Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधानसभा सत्र : सराफा व्यापारियों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस की मांग को उठाया विधायक शैलेन्द्र जैन ने

विधानसभा सत्र : सराफा व्यापारियों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस की मांग को उठाया विधायक शैलेन्द्र जैन ने 


तीनबत्ती न्यूज: 04 अगस्त ,2025

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक  शैलेन्द्र कुमार जैन ने शून्यकाल के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जनहित मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने प्रदेश के सराफा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाने की मांग की।विधायक जैन ने विधानसभा अध्यक्ष को प्रेषित शून्यकाल सूचना में कहा कि सराफा व्यापारी अत्यधिक मूल्यवान सोना, चांदी व आभूषणों का कारोबार करते हैं, जिससे वे अपराधियों की नजर में रहते हैं। विगत वर्षों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लूट, चोरी, डकैती जैसी घटनाओं में सराफा व्यापारियों को जानमाल की हानि उठानी पड़ी है।

मध्यप्रदेश के सराफा व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्रदान किये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से नीति बनाकर शस्त्र लाइसेंस की पात्रता सरल की जाए, जिससे व्यापारी वर्ग आत्मरक्षा में सक्षम हो सके। इस विषय पर विधायक जैन ने अध्यक्ष महोदय से अनुमति लेकर सदन का ध्यान आकर्षित करने का आग्रह किया । सराफा व्यापारी मूल्यवान वस्तुओं के कारण बार-बार अपराधों के शिकार बन रहे हैं। कई जिलों में हत्या, लूटपाट, दिनदहाड़े हमले जैसी घटनाएँ बढ़ी हैं । व्यापारियों की सुरक्षा अब राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। अन्य प्रदेशों में इस तरह के व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की विशेष नीति है, मध्यप्रदेश में भी ऐसा हो।

सागर में नवीन खेल स्टेडियम निर्माण और खेल परिसर की मरम्मत का मामला विधानसभा में उठा

 मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सागर नगर की खेल अधोसंरचना से संबंधित एक अहम मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने सरकार से नवीन खेल स्टेडियम के निर्माण और खेल परिसर सागर के सुदृढ़ीकरण व मरम्मत को लेकर प्रश्न किया।

विधायक जैन ने विधानसभा में जानकारी दी कि पूर्व में बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की गई थी कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक नवीन स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने जानना चाहा कि इस योजना की वर्तमान कार्यप्रगति क्या है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सागर नगर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेल परिसर स्थित भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में है और अब वह उपयोगी नहीं रह गया है। ऐसे में भवन का सुदृढ़ीकरण व आवश्यक मरम्मत कार्य अति आवश्यक है। विधायक जैन के प्रश्न का उत्तर देते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि: नवीन खेल स्टेडियम निर्माण के लिए विभागीय योजना अनुमोदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। इस योजना के लिए विभागीय बजट में ₹25.00 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। सागर खेल परिसर के सुदृढ़ीकरण व मरम्मत हेतु ₹281.14 लाख का प्राक्कलन तैयार कर स्थायी वित्त समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। समिति ने प्रकरण पर विचार करते हुए संशोधित और औचित्यपूर्ण प्रस्ताव तैयार कर पुनः समिति को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात प्रकरण को फिर से समिति के सामने लाकर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा: जिला स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोटिस : सागर कमिश्नर ने आयुष्मान कार्ड को लेकर जताई नाराजगी

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा: जिला स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोटिस : सागर कमिश्नर ने आयुष्मान कार्ड को लेकर जताई नाराजगी


तीनबत्ती न्यूज: 04 अगस्त ,2025
सागर : कमिश्नर सागर संभाग  अनिल सुचारी ने सागर संभाग के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को पारदर्शी बेहतर और परिणाम मूलक बनाने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि शासन द्वारा जनमानस के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की जा रही है। कमिश्नर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सागर संभाग के दूर दराज क्षेत्र के रहने वाले लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सागर संभाग में आयुष्मान कार्ड योजना, टेलीमेडिसन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जैसी अभिनव योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों को मिलना चाहिए। कमिश्नर ने सागर संभाग के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी सेवा भाव और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जरूरत मंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुचाएं। कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी आज स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बालविकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में एनिमिया नियंत्रण के लिए चलाएं जा रहे कार्यक्रमों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह एनिमिया से पीडित सभी पात्र महिलाओं और युवाओं  और बच्चों का रजिस्टेªशन कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि रजिस्टेªशन के कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता अथवा लापहरवाही नहीं होना चाहिए।
आयुष्मान योजना को लेकर नाराजगी

कमिश्नर ने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर संभाग को निर्देश दिए कि वह एनिमिया की स्थिति से निपटने के लिए सतत प्रयास करें। जनमानस के लिए एनिमिया नियत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। कमिश्नर ने आयुष्मान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग के सभी जिलों में पात्र सभी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएं तथा इस योजना का लाभ जरूरत मंद लोगों को मुहैया कराया जाए।   कमिश्नर ने दमोह और टीकमगढ जिले में आयुष्मान कार्ड योजना में अपेक्षित कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। कमिश्नर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना शासन द्वारा संचालित एक अभिनव योजना है। इस योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाएं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस

बैठक में कमिश्नर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा की। कमिश्नर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में उदासीनता बरतने के कारण जिला स्वास्थ्य अधिकारी सागर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलिमेडिशन कार्यक्रम संचालित की जा रही है। इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाए। टेलिमेडिसन कार्यक्रम क्या है और इसके क्या फायदे हो सकते है। इसके विषय में लोगों को जागरूक किया जाए।

बैठक में बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के डीन ने बताया कि मेडिकल कालेज द्वारा टेलिमेडिसन कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने के लिए वीडियों काल के फेसिलिटी देने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में मेल हॉस्टल, फीमेल हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है वहीं लगभग 90 करोड़ रू. के निर्माण कार्य कराएं जा रहे है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज सागर में एमआरआई मशीन की सुविधा शीघ्र मिलेगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोटिस

बैठक में कमिश्नर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ शत प्रतिशत हितग्राहियों को मिलना चाहिए। इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मातृ वंदना कार्यक्रम एवं लाडली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम की स्थिति की समीक्षा परियोजना वार करें। तथा जो परियोजना अधिकारी कार्य नहीं कर रहे है। उनके विरूध्द कार्यवाही प्रस्तावित करें।

कमिश्नर ने पोषण पुर्नवास केन्द्रों की स्थिति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग के सभी पोषण पुर्नवास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को प्रवेश दिलाएं। समीक्षा के दौरान टीकमगढ जिले में पोषण पुर्नवास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के प्रवेश की स्थिति ठीक नहीं पाई जाने पर कमिश्नर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर द्वारा मेडिकल कॉलेज में कराएं जा रहे निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई । बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज डा. पी.एस. ठाकुर, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला, संयुक्त संचालक लोक स्वास्थ्य सेवाएं डा. नीना गिडियन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

आर्ट ऑफ लिविंग का ‘आनंद उत्सव’ 12 अगस्त से सागर में: सुदर्शन क्रिया होगी मुख्य आकर्षण

आर्ट ऑफ लिविंग का ‘आनंद उत्सव’ 12 अगस्त से सागर में: सुदर्शन क्रिया होगी मुख्य आकर्षण


तीनबत्ती न्यूज : 04 अगस्त ,2025

सागर । सागर में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा 12 अगस्त से 17 अगस्त तक "आनंद उत्सव" का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सागर चेप्टर द्वारा मैजेस्टिक प्लाजा में आयोजित इस छह दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को जीवन में सच्चे आनंद, शांति और ऊर्जा का अनुभव कराने के उद्देश्य से योग-ध्यान गतिविधियां संचालित की जाएंगी। शिविर का मुख्य आकर्षण विश्वप्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया है, जिसकी खोज स्वयं पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने की थी। श्री श्री रविशंकर जी का उद्देश्य आम जन को जीवन जीने की कला सिखाना, उनके जीवन में खुशियों को महसूस कराना और तनाव से मुक्त समाज की रचना करना है।

आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक कपिल मलैया ने बताया कि सुदर्शन क्रिया एक वैज्ञानिक और आध्यात्मिक पद्धति है, जिससे अनिद्रा, तनाव, चिंता, क्रोध और अवसाद जैसे मानसिक विकारों से मुक्ति मिलती है। यह क्रिया शरीर में डोपामाइन हार्मोन के स्तर को बढ़ाकर व्यक्ति में प्रसन्नता और ऊर्जा का संचार करती है। कोविड काल के दौरान भी यह देखा गया कि सुदर्शन क्रिया करने वाले साधकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक थी, उन पर कोविड का प्रभाव कम हुआ था क्योंकि उनके फेफड़े तुलनात्मक रूप से अधिक मजबूत पाए गए। उन्होंने कहा कि सागर में आर्ट ऑफ लिविंग की गतिविधियाँ कई दशकों से सक्रिय रूप से संचालित हो रही हैं। सागर चेप्टर पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है। शिविर में सुबह और शाम दो सत्रों में कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि कार्यरत, विद्यार्थी और गृहिणी सहित हर वर्ग के लोग इसमें शामिल हो सकें।

आर्ट ऑफ लिविंग के सागर चेप्टर के मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी ने बताया कि न्यूनतम संकल्प राशि में इच्छुक व्यक्ति संस्था से आजीवन जुड़कर सुदर्शन क्रिया का लाभ ले सकते हैं। इस आनंद उत्सव में भाग लेने के लिए इच्छुक साधकों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सागर चेप्टर ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में सहभागी बनें और एक शांत, संतुलित और सकारात्मक जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएं।

रूद्राभिषेक के विभिन्न स्थलों पर आयोजन, बैंगलोर आश्रम से पधारेंगे ऋषि देवदूत जी


प्रशिक्षक प्रवीण धुरिया ने बताया कि सावन माह में रूद्राभिषेक का अलग ही महत्व रहता है। इसमें आर्ट ऑफ लिविंग सागर चेप्टर द्वारा 4 से 6 अगस्त तक शहर में विभिन्न स्थानों पर रूद्राभिषेक के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह आयोजन बैंगलोर आश्रम से पधार रहे ऋषि देवदूत जी के सान्निध्य में संपन्न होंगे, जिनके साथ तीन विद्वान पंडित भी रहेंगे।रूद्राभिषेक कार्यक्रम की 4 अगस्त : दोपहर 1 बजे – महेन्द्र मील,शाम 5 बजे – दीनदयाल नगर, 5 अगस्त को सुबह 10:30 बजे – विचार संस्कार विद्यालय, ग्राम मनेशिया ,शाम 5:30 बजे – मैजेस्टिक प्लाज़ा, 6 अगस्त को सुबह 8:30 बजे – सागर बैटरी, भगवानगंज में होगा।

उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस दिव्य अनुष्ठान का लाभ लें और रुद्राभिषेक के पावन अवसर पर आध्यात्मिक ऊर्जा से स्वयं को अभिसिंचित करें। इस अवसर पर प्रशिक्षक संकल्प मलैया, राजकुमारी यादव, डॉ. मोना केशरवानी, राजेश जैन, विनय तिवारी, सचिन ज्योतिषी, सुरेश पिंजवानी आदि उपस्थित थे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई क्षेत्र में अतिवर्षा से फसलें बर्बाद होने का विषय उठाया : सीएम से फसलों के सर्वे और राहत राशि तय करने का आग्रह किया

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई क्षेत्र में अतिवर्षा से फसलें बर्बाद होने का विषय  उठाया : सीएम से फसलों के सर्वे और राहत राशि तय करने का आग्रह किया


तीनबत्ती न्यूज: 04 अगस्त ,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में हुई अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का विषय मध्यप्रदेश विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के शून्यकाल में पुरजोर तरीके से उठाया है। उन्होंने सदन में उपस्थित मुख्यमंत्री डा श्री मोहन यादव जी से आग्रह किया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगातार हुई ज्यादा बारिश से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराने के आदेश दें और सर्वे अनुसार मुआवजा और राहत राशि देने का निर्णय लें। 

शून्य काल में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की खुरई व मालथौन तहसीलों में विगत 15 दिवसों में हुई अतिवर्षा से किसानों की सोयाबीन, उड़द व मक्का की फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचा है। इन दिनों हुई बारिश से सोयाबीन सहित अन्य खरीफ फसलें अधिकांश क्षेत्रों में चौपट हो गई है जिस कारण किसानों सहित उनके परिवारों में गंभीर चिंता व्याप्त हो गई है। मेरे द्वारा जिला प्रशासन सागर एवं मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, मंत्रालय भोपाल को दिनांक 29 जुलाई 2025 द्वारा पत्र लिखकर अतिवर्षा से फसलों को हुए नुकसान से उपज होने की संभावना नगण्य होने से अवगत कराते हुए सोयाबीन व खरीफ फसलों को पहुंची क्षति का आंकलन कराने व क्षति का मुआवजा देने हेतु सरकार से आग्रह किया  है।पूर्व  गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सदन में कहा कि इसमें सर्वे के अनुसार जहां पर नुकसान हुआ है, तो उसमें राहत राशि किसानों को सरकार की तरफ से मिले, ऐसा आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है। किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है। अगर सर्वे के आदेश माननीय मुख्यमंत्री जी कर देंगे, तो किसानों को संतोष होगा, जो भी सर्वे में आएगा, उसके आधार पर जो राहत राशि मुख्यमंत्री जी स्वीकृत करेंगे, वह राहत राशि किसानों को मिल सकेगी।

यह भी पढ़े: मालथौन में आदिवासियों की भूमि पर अवैध कब्जे और नियम विरूद्ध खरीद ब्रिकी की जाँच शासन उच्च अधिकारी से करायेगा: राजस्व मंत्री करण वर्मा ने विधानसभा में घोषणा की ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की ध्यानाकर्षण की सूचना पर चर्चा में हुआ निर्णय ▪️नीलेश आदिवासी की मौत पर राजस्व मंत्री ने दी जानकारी

29 जुलाई को मुख्य सचिव को पत्र भेज कर बताया

ज्ञातव्य हो कि पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन,भोपाल को गत 29 जुलाई को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र खुरई अन्तर्गत तहसील खुरई एवं मालथौन के कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया है कि 10-15 दिनों से लगातार अतिवर्षा होने से सोयाबीन व खरीब की अन्य फसलों का अत्यधिक नुकसान हो गया है। जिस कारण उपज होने की संभावना क्षीण हो चुकी है। किसानों द्वारा अपनी खरीब फसलों का सर्वे कराये जाने हेतु जगह-जगह मांग की जा रही है। किसानों द्वारा नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा देने एवं फसल बीमा की सुविधा का लाभ प्राप्त हो इस हेतु भी प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया है। पत्र में कहा गया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कृषकों को सोयाबीन व अन्य खरीब फसलों के नुकसान का सर्वें कराये जाने हेतु शीघ्र कार्यवाही करने व नियमानुसार मुआवजा दिलाने एवं फसल बीमा का लाभ प्राप्त हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करें ।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

विधानसभा सत्र : विधायक प्रदीप लारिया ने मध्य भारत एग्रो फैक्ट्री से बढ़ते प्रदूषण का मामला उठाया: यूरिया खाद के उचित भंडारण पर कृषि मंत्री से की चर्चा

विधानसभा सत्र : विधायक प्रदीप लारिया ने मध्य भारत एग्रो फैक्ट्री से बढ़ते प्रदूषण का मामला उठाया: यूरिया खाद के उचित भंडारण पर कृषि मंत्री से की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 04 अगस्त ,2025

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान बंडा विधायक के प्रश्न क्र.-6 पर नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने विधानसभा अध्यक्ष महोदय से अनुमति लेकर सदन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र में मध्य भारत एग्रो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्राम रजौआ में इकाई संचालित की जा रही है । जिसमें मानक के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। फैक्ट्री के प्रदूषण के कारण फैक्ट्री के आसपास की कृषि भूमि बंजर होती जा रही है। किसान लगातार इसकी शिकायत कर रहे है। विधायक लारिया ने किसानों के हो रही आर्थिक नुकसान एवं व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए फैक्ट्री से हो रहे वायु प्रदूषण एवं मृदा परीक्षण के लिए उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ ही फैक्ट्री के आसपास की बंजर हो गई कृषि भूमि का मुआवजा दिलाये जाने की मांग भी की है। ज्ञातव्य हो कि मध्य भारत एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी इकाई सौरई, विधानसभा बंडा में भी संचालित की जा रही है।


यूरिया खाद के उचित भंडारण पर कृषि मंत्री से की चर्चा

 प्रश्नकाल के दौरान नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री  एदल सिंह कंषाना से चर्चा के दौरान कहा कि खरीफ सीजन में यूरिया खाद का पर्याप्त मात्रा में भंडार नहीं किया गया। इस वर्ष किसानों द्वारा मक्का फसल की अधिक मात्रा में बुआई की गयी है। किसानों को यूरिया की अधिक आवश्यकता रही है। विभाग ने सोसाइटी अथवा सहकारी दुकानों के माध्यम से इसका वितरण करने की प्राथमिकता नहीं की। नगद राशि में वितरण अधिक किया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की सोसाइटी में अथवा शासकीय दुकानों में  यूरिया नहीं पहुंच सका जिससे किसान यूरिया के लिए परेशान होते रहे। यदि विभाग पूर्व तैयारी कर यूरिया का भंडारण की कार्यवाही कर लेता तो सोसायटी के माध्यम से यह वितरण समय पर सुनिश्चित हो सकता था।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

कई पीढ़ियों के संघर्ष और परिश्रम से आज भाजपा सफ़लता के शिखर पर पहुंची है: सांसद डॉ.लता वानखेड़े ▪️भाजपा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

कई पीढ़ियों के  संघर्ष और परिश्रम से आज भाजपा सफ़लता के शिखर पर पहुंची है: सांसद डॉ.लता वानखेड़े

▪️भाजपा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न


तीनबत्ती न्यूज: 03 अगस्त ,2025

सागर।कई मंडलो में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है एवं कुछ नए मंडलों का गठन हुआ है जिनमें हमारे नए मंडल अध्यक्ष चुन कर आए हैं जिन्हें अब वरिष्ठों के संघर्ष की विरासत को आगे लेकर जाना है। कई पीढ़ियों के  संघर्ष और परिश्रम से आज भारतीय जनता पार्टी सफ़लता के शिखर पर पहुंची है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और जवाबदेही और ज्यादा हो जाती है। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं हम विचारधारा के साथ पंचनिष्ठाओं के साथ हमारे प्रधानमंत्री जी के दिए हुए पंच प्रण के लिए सतत रूप से काम करना है।    यह बात सांसद लता वानखेड़े ने सागर में आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक को जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,वरिष्ठ विधायक इंजी.प्रदीप लारिया,प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल,सोशल मीडिया विभाग संयोजक अंशुल परिहार,एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम प्रभारी यश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर संगीता तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य शैलेष केशरवानी, बुद्धीजीवी प्रकोष्‍ठ प्रदेश संयोजक अनुराग प्‍यासी, पूर्व विधायक नाराण प्रसाद कबीरपंथी, पूर्व जिला अध्‍यक्ष हरिराम सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्‍यक्ष ज्‍योति दुबे मंचासीन रहीं 

सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश की दिशा और दशा को बदलकर विश्व के क्षितिज पर हिंदुस्तान को नामांकित किया है वो हम सबके लिए बहुत बड़ी गौरव गाथा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन महादेव में पहलगाम का मास्टर माइंड और 3 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। जी-7 में भारत को आमंत्रित किया गया है, यह भारत की दुनिया में बढ़ती ताकत और प्रासंगिकता को सिद्ध करता है, यह हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। 

यह भी पढ़ेसागर : BJP जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने सोशल मीडिया और आईटी सेल की बैठक ली

विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मित्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा देती है। उन्होंने उदारहण देते हुए कहा कि मित्रता ऐसी न हो जो हालात देखकर बदल जाएँ बल्कि मित्रता ऐसी हो जो हालात बदल दे जैसे मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने चहुंमुखी विकास के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ती के हालात में बदलाव किए हैं जिसका प्रमाण  वर्तमान में प्रदेश की प्रतिव्यक्ती आय है जो कॉंग्रेस की सरकार में प्रतिवर्ष 11000 रु. हुआ करती थी वह आज बढ़कर 154000 हो चुकी हैं।विभिन्न जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से निरन्तर सरकार जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर विकसित प्रदेश के रूप में आगे बढ़ रहा है। 

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि मंडलों में सुव्यवस्थित पार्टी कार्यालय प्रारंभ किए जाएँ जिनमें मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ताओं व आमजनों से मिलने का समय निश्चित करें एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से निरन्तर सम्वाद स्थापित कर अनुशासन के साथ सामूहिक रूप से कार्य करें। साथ ही उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित की जाने वाली तिरंगा यात्रा मंडल स्तर पर आयोजित की जाएं। जिनमें आमजन की भागीदारी हो।13 से 15 अगस्त तक घरों और दुकानों पर पार्टी कार्यकर्ता तिरंगा फहराएं। 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम के स्मारकों, सेनानियों के प्रतिमा स्थल आदि पर स्वच्छता अभियान चलाए जाएं तथा युद्धवीरों, शहीदों के परिजनों से मिलकर उनका सम्मान करें। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को जिला स्तर पर विभाजन विभीषिका दिवस पर मौन जुलूस निकाला जाएगा एवं विभाजन की विभीषिका को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर पितृ पुरुष श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ। उन्होंने कहा कि ये वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष है। उनकी पुण्यतिथि पर 16 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।

यह भी पढ़ेSAGAR: डाक्टर फैमिली : दादा पिता, भाई और बहिन सभी चिकित्सा सेवा में : विरासत को आगे बढ़ाया डॉ सजल जैन ने

प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल ने मन की बात कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा की।सोशल मीडिया विभाग संयोजक अंशुल परिहार ने सोशल मीडिया से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम प्रभारी यश अग्रवाल ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में लगभग 174000 पौधे रोपित किए जा चुके हैं।बैठक का संचालन जिला उपाध्‍यक्ष लक्ष्‍मण सिंह ने किया एवं आभार जिला उपाध्‍यक्ष चैन सिंह ने व्‍यक्‍त किया‍।बैठक में ,जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मोर्चा अध्यक्ष,प्रकोष्ठ संयोजक एवं प्रदेश सह संयोजक उपस्थित रहें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive