Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सोलह कलाओं का प्रतिबिम्ब : कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ▪️रुद्राक्ष धाम में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी व वैशाली की भजन संध्या

भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सोलह कलाओं का प्रतिबिम्ब : कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल

▪️रुद्राक्ष धाम में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी व वैशाली की भजन संध्या


तीनबत्ती न्यूज; 16 अगस्त ,2025

सागर। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने भगवान श्रीकृष्ण का उल्लेख करते हुये कहा कि उनका जीवन सोलह कलाओं का प्रतिबिम्ब था। हम उनके बताये एक भी रास्ते पर चल पाये तो यह बहुत बड़ी बात है। भगवान कृष्ण की हम सब कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन से हमें बहुत संदेश मिलते है। अहंकार एक ऐसी चीज है जो हमें सही मार्ग पर चलने नहीं देती। 


रुद्राक्ष धाम बामोरा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि  प्रहलाद पटेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित पवित्र और दिव्य महोत्सव के आयोजन हेतु पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक  भूपेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया। साथ ही युवा नेता श्री अविराज सिंह के द्वारा कंठस्थ प्रस्तुत किये वेंकटेश्वर स्त्रोत के लिये सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सब हंसराज रघुवंशी जी को सुनने आये है। इसलिये यहां ज्यादा कुछ नहीं बोलूगां। आज जन्माष्टमी है और अपने उद्बोधन में भूपेन्द्र जी ने जो बातें कहीं है उन्हीं को मैं आगे बढ़ाता हूँ। एक दो बातें नहीं बल्कि सौ गालियां सुनने का सामर्थ्य जिसमें है, उसे कृष्ण कहते है। कालिया नाग का जिक्र कर उन्होंने कहा कि जिसने मौत के सिर पर नृत्य किया हो उसे कृष्ण कहते है। सारा सामर्थ्य हो लेकिन सुदामा से मित्रता जिसने की हो उसे कृष्ण कहते है। हम सब जानते है, हम चीजों को समझते है, लेकिन हमारा अहंकार हमें स्वीकार्य नहीं करने देता। अहंकार ऐसी चीज है जो हमको उस मार्ग पर चलने नहीं देती। कृष्ण ने जब दुर्योधन से कहा कि तुम्हें न्याय और अन्याय का फर्क समझ में नहीं आता, तब दुर्योधन ने कहा था कि माधव, मैं न्याय और अन्याय को जानता हूँ। लेकिन न्याय की मेरी प्रवृत्ति नहीं है। जीवन में आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन रूपी पुण्य दिवस पर यहां मौजूद है। उन्होंने इस बात के लिये पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की सराहना की, जो उन्होंने रूद्राक्ष धाम जैसे धर्म स्थल को बनाने में बेशकीमती जमीन दान की। 


भगवान कृष्ण योगेश्वर है : भूपेंद्र सिंह

जन्मोत्सव समारोह में स्वागत वक्तव्य देते हुये पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने विषैले नाग पर नृत्य करके यमुना नदी के विष को समाप्त कर स्वच्छ नदी लोगों को देने का काम किया। भगवान श्रीकृष्ण को कालियानाग को मारना कोई बड़ा काम नहीं था। उन्होंने कालियानाग को मारकर यह संदेश दिया कि जल का हमारे जीवन में कितना महत्व है। गोवर्धन पर्वत उठाकर एक तरफ जहां इंद्र का अभिमान समाप्त किया। भगवान श्रीकृष्ण ने यह संदेश दिया कि गोवर्धन पर्वत हमारे पर्यावरण के लिये आवश्यक है। भगवान श्रीकृष्ण ने ग्वाला बनकर गौ संरक्षण का भी संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आज हम जन्माष्टमी मना रहे है और जिसके सारथी स्वयं भगवान श्रीकृष्ण हों, उसका कौन क्या बिगाड़ा सकता है। इसलिये भगवान को अपना सारथी बनाओं उनके चरणों में अपना जीवन गुजार दो। उन्होंने हमें धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं जीवन हो या युद्ध, सफलता केवल तीन शस्त्रों से प्राप्त होती है। पहला है धैर्य, दूसरा धर्म और तीसरा है साहस।


उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण योगेश्वर थे और आज की बात करें तो श्री प्रहलाद पटैल जी योगेश्वर से कम नहीं है। उन्होंने एक संत, साधु, तपस्वी के वेश माँ नर्मदा की है। ऐसा माना गया है कि हमारे देश में सिर्फ माँ नर्मदा की प्ररिक्रमा होती है। जो माँ नर्मदा की परिक्रमा कर लेता है तो समझों उन्हें मॉँ नर्मदा के दर्शन हो गये। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि श्री प्रहलाद पटैल जी संघर्ष, सादगी, सरलता की प्रतिमूर्ति है। वे ऐसे राजनेता है, जो भारत की राजनीति में स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के मंत्रिमंडल में रहे और माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में भी मंत्री रहे। सरकार में रहते हुये उन्होंने पर्यटन, पर्यावरण, जल संरक्षण, नदियों का संरक्षण, जलजीवन मिशन जैसे क्षेत्रों में बहुत काम किया है, आज भी कर रहे है। उन्होंने लोकसभा में निजी विधेयक प्रस्तुत कर गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने का मामला उठाया बाद में हमारी सरकार ने उस पर काननू बनाया। जो राजनेता होता है वह समाज के कल्याण के बारे में सोचता है। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज उनके पिताजी का भी जन्मदिन है और मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूँ। जिन्होंने मंदिर के लियें 25 एकड़ जमीन दान में दी जो आज रूद्राक्ष धाम के रूप में है। 


अविराज सिंह ने वेंकटेश्वर स्त्रोत प्रस्तुत किया

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में युवा नेता  अविराज सिंह ने वेंकटेश्वर स्त्रोत प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की स्थापना, नीति, जनकल्याण के लिये जन्म लिया था। जिन्होंने संदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति जन्म से नहीं कर्मो से पूजा जा सकता है। उन्होंने अहंकार का विरोध किया है। फिर चाहे वह इंद्र का हो या दुर्योधन हों उनका अहंकार समाप्त किया है। श्री अविराज सिंह ने कहा कि हम सभ युवा श्रीमद्भागवत गीता को पढ़े। जिसमें जीवन के हर प्रश्न का उत्तर है। समारोह में सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 


महोत्सव के प्रारंभ में पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में श्री देव हनुमान जी व भगवान श्री राधा कृष्ण जी के दर्शन किए। रुद्राक्ष धाम मंदिर में भगवान श्री बांके बिहारी जी की संगीतमय आरती में श्री भूपेन्द्र सिंह ने परिवार सहित हिस्सा लिया। तत्पश्चात उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरू बैकुंठ वासी श्री देवप्रभाकर शास्त्री जी के चित्र व पूज्य पिता स्व. श्री अमोल सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जन्माष्टमी महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की।

हंसराज रघुवंशी के भजनों ने मचाई धूम


बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों के मुख्य आकर्षण प्रख्यात भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने जय शिव शंकर हरिओम, शिव शिव शिव शंभू, महादेव शंभू, शिव समा रहे मुझमें और मैं शुन्य हो रहा हूं, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया, भगवान श्री राम का भजन- अयोध्या आए मेरे प्यारे, राम बोलो जय जय श्री राम, गोविंदा गोपाला हरे कृष्ण हरे नंद लाला ,लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा.... जैसे सुपरहिट भजन गाये।

वैशाली रैकवार सहित अनेक कलाकारों की प्रस्तुतियां

प्रातः आठ बजे महोत्सव की शुरुआत उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल डमरू दल की प्रस्तुति से प्रारंभ हुई। इस प्रस्तुति मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजक पूर्व गृह मंत्री, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वयं भी झांझर बजाया। महोत्सव के प्रथम चरण में राधे-राधे मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति हुई। श्री गणेश वंदना की सामूहिक प्रस्तुति, गुदुम्ब बाजा प्रस्तुति, खरगोन से पधारे संजय महाजन द्वारा “बांके बिहारी कजरारे तोरे नैन“ भजन पर एकल नृत्य और “चलो रे वृन्दावन“ भजन पर सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। मंडला से आए सांस्कृतिक दल की श्री राधा कृष्ण जी नृत्य के मनमोहक दृश्य ने रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण का वातावरण मथुरा और वृंदावन के सदृश्य निर्मित कर दिया।   लीलाधर रैकवार ने “कन्हैया देखत को हलको सो“ एवं अन्य गीतों के साथ अपनी टीम सहित ढिमरयाई नृत्य की प्रस्तुति दी। मुस्कान साहू और सुभानी ने “कान्हा बरसाने आ जईओ“ गीत पर  राधा कृष्ण नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। द्वितीय चरण में इंडियन आइडल,लिटिल चैंप,सारेगामा में ख्याति प्राप्त गायिका वैशाली रैकवार ने  भगवान गणेश जी की स्तुति “देवा श्री गणेशाय देवा“ पश्चात “मच गया शोर सारी नगरी में, गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, राधे राधे रटो चले आंएगे बिहारी, सारी दुनिया में आनंद छायो, कान्हा को जनम दिन आयो, वृन्दावन में धूम मचाये ,आज बृज में होली रे रसिया,  सहित अनेक भजन और गीत गाये, जिन पर उपस्थित विशाल जन समुदाय ने जमकर नृत्य किया।  

 


महोत्सव के अगले चरण में बधाई नृत्य, श्रीकृष्ण रासलीला, फूलों की होली और मयूर नृत्य, बरेदी नृत्य,कालवेलया नृत्य, के पश्चात रात्रि 12 बजे धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम में यह महोत्सव सत्रह घंटे से अधिक समय में सम्पन्न हुआ।

ये हुए शामिल 

समारोह में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, विधायक  शैलेन्द्र जैन, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी, पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह, निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, पूर्व मंत्री श्री नारायण कबीरपंथी, कुरवाई के पूर्व विधायक श्री वीर सिंह पवार, जिला पंचायत सागर के उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, डा मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत ने किया। 


__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR: महेश जाटव शहर और भूपेंद्र सिंह मोहासा बने ग्रामीण जिला अध्यक्ष

SAGAR: महेश जाटव शहर और भूपेंद्र सिंह मोहासा बने ग्रामीण जिला अध्यक्ष 



तीनबत्ती न्यूज : 16 अगस्त ,2025

सागर:  लंबे इंतजार के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के जिलों में नए कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। इसमें सागर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा को बनाया गया है।  इसके पहले राजकुमार पचौरी शहर और पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष थे। 


यह भी पढ़े: बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर से नवजात बच्चा चोरी : पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद: सीसीटीवी में दिखी महिला बच्चा ले जाते

युवक कांग्रेस , सेवादल  अब कांग्रेस अध्यक्ष बने महेश जाटव  

कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष महेश जाटव युवक कांग्रेस सागर के अध्यक्ष और नगरनिगम के पूर्व पार्षद रह चुके है। महेश वर्तमान में कांग्रेस सेवादल के ग्रामीण अध्यक्ष है। वर्तमान में उनकी पत्नी गुरुगोविंद सिंह वार्ड से पार्षद हैं। जाटव कांग्रेस से पुराने कार्यकर्ता हैं।  उनके पिता स्व तुलसी राम जाटव भी कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद रह चुके है।



भूपेंद्र सिंह मोहासा लंबे समय से संगठन में सक्रिय

वहीं ग्रामीण अध्यक्ष की कमान भूपेंद्र सिंह मोहासा को सौंपी गई है। भूपेंद्र सिंह कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वे कांग्रेस में प्रदेश पदाधिकारी रह चुके है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी के सदस्य और संगठन चुनावो में निर्वाचन अधिकारी भी रह चुके है। भूपेंद्र सिंह मोहासा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर के दामाद है। 

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए राय शुमार हुई थी।


__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सागर जोन की आई जी हिमानी खन्ना “विशिष्ट सेवा” हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

सागर जोन की आई जी हिमानी खन्ना “विशिष्ट सेवा” हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज: 15 अगस्त ,2025

सागर। सागर पुलिस और समूचे सागर जोन के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि सागर जोन की पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना को विशिष्ट सेवा के लिए भारत सरकार के सर्वोच्च पुलिस सम्मान “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया।आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय समारोह में, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना को यह प्रतिष्ठित पदक लगाकर सम्मानित किया।




ऐसा है हिमानी खन्ना का कैरियर 

श्रीमती हिमानी खन्ना, 2006 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस में पुलिस मुख्यालय सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है और पुलिस अधीक्षक (SP), उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) एवं पुलिस महानिरीक्षक (IG) के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया है। उनकी सेवा अवधि के दौरान नेतृत्व क्षमता, अदम्य साहस, अनुशासन और जनता के प्रति संवेदनशीलता का अद्भुत संगम देखने को मिला है। उनके नेतृत्व में पुलिस बल ने अपराध नियंत्रण, महिला एवं बाल सुरक्षा, तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता और जनसंपर्क में कई उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित की हैं।

सभी ने दी बधाई

इस उपलब्धि पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, मित्रों एवं परिजनों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।साथ ही, उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) सागर-छतरपुर, सागर जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह और निवाड़ी के सभी पुलिस अधीक्षक (SP) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Addl. SP) सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और इसे सागर जोन के लिए गर्व का क्षण बताया। सागर पुलिस परिवार को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है और यह सम्मान सभी पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणादायक है।


__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

स्वतंत्रता दिवस : नगर निग़म में महापौर ने निगम अध्यक्ष, निगमायुक्त एवं पार्षदों की उपस्थिति में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस : नगर निग़म में महापौर ने निगम अध्यक्ष, निगमायुक्त एवं पार्षदों की उपस्थिति में किया ध्वजारोहण


तीनबत्ती न्यूज: 15 अगस्त ,2025

सागर :  राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त  राजकुमार खत्री,एम आईं सी सदस्यों, पार्षदों एवं नगर निगम के कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर हवा में गुब्बारे छोड़े।


इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज  सभी देशवासियों का सबसे बड़ा खुशी का दिन है क्योंकि हम 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ , इस आजादी को प्राप्त करने में हमारे देश के असंख्य लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया, मैं  देश के लिए बलिदान देने वाले सभी अमर शहीदों को नमन करती हूं। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देशभक्ति की अलख जगाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ किया गया है जिससे लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित हुई है।


महापौर ने कहा कि नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत एवं नागरिकों के सहयोग से सागर नगर निगम को पहली बार स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में पूरे देश में 10 वीं रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया है कि अगर दृढ़संकल्प और इच्छा शक्ति हो तो सीमित संसाधनों के बावजूद भी हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। अब हम शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में हर  घर ,हर गली स्वच्छता अभियान प्रारंभ करेंगे।


निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार ने कहा कि आज हम स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर पा रहे हैं यह उन अमर शहीदों के कारण जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है , ऐसे सभी शहीदों को नमन करता हूं। स्वतंत्रता के बाद देश ने प्रगति की ओर कदम बढ़ाना प्रारंभ किया और प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में जब देश की बागडोर संभाली तब से देश सभी क्षेत्रों में लगातार उन्नति कर रहा है। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया तो तो देशवासियों में स्वच्छता की भावना विकसित हुई और इसे सभी ने आत्मसात किया। नगर निगम ने भी स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में प्रथम बार 23 वीं रैंक प्राप्त की और अब हम पूरे देश में 10  वें स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि आज संकल्प लें कि जिस तरह स्वच्छता अभियान में काम किया है उसी तरह एक बकाया वसूली अभियान निगम की आय बढ़ाने के लिए प्रारंभ करें जिससे वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। निगम अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें महापौर जी, निगमायुक्त एवं परिषद के द्वारा हल किया जाएगा।




निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में देश में 10 वीं रैंक प्राप्त करने में महापौर, निगम अध्यक्ष एवं पार्षदों के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की है इसलिए नगर निगम द्वारा एक अलग कार्यक्रम कर सभी को पुरस्कृत किया जाएगा ।

कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी,एम आईं सी सदस्य  रुपेश यादव, शैलेंद्र ठाकुर, धमेंद्र खटीक ,श्रीमती संगीता शैलेष जैन, याकृति जड़िया, श्रीमती वैदेही पुरोहित, श्रीमती रुबी कृष्ण कुमार पटेल, रानी अहिरवार,कन्हई पटेल, विशाल खटीक,रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive