वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकर शाह, राजा रघुनाथ शाह के बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता- राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल
▪️राज्यपाल ने किया उड़ान योजना का शुभारंभ : फ्रूट फारेस्ट योजना की सराहना की
तीनबत्ती न्यूज: 06 अक्टूबर 2025
सागर: प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि आज हम गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की कर्मभूमि में हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 500 सालों के बाद भी आज हम गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती के संघर्षों, उसकी वीरता और उसके बलिदानों को भूल नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि रानी दुर्गावती दोनों हाथों में तलवार लेकर लड़ा करती थीं। हमें गोंडवाना की इस वीरांगना की वीर गाथाओं को सदैव स्मरण करना चाहिए। माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि जनजाति समाज में वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकर शाह, राजा रघुनाथ शाह जैसे वीरों ने जन्म लिया जिन्होंने अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए वीरता के साथ आक्रांताओं का सामना किया और देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि हमें जनजातीय समाज के इन वीर सपूतों के बलिदानों को सदैव स्मरण करना चाहिए और देश के प्रति उनके समर्पण से प्रेरणा लेना चाहिए।
प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज सागर जिले के रहली विकासखंड के ग्राम पंचायत कड़ता में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक रहली श्री गोपाल भार्गव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सागर जिले में प्रारंभ की गई फूड फॉरेस्ट योजना एक अभिनव योजना है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से स्वसहायता समूहों की महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सागर जिले में फूड फॉरेस्ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी तीन वर्षों में लगभग 10 लाख पौधों का रोपड़ जिससे आगामी वर्षों में महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और उनके जीवन में बदलाव आयेगा। राज्यपाल ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण के लिए की गई अच्छी पहल है। जनसंवाद में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सीधा लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अब स्वच्छ वातावरण में भोजन तैयार कर रही हैं। राज्यपाल ने केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय परिवारों के लिए प्रारंभ की गई जनमन योजना और धरती आबा उत्कृष्ट ग्राम योजना की चर्चा करते हुए कहा केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिए जनमन योजना में लगभग 24 हजार करोड़ रुपए और धरती आबा उत्कृष्ट ग्राम योजना में लगभग 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन योजनाओं का प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिससे जनजातीय वर्ग के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि आएगी।

राज्यपाल ने कहा कि गोंडी पेंटिग्स की आज देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्धि है। जनजातीय वर्ग के लोक कलाकारों द्वारा तैयार की गई गोंडी पेंटिग्स कला को और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि आज क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों का समुचित उपचार होना चाहिए तथा क्षय रोगियों को समय समय पर दवाईयां लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। क्षय रोगी समय पर दवाईयां दे रहा है अथवा नहीं इसकी भी सतत मॉनीटरिंग होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की बीमारी एक अनुवांशिक बीमारी है सिकल सेल की बीमारी लहू की बीमारी है इसके के प्रति लोगों में जागरुकता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सिकल सेल की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करें। सिलक सेल से पीड़ित लोगों को सही उपचार लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं जब तक रहूंगा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हमारी रहली विधानसभा क्षेत्र के इसी ग्राम कड़ता से शुरू हुई थी जब हमने यहां सैकड़ो कन्याओं का कन्यादान लिया था ।
श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती, शंकर शाह, रघुनाथ शाह ने अपने बलिदान से अनुसूचित जाति जनजाति सहित सभी जातियां के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि कड़ता ग्राम साक्षी है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को मैंने भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टे प्रदान किए जिसके माध्यम से लोगों ने बैंक लोन लिया और कपिलधारा योजना के अंतर्गत पंप कुआं भी लगवाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार लगातार अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। विधायक श्री भार्गव ने कहा कि यहां सभी वीरों की जन्मजयंती पर मेले का आयोजन भी किया जाता है। यहां संग्रहालय एवं रानी दुर्गावती की प्रतिमा देखने लायक है।कार्यक्रम में पुलिस बैंड के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई।
ये हुए शामिल
इस अवसर पर विधायक श्री ब्रजबिहारी पटैरिया, विधायक श्री वीरेन्द्र लोधी, जिला अध्यक्ष श्री रानी कुशवाहा, श्रीमती रश्मी सुरेश कपश्या, श्रीमती लक्ष्मी कपश्या, श्रीमती वंदना यादव, डीआईजी श्री सचेन्द्र नाथ चौहान, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, एसपी श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विवके केवी, डीएफओ श्री वरुण यादव, डीएफओ श्री एके अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविन्द जैन ने किया एवं आभार सहायक आयुक्त श्री सुधीर श्रीवास्तव ने माना।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कलेक्टर की अभिनव योजना फ्रूट फॉरेस्ट में किया पौधारोपण
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सागर प्रवास के द्वारा कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा जिले में चलाई जा रही अभिनव योजना फ्रूट फॉरेस्ट जिसमें 10 लाख फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसी के तहत कड़ता ग्राम में 10 एकड़ से अधिक भूमि में तैयार किया गया फ्रूट फॉरेस्ट में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आम का पौधा रोपा और कलेक्टर श्री संदीप जी आर से संपूर्ण फूड फॉरेस्ट की जानकारी ली।
कलेक्टर संदीप जी आर ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर जिले के सभी 11 विकासखण्डों में फ्रूट फॉरेस्ट के अंतर्गत फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है और यह फलदार पौधे स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों एवं संबंधित ग्राम पंचायत को समर्पित किया जाएगा और इन्हीं के माध्यम से इनको आगे और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी फ्रूट फॉरेस्ट में फेंसिंग एवं ड्रिप सिस्टम लगाया गया है जिससे यह सुरक्षित भी रहेंगे और संरक्षित भी रहेंगे।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कलेक्टर की अभिनव योजना की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की योजना संपूर्ण प्रदेश में शुरू होना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री बृजबिहारी पटेरिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी कुशवाहा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सचिंद्रनाथ चौहान, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, डीएफओ श्री वरुण यादव, डीएफओ श्री एके अंसारी, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कलेक्टर की अभिनव योजना उड़ान अभियान की शुरुआत की
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सागर प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा चलाई जा रही अभिनव योजना उड़ान योजना का शुभारंभ किया और कलेक्टर श्री संदीप जी आर से संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह उड़ान योजना चालू की गई है जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य उच्च पदों की परीक्षा के लिए तैयारी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि उड़ान योजना के माध्यम से हमारे छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि सभी छात्रावासों में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग विभाग सहित अन्य विभागों के माध्यम से उनको प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें एवं नोट्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं एवं समय-समय पर विशेष रूप से शनिवार एवं रविवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों जिसमें प्रशासनिक सेवा, डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी शामिल होते हैं एक-एक घंटे का उनका मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इन मार्गदर्शन कक्षाओं के माध्यम से सभी विद्यार्थी पूरी ईमानदारी के साथ अध्ययन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भी उनकी जो भी आवश्यकता अध्ययन के लिए है वह भी पूरी कराई जा रही है। जिसमें कंप्यूटर, नेट, प्रिंटर भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके माध्यम से वह सभी प्रकार के विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कलेक्टर के द्वारा दी गई जानकारी की सराहना की और कहा की इसके माध्यम से हमारे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अवश्य ही प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे और अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।
रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि अर्पित की, संग्रहालय का किया अवलोकन
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रहली विधानसभा क्षेत्र के कड़ता ग्राम में वीग़राना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं जनजाति वीरों के संग्रहालय का अवलोकन किया।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को ग्राम एक्शन प्लान पुस्तिका की भेंट
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को कड़ता ग्राम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आदि कर्मयोगी योजना के अंतर्गत तैयार की गई ग्राम एक्शन प्लान पुस्तिका की प्रति ग्राम की सरपंच श्रीमती वंदना यादव के द्वारा सौंपी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा आदि कर्मयोगी योजना के संबंध में सागर विकासखंड के 73 ग्रामों की ग्राम एक्शन प्लान की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री बृजबिहारी पटेरिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी कुशवाहा, कलेक्टर श्री संदीप जी आर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने श्री राजेश गौड के निवास पर पहुंचकर किया भोजन
राजपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के कड़ता ग्राम में अनुसूचित जनजाति समुदाय के श्री राजेश गौंड़ के प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर दोपहर का भोजन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी कुशवाहा, श्री राजेश गौंड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अनुसूचित जनजाति समुदाय के श्री राजेश गौंड़ के द्वारा तैयार किया गया प्रधानमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास परिसर में बने तुलसाने में जल अर्पण किया एवं हाथ जोड़कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने दोपहर भोजन किया जिसमें ज्वार बाजरा की रोटी की सराहना की, खीर एवं दही बड़ा की भी प्रशंसा की।
महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल से जनप्रतिनिधियों ने की भेंट
राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के सागर प्रवास पर सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े,विधायक शैलेंद्र जैन और भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी सहित अनेक लोगों ने सौजन्य भेंट की।विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सर्किट हाउस पहुँचकर उनसे सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को सागर जिले से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी दी। विधायक जैन ने रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय से संबंधित मुद्दों पर भी राज्यपाल महोदय का ध्यान आकर्षित किया और जिले के विकास से जुड़े कई समसामयिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल को जिले में चल रही योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से संबंधित प्रमुख बिंदुओं की जानकारी भी दी। जिले के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा एवं विकास की दिशा में सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य किया जाएगा।