Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोकसभा: सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े ने हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल शुरू करने की मांग उठाई

लोकसभा: सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े ने हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल शुरू करने की मांग उठाई 


तीनबत्ती न्यूज: 30 जुलाई, 2025

नईदिल्ली:  सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने संसद में सागर के लिए एक आधुनिक हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल की स्थापना की तत्काल स्वीकृति देने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि सागर के औद्योगिक और लॉजिस्टिक विकास के लिए एक हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल न केवल आवश्‍यक है बल्कि यह पूरे मध्य भारत की आर्थिक दिशा बदल सकता है। उन्होंने इस विषय को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से भी निवेदन किया है कि इस मांग को प्राथमिकता से शीघ्र पूरा किया जाए । 

______________

देखने क्लिक करे : लोकसभा: सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े ने हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल शुरू करने की मांग उठाई

______________

50000 करोड़ की रिफायनरी विस्तार परियोजना से जुड़ेगा सागर 

सांसद डॉ. वानखेड़े ने सदन में बोलते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सागर में बीना रिफायनरी के विस्तार हेतु 50000 करोड़ रुपए की परियोजना का शुभारंभ किया गया है। यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि इसके माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस निवेश से लॉजिस्टिक, ट्रांसपोर्ट, निर्माण और रोजगार के क्षेत्रों में भारी संभावनाएं उत्पन्न होंगी। इसलिए एक आधुनिक हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल की उपलब्धता इस पूरी प्रक्रिया को गति देने में सहायक होगी।

पर्यटन, राष्ट्रीय सुरक्षा और कनेक्टिविटी को मिलेगा बल – उन्‍होनें कहा कि सागर न केवल औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यटन की दृष्टि से भी एक प्रमुख क्षेत्र है। यहां पर सेनिक छावनी और कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित हैं, जो इस क्षेत्र को रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण बनाते हैं। इसके अतिरिक्त, रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व, डॉ. हरिसिंह गौर केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय, बुन्‍देलखण्‍ड मेडीकल कॉलेज, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह क्षेत्र पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। इसलिए यदि सागर को हवाई मार्ग से जोड़ा जाए, तो इससे पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।

सांसद डॉ. वानखेड़े ने कहा कि सागर का भौगोलिक स्थान इसे देश के हर कोने से जोड़ता है, इ‍सलिए एक हवाई अड्डा और कार्गो टर्मिनल यहां स्थापित कर सागर को मध्य भारत का लॉजिस्टिक और पर्यटन हब बनाया जा सकता है। जिससे इस क्षेत्र की आर्थिक विकास की गति कई गुना तेज होगी।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive