Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर संभाग में पशु टीकाकरण की स्थिति कमजोर: कमिश्नर ने जताई नाराजगी ▪️चरीचरा, बकरीपालन, मुर्गीपालन योजना की प्रगति ठीक नहीं कमिश्नर ने स्थिति सुधारने के दिए निर्देश

सागर संभाग में पशु टीकाकरण की स्थिति कमजोर: कमिश्नर ने जताई नाराजगी

▪️चरीचरा, बकरीपालन, मुर्गीपालन योजना की प्रगति ठीक नहीं कमिश्नर ने स्थिति सुधारने के दिए निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 14 अगस्त ,2025
सागरकमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने पशुओं को बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों की सतत निगरानी करने के निर्देश सागर संभाग के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि बरसात के मौसम में पशुधन को कई प्रकार की मौसमी बीमारियां होने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा है कि सागर संभाग के सभी पशुचिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र में पशुधन को होने वाली मौसमी बीमारियों की सतत निगरानी करें, पशुपालकों से जीवन्त संपर्क स्थापित कर पशुओं को मौसमी बीमारी होने की सूचना मिलने पर पशुओं का समुचित उपचार सुनिश्चित करें तथा पशुपालकों को पशुओं को होने वाली मौसमी बीमारियो के उपचार के प्रति जागरुक भी करें। कमिश्नर ने कहा है कि सागर संभाग में लगभग 47 चलित पशु औषधालय हैं यह सभी पशु औषधालय सक्रीय रूप से कार्य करें।



कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश बुधवार को पशु चिकित्सा विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में पशुधन स्वास्थ्य परीक्षण एवं पशु टीकाकरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने सागर संभाग में लग9भग सभी जिलों में पशु टीकाकरण कार्यक्रम का लक्ष्य हासिल नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी 15 दिवसों में पशु टीकाकरण कार्यक्रम का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें अन्यथा जवाबदेह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा के दौरान निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर जिले में पशु टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

बैठक में कमिश्नर ने पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित चरीचरा बकरीपालन सूकरपालन एवं बैकयार्ड मुर्गीपालन योजना की जिलेवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान इन योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों से संपर्क स्थापित करें और चरीचरा, बकरीपालन, सूकरपालन, बैकयार्ड मुर्गीपालन योजना का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें।

क्रेडिटकार्ड में लापरवाह

बैठक में कमिश्नर ने पशुपालक किसानों को क्रेडिटकार्ड वितरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। पशुपालक किसानों को क्रेडिटकार्ड वितरण कार्यक्रम में निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में स्थिति काफी खराब होने पर कमिश्नर ने संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि वे निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना जिले के उप संचालकों को नोटिस जारी कर उनसे क्रेडिटकार्ड वितरण में उदासीनता बरतने के लिए स्पष्टीकरण मांगें तथा उन्हें ताकिद करें कि स्थिति में सुधार नहीं होने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में आचार्य विद्यासागर योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक पशुचिकित्सा ने बताया कि आचार्य विद्यासागर योजना में 275 के लक्ष्य के विरुद्ध 78 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कहा कि आचार्य विद्यासागर योजना अच्छी योजना है। इस योजना का प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में कमिश्नर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर योजना की प्रगति की भी जिलेवार समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजना में दमोह, छतरपुर, निवाड़ी की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। इस योजना परिणाममूल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला सहित पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


__________________









______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर से नवजात बच्चा चोरी : पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद: सीसीटीवी में दिखी महिला बच्चा ले जाते

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर से नवजात बच्चा चोरी : पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद: सीसीटीवी में दिखी महिला बच्चा ले जाते




तीनबत्ती न्यूज : 14 अगस्त ,2025

सागर : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में गुरुवार की सुबह वार्ड से एक महिला चार दिन का नवजात बच्चा चुरा कर ले गई। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बीएमसी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। कैमरे में एक महिला लाल रंग की साड़ी में बच्चे को ले जाते हुए नजर आई। जिसके आधार पर छानबीन में बच्चे की लोकेशन कर्रापुर में मिली, जहां से पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर लिया। उसे परिजनों को सौंपा।

भोपाल रोड निवासी सोमती पति श्रीराम आदिवासी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने 8 अगस्त को बीएमसी में भर्ती कराया था। शनिवार को उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। गुरुवार सुबह परिवार के लोग वार्ड से बाहर थे।तभी महिला बच्चा लेकर भाग निकली। थाना प्रभारी गोपालगंज श्री राजेंद्र सिंह कुशवाहा को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता प्रमेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा सूचना दी गई कि बीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती महिला के नवजात शिशु का अपहरण कर कोई महिला उठा ले गई है।

___________

देखने क्लिक करेबुंदेलखंड मेडिकल कालेज से नवजात बच्चा चोरी : पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद

____________


पुलिस की टीमें हुई सक्रिय : सीसीटीवी खंगाले

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक  विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिंहा ने प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए शहर के सभी थाना प्रभारियों, चीता मोबाइल और डायल-100 वाहनों को अलर्ट कर पूरे जिले में तत्काल नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग के निर्देश दिए। अस्पताल में लगे कैमरो को  चेक किया गया जहां से एक महिला बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दी इसको सभी पुलिस ग्रुप में शेयर किया गया साथ ही बस स्टैंड पर रेलवे स्टेशन शहर के सभी अन्य रास्तों पर चेकिंग लगाई गई बस स्टैंड से पहले सूचना मिली कि यह महिला बस में बैठकर गई है।

इसी क्रम में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता श्प्रमेंद्र सिंह ठाकुर ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए संभावित रास्तों और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को एवं मेडिकल कालेज के गार्ड जो उसी रोड तरफ थे को सतर्क किया तथा बसों की जानकारी लेकर पकड़वाने का प्रयास किया।


यह भी पढ़ेSAGAR: खरपतवारनाशक दवाओं से सोयाबीन की फसल हुई खराब : दवा विक्रेता और कंपनी पर FIR ▪️23 किसानों ने फसलों के नुकसान की शिकायत की थी

कर्रापुर की मिली लोकेशन

उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान को सूचना मिली कि ॐ साईराम बस में दो महिलाएं नवजात शिशु के साथ कर्रापुर की ओर जा रही हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड में लगे आरक्षक अनंत दहिया से  बस कंडक्टर का नंबर 8959249977 प्राप्त कर लोकेशन ली गई और  कन्फर्म किया गया कि महिलाएं बच्चे को लेकर बस में ही बैठी है । सूचना कर्रापुर चौकी प्रभारी श्री विद्यानंद यादव तथा थाना बंडा पुलिस बल को बस रोकने हेतु रवाना किया गया। कर्रापुर में बस को रोका गया, जिसमें दोनों महिलाएं नवजात को गोद में लिए मिलीं। बच्चे की फोटो परिजनों को भेजकर तस्दीक के बाद अधिष्ठाता  प्रमेंद्र सिंह ठाकुर ने तत्काल एम्बुलेंस से बच्चे को बीएमसी वापस बुलवाया। महिलाओं ने पहचान छुपाने के लिए कपड़े बदलने की कोशिश की, लेकिन सागर पुलिस की सतर्क निगाहों से नहीं बच पाईं।


जनता और परिवार का आभार7

सागर पुलिस ने इस सराहनीय कार्य में कुछ घंटे में बच्चे को सुरक्षित बरामद कर परिवार को सुपुर्द किया। परिवारजन ने भावुक होकर सागर पुलिस, मीडिया और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

इनका रहा योगदान

इस सफल अभियान में थाना प्रभारी  गोपालगंज राजेंद्र सिंह कुशवाह ,थाना प्रभारी बहेरिया गजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक नीरज जैन, पुलिस कंट्रोल रूम: आर.के.एस. चौहान एवं टीम से प्रधान आरक्षक अहफ़ाज खान आरक्षक वीरेंद्र,सिंह ठाकुर ,महिला आरक्षक वैष्णवी सिंह आरक्षक रेडियो ज्योति , चौकी कर्रापुर: प्रभारी उप निरीक्षक श्री विद्यानंद यादव, प्रधान आरक्षक जगदीश, आरक्षक हेमराज थाना बंडा: आरक्षक दिनेश कुर्मी बीएमसी पुलिस चौकी: सहायक उप निरीक्षक शिरीष कुमार, प्रधान आरक्षक सोनू ,आरक्षक अनंत दहिया का योगदान सराहनीय रहा।

__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

श्री गुरू सिंघ सभा सागर के सतेंद्र सिंह होरा बने अध्यक्ष : देवेन्द्र पाल सिंह चावला बने जनरल सेकेट्री

श्री गुरू सिंघ सभा सागर के सतेंद्र सिंह होरा बने अध्यक्ष : देवेन्द्र पाल सिंह चावला बने जनरल सेकेट्री

तीनबत्ती न्यूज : 13 अगस्त ,2025

सागर। गुरु सिंघ सभा ट्रस्ट चुनाव के बाद ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरू सिंघ सभा का नया अध्यक्ष सतिंदर सिंह होरा को दुबारा चुना गया है। इसमें देवेंद्र पाल सिंह चावला  जनरल सेकेट्री बनाए गए है। खंडा पैनल की बैठक में यह निर्णय हुआ। जिसकी गोविंदर सिंह दुग्गल निर्वाचन अधिकारी ,श्री गुरुसिंघ सभा सागर  ने इसकी घोषणा की बैठक में प्रधान के साथ ही पूरी वर्किंग कमेटी का भी गठन किया गया है। गुरु सिंघ सभा के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही है। 

यह रही श्री गुरू सिंघ सभा सागर

निर्वाचन अधिकारि श्री गुरू सिंघ समा सागर भगवानगंज सागर के अनुसार आज 13.अगस्त.2025 को श्रीगुरू सिंघ सभा सागर के चुनाव में विजयी खण्डा पेनल के सदस्यों की मीटिंग हुई।  जिसमें सर्वसम्मति से सतेन्द्र सिंह होरा को अध्यक्ष चुना गया। प्रस्ताव कुलदीप सिंह भाटिया ने दिया समस्त सदस्यों ने समर्थन दिया उपरान्त वर्किंग कमेटी के सदस्य घोषित हुये जो कि निम्नानुसार हैं :-

अध्यक्ष (मुख्य सेवादार) स. सतिन्दर सिंह होरा

मीत प्रधान श्रीमति हरविन्दर कौर छावड़ा, मीत प्रधान स. कुलदीप सिंह भाटिया (सरदार सुरजीत सिंह भाटिया) ,जनरल सेकेट्री स. दविन्दर पाल सिंह चावला, सेकेट्री स. दविन्दर सिंह अजमानी, केशियर श्रीमति हरविन्दर कौर गांधी,  स्टोर एवं स्कूल मैंनेजर   (गुरु नानक माध्यमिक विद्यालय भगवानगंज)इन्दरपाल सिंह होरा है। 


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे









Share:

SAGAR: खरपतवारनाशक दवाओं से सोयाबीन की फसल हुई खराब : दवा विक्रेता और कंपनी पर FIR ▪️23 किसानों ने फसलों के नुकसान की शिकायत की थी

SAGAR: खरपतवारनाशक दवाओं से सोयाबीन की फसल हुई खराब : दवा विक्रेता और कंपनी पर FIR 

▪️23 किसानों ने फसलों के नुकसान की शिकायत की थी


तीनबत्ती न्यूज:  13 अगस्त 2025
सागर
: कलेक्टर सागर संदीप जी आर के निर्देशन में एवं उपसंचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी कृषि बंडा एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा एचपीएम केमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी का उत्पाद बायोक्लोर नीदानाशक, खरपतवारनाशी दवा से 23 कृषकों की सोयाबीन की फसल नुकसान की शिकायत हुई थी।

एक दर्जन गांवों में आई शिकायत

किसानों ने बताया कि सुप्रीम एग्रो ओवरसीज पुरानी सब्जी मंडी नया बाजार सागर प्रोप्राईडर मनीष जैन द्वारा बायोक्लोर एचपीएम केमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड की नीदानाशक, खरपतवारनाशी दवा का विक्रय कच्चे एवं पक्के बिल पर ग्राम चकेरी, विनेका, पिपरिया चमारी, गोदाई पिपरिया इल्लांई, कनेरा, धामोनी, पहलादपुर, नैनधरा आदि ग्रामों के लगभग 35 कृषकों को किया गया। जिसके उपयोग से सोयाबीन की फसल खराब हो गई एवं सूख गई।

जांच में सही मिली शिकायत
कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला सागर द्वारा गठित जांच दल ने प्रभावित सोयाबीन फसलों का निरीक्षण किया। जिससे पता चला कि बायोक्लोर खरपतवारनाशी से सोयाबीन की फसल तो सूख गई परंतु खरपतवार नष्ट नहीं हुआ, इस प्रकार किसानों के साथ छल करके गलत खरपतवारनाशी का विक्रय कर राशि हड़प ली गई। जांच उपरांत एचपीएम कंपनी एवं दवा विक्रेता एम/एस सुप्रीम एग्रो ओवरसीज सागर के विरुद्ध प्रथम सूचना प्रकरण बंडा थाना में दर्ज किया गया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

SAGAR : कांग्रेस द्वारा चुनावो में वोट चोरी के विरोध केंद्र सरकार का किया पुतला दहन ▪️ पुलिस ने पुतलों को छीनने की कोशिश की : वाटर केनन से खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को

SAGAR : कांग्रेस द्वारा  चुनावो में वोट चोरी के विरोध केंद्र सरकार का  किया पुतला दहन

▪️ पुलिस ने पुतलों को छीनने की कोशिश की : वाटर केनन से खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को


तीनबत्ती न्यूज : 12 अगस्त ,2025

 सागर :  वोटर वेरीफिकेशन और चुनाव में वोट चोरी के विरोध मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ,श्रीमती प्रियंका गांधी , अखिलेश यादव सहित अन्य सांसदों को,संसद से चुनाव आयोग तक निकाले जा रहे,शांतिपूर्ण पैदल मार्च में पुलिस द्वारा बलपूर्वक रोकने एवं उपस्थित विपक्षी सांसदों को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में  मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देश पर आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन रामाश्रम होटल के सामने बस स्टैंड सागर मे किया गया।

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

कांग्रेस द्वारा चुनावो में वोट चोरी के विरोध केंद्र सरकार का किया पुतला दहन

___________

इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें कहा कि कांग्रेस  द्वारा  चुनावो में वोट चोरी के विरोध केंद्र सरकार का आज पुतला दहन किया गया है । विपक्षी सांसदों को को आवाज उठाने पर गिरफ़्तार करना केंद्र सरकार की हिटलर शाही और तानाशाही प्रवत्ती को दर्शाता है।  भाजपा की सरकार वोट चोरी करती है। जनता की वोट को चोरी करना भाजपा का काम है।


पुतला दहन में कांग्रेसी दो दो पुतले अलग अलग स्थानों से लेकर आए थे।  पुलिस ने पुतला छुड़ाने की कोशिश की । इस दौरान पुलिस ने वाटर केनन का प्रयोग कर कांग्रेसियों को खदेडा । पुतला दहन कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन और जनता उपस्थित रहीं, लम्बे समय बाद कांग्रेस का यह प्रदर्शन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। 


ये हुए शामिल 

प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से  पं मुन्ना चौबे, सुनील जैन पूर्व विधायक,अमित दुबे राम जी, मुकुल पुरोहित, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, नेता प्रतिपक्ष बाबू यादव,चक्रेश सिंघई,पप्पू गुप्ता,मुन्ना यादव,महेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष गण योगराज कोरी,प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान,पार्षद गण ताहिर खान,अशोक चकिया, रोशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी,अवधेश तोमर,सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, महेश जाटव कमलेश तिवारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, रमाकांत यादव,सागर साहू,महेश अहिरवार,अरविंद ठाकुर, अजय राजपूत,हरिश्चंद्र सोनबार,, रवि सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, लीलाधर सूर्यवंशी, गब्बर खान, गोपाल प्रजापति, शाहरुख पठान, शाहरुख खान, निलेश अहिरवार,  गब्बर पठान,मार्शल खान, दिनेश पटेरिया कुंजीलाल लडियां, दीनदयाल तिवारी, नौशाद अब्बासी,महेश सोनी, शरद पुरोहित,रिंकू केसरवानी, महेश सोनी,  दीपेश कोरी,प्रशांत सोनी, आदित्य चौधरी, यश तिवारी, लोकेंद्र विश्वकर्मा, रितेश विश्वकर्मा, पं रामशर्मा, जैद खान, सौरभ खटीक, चैतन्य कृष्ण पांडे, राजेश कोरी,लीलाधर सूर्यवंशी,शाहरुख खान,अंकुर यादव, वासु सोनी,गोलू सेन, इमरान खान, पिंकू यादव,सलीम खान, प्रमोद साहू,रिंकू केसरवानी,काजल रयान ,अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष जमीर गब्बर पठान,श्रेया कुमार, जय रैकवार,ओमप्रकाश पंडा, नैतिक चौधरी, हिमांशु गंगेले,पीयूष अवस्थी, शिव अहिरवार,धनंजय अहिरवार, राजाराम मयूरी सहित सेकड़ो की संख्या मे केंद्र सरकार के पुतला दहन मे लोग उपस्थित थे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

www.Teenbattinews.com

Archive