, अनुशासन और कर्म का कारक है। इसके वक्री होने का अर्थ है कि आपके कर्मों का फल देर से या कठिनाई के साथ मिलता है।

आइए शनि के वक्री होने का प्रभाव 12 राशियों पर जानें:

मेष राशि : प्रभाव : शनि आपकी द्वादश  भाव में है,। इसलिए आपको कचहरी के कार्यों में सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस अवधि में सावधानी से काम करें, और अपने काम में लगातारता बनाए रखें।

वृषभ राशि : प्रभाव: आपके जीवन में धन, शिक्षा और दूर की यात्राओं पर असर पड़ेगा। खर्च बढ़ सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए । आपको सलाह दी जाती है कि आप धन प्रबंधन ठीक से करें, और अनावश्यक खर्चों से बचें।

मिथुन राशि : प्रभाव:   कार्यालय में  आपको कम सहयोग प्राप्त होगा लेकिन गहरे अध्यात्म से राहत मिलेगी। कचहरी के कार्यों में सावधान रहें । जीवनसाथी को परेशानी हो सकती है । उनसे वाद विवाद से बचें वाद-विवाद बढ़ सकते हैं। आप संयम बनाए रखें और, बातचीत में स्पष्टता बरतें।

कर्क राशि : प्रभाव: भाई बहनों के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव और तकरार हो सकता है। शत्रु परेशान कर सकते हैं । भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी ।  । स्वास्थ्य पर भी असर। आपको पारिवारिक सदस्यों से संबंध सुधारने की कोशिश करना चाहिए ।  संवाद से समाधान मिलेगा।

सिंह राशि : प्रभाव: आपकी आत्मा, बच्चों और रोमांटिक संबंधों पर दबाव र रहेगा ।  आप आत्मविश्वास बनाए रखें, प्रेम संबंधों में समझदारी बरतें। कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है धन की कमी रहेगी ।

कन्या राशि: प्रभाव: स्वास्थ्य, नौकरी और छोटे लोगों से संबंधित मामलों में  आपके ऊपर चुनौतियां रहेंगे। आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, काम में व्यवस्था बनाए रखें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी परेशानी आ सकती है ।  भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी संभव है ।

तुला राशि: प्रभाव: आपको अपने शत्रुओं से थोड़ी परेशानी हो सकती है दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें भाई बहनों के साथ तनाव से बचें।

वृश्चिक राशि : प्रभाव: आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है छात्रों की पढ़ाई में बड़ा पड़ेगी आपके बच्चों का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है लाभ में कमी आएगी ।

धनु राशि : प्रभाव :  आपकी प्रतिष्ठा, और पद-प्रतिष्ठा  पर दबाव रहेगा । आप इन संबंधों में सावधानी से निर्णय लें अपने आप को दूसरों के विचारों से बचाएं। आपके माता जी को कष्ट हो सकता है । शत्रु शांत रहेंगे ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।

मकर राशि: प्रभाव: आपकी राशि पर शनि का सीधा प्रभाव होगा। जीवन में धीमापन, बाधाएँ और कर्ज का बोझ बढ़ सकता है। आप धैर्य रखें, नए काम शुरू करने से बचें। भाग्य आपका कम साथ देगा। 

 कुंभ राशि : प्रभाव:आपके सुख-सुविधा, आत्मसंतुष्टि और आत्मविश्वास पर शनि के वक्री होने का असर होगा ।  अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, और अकेलापन न बढ़ने दें। इसके अलावा धन आने के मार्ग में बाधाएं आएंगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है । दुर्घटनाओं से आपको बचाने का प्रयास करना चाहिए ।

मीन राशि : प्रभाव: शनि का बक्री होना आपके पारिवारिक जीवन, मानसिक स्वास्थ्य और पिता से संबंध प्रभावित हो सकते हैं। आपको चाहिए कि आप मानसिक तनाव को कम करने के लिए ध्यान या योग करें। भाइयों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है कार्यालय में आपके साथियों का सहयोग नहीं मिल पाएगा।

क्या करे उपाय

शनि के वक्री होने के दौरान नए प्रयासों से बचना चाहिए। धैर्य, संयम और कर्म का महत्व  बढ़ जाता है। शनिवार को काले कपड़े, तिल और लोहे से संबंधित दान करने से लाभ होता है।

शनि चालीसा का पाठ या ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करने से शुभ फल मिलता है।शनिवार को पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाएं।  ॐ शं शनैश्चराय नमः का 108 बार जाप करें।  काले तिल, लोहा, कंबल, चप्पल का दान करें।  श्रमिकों, बुजुर्गों और बेसहारा लोगों की सेवा करें।

इस दौरान दक्षिण मुखी हनुमान जी के सम्मुख शनिवार के दिन कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें। 11 आटे के दीपक जलाएं । शनिवार को शनि देव के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें ।

इन उपायों  के बारे में  बताने के बाद सभी राशियों में पर शनि देव के वक्री प्रभाव के बारे में चर्चा पूर्ण  हो गई है । मैं एक बार आपसे पुन कहना चाहूंगा की अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो वीडियो को लाइक करें, शेयर करें, और ऐसे ही ज्योतिषीय अपडेट्स के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करें। आप अपनी राशि का अनुभव हमें कमेंट में ज़रूर बताएं।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

______

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 
 




 

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive