नीरज सिंह ठाकुर बने जिला क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष
▪️ महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री से कराने प्रस्ताव पारित
तीनबत्ती न्यूज: 06 अक्तूबर ,2025
सागर। जिला क्षत्रिय समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष हरिराम सिंह एवं संयोजक कृष्णासिंह महुआखेडा के संयुक्त नेतृत्व में जिला क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिले के क्षत्रिय समाज के हजारों लोग ने बढ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत वीरसिरोमणी महाराणा प्रताप, महाराज छत्रसाल एवं राजा उद्देनशह जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे
नीरज सिंह ठाकुर बने जिला क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष : समाज का दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न
__________
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला क्षत्रिय समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष हरिराम सिंह ने नगर निगम एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद प्रेसित करते हुए कहा कि उन्होंने हम सबके गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए उचित स्थान चयनित किया गया है जिसके लिए समाज ने उनका धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मंत्री गाोविंद सिंह राजपूत को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री डाॅं.मोहन यादव एवं देश के केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा गौरव के साथ संपन्न कराया जाये। उन्होंने कहा कि मैंने जिला क्षत्रिय समाज के पद से एक वर्ष पहले इस्तीफा दे दिया था अब क्षत्रिय समाज के लिए नये अध्यक्ष की नियुक्ति की जाये। जिस पर समाज के सभी लोगों ने हाथ उठाकर सहमति जतायी। कार्यक्रम में उपस्थित हजारों क्षत्रिय समाज के युवा एवं वरिष्ठ जनों से विचार विमर्ष कर संयोजक कृष्णा सिंह महुआखेडा द्वारा नीरज सिंह ठाकुर नयाखेडा का नाम सर्वसहमति से घोषित किया गया। जिस पर समाज के सभी जनों ने सहमति जताते हुए निर्णय का स्वागत किया।
_________
पूरा वीडियो सुनने क्लिक करे
__________
महाराणा प्रताप भवन की मांग पूरी होगी: गोविंद राजपूत
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समाज के सभी जनों को दशहरा की शुभकामनाए देते हुए जिला क्षत्रिय समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीरज सिंह ठाकुर को बधाई दी और कहा कि अब समाज की जिम्मेदारी आपके हाथों में है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में समाज द्वारा जो महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण एवं महाराणा प्रताप भवन की मांग की गई है उसे मैं पूर्ण कराने का भरसक प्रयास करूंगा और आपके आशीर्वाद से आप सब की यह मांग पूरी भी होगी।
खबर देखने क्लिक करे
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि हम सबको मिलकर समाज की एकता और भाईचारे के लिए काम करना है। अगर कोई हमारा समाज का व्यक्ति बहक गया है या भ्रम में आकर समाज के विकास कार्यों मंे व्यवधान उत्पन्न कर रहा है तो उसे हम सबको समझाना है। चुनाव होेते रहते है सभी पार्टी के लोग खडे होते हैं। हमे समाज के उत्थान के लिए काम करना है। उन्होंनें कहा कि इस तरह के सामाजिक सम्मेलन होते रहना चाहिए तााकि समाज में एकता की भावना आये तथा समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा मिले। मैं इस तरह के कार्यक्रमों में हमेसा सहयोग करता रहूंगा।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से राजकुमार सिंह बरकोटी, नर्मदा सिंह सुरखी, सौदान सिंह पूर्व अध्यक्ष, प्रमुख रहे एवं कार्यक्रम का आभार बीना के सत्यजीत सिंह ठाकुर बीना ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एड. अनिल सिंह, सुधीरभाई सिंह केसली, सुरेन्द्र सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष देवरी, पूर्व अध्यक्ष जाहर सिंह, मंगल सिंह बण्डा, राजेन्द्र सिंह बुंदेला शाहगण, अषोक सिंह ढाना, रामजी सिंह लोहारी, अमर सिंह, नंदराम सिंह ढाबरी, बलबंत सिंह उपाध्यक्ष मकरोनिया, साहवसिंह सेमरा, जनपद अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह, धीरज सिंह ओरिया जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष, संदीप भापेल, ओंकार सिंह, नारायण सिंह खमकुआ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजा जितेन्द्र सिंह, अवधसिंह बेरखेडी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी सरमन सिंह ठाकुर, सतेन्द्र सिंह, बुंदेलसिंह, प्रषांत सिंह, हरनाम सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह, देषराज सिंह सहित हजारों क्षत्रिय समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें