हरसिद्धि माई रानगिर में 410 किलो के पीतल से बने दो शेर अर्पित किए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने
Editor: Vinod Arya | 94244 37885
हरसिद्धि माई रानगिर में 410 किलो के पीतल से बने दो शेर अर्पित किए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने
Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 सितंबर से 05 अक्टूबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 सितंबर से 05 अक्टूबर 2025 तक
Horoscope Weekly
Astrology Forecast
Astrology | Horoscope
तीनवती न्यूज: 28 सितंबर,2025
जय श्री राम
हम सभी मानव सोते समय और कभी-कभी जागते हुए भी सपने देखते हैं । सपनों के बारे में एक कवि ने कहा है :-
कुछ उजले, कुछ गहरे, कुछ मीठे,
कुछ कड़वे सपने आते हैं।
कभी उम्मीदों के पंखों पर सवार,
कभी टूटे सपनों के टुकड़ों से उलझ जाते हैं।
अर्थात यह सपने कभी उम्मीद के पंखों पर सवार होते हैं और कभी टूट जाते हैं । मैं पंडित अनिल पांडे आज आपको 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 के बीच में उम्मीद वाले और गैर उम्मीद वाले दिनों के बारे में साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से आपको बताऊंगा ।
इस सप्ताह सूर्य और मंगल कन्या राशि में, गुरु मिथुन राशि में, शुक्र कर्क राशि में वक्री शनि मीन राशि में और वक्री राहु कुंभ राशि में रहेंगे । बुध प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 2 अक्टूबर के 3:29 रात से तुला राशि में प्रवेश करेगा ।
आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।
मेष राशि:-
सबसे पहले मैं आपके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में बताता हूं। आपका आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है । धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं आएंगी परंतु अगर आप सतर्कता पूर्ण ढंग से कार्य करेंगे तो धन आ सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । संतान से आपको इस सप्ताह सहयोग मिलने की कम उम्मीद है । भाई बहनों के साथ संबंध थोड़े तनाव पूर्ण हो सकते हैं । शत्रुओं से इस सप्ताह आपको डरने की आवश्यकता नहीं है । इस सप्ताह आपके लिए एक 2 और 3 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
वृष राशि:-
इस सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपके व्यापार में उन्नति होगी । संतान की भी उन्नति हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । व्यवसाय में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए । आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी गिरावट हो सकती है । माता जी या पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं । 29 और 30 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
मिथुन राशि :-
इस सप्ताह आपके परिवार में सामान्यतः स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा । आपको और आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको अपने भाग्य पर विश्वास नहीं करना चाहिए । वरन कोई भी कार्य करने के लिए परिश्रम का सहारा लेना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव रहेगा । संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर शुभ है । एक , दो और 3 अक्टूबर को आपको कोई कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें । शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव के दर्शन दर्शन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
कर्क राशि:-
इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद मिल सकती है । परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है । आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ा खतरा है । आपको अपनी प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । व्यापार ठीक चलेगा । व्यवसाय में आपको अपने सहकर्मियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 1 , 2 और 3 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रह करके ही कोई कार्य करना है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
सिंह राशि:-
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । भाई बहनों के साथ संबंधों में दरार पड़ सकती है । व्यापार में लाभ होगा । वाहन चलाते समय आपको सावधान रहना चाहिए । अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं । अगर विंश्रोत्री दशा तथा अंतर्दशा ठीक है तो विवाह तय भी हो सकता है । माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपका और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है । शत्रुओं पर आप आसानी से विजय प्राप्त कर सकते हैं । शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । एक ,दो और तीन अक्टूबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्यों को संपन्न करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
कन्या राशि :-
इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में अत्यंत वृद्धि होगी । आत्मविश्वास के कारण आपके कई कार्य संपन्न हो सकते हैं । व्यापार उत्तम रहेगा । परिवार में पिताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है । माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । व्यवसाय में आपको अपने सहकर्मियों का थोड़ा बहुत सहयोग मिल सकता है परंतु ज्यादा सहयोग की अपेक्षा न करें । भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी । आपका परिश्रम आपको सफल बनाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है । चार और 5 अक्टूबर को आपको कार्यों को सचेत रहकर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
तुला राशि:-
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है । अतः आपको चाहिए कि अगर कचहरी का कोई कार्यलंबित है तो उसको करने का प्रयास करें । भाग्य से आपको सामान्य मदद ही मिल पाएगी । आपके क्रोध में वृद्धि हो सकती है । संतान से इस सप्ताह आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इसी प्रकार आपको अपने भाई बहनों से भी इस सप्ताह कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं हो सकता है । शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे । आपकी प्रतिष्ठा में आपके प्रयासों से वृद्धि हो संभव है । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए एक , दो और तीन अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । 29 और 30 सितंबर को भाग्य से आपको गुरु चंद्र योग के कारण अच्छी मदद प्राप्त हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
वृश्चिक राशि:-
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । प्रयास करें। निश्चित रूप से आपको धन लाभ होगा । पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें । व्यवसाय में भी आपको अपने सहकर्मियों तथा सहयोगियों से सचेत रहने की आवश्यकता है । अपने संतान से आपको इस सप्ताह सहयोग मिल सकता है । भाग्य से कोई विशेष उम्मीद ना रखें । अपने परिश्रम पर ही विश्वास करें । इस सप्ताह आपके लिए चार और 5 अक्टूबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिनों में भी आपके कार्य हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने की उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
धनु राशि:-
इस सप्ताह आपको अपने व्यवसाय में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। आपको चाहिए कि व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छा प्रयास करें । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपको थोड़ा कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको धन लाभ की मात्रा कम रहेगी । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे । भाई बहनों से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी । संतान का आपके सहयोग प्राप्त होगा । संतान को उनके कार्य क्षेत्र में सफलता भी प्राप्त हो सकती है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर कार्यों को करने के लिए फलदाई हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
मकर राशि:-
इस सप्ताह आपको भाग्य से भरपूर मदद मिलेगी । व्यवसाय उत्तम चलेगा । परिवार के लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । धन लाभ हो सकता है परंतु उसकी मात्रा कम रहेगी । आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा रहेगी । आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए एक , दो और तीन अक्टूबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं । 29 और 30 सितंबर को आपको कार्यों को बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
कुंभ राशि:-
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आएंगे । गलत रास्ते से धन आने का योग है । दुर्घटनाओं से आप बचेंगे । आपको अपने संतान से सहयोग कम मात्रा में मिलेगा । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके या आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपको भाग्य के भरोसे नहीं रहना चाहिए । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास कर कार्यों को संपन्न करना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अक्टूबर कार्यों को करने हेतु उचित हैं । एक , दो और तीन अक्टूबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
मीन राशि:-
इस सप्ताह आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी । आपके जीवन साथी को उत्तम वस्तुएं प्राप्त हो सकती हैं । आपके जीवन साथी को सफलताएं भी मिलेगी । इस सप्ताह आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं । दुर्घटनाओं से आपको सचेत रहना चाहिए । कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर लाभदायक है । चार और पांच अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
सभी राशियों के जातकों के कष्टों को दूर करने के लिए मैं एक आसान और शत-शत फल देने वाला उपाय बताता हूं। अगर आप ज्यादा तकलीफ में हैं तो आपको चाहिए कि आप मेरी पुस्तक नासे रोग हरे सब पीरा में दिए गए हनुमान चालीसा के मंत्रों का संपुट पाठ करें और हनुमान जी की कृपा से अपने दुखों को समाप्त कर सुख प्राप्त करें ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
SAGAR: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण : एक भी छात्र नहीं मिला स्कूल में , छात्रों की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला: साईंस के प्रैक्टिकल का कोई लेखाजोखा नहीं
SAGAR: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण : एक भी छात्र नहीं मिला स्कूल में , छात्रों की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला: साईंस के प्रैक्टिकल का कोई लेखाजोखा नहीं
![]() |
सेवा पखवाड़े पर स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर लगा: बाजार भ्रमण कर जीएसटी के फायदे बताए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने
सेवा पखवाड़े पर स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर लगा: बाजार भ्रमण कर जीएसटी के फायदे बताए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने
तीनबत्ती न्यूज: 27 सितंबर,2025
मालथौन। सेवा पखवाड़े से प्रेरणा लेकर सेवाभावना को जीवन भर करने संकल्पित हों। स्वदेशी अपनाइए, स्वदेशी का मंत्र ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्प को पूरा करने का रास्ता है। जीएसटी कम होने से गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन आसान हुआ है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में आए जनसमुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए हैं।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सेवा जीवन भर करते जाने का काम है, इसे आदत बना लीजिए। सेवा से जीवन में धर्म, आध्यात्मिक,मानसिक सुख शांति मिलती है और ईश्वर की कृपा आती है। सेवाभावी व्यक्ति को ही समाज स्मृति में रखता है जो जनता के दिलों पर भी राज करता है। उन्होंने कहा कि सेवा के कई स्वरूप हैं। स्वच्छता, रक्तदान, गौसेवा, वृक्ष लगाना, नशे की बुराई को खत्म करना, गरीब असहायों की सहायता और अन्याय व शोषण से पीड़ितों की रक्षा करना यह सब सेवा ही के रूप हैं।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जीवनदान सबसे बड़ा दान है और हम इसे रक्तदान के माध्यम से कर सकते हैं। रक्तदान से किसी का जीवन बचता है और रक्तदाता के स्वास्थ्य को लाभ होता है। रक्त कृत्रिम रूप से नहीं बनता, मनुष्य ही मनुष्य को दे सकता है। रक्तदान ऐसी सेवा है जिसे करने में धन भी खर्च नहीं होता इसलिए अमीर गरीब सभी इसे सेवा के रूप में अपना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर को सेवा प्रकल्प के रूप में अपनाया है। मुझे चाहने वालों ने पिछले 11 वर्षों में इन शिविरों में रक्तदान कर 14000 यूनिट से अधिक रक्त दिया जिससे अस्पतालों में हजारों लोगों की जान बची। अब हमारे कार्यालय से प्रतिदिन 4-5 गरीब जरूरतमंदों को रक्तदान की व्यवस्था की जाती है। हम सेवा के लिए निमित्त बन सके यह अवसर देने के लिए ईश्वर के आभारी होना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अस्पतालों में दवा उपकरणों की उपलब्धता,पार्कों व वार्डों की स्वच्छता और अपने क्षेत्र के परिवारों के हितग्राही मूलक योजनाओं के काम कराने की जिम्मेदारी निष्ठा व लगाव से निभा कल भी बहुत बड़ी सेवा कर सकते हैं।
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने 390 वस्तुओं को जीएसटी कम करके बहुत सस्ता कर दिया है। उन्होंने सामानों की सूची मंच से पढ़ी और कहा कि यह सूची प्रिंट करा कर गांव गांव भेज रहे हैं ताकि आप सभी कम हुई कीमतों पर ही सामान खरीदें। उन्होंने बताया कि कृषि उपकरणों, खाद, दवाइयों आदि पर जीएसटी कम होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। छोटे वाहन, स्कूटर तथा मकान बनाने के लिए सीमेंट,ईंट, रेत आदि सामग्री भी सस्ती हुई है जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। कार्यक्रम के पश्चात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के बाजारों में भ्रमण पर निकले और दूकान दारों व उपभोक्ताओं से भेंट करते हुए उन्हें जीएसटी दरों के घटाए जाने की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने हाथ में "घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार" की तख्तियां उठा रखी थीं व नारे लगा रहे थे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नवरात्रि पर 25 लाख नये उज्जवला गैस कनेक्शन बहिनों को वितरित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर को हम सभी बुराइयों के प्रतीक रावण को जलाएंगे और अपने भीतर ,मन और स्वभाव में व्याप्त बुराइयों को भी समाप्त करने का संकल्प लेंगे।
उन्होंने कहा कि गरीबों की जमीनों पर कब्जा, उनका शोषण, सरकारी जमीनों पर कब्जा करके प्लाट और दूकानें बेचने वालों की प्रवृत्ति भी रावण जैसी ही है जिससे हम खुरई विधानसभा क्षेत्र में लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मालथौन में एक माह में 40 एकड़ सरकारी जमीन कब्जे से मुक्त कराई है और जो और बची होगी वह भी मुक्त कराएंगे। 30 एकड़ सरकारी जमीन के आवासीय पट्टे गरीबों को बांटे जाएंगे। जो कब्जा ,शोषण जैसे गलत काम करते हैं वे समझ लें कि एक दिन आपका भी नंबर आएगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में हमें प्रभु श्री राम के राम राज्य की संकल्पना को साकार करके दिखाना है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि किसी गरीब से अन्याय व शोषण न खुद करेंगे और न ही किसी और को करने देंगे। हम सभी मिलकर गरीब के अधिकारों की रक्षा करेंगे। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद होने का मामला विधानसभा में उठाया था, अब इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे ताकि फसलों का सर्वे होकर फसल बीमा मिल सके। खाद की समस्या पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिले में खाद पर्याप्त भेजी गई लेकिन जिले में खाद वितरण में असमानता और गड़बड़ी हुई है।
सेवा पखवाड़े पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 70 बीपी शुगर के मरीज,25 हड्डी के मरीज,80 स्त्री रोग विशेषज्ञ मरीज,10 दंत रोग,40 मेडिसिन मरीजों सहित कुल 225 मरीजों का उपचार कर दवाएं दी गई। रक्तदान शिविर में 10 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वच्छ सर्वे में खुरई नपा के नंबर वन आने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्र के चारों नगरीय निकायों के सीएमओ खुरई नपा से राजेश मेहतेल, बरोदिया कलां नपं से संजय समुद्रे, मालथौन नपं से प्रभु नारायण खरे व बांदरी सीएमओ को प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देवेंद्र सिंह व बांदरी मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर ने दिया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व कन्याओं के पादुकापूजन से हुआ। कार्यक्रम में मंडल भाजपा अध्यक्ष मालथौन अरविंद सिंह लोधी, बरोदिया कलां मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष श्रीमती मालती अहिरवार, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह दरी, बांदरी नपं अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ लोधी, बरोदिया कलां नपं अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, एसडीएम मनोज चौरसिया, बीएमओ विक्रांत गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, रावराजा राजपूत, वीरेंद्र सिंह बुंदेला, दुर्गसिंह परिहार, सीमा राय, रानी बुंदेला, आशीष पटैरिया, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, चुन्नी लाल पटेल, रामकुमार बघेल, बादाम सिंह सिसौदिया, गोपाल सिंह लोधी, गोविंद सिंह बनखिरिया, राजेंद्र सिंह रामछांयरी, कोमल यादव, शंभूदयाल मिश्रा, बलराम सिंह राजपूत, इस्हाक भाई, द्वारका सोनी, खुशाल सिंह, भैय्यन यादव, वीर सिंह यादव कोलुआ, तहसीलदार मालथौन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महिलाओं के संबंध में अश्लील, अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणियां भाजपा का राष्ट्रीय चरित्र : अंजू बघेल
महिलाओं के संबंध में अश्लील, अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणियां भाजपा का राष्ट्रीय चरित्र : अंजू बघेल
सागर: भाजपा के मंत्री और नेता लगातार महिलाओं के संबंध में अश्लील, अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणियां करते आ रहे हैं। यह अब अपवाद नहीं, बल्कि भाजपा का स्थायी राष्ट्रीय चरित्र बन चुका है। नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर जब पूरा देश मां दुर्गा के रूप में नारी शक्ति की उपासना कर रहा है, उसी समय भाजपा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी पर की गई भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली टिप्पणी ने पूरे समाज को स्तब्ध और आक्रोशित कर दिया है। इस तरह का शर्मनाक बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि बहन-भाई के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला घोर पाप है।
यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती अंजू बघेल ने आज यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कही। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एकसाथ आयोजित की गई पत्रकार वार्ताओं के तहत जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा व शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव द्वारा आयोजित की गई।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्रीमती अंजू बघेल ने कहा कि भाजपा नेताओं की सोच महिलाओं का अपमान करने तक ही सीमित है। यह सिर्फ जुबानी फिसलन नहीं, बल्कि इनका राजनीतिक संस्कार है। भाजपा नेताओं के अवैध संबंध और महिलाओं पर लगातार अभद्र टिप्पणियां अब जनता के सामने उजागर हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि में हम माँ दुर्गा से प्रार्थना करते है कि वे हमें शक्ति दें, लेकिन बीजेपी के मंत्री जैसे लोग इस पवित्र समय में भी बहनों की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। बहन-भाई का रिश्ता भारतीय संस्कृति की नींव है-रक्षाबंधन से लेकर नवरात्रि तक, यह बंधन पवित्रता और सुरक्षा का प्रतीक है। लेकिन विजयवर्गीय व भाजपा के अन्य नेताओं द्वारा महिलाओं के खिलाफ दिए जा रहे बयान नारी अस्मिता पर सीधा हमला है, जो माँ दुर्गा की देवी शाक्ति को चुनौती देने जैसा है। यह न केवल असंवेदनशील है, बल्कि पूरे प्रदेश की सांस्कृतिक अस्मिता पर प्रहार है।
मीडिया से चर्चा में उन्होंने आगे कहा कि नवरात्रि में माँ दुर्गा हमें नारी शक्ति की याद दिलाती हैं। लेकिन कैलाश विजयवर्गीय जैसे मंत्री बहन-भाई के पवित्र रिश्ते को अपमानित कर रहे हैं। उनका बयान मध्यप्रदेश की गरिमा के खिलाफ है। एक मंत्री, जो जनता की सेवा की शपथ लेता है, वह सार्वजनिक मंच से बार- बार बहन-बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करता है। दूसरी तरफ उनकी पार्टी और सरकार मूक दर्शक बनकर उन्हें ऐसा करने की शह प्रदान करती है। यह महिलाओं का अपमान ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। बहन-भाई का रिश्ता पवित्रता का प्रतीक है, लेकिन बीजेपी के नेता इसे राजनीतिक हथियार बना रहे हैं।
महिताओं के प्रति कैलाश विजयवर्गीय की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ा विरोध
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं पर की गई विवादित और अमर्यादित टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओ के वस्त्र पर उंगली उठाते हुए उन्हें देवी स्वरूप की जगह "शूर्पणखा" जैसा बताया था। इसी तरह उन्होंने यह भी बयान दिया था कि उन्हें 'कम कपड़े पहनने वाली" अथवा "revealing dress पहनने वाली महिलाएँ पसंद नहीं। इतना ही नहीं, वे बार-बार पश्चिमी पहनावे की आलोचना करते हुए भारतीय संस्कृति की आड़ में महिलाओं की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सवाल खड़े करते रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह पहला मौका नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय लगातार ऐसे बयान देते आ रहे हैं जो महिलाओं के अधिकारों, उनकी गरिमा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अपमान करते हैं। यह मानसिकता न केवल पुरानी और सामंती सोच को दर्शाती है, बल्कि एक मंत्री पद की गरिमा के भी विपरीत है। अपने आरोप में उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं की अमर्यादित टिप्पणियाँ बार-बार सामने आती है, लेकिन जब बहन-बेटियों पर अत्याचार होता है तब वे चुप्पी साध लेते हैं। मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े भयावह हैं। बलात्कार, छेड़छाड़ और उत्पीड़न की खबरें रोज़ अखबारों की सुर्खियाँ बनती हैं। भोपाल से लेकर छोटे कस्बों तक, बहन बेटियों असुरक्षित हैं। नवरात्रि जैसे पवित्र समय में भी. जब हम माँ दुर्गा से सुरक्षा की प्रार्थना करते है, बीजेपी सरकार महिलाओं की रक्षा करने में विफल हो रही है।"
श्रीमती अंजू बघेल ने मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ घटित अपराधों का भयावह सच सिलसिलेवार उजागर करते हुए कहा कि साल 2000 में प्रदेश में 6,134 बलात्कार की घटनाएँ दर्ज थी. जो 2024 तक बढ़कर 1.294 हो गई. यानी 19% की वृद्धि। मुख्यमंत्री ने स्वयं विधानसभा में स्वीकार किया कि 'प्रत्येक दिन लगभग 20 बलात्कार के मामले हो रहे हैं।"
पत्रकार वार्ता के दौरान जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा ने कहा कि भाजपा नेताओं का चरित्र अब प्रदेश की जनता अच्छी तरह जान चुकी है। महिलाओं को लेकर इनकी अश्लील मानसिकता और अनैतिक आचरण अब किसी से छिपे नहीं हैं। विजयवर्गीय का बयान सिर्फ महिलाओं का नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज और संस्कृति का अपमान है।कांग्रेस मांग करती है कि ऐसे मंत्री को तुरंत पद से हटाया जाए। अन्यथा भाजपा का हर नेता इस अपराध का साझेदार माना जाएगा।
वहीं जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने भी कहा कि भाजपा का असली चेहरा महिलाओं की गरिमा को तार-तार करने वाला है। लेकिन कांग्रेस सड़कों से लेकर सदन तक महिला सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि गत दिवस पुलिस ने पुतला दहन रोकने हेतु वाटर कैनन और बल प्रयोग किया परन्तु कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला और भी मजबूत हुआ।
पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक सुनील जैन, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, एस सी विभाग अध्यक्ष वीरेंद्र राजे, मनोज पवार,आनंद हेला भी मौजूद रहे।भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
न दिन बड़ा और न रात छोटी होगी 28 सितम्बर को जानिये आपके शहर मे कब होगा दिन और कब होगी रात ▪️सारिका घारू
न दिन बड़ा और न रात छोटी होगी 28 सितम्बर को
▪️जानिये आपके शहर मे कब होगा दिन और कब होगी रात
▪️सारिका घारू
तीनबत्ती न्यूज : 27 सितंबर, 2025
नवरात्रि की आज (28 सितंबर) की रात्रि और दिवस मे मुकाबला बराबरी पर होने जा रहा है ।सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक जितनी देर घड़ी का कांटा आगे चलेगा लगभग उतना ही समय सूर्यास्त से अगले सूर्योदय तक का रहने जा रहा है । इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि साल में सिर्फ दो बार होने वाली यह घटना खगोलविज्ञान में इक्वीलक्स कहलाती हे और इसका संबध पृथ्वी के अपने अक्ष पर झुके हुये सूर्य की परिक्रमा करते रहने से है ।
सारिका ने कहा कि अनेक सालों से सोशलमीडिया में 23 सितम्बर को दिन और रात पूरी तरह बराबर होने के बारे में प्रचारित किया जाता है जो कि सही तथ्य नहीं है । 23 सितम्बर की घटना में सूर्य भूमघ्यरेखा के ठीक उपर पहुंचता है और इस दिन सूर्य ठीक पूर्व से उदित होता है ,इसे इक्वीनॉक्स कहा जाता है । उस दिन मध्यप्रदेश के नगरों में दिन और रात की अवधि में लगभग 400 से अधिक सेकंड का अंतर रहता है , इतने बड़े अंतर को बराबर कैसे मान सकते हैं ।
सारिका ने बताया कि मध्यप्रदेश के नगरों में 23 सितंबर की इक्वीनॉक्स की घटना के लगभग 6 वे दिन इक्वीलक्स की घटना होती है । राजस्थान तथा उत्तर भारत में यह घटना एक दिन पहले 27 सितंबर को होती है ।तो महसूस कीजिये आज दिवस और रात्रि की बराबरी को अपने आसपास ।
जानिये आपके शहर मे कब होगा दिन और कब होगी रात -
भोपाल में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 11 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 10 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 40 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 20 सेकंड का अंतर होगा ।
नर्मदापुरम में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 9 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 49 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 11 सेकंड का अंतर होगा ।
उज्जैन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 17 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 17 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 19 सेकंड का अंतर होगा ।
बड़वानी में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 20 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 20 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे 01 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 01 सेकंड का अंतर होगा ।
रायसेन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 9 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 39 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 21 सेकंड का अंतर होगा ।
दमोह में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 01 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 01 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 20 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 40 सेकंड का अंतर होगा ।
सागर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 05 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 05 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 30 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 30 सेकंड का अंतर होगा ।
सीहोर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 12 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 11 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 19 सेकंड का अंतर होगा ।
बैतूल में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 08 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 08 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे और 04 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 04 सेकंड का अंतर होगा ।
छिंदवाड़ा में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 4 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 4 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे और 02 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 02 सेकंड का अंतर होगा । -
SAGAR: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे पुलिस में भर्ती होने वाले आरोपी को सजा : आवेदक ओबीसी था, बनवाया अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र
SAGAR: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे पुलिस में भर्ती होने वाले आरोपी को सजा : आवेदक ओबीसी था, बनवाया अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र
तीनबत्ती न्यूज : 27 सितंबर, 2025
सागर । फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में आरोपी सुमित गड़रिया को भादवि की धारा- 420 के तहत 03 वर्श का सश्रम कारावास एवं 02 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) प्रशांत सक्सेना जिला-सागर की अदालत ने दंडित किया । मामले की पैरवी लोक अभियोजन दीपक भंडारी ने की।
पुलिस भर्ती में लगाया फर्जी प्रमाणपत्र
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 26.05.2018 को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (चयन/भर्ती) पुलिस मुख्यालय भोपाल से कार्यालय कमांडेंट दसवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल सागर को पत्र क्रमांक पु.मु. /2/चयन/स-3/1032-ए/18 प्राप्त हुआ। जिसमे शिकायतकर्ता जी.एस.बघेल की ओर से पुलिस मुख्यालय को प्रेषित पत्र प्राप्त हुआ तथा कमांडेंट दसवीं वाहिनी को बिन्दुबार जांच कर प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देशित किया गया। वस्तुतः वर्ष 2017 में विशेष सशस्त्र बल में आरक्षक की भर्ती हेतु अभियुक्त सुमित कुमार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। दिनांक 10.11.2017 को उज्जैन से शारीरिक प्रवीणता का परीक्षण होने में उत्तीर्ण होने के उपरांत उसके रोल नंबर 23561338 के आधार पर उसका चयन किया गया तथा उसे दसवीं वाहिनी सागर इकाई आवंटित की गई। मेडीकल परीक्षण उपरांत वह वापस अपने घर चला गया। इसी तारतम्य में किसी शिकायतकर्ता जी.एस.बघेल ने पुलिस मुख्यालय भोपाल में अभियुक्त सुमित कुमार की शिकायत प्रेषित की। जिस पर कमांडेंट आर.आर.एस. परिहार के द्वारा दिनांक 31.05.2018 को दसवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल सागर में पदस्थ सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त पत्र तथा शिकायत बिन्दुवार जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में पत्र लेख किया गया। जांच के अनुक्रमं अभियुक्त सुमित कुमार के कथन लेखबद्ध किये गए। जिसने यह बताया कि उसका जाति प्रमाणपत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील भि ंड जिला भिंड के प्रकरण क्र. 8810/बी-121/जाति प्रमाण पत्र क्रमांक आर.एस./420/0101/7802/2017 दिनांक 06.07.2017 के आधार पर जारी हुआ है, जो सही है। अभियुक्त के अनुसार वह भिंड जिले में अपने चाचा आन ंद पिता बलवान सिंह के साथ नयापुरा जामना रोड भिंड में जन्म से निवासरत है तथा वह अनुसूचित जाति जाटव में आता है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि उक्त सुमित कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी नगलामनी थाना बसरेहर तह. इटावा का रहने वाला होकर जाति से गड़रिया है, जो वहां ओबीसी कोटे में आती है।
जांच में सुमित कुमार के पिता श्याम सिंह के कथन लेखबद्ध किये गए जिन्हो ंने बताया कि अभियुक्त सुमित कुमार उसका पुत्र है, जिसकी उम्र 24 वर्ष है, उसके दो अन्य पुत्र रजनीश कुमार आई.टी.बी तथा अमित कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है। वह गड़रिया ओबीसी जाति का है। उसके पिता मेवाराम पाल तथा उसके पितामह काशीराम पाल नगलामनी इटावा के ही रहने वाले थे। जांच में सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते ने यह पाया कि अभियुक्त सुमित कुमार ने भिण्ड जिल े के जमना रोड का फर्जी पता लगाकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है तथा उसने अनुसूचित जाति के आधार पर विशेष सशस्त्र बल में आरक्षक जी.डी. के पद पर चयन प्राप्त किया है, जबकि वह पिछड़ा वर्ग में आता है। उसने अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड के कार्यालय से कूट रचित निवास तथा जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है तथा सत्य जानकारी को छिपाकर पूर्व नियोजित तरीके से कूटरचना कर छिपाया है। जांचकर्ता अधिकारी इंद्रसिंह परस्ते ने तदाशय का प्रतिवेदन कमांडेंट दसवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल सागर को प्रेषित किया तथा कमांडेंट के द्वारा संकलित किये गए दस्तावेज, कथन की प्रति दिनांक 16.07.2018 को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (चयन/भर्ती) पुलिस मुख्यालय सागर का े प्रेषित किया गया। दिनांक 15.11.2018 को इंद्रसिंह परस्ते के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कमांडे ंट के द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर को पत्र क्रमांक 10वी ं/बटा./वि.सबल/स्टेनो/ए/2413-ए/18 दिनांक 15.11.2018 प्रेषित कर जांच प्रतिवेदन भी प्रेषित किया तथा अभियुक्त सुमित कुमार के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच करने का अनुरोध किया।
पुलिस अधीक्षक सागर को प्रेषित उक्त पत्र के आधार पर थाना मकरोनिया में दिना ंक 09.02.2019 को अपराध क्र0 66/19 अंतर्गत धारा 420 भादवि अभियुक्त सुमित कुमार गड़रिया के विरूद्ध दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते सें उनके द्वारा की गई जांच का प्रतिवेदन तथा प्राप्त किये गए दस्तावेज प्राप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया, घटना स्थल कार्यालय एस.ए.एफ सागर जहां अभियुक्त ने कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत किये थे, का निरीक्षण कर नक्शा मौका तैयार किया। सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी के कथन उनके बताए अनुसार लेख किये। अनुसंधान के दौरान थाना मकरोनिया के पुलिस प्राधिकारी के द्वारा तथा दसवीं बटालियन में प्रस्तुत किये गए जांच प्रतिवेदन में जांच कार्यवाही में सहयोग करने वाले जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी ने अभियुक्त के भिण्ड जिले में दिए गए पते के मकान मालिक ललिता गोयल, उसके पति आनंद गोयल के कथन लेखबद्ध कये, जिन्होंने बताया कि वह वार्ड क्र. 24 नयापुरा भिंड की पार्षद है, उसके वार्ड में आनंद कुमार जाटव कई वर्षां से रह रहा है, सुमित कुमार नामक व्यक्ति आनंद जाटव का कोई रिश्तेदार नहीं है। तब अनुसंधान अधिकारी ने थाना भिंड देहात के आरक्षक फूल सिंह तथा संदीप सिंह रजावत के कथन उनके बताए अनुसार लेख किये थे, जिन्हो ंने व्यक्त किया कि दसवी ं वाहिनी के सहायक उपनिरीक्षक उमेश तिवारी जांच हेतु थाना भिंड देहात आए थे, जिन्हो ंनें आन ंद सिंह की पत्नि से पूछताछ की थी। जिन्होंने यह बताया था कि अभियुक्त सुमित कुमार उसके यहां 4-5 माह ही किराये से रहा था। अनुसंधान के अनुक्रम में अभियुक्त के पिता श्याम सिंह, गांववासी स्वत ंत्र चौधरी के कथन उनके बताए अनुसार लेख किये थे। दिनांक 01.10.2020 को अभियुक्त सुमित कुमार को अभिरक्षा में ल ेकर उसके मेमोरेण्डम अंतर्गत धारा 27 साक्ष्य विधान के आधार पर उसका इटावा तहसील से जारी निवास प्रमाणपत्र तथा आधारकार्ड आदि प्रस्तुत करने पर जप्त कर जप्ती पंचनामा तथा उसे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया। पुलिस भर्ती में उपयोग किये गए प्रपत्रों को कमांडेंट दसवीं वाहिनी थाना मकरोनिया को प्रेषित किया गया। विव ेचना उपरांत अभियुक्त सुमित कुमार के द्वारा ग्राम नगलामनी थाना बसरेहर जिला इटावा का निवासी होकर जाति से गड़रिया होकर अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य होते हुए भिंण्ड जिले में अपना निवास बताते हुए स्वय ं को जाटव अनुसूचित जाति का सदस्य बताते हुए, अनुविभागीय आधिकारी भिण्ड से जाटव जाति का जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर आरक्षक की परीक्षा में उपयोग कर चयन प्राप्त किया। तब अन्य विवेचना उपरांत अभियोग पत्र दिनांक 27.11.2020 न्यायिक मजिस्ट्रेट सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उपार्पण पर दिनांक 22.12. 2020 को सत्र न्यायाधीश तथा दिनाक 08.01.2021 को प्रकरण अंतरण पर इस न्यायालय को प्राप्त हुआ। जहॉ विचारण उपरांत अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) श्रीमान प्रशांत सक्सेना जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया।
SAGAR: मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : कमियां मिलने पर नोटिस
SAGAR: मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : कमियां मिलने पर नोटिस
सागर: नशीली दवाओं के विक्रय को रोकने कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर गठित दल जिसमे औषधि निरीक्षक, नायब तहसीलदार, पटवारी संम्मिलित है, के द्वारा की जा रही मेडिकल स्टोर्स की जांच की जा रही है। दल द्वारा सागर जिले में नशे के रूप में दुरूपयोग होने वाली दवाइयों के क्रय-विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर के नेतृत्व में दल के द्वारा जिले की मेडिकल स्टोर्स की जांच कर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में लगातार आज देवरी के मेडिकल स्टोर का निरिक्षण जाँच दल द्वारा किया गया।










.jpg)







