Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जन्माष्टमी : रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या का शुभारंभ केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे

जन्माष्टमी : रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या का शुभारंभ केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे


तीनबत्ती न्यूज: 30 जुलाई ,2025

सागर। आगामी 16 अगस्त को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या का शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रुद्राक्ष धाम मंदिर में विराजे श्री राधा कृष्ण जी के दिव्य सानिंध्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर भव्य भजन संध्या व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रूद्राक्ष धाम मंदिर में प्रातः 7 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला शुरू होगी। शाम को हम सब के बीच सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अगस्त जन्माष्टमी पर अपरान्ह 3 बजे प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  प्रहलाद पटेल के करकमलों से होगा। 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि सभी इस भजन संध्या में सादर आमंत्रित हैं। सभी जन्माष्टमी के पुण्य अवसर पर रुद्राक्ष धाम मंदिर पहुंच कर भगवान श्री राधाकृष्ण जी के दर्शन करें और भजन संध्या का आनंद लेकर भक्ति रस में डूबें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

लोकसभा: सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े ने हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल शुरू करने की मांग उठाई

लोकसभा: सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े ने हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल शुरू करने की मांग उठाई 


तीनबत्ती न्यूज: 30 जुलाई, 2025

नईदिल्ली:  सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने संसद में सागर के लिए एक आधुनिक हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल की स्थापना की तत्काल स्वीकृति देने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि सागर के औद्योगिक और लॉजिस्टिक विकास के लिए एक हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल न केवल आवश्‍यक है बल्कि यह पूरे मध्य भारत की आर्थिक दिशा बदल सकता है। उन्होंने इस विषय को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से भी निवेदन किया है कि इस मांग को प्राथमिकता से शीघ्र पूरा किया जाए । 

______________

देखने क्लिक करे : लोकसभा: सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े ने हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल शुरू करने की मांग उठाई

______________

50000 करोड़ की रिफायनरी विस्तार परियोजना से जुड़ेगा सागर 

सांसद डॉ. वानखेड़े ने सदन में बोलते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सागर में बीना रिफायनरी के विस्तार हेतु 50000 करोड़ रुपए की परियोजना का शुभारंभ किया गया है। यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि इसके माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस निवेश से लॉजिस्टिक, ट्रांसपोर्ट, निर्माण और रोजगार के क्षेत्रों में भारी संभावनाएं उत्पन्न होंगी। इसलिए एक आधुनिक हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल की उपलब्धता इस पूरी प्रक्रिया को गति देने में सहायक होगी।

पर्यटन, राष्ट्रीय सुरक्षा और कनेक्टिविटी को मिलेगा बल – उन्‍होनें कहा कि सागर न केवल औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यटन की दृष्टि से भी एक प्रमुख क्षेत्र है। यहां पर सेनिक छावनी और कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित हैं, जो इस क्षेत्र को रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण बनाते हैं। इसके अतिरिक्त, रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व, डॉ. हरिसिंह गौर केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय, बुन्‍देलखण्‍ड मेडीकल कॉलेज, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह क्षेत्र पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। इसलिए यदि सागर को हवाई मार्ग से जोड़ा जाए, तो इससे पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।

सांसद डॉ. वानखेड़े ने कहा कि सागर का भौगोलिक स्थान इसे देश के हर कोने से जोड़ता है, इ‍सलिए एक हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल यहां स्थापित कर सागर को मध्य भारत का लॉजिस्टिक और पर्यटन हब बनाया जा सकता है। जिससे इस क्षेत्र की आर्थिक विकास की गति कई गुना तेज होगी।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

जन स्वास्थ्य रक्षकों को जिला चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सूचीबद्ध कर पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाने का मामला विधानसभा ने उठाया विधायक शैलेंद्र जैन ने

जन स्वास्थ्य रक्षकों को जिला चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सूचीबद्ध कर पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाने का मामला विधानसभा ने उठाया विधायक शैलेंद्र  जैन ने


तीनबत्ती न्यूज: 30 जुलाई ,2025

भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक श्री शैलेंद्र कुमार जैन ने जन स्वास्थ्य रक्षक (जन आरोग्य मित्र एवं प्राथमिक चिकित्सक) को जिला चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सूचीबद्ध कर पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाने का मुद्दा नियम 267-क के अंतर्गत सदन में उठाया।

विधायक श्री जैन ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि कि बीते 6 माह से राज्य में जन स्वास्थ्य रक्षक सेवाएं दे रहे हैं, परंतु उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के पहचान पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इससे उन्हें काम करने में कई बार स्थानीय स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ता है और उनकी पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि यह मामला कई बार जिला स्तरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। श्री जैन ने विधानसभा के माध्यम से मांग की कि सभी कार्यरत जन स्वास्थ्य रक्षकों को शीघ्र ही सूचीबद्ध कर इन्हें पहचान पत्र, सुरक्षा संबंधी आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएं। यह मुद्दा प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा ढांचे में सुधार की आवश्यकता और ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे कर्मियों को आवश्यक पहचान व संसाधन देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

मध्यप्रदेश FRBM नियमों के तहत ले रहा ऋण, हो रहा सदुपयोग

विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार की वित्तीय नीति और योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार FRBM अधिनियम 2005 के तहत सीमित और अनुशासित तरीके से ऋण ले रही है तथा उसका पूरी पारदर्शिता और सदुपयोग किया जा रहा है। विधायक श्री जैन ने सदन में कहा, "FRBM (Fiscal Responsibility and Budget Management) अधिनियम के अनुसार कोई भी राज्य केंद्र सरकार की अनुमति के बिना ऋण नहीं ले सकता। इसके अंतर्गत राज्य की ऋण सीमा उसकी आय का 10 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती। हम न केवल इन नियमों का पालन कर रहे हैं, बल्कि लिए गए ऋण का पूंजीगत व्यय, स्वास्थ्य, रोजगार और आधारभूत संरचना में उपयोग कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2025-26 में राज्य की अनुमानित जीडीपी 29 प्रतिशत है, जबकि सरकार 38 से 40 प्रतिशत तक पूंजीगत व्यय कर रही है, जो राज्य की विकासशील नीतियों को दर्शाता है।

श्री जैन ने कहा कि राज्य सरकार का फोकस स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और रोजगार उपलब्ध कराने पर है। उन्होंने यह भी बताया कि फिजिकल हेल्थ इंडेक्स 2025 में मध्यप्रदेश की स्थिति उल्लेखनीय रूप से सुधरी है। अपने संबोधन के अंत में विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने विश्वास जताया कि "मध्यप्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में सरकार सुदृढ़ और योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।"


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

खुरई के अस्पतालों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रक्रिया प्रचलन में ह: डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर विधानसभा में उत्तर दिया

खुरई के अस्पतालों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रक्रिया प्रचलन में ह: डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल

▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर विधानसभा में उत्तर दिया


तीनबत्ती न्यूज: 30 जुलाई ,2025

सागर। खुरई सिविल अस्पताल में माह जून,2025 में नेत्र रोग, अस्थिरोग, ईएनटी, शिशु रोग, मेडिसिन व रेडियोलॉजी योग्यता के पीजी बंधपत्र चिकित्सकों तथा 2 एमबीबीएस  चिकित्सकों की पदस्थापना खुरई सिविल अस्पताल में की गई है। यह जानकारी खुरई विधानसभा क्षेत्र के खुरई तथा मालथौन विकास खंडों में चिकित्सकों व अस्पताल स्टाफ कर्मचारियों की नियुक्तियों के संबंध में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह द्वारा विधानसभा के मानसून सत्र में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उपमुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने दी है।

पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह द्वारा पूछे गए विधानसभा प्रश्न में उपमुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि सिविल अस्पताल खुरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन सहित खुरई व मालथौन विकासखंडों में संचालित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उपस्वास्थ्य केंद्रों में स्वीकृत रिक्त पदों पर पूर्ति/पदस्थापना के विषय में जानकारी दी है कि लैब टेक्नीशियन एवं रेडियोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने बताया कि पैरामेडिकल संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को विभाग से पत्र प्रेषित किया गया है। नर्सिंग स्टाफ की भर्ती भी प्रक्रियानुसार की जा रही है।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सागर महापौर एवं MIC सदस्यों ने की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात

सागर महापौर एवं MIC सदस्यों ने की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात


तीनबत्ती न्यूज: 29 जुलाई, 2025

भोपाल ।मंगलवार को भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल  से सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने एम आई सी सदस्यों,पार्टी के पदाधिकारियों सहित आत्मीय मुलाकात की।प्रदेश अध्यक्ष निवास पर हुई भेंट के दौरान महापौर ने प्रदेश अध्यक्ष जी को नगर विकास की संक्षिप्त जानकारी देते हुए उनके आगामी सागर प्रवास के दौरान निगम परिषद के सदस्यों सहित एक बैठक के लिए आग्रह किया जिसे प्रदेश अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार किया।


प्रदेश अध्यक्ष से हुई आत्मीय मुलाकात के दौरान महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, एम आई सी सदस्यों में शामिल शैलेंद्र ठाकुर, राजकुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जाड़िया,शेलू जैन सहित युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी, निष्कर्ष दुबे,शुभम नामदेव,नमन चौबे उपस्थित थे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

विधानसभा सत्र: विधायक प्रदीप लारिया ने नारयावली विधानसभा से जुड़े मुद्दों को उठाया ▪️नरयावली टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा देने, मंजूर खदान की जानकारी, दिल्ली-नागपुर इंडस्ट्रियल कोरीडोर की स्थापना आदि शामिल

विधानसभा सत्र: विधायक प्रदीप लारिया ने नारयावली विधानसभा से जुड़े मुद्दों को उठाया

▪️नरयावली टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा देने, मंजूर खदान  की जानकारी, दिल्ली-नागपुर इंडस्ट्रियल कोरीडोर की स्थापना आदि शामिल



तीनबत्ती न्यूज: 29 जुलाई ,2025

सागर:  म.प्र. विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन द्वारा वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी न किए जाने से उत्पन्न स्थिति की ओर सदन का ध्यानाकर्षण कराया। कार्यवाही के दौरान यह सवाल केन्द्र बिन्दु रहा। विधायक लारिया ने अनुरोध किया कि वर्तमान पेंशन जरुरतों के हिसाब से बहुत कम है। इसे मानवीय आधार पर वृद्धि की जाना चाहिए। इसके जबाव में सरकार ने इस समस्या को देखते हुए पेंशन राशि को बढ़ाने पर विचार कर रही है।

इन मुद्दों को उठाया

विधायक लारिया ने दिल्ली- नागपुर इंडस्ट्रियल कोरीडोर स्थापित किये जाने हेतु विभाग द्वारा कोई स्वीकृति प्रदान की गई है एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम गढ़पहरा की भूमि आरक्षित/आवंटित किये जाने के संबंध में एवं दिल्ली-नागपुर कोरीडोर के लिए एक निश्चित कितनी भूमि की आवश्यकता है तथा निजी भूमि अधिग्रहण के स्थान पर ग्रामों के समीप शासकीय भूमि अधिग्रहण के संबंध में क्या विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। विधायक लारिया ने शून्यकाल के दौरान नरयावली टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा प्रदान कराने के संबंध में पुरजोर बात रखी।

उन्होंने नरयावली विधानसभा क्षेत्रांतर्गत खनिज विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में कितनी खदान की स्वीकृति प्रदान की गई है। तथा किन-किन ग्रामों/कितने हेक्टेयर/लीजधारक है एवं बसाहट से लगभग 02 से 03 किमी. की दूरी के समीप स्थित है और स्वीकृत खदानों/लीजधारियों द्वारा संचालित खदानों के समीप सीमाचिन्ह एवं बाउंड्री साइनबोर्ड /स्वीकृत खदान/लीज संबंधी  साइनबोर्ड स्थापित है या नहीं इनके विरुद्ध विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है।

विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न पुलिस थानों में कितने वाहन अपराध/अन्य कारणों से जप्त दो पहिया/चार पहिया वाहनों का मॉडल वाहन जप्त करने में दिनांक सहित थानों में जप्त वाहनों को रखने के लिए थाना परिसर में क्या व्यवस्था है एवं शासन स्तर से जप्त वाहनों के संबंध में कब-कब क्या कार्यवाही हुई, तथा जप्त वाहनों के कारण थाना में हो रही असुविधा एवं जप्त वाहन क्षतिग्रस्त/कंडम हो रहे है तो शासन इसके लिए नीलामी/अन्य कोई कार्यवाही करेगा और कब करेगा।

विधायक लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थानों में स्वीकृत/कार्यरत/रिक्त पद तथा थानों एवं चौकियों में रिक्त पदों पर पदपूर्ति/पदस्थापना कब तक की जाएगी। नरयावली विधानसभा क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी को थाने में उन्नयन एवं पुलिस चौकी कर्रापुर का पुलिस थाने में उन्नयन के संबंध में विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की गई है तथा उन्नयन कब तक होगा। प्रश्नों के माध्यम से विधानसभा में मामलें उठायें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive