सागर संभाग में पशु टीकाकरण की स्थिति कमजोर: कमिश्नर ने जताई नाराजगी
▪️चरीचरा, बकरीपालन, मुर्गीपालन योजना की प्रगति ठीक नहीं कमिश्नर ने स्थिति सुधारने के दिए निर्देश
तीनबत्ती न्यूज: 14 अगस्त ,2025
सागर : कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने पशुओं को बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों की सतत निगरानी करने के निर्देश सागर संभाग के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि बरसात के मौसम में पशुधन को कई प्रकार की मौसमी बीमारियां होने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा है कि सागर संभाग के सभी पशुचिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र में पशुधन को होने वाली मौसमी बीमारियों की सतत निगरानी करें, पशुपालकों से जीवन्त संपर्क स्थापित कर पशुओं को मौसमी बीमारी होने की सूचना मिलने पर पशुओं का समुचित उपचार सुनिश्चित करें तथा पशुपालकों को पशुओं को होने वाली मौसमी बीमारियो के उपचार के प्रति जागरुक भी करें। कमिश्नर ने कहा है कि सागर संभाग में लगभग 47 चलित पशु औषधालय हैं यह सभी पशु औषधालय सक्रीय रूप से कार्य करें।
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश बुधवार को पशु चिकित्सा विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में पशुधन स्वास्थ्य परीक्षण एवं पशु टीकाकरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने सागर संभाग में लग9भग सभी जिलों में पशु टीकाकरण कार्यक्रम का लक्ष्य हासिल नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी 15 दिवसों में पशु टीकाकरण कार्यक्रम का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें अन्यथा जवाबदेह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा के दौरान निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर जिले में पशु टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।
बैठक में कमिश्नर ने पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित चरीचरा बकरीपालन सूकरपालन एवं बैकयार्ड मुर्गीपालन योजना की जिलेवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान इन योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों से संपर्क स्थापित करें और चरीचरा, बकरीपालन, सूकरपालन, बैकयार्ड मुर्गीपालन योजना का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें।
क्रेडिटकार्ड में लापरवाह
बैठक में कमिश्नर ने पशुपालक किसानों को क्रेडिटकार्ड वितरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। पशुपालक किसानों को क्रेडिटकार्ड वितरण कार्यक्रम में निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में स्थिति काफी खराब होने पर कमिश्नर ने संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि वे निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना जिले के उप संचालकों को नोटिस जारी कर उनसे क्रेडिटकार्ड वितरण में उदासीनता बरतने के लिए स्पष्टीकरण मांगें तथा उन्हें ताकिद करें कि स्थिति में सुधार नहीं होने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में आचार्य विद्यासागर योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक पशुचिकित्सा ने बताया कि आचार्य विद्यासागर योजना में 275 के लक्ष्य के विरुद्ध 78 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कहा कि आचार्य विद्यासागर योजना अच्छी योजना है। इस योजना का प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में कमिश्नर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर योजना की प्रगति की भी जिलेवार समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजना में दमोह, छतरपुर, निवाड़ी की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। इस योजना परिणाममूल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला सहित पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कमिश्नर ने पशुपालक किसानों को क्रेडिटकार्ड वितरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। पशुपालक किसानों को क्रेडिटकार्ड वितरण कार्यक्रम में निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में स्थिति काफी खराब होने पर कमिश्नर ने संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि वे निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना जिले के उप संचालकों को नोटिस जारी कर उनसे क्रेडिटकार्ड वितरण में उदासीनता बरतने के लिए स्पष्टीकरण मांगें तथा उन्हें ताकिद करें कि स्थिति में सुधार नहीं होने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में आचार्य विद्यासागर योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक पशुचिकित्सा ने बताया कि आचार्य विद्यासागर योजना में 275 के लक्ष्य के विरुद्ध 78 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कहा कि आचार्य विद्यासागर योजना अच्छी योजना है। इस योजना का प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में कमिश्नर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर योजना की प्रगति की भी जिलेवार समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजना में दमोह, छतरपुर, निवाड़ी की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। इस योजना परिणाममूल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला सहित पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

















0 comments:
एक टिप्पणी भेजें