Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ. दीपक पाटकर का चीन की प्रतिष्ठित पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप के लिए हुआ चयन

डॉ. दीपक पाटकर का चीन की प्रतिष्ठित पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप के लिए हुआ चयन



तीनबत्ती न्यूज: 05 अगस्त ,2025

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के पूर्व शोधार्थी डॉ. दीपक पाटकर को चीन की प्रतिष्ठित चाइनीज़ एकेडमी ऑफ साइंसेज़ पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप प्राप्त हुई है। इसके अंतर्गत वे 18 अगस्त 2025 से फुजियान इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च ऑन द स्ट्रक्चर ऑफ मैटर, फ़ूझोऊ, फ़ुजियान प्रांत, चीन में पोस्टडॉक्टोरल शोधकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ करेंगे।

डॉ. दीपक, पिता श्री दशरथ पाटकर एवं माता श्रीमती रजनी पाटकर के सुपुत्र हैं, जो ग्राम बम्होरी मानगढ़, जिला दमोह (म.प्र.) के निवासी हैं। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा बी.एस. सी. और एम.एस. सी. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से ही पूर्ण की। इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2024 में डॉ. मिलिंद मधुसूदन देशमुख के मार्गदर्शन में रसायन विज्ञान में पी. एच. डी. पूरी की। उनका शोध कार्य सैद्धांतिक एवं संगणनात्मक क्वांटम रसायन विज्ञान पर केंद्रित रहा है, जिसका उद्देश्य जटिल रासायनिक अभिक्रियाओं और हाइड्रोजन बॉन्डिंग की गहन समझ विकसित करना है।

इस अंतर्राष्ट्रीय अवसर से डॉ. पाटकर को उन्नत शोध में वैश्विक स्तर पर योगदान देने का मंच मिलेगा। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शोध निर्देशक डॉ. देशमुख (वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर हैं), रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं समस्त प्रोफेसरों तथा विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ  प्रेषित कीं।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive