Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: स्कूल बस टकराई कोतवाली की सीढ़ियों से : बड़ा हादसा टला: स्कूल बस का फिटनेस किया गया निरस्त

SAGAR: स्कूल बस टकराई कोतवाली की सीढ़ियों से : बड़ा हादसा टला: स्कूल बस का फिटनेस किया गया निरस्त


तीनबत्ती न्यूज: 06 अगस्त ,2025
सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए  दिल्ली पब्लिक स्कूल नरसिंहपुर रोड मकरोनिया के नाम पर रजिस्टर्ड स्कूल वाहन क्रमांक एमपी15पीए0485 के दुर्घटना ग्रस्त होने पर बस के फिटनेस प्रमाण पत्र को निरस्त करने के निर्देश क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को दिए। कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने उक्त स्कूल बस का फिटनेस प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया।
_________

_______


यह थी घटना

सागर शहर में बुधवार सुबह ज्ञानसागर कॉलेज की बस के ब्रेक फेल हो गए। बड़े बाजार की ओर से तीनबत्ती आते वक्त बस अनियंत्रित होकर कोतवाली थाने की सीढ़ियों से टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक छात्रा और एक शिक्षिका को चोट आई है। बस में करीब 25 छात्र-छात्राएं सवार थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना सुबह की हुई। एमपी 15 पीए 0485 नंबर की बस छात्रों को लेकर आ रही थी। जब बस बड़े बाजार से तीनबत्ती की ओर उतार पर पहुंची, तभी ब्रेक अचानक फेल हो गए। ड्राइवर ने बस को संभालने की कोशिश की लेकिन वह अनियंत्रित हो गई और सीधे कोतवाली थाने की सीढ़ियों से जा टकराई।




क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 06.08.2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल की स्कूल बस शहरी क्षेत्र में स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उक्त बस को मरम्मत के बिना संचालित किया जा सकना संभव नहीं है। मोटरयान अधिनियम 1988 के अनुसरण में फिटनेस प्रमाण पत्र ऐसे समय तक के लिए रद्द किया गया है जब तक की बस की मरम्मत न हो जाये और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा यांत्रिकी दृष्टि से फिट न मान्य कर लिया जाये। उन्होंने बताया कि कि इस बस के संबंध में रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र और प्रदान किया गया कोई अनुज्ञापत्र भी उस समय तक निलंबित समझा जायेगा जब तक कि नवीन फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर लिया जाता है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

विधानसभा में विधायक शैलेन्द्र जैन ने उठाया केंद्रीय जेल के नए भवन का मुद्दा

विधानसभा में विधायक शैलेन्द्र जैन ने उठाया केंद्रीय जेल के नए भवन का मुद्दा


तीनबत्ती न्यूज: 05 अगस्त ,2025

सागर।मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सागर नगर स्थित केंद्रीय जेल के नवीन भवन के निर्माण संबंधी मुद्दे को  सदन में उठाया। उन्होंने पूछा कि नगर में वर्तमान में संचालित केन्द्रीय जेल के स्थान पर नई जेल का निर्माण कब और किस स्तर पर है।

विधायक जैन के प्रश्न के उत्तर में माननीय मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने बताया कि “सागर नगर स्थित केन्द्रीय जेल के नये भवन के निर्माण की प्रक्रिया पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के माध्यम से प्रचलन में है।" नई जेल के लिए ग्राम चितौरा में कुल 80 हेक्टेयर भूमि आवंटन हो गया है ,निर्माण कार्य की डी.पी.आर. (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है,अब इस प्रस्ताव को साधिकार समिति से अनुमोदन (approval) मिलना बाकी है।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि नगर की वर्तमान केन्द्रीय जेल की स्थिति पुरानी, घनी और जनसंख्या भार से अधिक है, जिसके कारण सुरक्षा और सुविधा दोनों में कमी है। नई जेल का निर्माण कारावास सुधार, सुरक्षा की दृष्टि और शहर के सुनियोजित विकास के लिए अनिवार्य है,नए भवन का निर्माण सुधारित जेल प्रणाली, आधुनिक सुरक्षा तकनीक, और सुधारात्मक केंद्र के रूप में होगा,भूमि आवंटन और डी.पी.आर. की तैयारी यह दर्शाती है कि शासन वास्तविक निर्माण कार्य प्रारंभ करने की दिशा में अग्रसर है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

डॉ. दीपक पाटकर का चीन की प्रतिष्ठित पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप के लिए हुआ चयन

डॉ. दीपक पाटकर का चीन की प्रतिष्ठित पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप के लिए हुआ चयन



तीनबत्ती न्यूज: 05 अगस्त ,2025

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के पूर्व शोधार्थी डॉ. दीपक पाटकर को चीन की प्रतिष्ठित चाइनीज़ एकेडमी ऑफ साइंसेज़ पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप प्राप्त हुई है। इसके अंतर्गत वे 18 अगस्त 2025 से फुजियान इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च ऑन द स्ट्रक्चर ऑफ मैटर, फ़ूझोऊ, फ़ुजियान प्रांत, चीन में पोस्टडॉक्टोरल शोधकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ करेंगे।

डॉ. दीपक, पिता श्री दशरथ पाटकर एवं माता श्रीमती रजनी पाटकर के सुपुत्र हैं, जो ग्राम बम्होरी मानगढ़, जिला दमोह (म.प्र.) के निवासी हैं। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा बी.एस. सी. और एम.एस. सी. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से ही पूर्ण की। इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2024 में डॉ. मिलिंद मधुसूदन देशमुख के मार्गदर्शन में रसायन विज्ञान में पी. एच. डी. पूरी की। उनका शोध कार्य सैद्धांतिक एवं संगणनात्मक क्वांटम रसायन विज्ञान पर केंद्रित रहा है, जिसका उद्देश्य जटिल रासायनिक अभिक्रियाओं और हाइड्रोजन बॉन्डिंग की गहन समझ विकसित करना है।

इस अंतर्राष्ट्रीय अवसर से डॉ. पाटकर को उन्नत शोध में वैश्विक स्तर पर योगदान देने का मंच मिलेगा। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शोध निर्देशक डॉ. देशमुख (वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर हैं), रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं समस्त प्रोफेसरों तथा विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ  प्रेषित कीं।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

बीटीआईआरटी, सागर में "ऑपरेशन सिंदूर' पर सेमिनार : "ड्रोन तकनीक एवं साइबर सिक्युरिटी से प्रेरित हुए इंजीनियरिंग छात्र"

बीटीआईआरटी, सागर में "ऑपरेशन सिंदूर' पर सेमिनार : "ड्रोन तकनीक एवं साइबर सिक्युरिटी से प्रेरित हुए इंजीनियरिंग छात्र"


तीनबत्ती न्यूज: 05 अगस्त, 2025

सागर: बाबूलाल तराबाई इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्‌नोलॉजी (बीटीआईआरटी), सागर के में "ऑपरेशन सिंदूर' विषय पर एक विशेष आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मेजर जनरल के.टी.जी. कृष्णन, स्म, वीएसएम उपस्थित रहे, जिन्होंने राष्ट्रभक्ति, समर्पण, और सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था चेयरमैन  संतोष जैन 'घड़ी' एवं समूह सचिव डॉ. सत्येन्द्र कुमार जैन की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। सेमिनार की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ. वीरेश फुस्केले ने की।

इस अवसर पर सभी विभागों के छात्र-छात्राओं, सभी विभागों के प्रमुखों (होड्स) तथा फैकल्ट्री स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सैन्ध्र सेवा के प्रति जागरूकता, तथा "ऑपरेशन सिंदूर" जैसे सैन्य अभियानों की जानकारी को बढ़ावा देना था। सेमिनार के दौरान मेजर जनरल कृष्णन ने सैन्य जीवन के वास्सस्विक अनुभवों, ऑपरेशन की रणनीतियों तथा देश की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्सुत किया।


 जागरूकता सेमिनार में देश की सुरक्षा, तकनीकी उन्नति और पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे फर्जी प्रचार के खिलाफ भारतीय समाज की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई।सेमिनार में विशेषज्ञ वक्ताओं ने बताया कि "ऑपरेशन सिंदूर एक अत्यंत सटीक और योजनाबद्ध सैन्स कार्रवाई थी, जिसमें भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें खत्म किया। इस ऑपरेशन की खास बात यह थी कि इसमें आधुनिक ड्रोन तकनीक का कुशलता से उपयोग किया गया, जिससे दुश्मन को सीमा पार घुसकर मारा गया। सेमिनार में उपस्थित इंजीनियरिंग छात्रों को बताया गया कि कैसे ड्रोन और अन्ध उन्नत तकनीकों ने आधुनिक युद्ध के स्वरूप को बदला है, और अब तकनीक सिर्फ प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा में भी निर्णायक भूमिका निभा रही है। छात्रों ने ड्रोन टेक्नोलॉजी एवं साइबर सिक्युरिटी में गहरी रुचि दिखाई और कई ने इसे अपने भविष्य के शोध विषय के रूप में अपनाने की इच्छा जताई। वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पाकिस्तान बार-बार झूठे प्रचार और फर्जी खबरों के जरिए भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश करता रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए न केवल सीमाओं पर बल्कि सूचना के युद्ध में भी मजबूती से खड़ा है। सेमिनार में यह संदेश भी दिया गया कि सेना अकेली युद्ध नहीं लड़ रही देश के 140 करोड़ नागरिक भी इस लड़ाई का हिस्सा हैं, जो अपने-अपने स्तर पर देश की एकता, सुरक्षा और अखंडता की रक्षा कर रहे हैं।

"यह सिर्फ एक सैन्स कार्रवाई नहीं थी, यह भारत की सामूहिक चेतना और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकवादियों को जवाब दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा हम घुसकर मारेंगे," सेमिनार के मुख्य वक्ता मेजर गोपाल कृष्णन ने कहा।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और तकनीकी क्षेत्र में राष्ट्र के लिए काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने भविष्य में राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित होकर कार्यक्रम की सफलता को दर्शाया। मेजर जनरल के.टी. जी. कृष्णन एवं सैन्य अधिकारियों को संस्था प्रमुख चेयरमैन संतोष जैन घड़ी द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम संचालन देवग य मुखर्जी ने किया ।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar: 108 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण : सेना की सागर (शाहबाज़) डिविजन की हीरक जयंती

Sagar: 108 फीट  ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण : सेना की सागर (शाहबाज़) डिविजन की हीरक जयंती पर

तीनबत्ती न्यूज: 05 अगस्त ,2025
सागर
: सागर शहर ने आज एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनते हुए 108 फीट ऊँचे भव्य राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण देखा, जो इस क्षेत्र में अपनी तरह का पहला है। यह आयोजन भारतीय सेना की सागर (शाहबाज़) डिविजन की हीरक जयंती (Diamond Jubilee) के अवसर पर आयोजित किया गया, जो 60 वर्षों की सेवा, बलिदान और राष्ट्र समर्पण को दर्शाता है।



ध्वज का लोकार्पण मेजर जनरल के.टी.जी. कृष्णन, जीओसी, 36 रैपिड (स्ट्राइक) द्वारा किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में सेना के अधिकारीगण, पूर्व सैनिक, सिविल नागरिक, युवा वर्ग और बच्चों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। यह सागर डिविजन की ओर से सागरवासियों को एक विशेष भेंट है, जो शहर के गौरव और देशभक्ति का प्रतीक बनेगा। इस आयोजन का सफल संचालन 636 ईएमई बटालियन की कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कामिनी पोखरिया के नेतृत्व में शाहबाज़ ईगल्स टीम द्वारा किया गया। यह बटालियन 36 रैपिड (स्ट्राइक) के अधीन कार्यरत है। पूरी टीम ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बनाने के लिए अथक मेहनत की।




यह विशाल तिरंगा अब सागर की पहचान बनकर, प्रतिदिन शाहबाज़ डिविजन के सैनिकों के साहस, बलिदान और अनुशासन की गाथा को याद दिलाता रहेगा और देश की एकता, समर्पण और प्रेरणा का प्रतीक रहेगा। कार्यक्रम का समापन मेजर उत्कर्ष खरे द्वारा सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए किया गया, जिन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



  

Share:

गहोई वैश्य समाज सागर द्वारा राष्ट्रकवि श्री मैथिली शरण गुप्त जी की 139 वीं जयंती का आयोजन

गहोई वैश्य समाज सागर द्वारा राष्ट्रकवि श्री मैथिली शरण गुप्त जी की 139 वीं जयंती का आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 04 अगस्त ,2025

सागर: गहोई वैश्य समाज सागर द्वारा राष्ट्रकवि श्री मैथिली शरण गुप्त जी की 139 वीं जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई । इस भव्य कार्यक्रम के अध्यक्ष  गहोई वैश्य समाज सागर के संरक्षक श्री नर्मदा प्रसाद ददरया ,मुख्य अतिथि रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज श्री राज्यवर्धन नीखरा,विशिष्ट अतिथि श्रम न्यायालय सागर के वरिष्ठ न्यायाधीश श्री विनायक नीखरा  रहे । मंचासीनअतिथियो में गहोई वैश्य समाज सागर के संचालक मंडल के अध्यक्ष  सुरेन्द्र सुहाने ,गहोई वैश्य समाज सागर के संचालक मंडल के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार गुप्ता,श्रीदेव जगमोहन लाल गहोई वैश्य पंचायती ट्रस्ट सागर के अध्यक्ष  मनोज डेंगरे, गहोई वैश्य महिला मंडल सागर की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि खरया,नवयुवक गहोई वैश्य समाज सागर के अध्यक्ष श्री चंदन सुहाने, एवं सागर नगर के प्रतिष्ठित डॉ.श्री राजेंद्र चौदा  उपस्थित थे।


सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ और राष्ट्रकवि श्री मैथिलीशरण गुप्त जी की पुष्पार्रचना की गई। तत्पश्चात आंचल सांवला, शिखा कसाव,शिल्पी चौदा और शालिनी बृजपुरिया के द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

इसके बाद मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ ,नारियल और शाल और स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत और सम्मान किया गया । आप सभी के अभिनंदन हेतु स्वागत गीत प्रस्तुत किया रश्मि बिलैया  ने प्रस्तुत किया। सभी सम्मानित अतिथियों ने सभा को संबोधित किया । संरक्षक श्री नर्मदा प्रसाद ददरय  ने राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट जज श्री राज्यवर्धन नीखरा ने कहा कि हमें बच्चों को अपनी संस्कृति और संस्कार सिखाने चाहिए।उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आज हमारे परिवार के अधिकांश बच्चे बाहर निकल जाते हैं और पुश्तैनी व्यवसाय आदि पुरानी पीढ़ी के साथ ही थम जाते हैं। विशिष्ट अतिथि सागर नगर के वरिष्ठ न्यायाधीश विनायक नीखरा ने कहा कि मेहनत और गहन लगन जिसके पास हों वे अपने जीवन में सदा सफ़ल होकर ऊंचाइयों पर प्रतिष्ठित होते हैं इसलिए आज के युवाओं में धैर्य और लगन की नींव अवश्य डालनी चाहिए । संचालक मंडल के अध्यक्ष ने  सुरेन्द्र सुहाने ने सामाजिक कार्यों और समारोह में युवाओं की नगण्य उपस्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे ही परिवार के बच्चों को सामाजिक दायित्व निभाने हेतु प्रेरित करने की आवश्यकता है,साथ ही साथ श्री सुहाने ने अपने उद्बोधन में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक समय था जब हमारे समाज में राष्ट्रकवि श्री मैथिली शरण जी गुप्त जी जैसी शख्सियत हुआ करती थी गहोई वैश्य समाज के अनेक परिवारों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुआ करते थे और आज के समय हमारे लोगों की सामाजिक कार्य एवं राजनीति में  भागीदारी घटती जा रही है, समाज को वापस राजनीति और समाज सेवा की मुख्य धारा में लाना पड़ेगा । इसके अलावा हमारे सभी अन्य मंचासीन अतिथियों ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रकवि श्री मैथिली शरण गुप्त जी के साहित्य जगत में दिए योगदान पर आधारित वक्तव्य दिए । 

समाज सेवी और आध्यात्मिक गुरु श्रीमती शशि बृजपुरिया ने कहा कि कविताएं रचनाकार के अंतस से प्रस्फुटित होती हैं और उन्होंने अपने सिलाई कढ़ाई निःशुल्क सिखाने की व्यवस्था पर प्रकाश डाला समाज में महिलाओं की महती भूमिका और योगदान पर विचार रखे । सागर समाज की प्रतिष्ठित साहित्यकार श्रीमती डॉ. सरोज गुप्ता ने राष्ट्रकवि गुप्त जी पर विवेचनात्मक आलेख का प्रभावशाली वाचन किया ।


कार्यक्रम के दूसरे चरण में गहोई वैश्य महिला मंडल सागर के योगदान से कवयित्री सम्मेलन आयोजित किया गया। रूबी ददरया ने लोक गायन शैली में श्री गुप्त जी के  व्यक्तित्व कृतित्व को गीत रूप में प्रस्तुत किया । ज्योति झुड़ेले ने विरह गीत कैसे बताऊं री सखी , छाया सेठिया ने हम शिक्षक हैं शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे ,सुधा रूसिया ने गुप्त जी पर रचना पढ़ी, दीप्ति गुप्ता और आंचल गुप्ता ने प्रकृति गीत ,सुमन झुड़ेले ने आ गया मलयज समीरण ले सुगंधों की पिटारी विरह गीत सुनाया,वैभवी नीखरा ने गुप्त जी पर प्रेरक रचना प्रस्तुत की। अन्य कवित्रियों में अंशुल ददरया,रेणु कठल,उषा इन्दुर्ख्या आस्था तपा और रश्मि बिलैया ने मोहक काव्यपाठ किया । गहोई वैश्य महिला मंडल सागर द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। श्री ओमप्रकाश रूसिया ने श्री गुप्त जी पर वाचन के पश्चात सभी का आभार ज्ञापित किया।

एवं कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार के साथ भव्य समारोह का समापन किया गया । मंच संचालन सुश्री सुमन झुड़ेले ने किया ।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive