विधानसभा सत्र : विधायक प्रदीप लारिया ने मध्य भारत एग्रो फैक्ट्री से बढ़ते प्रदूषण का मामला उठाया: यूरिया खाद के उचित भंडारण पर कृषि मंत्री से की चर्चा
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान बंडा विधायक के प्रश्न क्र.-6 पर नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने विधानसभा अध्यक्ष महोदय से अनुमति लेकर सदन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र में मध्य भारत एग्रो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्राम रजौआ में इकाई संचालित की जा रही है । जिसमें मानक के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। फैक्ट्री के प्रदूषण के कारण फैक्ट्री के आसपास की कृषि भूमि बंजर होती जा रही है। किसान लगातार इसकी शिकायत कर रहे है। विधायक लारिया ने किसानों के हो रही आर्थिक नुकसान एवं व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए फैक्ट्री से हो रहे वायु प्रदूषण एवं मृदा परीक्षण के लिए उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ ही फैक्ट्री के आसपास की बंजर हो गई कृषि भूमि का मुआवजा दिलाये जाने की मांग भी की है। ज्ञातव्य हो कि मध्य भारत एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी इकाई सौरई, विधानसभा बंडा में भी संचालित की जा रही है।
यूरिया खाद के उचित भंडारण पर कृषि मंत्री से की चर्चा
प्रश्नकाल के दौरान नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना से चर्चा के दौरान कहा कि खरीफ सीजन में यूरिया खाद का पर्याप्त मात्रा में भंडार नहीं किया गया। इस वर्ष किसानों द्वारा मक्का फसल की अधिक मात्रा में बुआई की गयी है। किसानों को यूरिया की अधिक आवश्यकता रही है। विभाग ने सोसाइटी अथवा सहकारी दुकानों के माध्यम से इसका वितरण करने की प्राथमिकता नहीं की। नगद राशि में वितरण अधिक किया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की सोसाइटी में अथवा शासकीय दुकानों में यूरिया नहीं पहुंच सका जिससे किसान यूरिया के लिए परेशान होते रहे। यदि विभाग पूर्व तैयारी कर यूरिया का भंडारण की कार्यवाही कर लेता तो सोसायटी के माध्यम से यह वितरण समय पर सुनिश्चित हो सकता था।
______









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें