Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी पर पुलिस कार्रवाई ▪️मंडी सचिव को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी ▪️सोयाबीन के अवैध भंडारण पर 06 फर्मों के खिलाफ FIR

सागर कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी पर पुलिस कार्रवाई

▪️मंडी सचिव को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी

▪️सोयाबीन के अवैध भंडारण पर 06 फर्मों के खिलाफ FIR 


तीनबत्ती न्यूज:  30 नवम्बर 2025

सागर: उत्तर प्रदेश के व्यक्ति द्वारा मंडी प्रांगण, सागर में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ प्राप्त करने के प्रयास पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर FIR दर्ज कराई गई।कलेक्टर  संदीप जी. आर. को सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम  अमन मिश्रा द्वारा कार्रवाई की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के निवासी द्वारा भावांतर योजना का गलत तरीके से लाभ लेने के प्रयास पर पुलिस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसडीएम श्री अमन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. द्वारा निर्देशित किया गया था कि जिले के सभी किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और पूरी पारदर्शिता के साथ भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का विक्रय हो तथा पात्र किसानों को योजना का लाभ प्राप्त हो। इसी दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडी प्रांगण, सागर में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत विक्रय हेतु आने वाले कृषकों की सतत निगरानी की जा रही है एवं पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। 


ललितपुर का व्यापारी पकड़ा गया मंडी गेट पर 

इसी क्रम में दिनांक 29 नवंबर 2025 को संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड, सागर  आर.पी. चक्रवर्ती एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा भारसाधक अधिकारी मंडी, सागर अमन मिश्रा के नेतृत्व में मंडी गेट पर मंडी कर्मचारियों द्वारा की गई जांच के दौरान रानू जैन पुत्र राजकुमार जैन, निवासी मड़ावरा, जिला ललितपुर (उत्तर प्रदेश) ट्रैक्टर क्रमांक UP94AG8347 से सोयाबीन की 160 बोरियां, जिन्हें योजना अंतर्गत फर्जी तरीके से लाभ प्राप्त करने हेतु नन्हे सिंह, निवासी रहली, जिला सागर के नाम से दर्ज कराने का प्रयास करते पाया गया। मौके पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर पुलिस थाना मोतीनगर में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4) के तहत FIR दर्ज कराई गई।

------------------

वीडियो देखने क्लिक करे

जैन मुनि प्रमाण सागर से पूछा EX MLA पारुल साहू ने पूछा कि जो लोग अहिंसा का पालन या धर्म अनुकूल आचरण करते है वह पिछड़ते है...

---------------------

उपज की जब्त : झूठी मिली जानकारी

प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार, कृषि उपज मंडी समिति, सागर में ड्यूटी के दौरान मंडी प्रांगण प्रभारी एवं सहायक उपनिरीक्षक महेश सिंह राजपूत ने एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की। शिकायत में उल्लेख किया गया कि रानू जैन, पिता राजकुमार जैन, निवासी मड़ावरा, जिला ललितपुर (उत्तर प्रदेश) ने मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित सोयाबीन भावांतर योजना में फर्जी तरीके से लाभ लेने का प्रयास किया। जांच में पाया गया कि आरोपी ने स्वयं को मध्य प्रदेश निवासी कृषक बताकर, नाम-पता एवं वाहन नम्बर की गलत/झूठी जानकारी देकर योजना का दुरुपयोग करने का प्रयास किया। आरोपी मंडी परिसर में लगभग 80 क्विंटल सोयाबीन वाहन क्रमांक UP94AG8347 में भरकर विक्रय हेतु लाया था, जिसे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार गौड़ द्वारा जब्त कर लिया गया। जब्त उपज को सुरक्षा की दृष्टि से मंडी परिसर में रखा गया है।

----------------

यह भी पढ़ेंSAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू

-----------------------

मंडी समिति, सागर ने इस कृत्य को शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने की नीयत से की गई धोखाधड़ी मानते हुए, मामले की सूचना 29 नवम्बर 2025 को थाना मोतीनगर, जिला सागर भेजी एवं BNS धारा 318(4) के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ करने का अनुरोध किया। सभी आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न कर दिए गए हैं। कलेक्टर संदीप जी. आर. ने कहा कि सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता एवं पात्र हितग्राहियों के लाभ की रक्षा हेतु कठोर कानूनी कार्रवाई आवश्यक है


सोयाबीन के अवैध भंडारण पर व्यापारियों पर हुई पुलिस कार्यवाही

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के निर्देश पर सोयाबीन का अवैध भंडारण करने वाले व्यापारियों पर पुलिस कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया। एसडीएम श्री नवीन सिंह ठाकुर ने बताया कि उड़नदस्ता दल द्वारा कृषि उपज मंडी समिति शाहगढ़ के व्यापारियों की दुकान/गोदामों में भंडारित सोयाबीन उपज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई फर्मों की दुकान/गोदामों पर सोयाबीन का अवैध भंडारण पाया गया, जिससे शासन द्वारा संचालित भावांतर योजना 2025 में दुरुपयोग की संभावना उत्पन्न होती है। उक्त अवैध भंडारण को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित व्यापारियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316, 318 सहित विभिन्न उपबंधों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

यह भी पढ़ेंHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

__________

इन व्यापारिक फर्मों पर दर्ज की गई FIR

गुप्ता ब्रदर्स शाहगढ़

राघव ट्रेडर्स शाहगढ़

गुरुकृपा ट्रेडर्स शाहगढ़

गुरुदेव ट्रेडर्स शाहगढ़

नयन ट्रेडर्स शाहगढ़

सुपार्श्वनाथ ट्रेडिंग कंपनी शाहगढ़

____________

यह भी पढ़ेंडॉ गौर विवि की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस जांच में जुटी

----------------


कलेक्टर संदीप जी. आर. ने समस्त एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सभी मंडियों की निरंतर जांच की जाए और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और उनका उपार्जन नियमानुसार हो सके, यह भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज : 30 नवंबर ,2025

परिणाम घोषित होने के  पहले परिणाम जानने की लालसा सभी को रहती है । कुछ बुद्धिमान व्यक्ति इस जानकारी से लाभ भी उठाते हैं जैसे की आगे उनका क्या करना है इसकी वे योजना बना लेते हैं । आपकी व्यक्तिगत योजना आपके भविष्य के कार्यकलाप पर निर्भर होती है और आपके इसी भविष्य को बताने के लिए मैं 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर आया हूं। कहा है :-

जो जान ले समय से पहले,

वो जीत ले दुनिया अकेले।

हवा का रुख जो पहचान ले,

तूफ़ान आने से पहले जान ले।

राह अंधेरी सही मगर,

दीप जला ले,  

कर ले घर में उजियारा ।

अंधेरी राह में यह साप्ताहिक राशिफल  आपकी सफलता के लिए एक दीपक की तरह से कार्य  करेगा ।

इस सप्ताह सूर्य,  मंगल और शुक्र वृश्चिक राशि में , शनि मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में रहेंगे ।  बुद्ध प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा और 6 दिसंबर  को 9:53 रात से वृश्चिक राशि में गोचर करेगा  । वक्री गुरु प्रारंभ में कर्क राशि में रहेंगे तथा 3 दिसंबर को 11:00 मिथुन राशि में वक्री होकर प्रवेश करेंगे । 

आईए अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

यह भी पढ़ेंSAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू

मेष राशि :-

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी  । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप नया व्यापार भी चालू कर सकते हैं  ।  व्यापार में उन्नति के लिए आपकी योजनाएं सफल होगी । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग बन रहा है  । इस योग के कारण आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा तथा व्यापार में आपको लाभ में वृद्धि होगी । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है  ।  दुर्घटनाओं से आप इस सप्ताह बचेंगे  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य  गति से चलेगी  ।  प्रतिष्ठा के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए । 3 दिसंबर के बाद आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन तारीख कार्यों को करने के लिए उत्तम है  ।  1 नवंबर को आपको अपने कार्यों के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  चार और पांच दिसंबर को आपके पास धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

जैन मुनि प्रमाण सागर से पूछा EX MLA पारुल साहू ने पूछा कि जो लोग अहिंसा का पालन या धर्म अनुकूल आचरण करते है वह पिछड़ते है....

वृष राशि-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत अच्छा रहने वाला है । आपके जीवन साथी को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी  ।   क्रोध की मात्रा में थोड़ी सी वृद्धि हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है  ।  उनके विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  इसी प्रकार जो जातक प्रेम संबंध करना चाहते हैं या प्रेमी हैं उनके लिए भी यह सप्ताह उत्तम है  ।  अगर आप कफ के रोगी हैं तो उसमें आपको इस सप्ताह लाभ प्राप्त हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए  ।  अन्यथा   लड़ाई की संभावना है  ।  इस सप्ताह आपको रक्त संबंधी दोषों के बारे में सावधान रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच दिसंबर कार्यों को करने के लिए उचित है  ।  दो और तीन दिसंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है। 

मिथुन राशि-

यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक है  ।  अगर आप पहले कुछ शत्रुओं से पराजित हो रहे थे तो इस सप्ताह आप उन शत्रुओं को आसानी से हरा सकते हैं  ।  आपको बहुत मामूली प्रयास करने होंगे  ।  छात्रों के लिए यह सप्ताह उत्तम है  ।  परीक्षाओं में उनको सफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह भाग्य का आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  । अतः आपको लॉटरी या शेयर में अपना धन इस सप्ताह नहीं लगाना चाहिए  ।   कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है परंतु इसके लिए आपको विशेष सावधानी से कार्य करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 नवंबर ,  6 दिसंबर और 7 दिसंबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  । चार और पांच दिसंबर को आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का दर्शन और पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

यह भी पढ़ेंडॉ गौर विवि की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस जांच में जुटी

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। आपके द्वारा कोई बड़ी चीज खरीदी जा सकती है  । आपके संतान को लाभ होगा  ।  आपको संतान का सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों को सफलता मिलेगी  ।  किसी अन्य रास्ते से धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है परंतु इसके लिए आपको पूरी सावधानी के साथ कठिन प्रयास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन दिसंबर कार्यों को करने हेतु लाभदायक है  ।    6 और 7 दिसंबर को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि-

आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  । अगर आप नया सामान या प्रॉपर्टी खरीदने का प्रयास कर रहे हैं तो उसमें आप सफल होंगे हैं । भाइयों के साथ प्रेम संबंध रहेगा । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने साथियों से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके साथी  आपसे सहयोग कर सकते हैं  ।  आप और आपके जीवन साथी इनमें से किसी एक के स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच दिसंबर सफलता दायक हैं  ।  चार और पांच दिसंबर को आपको हर कार्य में सफलता मिल सकती है  ।  1 नवंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़ेंहर आंगन में अविराज जैसा सितारा जन्म ले : विधायक बृजबिहारी पटैरिया

कन्याराशि-

अविवाहित जातकों के लिए यह पूरा महीना अच्छा रहेगा ।  विवाह के नए-नए प्रस्ताव आएंगे  । अगर दशा और अंतर्दशा अच्छी हुई तो विवाह भी होगा ।  आपके क्रोध में वृद्धि हो सकती है  ।  आपका पराक्रम निश्चित रूप से बढ़ेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध नरम-गरम रहेंगे  ।  शत्रुओं पर आप विजय पाएंगे  । ‌धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक छह और 7 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए फल दायक है  ।  दो और 3 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  गरीब बच्चों को पुस्तकों का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अद्भुत योग है  । आपके थोड़े से  प्रयास से ही आपके पास अच्छा धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह अगर आप चाहे तो लॉटरी आदि में पैसा लगा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु शांत रहेंगे  परंतु परास्त नहीं हो पाएंगे। कार्यालय में आपको सफलता मिल सकती है  ।  व्यापार अच्छा चलेगा  ।  लाभ में वृद्धि होगी  ।  आपको अपने संतान से इस सप्ताह सहयोग नहीं मिल पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है । एक , 6 और 7 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि -

इस सप्ताह आपकी आत्मविश्वास में वृद्धि होगी  । थोड़ा सा क्रोध की मात्रा में वृद्धि हो सकती है  । अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा  ।  आपके विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे  । प्रेम संबंधों में वृद्धि संभव है  ।  नए प्रेम संबंध बन सकते हैं ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद संभव है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक से चलेगी । आपको अपने संतान से थोड़ा बहुत सपोर्ट मिल सकता है । यह सप्ताह आपके लिए कार्यों को करने के लिए लाभकारी रहेगा  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में कार्यों को करने के लिए  सावधानी रखना चाहिए ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को  रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह  थोड़ा सा प्रयास करने से ही आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । शत्रुओं को भी आप आसानी से पराजित कर सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।  आप थोड़ा सा भी प्रयास करेंगे तो आपके पास धन आ सकता है  ।  भाग्य से भी आपको मदद मिल सकती है  । आपके पेट में तकलीफ हो सकती है  ‌इस सप्ताह आपके लिए एक ,6 और 7 दिसंबर कार्यों को करने के लिए परिणाम मूलक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का  दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि -

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  परंतु आपको इसके लिए प्रयास करना होगा  । प्रयास की कमी से धन आने की मात्रा में कमी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में साथियों का अच्छा सहयोग मिलेगा  । आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । शत्रुओं को पराजित करने में आप सफल हो सकते हैं । दो और तीन दिसंबर आपके लिए शुभ है । इस दिन आपके कार्य सफल हो सकते हैं  ।  6 और 7 दिसंबर को आपको सतर्कता के साथ कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि -

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में सफलता प्राप्त होगी ‌ ।  इस सप्ताह कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी एवं आपकी एक दबंग  छवि बन सकती है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको अच्छा सहयोग मिलेगा  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा  ।  आपके पेट में कुछ तकलीफ हो सकती है । दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच दिसंबर अच्छा है । आपको अपने लंबित कार्यों को इस सप्ताह निपटाने का प्रयास करना चाहिए  ।   सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

मीन राशि-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  । धन आने का योग है  । अतः आपको चाहिए कि  अगर आप चाहें तो आप लाटरी या शेयर में   अपनी धनराशि लगा सकते हैं । कचहरी के कार्यों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  भाई और बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपकी संतान से आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं का कोई  योग नहीं है । इस सप्ताह आपके लिए एक , छह और 7 दिसंबर कार्यों को सफल बनाने के लिए उत्तम दिन है  । सप्ताह के बाकी  दिन आपके लिए ठीक-ठाक हैं  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

हर आंगन में अविराज जैसा सितारा जन्म ले : विधायक बृजबिहारी पटैरिया

हर आंगन में अविराज जैसा सितारा जन्म ले : विधायक बृज बिहारी पटैरिया 


तीनबत्ती न्यूज: 29 नवंबर ,2025

सागर। इतनी कम उम्र में इतने विद्वतापूर्ण शब्दों का संकलन, विषयों का चयन, संयोजन कोई कुशल साहित्यकार ही कर सकता है। अविराज जैसा एक सितारा हर आंगन में जन्म ले मैं ईश्वर से इसकी कामना ही कर सकता हूं। उनकी विनम्रता, सबका सम्मान करने का भाव, चेहरे की मासूमियत और खिलते गुलाब की तरह उनके चेहरे की मुस्कुराहट... ऐसे हीरे को तराशने वाले कारीगर उनके पिता भूपेंद्र सिंह जी को मैं आत्मीय बधाई देता हूं। यह उद्गार रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित युवा नेता अविराज सिंह के जन्मोत्सव व सांस्कृतिक संध्या के मंच से देवरी के भाजपा विधायक श्री ब्रजबिहारी पटैरिया ने व्यक्त किए।

इतने गूढ़ विषयों की जानकारी...


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पटैरिया ने कहा मुझे दो तीन बार ही अविराज जी को सुनने का अवसर मिला है। मुझे आश्चर्य लगता कि कानून की पढ़ाई कर रहा 23 साल का नौजवान गूढ़ विषयों पर कैसे इतनि संखलन, संयोजन, प्रबोधन कर रहा है। उन्होंने कहा कि अविराज जी के जीवन में भविष्य में अनेक बाधाएं आएंगी। लेकिन अपने आत्मविश्वास, सहजता, सरलता और ज्ञान से वे इन सबसे निकल जाएंगे।  उन्होंने कहा कि जिस तरह नदी अपना प्रवाह अपने प्रबल प्रवाह से खुद बना लेती है वैसे ही अविराज अपना मार्ग स्वयं प्रशस्त करते चले जाएंगे। विधायक श्री पटैरिया ने कहा कि आज इस गैर राजनैतिक मंच से मैं यह स्वीकारोक्ति करना चाहता हूं कि भूपेंद्र सिंह जी मेरे गार्जियन हैं। मैं भटक रहा था, 2003 के बाद से अनेक षड्यंत्र, परेशानियों और पारिवारिक गतिरोधों के बाद भूपेंद्र सिंह जी ने मुझे सही रास्ता दिखाया और सहयोग भी किया। उन्होंने कहा कि उनके प्रति मेरा यह ऋणी भाव जीवन भर रहेगा। 


अचंभित महसूस कर रहा हूं : अभिषेक भार्गव

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभिषेक गोपाल भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने आज पहली बार अविराज सिंह का भाषण सुना है। मैं सचमुच अचंभित महसूस कर रहा हूं। मैं भगवान गणेश जी से प्रार्थना करता हूं कि उनकी विनम्रता, मधुरता, संयम और सहनशीलता और आनुवांशिक रूप से मिला जनसेवा का भाव वे बढ़ाते चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि नेता पुके विषय में लोगों की धारणा आमतौर पर अच्छी नहीं होती, लेकिन अविराज सिंह जैसे सपूत, सुयोग्य पुत्र को देख कर मैं कह सकता हूं आपके बड़े भाई के नाते मैं प्रसन्नता से भर गया हूं। उन्होंने कहा कि अविराज के पिता की विरासत साधारण नहीं है। सागर , प्रदेश ही नहीं पूरे देश भर में  भूपेंद्र सिंह जी को जाना जाता है। उन्होंने जो पुण्य धार्मिक आयोजनों, जनसेवा और गरीबों की सेवा से कमाया है अविराज के रूप में उन्हें इसका फल परमात्मा ने दिया है। अभिषेक गोपाल भार्गव ने कहा कि अविराज की जिम्मेदारी बड़ी है। अनेक लोग अकारण ही ऐसे बन जाएंगे जो आपसे ईर्ष्या, जलन और कुंठा रखने लगेंगे लेकिन ऐसे लोगों का अपना कारण हो सकता है,आपकी विनम्रता उन सबकी ईर्ष्या दूर कर देगी। 

यह भी पढ़ें: बहुतों की प्रेरणा बने हैं ये रक्तदान शिविर, जागरूकता बढ़ी: सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ▪️रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण के रक्तदान शिविर में अब तक 274 ने रक्तदान किया

युवाओं की प्रेरणा : श्याम तिवारी

कार्यक्रम के अनध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने कहा कि आज के दौर में जब बहुत से युवा ड्रिंक डांस डिस्को के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं ऐसे लोगों को अविराज सिंह एक प्रेरणा हैं जो रक्तदान, भजन आयोजनों से भारतीय संस्कृति के अनुरूप अपना जन्मदिन मनाते हैं। वे नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। 


रक्तदाताओं का ऋणी : अविराज सिंह 

युवा नेता अविराज सिंह ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय रक्तदान शिविर में 589 यूनिट रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबका आजीवन ऋणी हो गया, मेरा आपसे खून का रिश्ता बन गया है। मैंने अपने पिता की प्रेरणा से यह किया। अविराज सिंह ने अपने स्वागत भाषण का आरंभ रुद्राक्ष धाम प्रांगण में शिव तांडव स्तोत्र की कंठस्थ सस्वर प्रस्तुति से किया। सभी उपस्थित जनों ने भक्ति भाव से सुना और कर्तल ध्वनि से सराहना की। उनके ओजस्वी भाषण को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। उनका उद्बोधन भारतीय संस्कृति, सनातन, स्वदेशी, विकसित भारत, स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरक आख्यानों और धर्म शास्त्रों के प्रसंगों, श्लोकों से भरा था। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार ईशिता विश्वकर्मा के साथ भजनों की प्रस्तुति भी दी। 


जिला स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंच से अविराज सिंह को 589 यूनिट रक्त जिला ब्लड बैंक को सौंपे जाने का सार्टिफिकेट तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मंच से भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन एमआईसी सदस्य शैलेंद्र ठाकुर, संतोष रोहित ने किया। कार्यक्रम के पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक गोपाल भार्गव जिला भाजपा अध्यक्ष  श्याम तिवारी सहित सभी अतिथियों ने युवा नेता अविराज सिंह के साथ रुद्राक्षधाम मंदिर परिसर में भगवान श्री राधा कृषण जी की आरती में शामिल हुए। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शैलेंद्र ठाकुर ने युवा नेता अविराज सिंह के एक वर्ष के कार्यों, उपलब्धियों व सेवा कार्यों के संबंध में प्रकाशित ब्रोशर का वाचन किया। इसमें बताया गया कि अविराज सिंह स्वामी विवेकानंद जी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से प्रभावित हैं। उन्होंने अपने पिता से प्रेरणा लेकर अपना जन्मदिन रक्तदान शिविर और भजन संध्या के माध्यम से मनाना आरंभ किया।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक वीर सिंह पवार, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, डा सुशील तिवारी, राजकुमार सुमरेड़ी, वीनू शमशेर राणा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गंभीरिया, खुरई नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार सहित अनेक पार्षद, जनप्रतिनिधि, जिले भर से आए गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में युवा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



           



Share:

डॉ गौर विवि की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस जांच में जुटी

डॉ गौर विवि की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस जांच में जुटी


तीनबत्ती न्यूज: 29 नवंबर, 2025

सागर : डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय  सागर की एक छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रूममेट पहुंची तो मामला सामने आया। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया है। गोपालगंज पुलिस मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। मृतिका कटनी की रहने वाली है। सागर में पढ़ाई कर रही थी। 

यह भी पढ़ेंSAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू


किचिन ने फांसी के फंदे पर झूलती मिली

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात रेश्मा लोधी निवासी सिंदुरसी कटनी ने थाने में आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह यादव कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रह रही है। उसके साथ शालिनी पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 21 साल निवासी नीमखेड़ा कटनी रहती थी। रेश्मा शुक्रवार शाम चाय पीने के लिए रूम से बाजार गई थी। रूम पर शालिनी अकेली थी। कुछ देर बाद वह चाय पीकर रूम पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। रेश्मा ने बताया कि आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर मकान मालिक दुर्गेश यादव को सूचना दी। वे आए और उन्होंने वेल्डिंग वाले को बुलाया। दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे। जहां देखा तो किचन में शालिनी का शव फंदे से झूल रहा था।

पुलिस जुटी जांच में

मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। परिवार वालों को सूचना दी। शनिवार को परिवार के लोग सागर पहुंचे। पुलिस ने परिवार वालों के बयान लिए हैं।

यह भी पढ़ेंडॉ. गौर द्वारा कानून के क्षेत्र में किये गये कार्य आज भी मील का पत्थर हैं: न्यायमूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ▪️गौर जयंती पर निकली शोभायात्रा, हुए अनेक कार्यक्रम


बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी 

मृतका शालिनी राजपूत सागर के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। वह यादव कॉलोनी में रूममेट के साथ किराए के कमरे में रहती थी । मृतका के पिता राजेंद्र सिंह ने कहा कि बेटी ने मुझसे कोई बात नहीं है। बेटे से बात हुई थी। लेकिन अभी मुझे कोई जानकारी नहीं है। वह सागर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। मामले की उचित जांच की जाए। परिवार के अन्य सदस्यों ने मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल और अन्य बिंदुओं पर जांच कर आत्महत्या का कारण पता करने की मांग की है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



           


Share:

SAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू

SAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू


तीनबत्ती न्यूज: 29 नवंबर, 2025

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में जमीनी विवाद के चलते डबल मर्डर का मामला सामने आया हैं इसमें दो सगे भाइयों की हत्या उनके बड़े पिताजी ने चाकुओं से गोदकर कर दी। सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में मां के सामने उसके दो बेटों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दोनों भाई मां से हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने गए थे। इस दौरान अपने बेटे के साथ मिलकर उनके बड़े पिता ने हमला कर दिया।घटना शुक्रवार की है। 

डेढ़ एकड़ जमीन का विवाद

मामला सानौधा थाना इलाके के चांदवर गांव है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात शांति बाई बंसल बकरियों की दवा लेने के लिए अपने रिश्तेदार (जेठ) के घर गई थीं। इसी दौरान डेढ़ एकड़ जमीन को लेकर उनकी कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ता देख शांति बाई के बेटे आकाश बंसल (उम्र 16) और दीपेश बंसल (उम्र 18) मौके पर पहुंचे।जब दोनों भाई अपनी मां को बचाने के लिए आगे आए तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के कई घाव बेटों के पेट. पीठ और चेहरे पर लगे. जिससे वे घायल हो गए उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 


हमले के दूसरे दिन अस्पताल में मौत

पुलिस के मुताबिक, गंभीर हालत में दोनों भाइयों को पहले स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार को आकाश और दीपेश की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिवार वालों को सौंप दिए। परिजनों के मुताबिक, दोनों भाई मजदूरी करते थे। परिवार में बड़ा भाई अभिषेक और माता-पिता हैं।

                             मा कांति बाई

मृतकों की मां शांति बाई ने रोते हुए बताया-जब मुझसे विवाद किया जा रहा था, तभी मेरे बेटे दीपेश और आकाश मुझे बचाने आए थे। इसी दौरान मेरे जेठ सुरेश धानक और उनके बेटे सचिन ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों बेटों की मौत हो गई। शांति बाई ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज 

सानौधा थाने के एसआई बलराम छारी ने बताया कि आरोपी सुरेश और उसके बेटे सचिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



           

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive