Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : बिना लायसेंस के चलता मिला मेडिकल स्टोर्स; स्टोर्स हुआ सील : कई संचालक दुकान बंद कर भागे

SAGAR: मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : बिना लायसेंस के चलता मिला मेडिकल स्टोर्स; स्टोर्स हुआ सील : कई संचालक दुकान बंद कर भागे



तीनबत्ती न्यूज; 19 सितम्बर 2025
सागर: सागर जिले में मेडिकल स्टोर्स मनमाने तरीके से संचालित हो रहे है। कही नारकोटिक्स की दवाएं बिना बिलों के बिक रही तो कही एक्सपायरी डेट की दवाएं मिल रही है। बिना लायसेंस के मेडिकल स्टोर्स  लंबे समय से चल रहे है। प्रशासन की हाल ही में किए जा रहे निरीक्षण से संचालक दुकानें बंद करके भाग रहे है। 

 यह भी पढ़े: Sagar: मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण : नारकोटिक्स दवाएं मिली बिना बिल के: एक्सपायरी डेट और सैंपल की दवाएं बेचते मिले स्टोर्स



कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा बीना के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में एसडीएम बीना विजय डेहरिया, ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन, नायब तहसीलदार हेमराज मेहर एवं पटवारी उपस्थित थे। निरीक्षण दल द्वारा जड़िया मेडिकल, राधे मेडिकल स्टोर्स, शर्मा मेडिकल, आदर्श मेडिकल एवं मनोहर मेडिकल बीना का निरिक्षण किया गया।



मनोहर मेडिकल पर लाइसेंस न होने पर स्टोर को बंद किया गया। शर्मा मेडिकल पर नारकोटिकेस दवाओं के बिल मोके पर प्रस्तुत नहीं किय। आदर्श मेडिकल पर बिल बुक नहीं पायी गयी। मेडिकल स्टोर्स से नारकोटिक्स दवाओं एवं कोड दवाई के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। पायी कमियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जवाव संतुष्ट नहीं पाए जाने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। 



इसी प्रकार खुरई के मेडिकल स्टोर्स का निरिक्षण किया गया। ड्रग हाउस ,गाँधी मेडिकल स्टोर्स, गुरुकृपा मेडिकल, खुरई का निरिक्षण किया गया बाकि मेडिकल स्टोर्स दुकान बंद कर भाग गए। मेडिकल स्टोर्स संचालको से नारकोटिक्स दवाओं के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है  एवं समस्त दस्तावेज़ो को व्यवस्थित करके मेडिकल का संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 बंडा में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण

सागर : 18 सितम्बर, 2025
तहसीलदार  मोहित जैन एवं ड्रग इंस्पेक्टर श्री मनीष सुमन द्वारा बंडा के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचकर नशीली दवाओं की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध नशीली, एक्सपायरी, तथा अन्य दवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस, बिलिंग प्रणाली एवं दवा रिकॉर्ड का भी परीक्षण किया गया।


मेडिकल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं का विक्रय न किया जाए। डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाएं न दी जाएं तथा सभी दवाओं का विधिवत रिकॉर्ड मेंटेन किया जाए। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि किसी मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

अमन मिश्रा बने सागर एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट

अमन मिश्रा बने सागर एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट


तीनबत्ती न्यूज : 19 सितम्बर,2025
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से स्थानान्तरण उपरान्त श्री अमन मिश्रा को अनुविभागीय अधिकारी सागर एवं नगर दण्डाधिकारी सागर नियुक्त किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।



_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR: शासकीय आयुष विंग अस्पताल का हुआ लोकार्पण

SAGAR: शासकीय आयुष विंग अस्पताल का हुआ लोकार्पण 


तीनबत्ती न्यूज: 18 सितम्बर, 2025

सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नगर में शासकीय आयुष विंग अस्पताल का लोकार्पण गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डॉ श्रीमती लता वानखेड़े,कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन, विशिष्ट अतिथि  भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष  श्याम तिवारी, एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार उपस्थित थे । 

अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटा और धन्वंतरि भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अस्पताल परिसर में मौजूद चिकित्सकों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

मुख्य अतिथि सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थापना से आमजन को किफायती और प्रभावी उपचार मिलेगा, उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया की सागर अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत तरक्की कर रहा है आने वाले समय में इसका लाभ हमारे क्षेत्र वासियों को होगा।


विधायक शैलेन्द्र  कुमार जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों को नई पहचान और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा “शासकीय स्तर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधाएँ लगातार बढ़ाई जा रही हैं। आने वाले समय में सागर ही नहीं बल्कि पूरा बुंदेलखंड क्षेत्र इसका लाभ उठाएगा।” उन्होंने बताया कि बहुत जल्द सागर को कैंसर हॉस्पिटल की सौगात मिलेगी, जिससे हजारों मरीजों को उपचार हेतु बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि अब सागर केवल निर्माण कार्यों और अधोसंरचना के लिए ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी महानगर के रूप में पहचाना जाएगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि आयुर्वेद आज भारत की पहचान बन चुका है और आमजन इसके लाभ से जुड़ रहे हैं ।कार्यक्रम की शुरुआत जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगिंदर सिंह ने स्वागत भाषण से की, जिसमें उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला।लोकार्पण अवसर पर अस्पताल परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 550 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधियाँ प्रदान की गईं। इसके साथ ही स्वर्ण प्राशन संस्कार का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 200 बच्चों को जड़ी-बूटियों से निर्मित औषधि पिलाई गई। यह औषधि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर मानी जाती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पारुल सारस्वत ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. सोनल शाह ने किया। इस अवसर पर आयुष विभाग के प्रभारी डॉ. रवि मिश्रा, डॉ. माधुरी जैन, डॉ. कीर्ति पटेल, डॉ. अनुभा जैन, डॉ. आशीष पटेल सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

जेरा, बेबस जल परियोजनाओं और चौनपुरा जलाशय का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं - मंत्री गोविंद राजपूत

 जेरा, बेबस जल परियोजनाओं और चौनपुरा जलाशय का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं - मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज,  18 सितंबर 2025

सागर: अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी अधिकारी, सागर संभाग श्रीमती दीपाली रस्तोगी की अध्यक्षता में आज संभाग स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, विधायक टीकमगढ़  यज्ञवेन्द्र सिंह, विधायक हटा श्रीमती उमा खटीक, विधायक महाराजपुर  कामाख्य प्रताप सिंह, कमिश्नर सागर संभाग  अनिल सुचारी, आईजी श्रीमती हिमानी खन्ना, डीआईजी सागर श्री सचेन्द्र चौहान, डीआईजी छतरपुर श्री विजय खत्री, सागर कलेक्टर श्री संदीप जी. आर., पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, मुख्य वन संरक्षक छतरपुर सहित सागर संभाग के सभी कलेक्टर्स, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में सागर संभाग की प्रभारी अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी द्वारा विकास कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुझाव देते हुए कहा कि सागर संभाग की जेरा, बेबस, चैनपुरा सिंचाई परियोजनाओं का कार्य धीमी गति से चल रहा है। इन सभी सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने में जो गतिरोध उत्पन्न हो रहे हैं, उन्हें दूर किया जाए और इन परियोजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सिंचाई परियोजनाओं का लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलना चाहिए। बैठक में मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधूरी नल-जल योजनाओं को पूरा करने के लिए शासन द्वारा अतिरिक्त राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नल-जल योजनाओं को पूर्ण करने हेतु दी गई राशि का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए।

कार्य पूरा नहीं करने वालो पर कार्यवाई करे

उन्होंने सुझाव दिया कि नल-जल योजनाओं को पूर्ण करने का कार्य ब्लैकलिस्टेड या नल जल योजनाओं का कार्य अधूरा छोड़कर जाने वाली निर्माण एजेंसियों को किसी भी स्थिति में पुनः न दिया जाए यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राहतगढ़ वॉटरफॉल के सौंदर्यीकरण हेतु जो राशि प्राप्त हुई है, उसका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए कि नल-जल योजनाओं को पूर्ण करने तथा कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिष्ठित एजेंसियों को कार्य देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद सहजता से उपलब्ध हो और खाद वितरण केन्द्रों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो इसकी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह में रबी फसलों की बुआई होती है। रबी सीजन की बुआई के लिए किसानों को बीज और उर्वरक की उपलब्धता सहज एवं सतत रूप से कराई जाए।


मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि घुमक्कड़ एवं बंजारा समाज के परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर उन्हें आवास प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि बेरखेड़ी सड़क, राहतगढ़ रोड पर अनेक बंजारा और घुमक्कड़ परिवार निवास करते हैं। 


बैठक में हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक ने सुझाव दिया कि हटा में सभी निर्माण विभागों के कार्यालय तो उपलब्ध हैं, किन्तु उनमें अधिकारी प्रायः अनुपस्थित रहते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि हटा में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस पर सागर संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि हटा के सभी विभागों में अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। विधायक ने यह भी सुझाव दिया कि सिविल अस्पताल हटा में पैरा-मेडिकल स्टाफ और महिला डॉक्टर की आवश्यकता है। सिविल अस्पताल में समुचित पैरा-मेडिकल स्टाफ एवं महिला डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।


बैठक में महाराजपुर विधायक श्री कामाख्य प्रताप सिंह ने सुझाव दिया कि हरपालपुर नगर में जल संवर्धन के कार्य लंबित हैं। इन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने बताया कि अलीपुरा के समिति प्रबंधक द्वारा किसानों से राशि वसूलने के बावजूद वह राशि जमा नहीं की गई, जिसके कारण अलीपुरा के सभी किसान डिफॉल्टर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि डिफॉल्टर किसानों को समिति द्वारा ऋण, उर्वरक एवं खाद-बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। विधायक का कहना था कि समिति प्रबंधक पर कार्यवाही कर उससे वसूली की जाए और किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराया जाए। इस पर अपर मुख्य सचिव ने कलेक्टर छतरपुर से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर छतरपुर ने अवगत कराया कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है, और समिति प्रबंधक से राशि की वसूली आगामी 15 दिवस में कर ली जाएगी।


बैठक में टीकमगढ़ विधायक श्री यज्ञवेन्द्र सिंह ने सुझाव दिया कि टीकमगढ़ जिले में विगत 84 वर्षों से बंदोबस्त नहीं हुआ है, जिसके कारण किसानों को भूमि के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि रिकॉर्ड सुधारने के लिए पुनः पहल की जाए। इस पर सागर संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे ऐसे गांवों को चिन्हित करें, जिन गांवों के किसानों की खसरा-खतौनी का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि ऐसे सभी गांवों की खसरा-खतौनी बनाने के लिए सागर संभाग के सभी कलेक्टर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।



बैठक में विधायक द्वारा सुझाव दिए जाने पर बताया गया कि जलाशयों में पर्याप्त पानी होने के बावजूद, नहरों की मरम्मत नहीं होने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए समुचित पानी प्राप्त नहीं हो रहा है। अपर मुख्य सचिव द्वारा कलेक्टरों को निर्देश दिए गए कि नहरों की मरम्मत हेतु प्रभावी एवं परिणाममूलक कार्यवाही की जाए।


 अपर मुख्य सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने कहा कि नहरों को अतिक्रमण मुक्त कर उनकी मरम्मत कराई जाए, तथा सड़क विहीन मुक्तिधामों पर सड़क निर्माण का कार्य किया जाए। उन्होंने रामराजा लोक एवं जुगल किशोर लोक के निर्माण कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन की सभी जनहितैषी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, इसकी मॉनिटरिंग संभाग एवं जिला अधिकारी करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाएं।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती रस्तोगी ने कहा कि जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, गृह विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, धर्मस्व विभाग, आबकारी विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, खनिज विभाग, पर्यटन विभाग, ऊर्जा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा की। 

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने बैठक के अंत में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों एवं समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर किया जाएगा, और जो समस्याएं जिला स्तर पर संभव नहीं होंगी, उन्हें राज्य स्तर पर भेजकर निराकरण किया जाएगा।

Share:

वैचारिक स्वच्छता अभियान के तहत “नो एब्यूज डे” पर निकाली भव्य रैली

वैचारिक स्वच्छता अभियान के तहत “नो एब्यूज डे” पर  निकाली भव्य रैली 



तीनबत्ती न्यूज: 18 सितम्बर ,2025

सागर: वैचारिक स्वच्छता अभियान के तहत 17 सितम्बर “नो एब्यूज डे” पर भव्य रैली का सफल आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ अभियान की संस्थापिका डॉ. वंदना गुप्ता के शंख नाद से हुआ, जिसने पूरे वातावरण में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया।

रैली का मुख्य उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि मां, बहन, बेटी के नाम पर दी जाने वाली गालियाँ केवल महिलाओं का ही नहीं बल्कि पूरे समाज का अपमान हैं। इन अभद्र शब्दों का प्रयोग मानसिक प्रदूषण फैलाता है, इसलिए समय आ गया है कि इसे जड़ से समाप्त किया जाए। 


ये नारे लगाए 

रैली के दौरान महिलाओं ने प्रभावी नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। इनमें शब्द बनें पहचान तुम्हारी, गाली दें तो कैसी यारी? ,मां बहन की गाली बोलोगे, जीवन में जहर को घोलोगे।, इतना नहीं है तुमको ज्ञान? गाली से घटता है मान।, हम परिवर्तन लाएंगे, गाली दूर भगाएंगे।, मां बहन बेटी गालियां, बंद करो बंद करो।, मां बहन बेटी गालियां, शर्म करो शर्म करो। आदि है।

 रैली में सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया समापन अवसर पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने वैचारिक स्वच्छता अभियान की समाज में अति आवश्यकता पर बल दिया अंत में डॉ वंदना गुप्ता ने सभी को मां बहन बेटी की गालियां न देने का संकल्प दिलाया।रैली पश्चात माननीय मख्यमंत्री मध्य प्रदेश जी के नाम ज्ञापन दिया गया जिसे तहसीलदार श्री प्रतीक कुमार जी ने म्युनिसिपल स्कूल पर आकर लिया।


मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार से मांगें 

1. मध्यप्रदेश शासन द्वारा 17 सितम्बर को आधिकारिक रूप से “नो एब्यूज डे – जनजागृति संकल्प दिवस” घोषित किया जाए।

2. सार्वजनिक स्थलों, मीडिया, फिल्मों, ओटीटी व सोशल प्लेटफॉर्म पर माँ-बहन-बेटी से जुड़ी अभद्र गालियों पर नियंत्रण हेतु कानूनी प्रावधान किए जाएँ।

3. विद्यालयों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में मानसिक स्वच्छता एवं सभ्य संवाद पर नियमित जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हों।

4. इस अभियान को स्वच्छ भारत मिशन की तरह ही वैचारिक स्वच्छता मिशन के रूप में राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लागू किया जाए।

5. महिला सम्मान, पारिवारिक सौहार्दऔर सामाजिक शांति को बढ़ावा देने हेतु शासन/प्रशासन द्वारा सहयोग व संरक्षण दिया जाए।

6. सभी सार्वजनिक स्थलों व परिवहन साधनों (बस, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि) पर “नो एब्यूज” के बोर्ड नो स्मोकिंग की तर्ज पर लगाए जाएँ।

7. प्रत्येक विद्यालय में “संकल्प बोर्ड” लगाए जाएँ, जिन पर विद्यार्थी एवं शिक्षक यह लिखें और संकल्प लें “हम जीवन में कभी भी माँ-बहन-बेटी की गाली नहीं देंगे।

इन्होंने लिया हिस्सा

रैली में अनेक संस्थाओं व संगठनों ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई जिनमें प्रमुख रूप से शिवराम जनकल्याण सेवा समिति,वी क्लब सागर गोल्ड,वी क्लब सागर प्रगति, वी क्लब सागर गरिमा,वी क्लब सागर स्पेशल, केसरवानी वैश्य महिला सभा ,वैश्य महिला सभा,गहोई वैश्य महिला मंडल,नारी शक्ति चेतना, साहू महिला सभा,ब्राह्मण महिला सभा,स्वर्णकार महिला सभा,चौरसिया महिला सभा,अहिरवार महिला सभा,प्रजापति महिला सभा,अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद,मातृ शक्ति आयाम सागर,लायंस क्लब सागर झील, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ संघ,एम आर एसोसिएशन,अखिल भारतीय साहित्य परिषद ,कपड़ा व्यापारी संघ, सर्व ब्राह्मण समाज सागर,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ,शिशु रोग विशेषज्ञ संघ, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय आदि अनेक संगठनों से समाजसेवियों ने रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।


रैली में प्रतिभागियों के प्रमुख रूप से डॉ वंदना गुप्ता, प्रीति केसरवानी,आशा आढ़तियां, पूनम मेवाती, सर्वश्री गुप्ता, प्रतिमा तिवारी,रुक्मणि केसरवानी, ज्योति गौतम,नीतू केसरवानी,सीमा गुप्ता, मीना प्रजापति, लक्ष्मी केसरवानी, जागृति केसरवानी, चित्रा सोनी, मीनाक्षी तिवारी,कामना साहू,ज्योति दीक्षित, कंचन केसरवानी,आशा केसरवानी, अमृता सोनी, अर्चना भार्गव, निशा केसरवानी,साधना गुप्ता,राजकुमारी ठाकुर, हिमानी चौरासी, रश्मि चौरसिया, रोशनी रजक, आकृति सोनी, सुश्री मनोरमा गौर,जानकी अहिरवार,प्रीति सिंह राजपूत,दीपा अहिरवार,आशा केसरवानी,अलका जैन,चंपा नायक,डॉ ज्योति चौहान,डॉ साधना मिश्रा,डॉ मोना केसरवानी,सविता साहू,सुधा ,शशि साहू,सुधा रूसिया,रश्मि ,ज्योति जुड़ेले, सीता केसरवानी,डॉ नम्रता फुसकेले, विनीता केसरवानी,संध्या केसरवानी, रोशनी खरिया,अंजलि गुप्ता,अलका केसरवानी,सुषमा जैन, प्रवेश सिंह ठाकुर,डॉ रामानुज गुप्ता,डॉ संजोत माहेश्वरी,टीकाराम त्रिपाठी रुद्र,डॉ गजाधर सागर,डॉ ऐश्वर्य गुप्ता,सचिन जैन, प्रभात कटारे, सत्यम मिश्रा,दीपक सेन,प्रदीप जैन,पवन जैन,संजय गुप्ता एडवोकेट,महेंद्र राय,जितेंद्र जैन नमन आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share:

Sagar: मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण : नारकोटिक्स दवाएं मिली बिना बिल के: एक्सपायरी डेट और सैंपल की दवाएं बेचते मिले स्टोर्स

 Sagarमेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण : नारकोटिक्स दवाएं मिली बिना बिल के: एक्सपायरी डेट और सैंपल की दवाएं बेचते मिले स्टोर्स


तीनबत्ती न्यूज : 17 सितम्बर, 2025

सागर : कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में मेडिकल स्टोरों का लगातर निरीक्षण एवं  अनियमितताएं पाए जाने पर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में जैसीनगर में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन, तहसीलदार जैसीनगर श्री हरीश लालवानी, पटवारी जैसीनगर एवं पुलिस बल की संयुक्त दल द्वारा किया गया। टीम के द्वारा गौरांग मेडिकल स्टोर का निरिक्षण किया गया निरिक्षण के दौरान बिल बुक नहीं पायी गयी एवं नारकोटिक्स दवाओं के बिल मोके पर प्रस्तुत नहीं किए गए, एक्सपायरी और फिजिशियन सैंपल दुकान पर पाए गए, दस्तावेज़ भी सही से संधारित नहीं पाए गए। 



जी सी मेडिकल स्टोर, बजाज मेडिकल स्टोर का निरिक्षण किया गया जिसमे बिल बुक नहीं पायी गयी। गुरुकृपा मेडिकल स्टोर का निरिक्षण किया जिसमे फार्मासिस्ट दुकान पर उपस्थित नहीं था एवं अन्य दस्तावेज़ सम्बन्धी अनियमतताएं पाए जाने पर मेडिकल स्टोर को बंद करवाया गया।



इसी प्रकार राहतगढ़ में ड्रग इंस्पेक्टर, तहसीलदार राहतगढ़, पटवारी एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर्स का निरिक्षण किया गया। टीम के द्वारा मदीना मेडिकल स्टोर का निरिक्षण किया गया जिसमे भारी अनियमततायें पायी गयी, नारकोटिक्स दवाओं के बिल मोके पर प्रस्तुत नहीं किए गए। चौबे मेडिकल स्टोर में भी बिल बुक नहीं पायी गयी। ठाकुर मेडिकल स्टोर का निरिक्षण किया जिसमे लाइसेंस दुकान पर उपस्थित नहीं था एवं अन्य दस्तावेज़ सम्बन्धी अनियमततायें पाए जाने पर मेडिकल स्टोर को बंद करवाया गया
Share:

SAGAR: उर्वरक का अवैध भंडारण मिला : रहली और बीना में FIR दर्ज

SAGAR: उर्वरक का अवैध भंडारण मिला : रहली और बीना में FIR दर्ज 



तीनबत्ती न्यूज: 17 सितम्बर,2025

सागर । कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर रहली अनुभाग अन्तर्गत ग्राम खमरिया में खाद का अवैध भंडारण पाए जाने से 350 बोरी खाद और एक वाहन जप्त किया गया। उक्त कार्य में संलग्न पंकज दुबे निवासी खमरिया, सोमवती तिवारी निवासी खमरिया और मेसर्स पी के ट्रेडर्स जिला शामली उप्र के विरुद्ध पुलिस थाना रहली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। राजस्व, कृषि ओर पुलिस विभाग के संयुक्त दल के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई। प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार सोमवती तिवारी एवं पंकज दुबे खमरिया रहली एवं मेसर्स पी के ट्रेडर्स मोहल्ला खेलकलां, ईदगाह कैराना जिला शामली यू.पी. के विरूध्द अवैध रूप से उर्वरक भण्डारण करने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के उपबंधों के तहत थाना रहली में एफआईआर दर्ज की गई है।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर तहसीलदार रहली के नेतृत्व में कृषि विभाग एवं पुलिस की संयुक्त दल द्वारा दिनांक 15/09/2025 को रात्रि लगभग 10.45 को कार्यवाही की गई। कार्यवाही में पाया गया कि इफको कम्पनी का लगभग 50 बोरी डी.ए.पी. अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, जिसको जप्त कर थाना रहली मे रखवाया गया। ड्राईवर इन्द्रजीत पिता दौलतसिंह द्वारा वाहन से 50 बोरी भाड़े में सोमवती तिवारी खमरिया के घर से लाद कर महान्द्रा पुल पर जाना था। रात्रि में लगभग 11.45 बजे संबधित के घर पर तहसीलदार रहली, पुलिस एवं कृषि विभाग के व्दारा छापे की कार्यवाही की गई, जिसमें लगभग 300 बोरी जिप्सम ग्रेन्युल्स की पाई गई। उक्त उर्वरक की खरीदी की जांच में संबधित के व्दारा मेसर्स पी. के. ट्रेडर्स मोहल्ला खेलकला ईदगाह, कैराना जिला शामली यू.पी का टेक्स ईन्वाईस जिसमें उल्लेख है कि कृषि सम्पदा केन्द्र रहली के नाम से ईन्वाईस देयक काटा गया है। जबकि रहली मे इस नाम से कोई भी उर्वरक विक्रेता फर्म वर्तमान मे नहीं है। उक्त अवैध रूप से भण्डारित उर्वरक की मात्रा लगभग 300 बोरी जप्त कर सोमवती तिवारी खमरिया को सुपुर्द किया गया एवं अन्य जप्त डी ए पी की 50 बोरी पुलिस अभीरक्षा मे रखा गया है। दोनो जगह से जप्त किये गये उर्वरक डी ए पी का एवं जिप्सम ग्रेन्युअल का सेंपल लिया जाकर कार्यवाही कर जांच हेतु उप संचालक कृषि जिला सागर को प्रेषित किये गये। उपरोक्त छापामारी कार्यवाही में उर्वरको का भण्डारण अवैध रूप से किया जाकर उर्वरक नियत्रंण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के उपबंधों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना मे लिया गया।

 डीएपी उर्वरक के अवैध भण्डारण करने पर एफआईआर दर्ज

कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में दिनांक 16/09/2025 को ग्राम भानगढ़ में डीएपी उर्वरक के अवैध भंडारण करने पर एसडीएम बीना श्री विजय डहेरिया एवं उर्वरक निरीक्षक श्री दीपेश मोघे के द्वारा कार्यवाही की गई। मौके का निरीक्षण करने पर विद्यासागर हार्डवेयर, भानगढ़ के सामने स्थित दुकान में अवैध उर्वरक डीएपी लगभग 100 बोरी रखा पाया गया तथा ग्राम भानगढ़ में ही खिमलासा रोड पर शासकीय जमीन पर बने अवैध मकान में अनुमानित 150 बोरी डीएपी उर्वरक रखा पाया गया। मौके पर एसडीएम बीना एवं उनकी टीम के समक्ष, कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा उर्वरक के सैंपल लिए गए। अवैध मकान के कब्जाधारी श्री ओमप्रकाश कुर्मी के कथन लिए गए। श्री ओमप्रकाश द्वारा बताया गया कि मकान, अनिल कुमार जैन उर्फ पप्पू सेठ को किराए पर दिया है तथा बताया गया कि पप्पू सेठ द्वारा मकान किराये पर लेकर अवैध रूप से विक्रय करने के लिए डीएपी का भण्डारण किया गया है। उर्वरक का भंडारण केनरा बैंक के सामने, शटर में भी अवैध रूप से किया गया है जो श्री सुरेन्द्र जैन पिता श्री सनत कुमार जैन द्वारा उनके स्वामित्व का बताया है। बिना लाइसेंस एवं बिना किसी वैध दस्तावेजों के अवैध रूप से उर्वरक भण्डारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के उपबंधों का स्पष्ट उल्लंघन करना पाया गया। डीएपी उर्वरक के अवैध भण्डारण करने पर भंडारण स्थल को सील कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई की गई।

Share:

समय सीमा बैठक में गैरहाजिर हुए अधिकारी: कलेक्टर ने एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए

समय सीमा बैठक में गैरहाजिर हुए अधिकारी: कलेक्टर ने एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए


तीनबत्ती न्यूज : 17 सितम्बर ,2025

सागर : कलेक्टर  संदीप जी आर द्वारा जिले में हो रहे शासकीय कार्यों की समीक्षा साप्ताहिक रूप से प्रत्येक सोमवार को समय सीमा बैठक में की जाती है। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के स्पष्ट निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है। विगत सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में बिना कोई पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए।

कलेक्टर कार्यालय से जारी कारण बताओ नोटिस के अनुसार बैठक में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों द्वारा अपने पदीय कर्तव्य निर्वहन में घोर उदासीनता लापरवाही बरती गई है। अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों का आचरण शासकीय सेवक के पदीय कर्तव्यों के प्रतिकूल है। अधिकारियों को कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। साथ ही कहा गया कि नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

इन अधिकारियों को दिया गया कारण बताओ नोटिस

▪️नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री

▪️उपसंचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग श्री राजेश त्रिपाठी

▪️EE, PWD श्री साहित्य तिवारी

▪️TNCP सुश्री अपूर्वा गंगरेडे

▪️डी.सी. होमगार्ड श्री ललित कुमार उदय

▪️मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवरी श्री मनीषा चतुर्वेदी

▪️परियोजना अधिकारी, हनौता श्री सौरभ त्रिवेदी

▪️EE,BRIDGE श्री नवीन मल्होत्रा

▪️EE,PIU श्री राजेश कुमार लिमजे

▪️तहसीलदार, सागर ग्रामीण श्री राहुल गौड़

▪️अनुविभागीय अधिकारी (रा०), सागर श्रीमती अदिति यादव

▪️अनुविभागीय अधिकारी (रा०), बीना श्री विजय कुमार डेहरिया

▪️कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अशोक मुखाती

▪️मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्रीमती ममता तिमोरी

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive