Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक प्रदीप लारिया ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर छावनी परिषद सागर को नगरीय निकाय में विलय कराने किया अनुरोध

विधायक प्रदीप लारिया ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर छावनी परिषद सागर को नगरीय निकाय में विलय कराने किया अनुरोध


तीनबत्ती न्यूज: 01 दिसंबर, 2025

सागर : नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर छावनी परिषद, सागर को नगरीय निकाय में शामिल कराने का अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने पत्र में उल्लेख किया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार छावनी परिषद् सागर (म.प्र.) को नगरीय निकाय में शामिल करने की प्रक्रिया को जिला प्रशासन द्वारा रक्षा मंत्रालय के समक्ष संशोधित प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया गया। जिस पर रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित विलय समिति ने अपनी आपत्ति दर्ज कराकर इस विलय प्रकिया में एक अतिरिक्त शर्त जोड़ दी कि संपूर्ण क्षेत्र का विलय नगरीय निकाय को किया जायेगा लेकिन भूमि स्वामी रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ही रहेगा। जिस पर राज्य सरकार को आपत्ति है, क्योंकि इस शर्त से केवल राज्य सरकार को प्रस्तावित क्षेत्र की साफ-सफाई, पेयजल एवं कर-संग्रह का ही अधिकार मिलेगा। भूमि पर राज्य सरकार का अधिकार न होने के कारण नागरिकों को किसी भी प्रकार का विकास कार्य एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा। जिससे इस विलय प्रक्रिया का कोई भी अर्थ नहीं निकलेगा।

विलय प्रक्रिया ने अड़चनें

सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार सुरक्षा कारण दर्शाकर कृषि एवं बंगला क्षेत्र को नगरीय निकाय को विलय न करने की कार्यवाही की जा रही है तथा सुरक्षा कारणों का हवाला देकर विलय प्रकिया में अनावश्यक रूप से बार-बार व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। पूर्व में जब भी सेना को अपने विस्तार की आवश्यकता पड़ी है, समय-समय पर राज्य सरकार ने उन्हें लगभग दो हजार एकड़ से भी अधिक भूमि सागर जिले में उपलब्ध कराई है जिसमें से भी लगभग 60 प्रतिशत भूमि का वर्तमान में सेना द्वारा कोई भी उपयोग नहीं किया जा रहा है। 

 विधायक श्री लारिया ने रक्षा मंत्री से निवेदन कर विलय समिति को राज्य शासन एवं जनप्रतिनिधियों की आकांक्षा अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित छावनी परिषद् के क्षेत्र को राज्य सरकार के स्वामित्व अधिकार के साथ केंट क्षेत्रवासियों की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नगरीय निकाय में विलय कराने का अनुरोध किया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR: पौने चार साल के सरवाग्य सिंह ने शतरंज में बनाई पूरी दुनिया में पहचान : मिली अंतरराष्ट्रीय रेटिंग

SAGAR: पौने चार साल के सरवाग्य सिंह ने शतरंज में बनाई पूरी दुनिया में पहचान : मिली अंतरराष्ट्रीय रेटिंग


तीनबत्ती न्यूज: 30 नवंबर ,2025

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले में पद भार ग्रहण करने के बाद चैस शतरंज अभियान शुरू किया गया जिसके माध्यम से विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षण आयोजित शुरू कराए गए एवं जन जागरूकता अभियान भी विद्यालयों में शुरू किए गए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा लगातार विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर के प्रयास का असर आज उस समय देखने मिला जब सागर मध्यप्रदेश का तीन वर्षीय चमत्कारी बालक सरवाग्य सिंह कुशवाहा पिता सिद्धार्थ सिंह ने 3 साल की उम्र में ही दुनिया में अपनी पहचान स्थापित की।अब सरवाग्य दुनिया के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं!


अंतरराष्ट्रीय रेटिंग मिली

केवल 3 साल 7 महीने 20 दिन की उम्र में उन्होंने FIDE Rating – 1572 प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने शतरंज की शुरुआत District Chess Association, Sagar में की। जहाँ नियमित अभ्यास, अनुशासन और कठिन मेहनत नेउनकी प्रतिभा को बहुत तेजी से निखारा। सरवाग्य सिंह कुशवाहा की इस सफलता पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


उनकी सफलता के पीछे कोच 

District Chess Association, Sagar के कोच नितिन चौरसिया के प्रशिक्षण ने सरवाग्य को मजबूत नींव और उच्च स्तर की समझ दी। राष्ट्रीय प्रशिक्षक आकाश पायसी जिन्होंने तकनीकी शिक्षा और गहरी समझ से सरवाग्य की क्षमताओं को और बढ़ाया।माता-पिता – सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और नेहा सिंह कुशवाहा जिनके समर्पण, समय और निरंतर मेहनत ने सरवाग्य के सपनों को उड़ान दी। घर का वातावरण, उनका सहयोग और प्रोत्साहन इस सफर में सबसे बड़ा आधार रहा।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 

Share:

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 30 नवंबर, 2025

सागर नवंबर माह के इस अंतिम रविवार को महाराजा छत्रसाल प्रतिमा पर विजय टाकीज तिराहे पर प्रदेश युवक कांग्रेस पूर्व सचिव चैतन्य कृष्ण पांडे जी के करकमलो से संपन्न हुआ‌।इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैतन्य ने कहा कि वोट चोरो की असलियत भारत की भोली भाली जनता के सामने आ गयी है, एसआईआर चुनाव आयोग का लोकतंत्र तथा विपक्षी पार्टियों को खत्म करने का भयावह तथा सुनियोजित षडयंत्र है जो इस देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ। एस आई आर मे आ रही विसंगतियां कम करने चुनाव आयोग को आगे आना चाहिये जिससे बी एल ओ पर बढते दबाव को कम किया जा सके।

उन्होंने सेवादल परिवार को भी ध्वज वंदन का मौका देने पर धन्यवाद दिया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।

कार्यक्रम के अंत मे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे पार्षद सुरेखा राकेश राय, समीर खान, योगराज कोरी, प्रभात जैन, भैयन पटेल, दीनदयाल तिवारी, जगदीश दुबे,पकंज सिंघई,मुकेश खटीक,नितिन पचोरी, प्रीतम यादव, कल्लू पटेल,शालू सेंगर, कलीम पठान, उदय जाटव, अंकुर यादव, परख शुक्ला, अमर श्रीवास्तव, ललित वाजपेयी, सुनील पप्पू मिश्रा, अमन चौहान, कासिम राईन, सुयश पांडे, गोपाल ठाकुर, मजहर हाशमी, कुंदन विश्वकर्मा, कुंजी लडिया, शंकर चौरसिया, प्रभात भंडारी, अनिल जैन, राहुल खटीक, नसरूद्दीन सिद्दीकी, मो. इकरार पठान आदि उपस्थित रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR : बढ़ते अपराध बेलगाम जुआ सट्टा शराब के विरोध में जिला शहर कांग्रेस करेगी आंदोलन: 02 दिसंबर को देंगे सागर आईजी को ज्ञापन

SAGAR : बढ़ते अपराध बेलगाम जुआ सट्टा शराब के विरोध में जिला शहर कांग्रेस करेगी आंदोलन: 02 दिसंबर को देंगे सागर आईजी को ज्ञापन   


तीनबत्ती न्यूज: 30 नवंबर ,2025

सागर: जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक आहूत की गई जिसमें तय किया गया सागर जिले में बढ़ते अपराध हत्या कट्टर बाजी अवैध शराब जुआ सट्टा के खिलाफ जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में सागर पुलिस महा निरीक्षक को ज्ञापन सोपा जाएगा । बैठक में पूर्व विधायक सुनील जैन ,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ,मुकुल पुरोहित, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश यादव ,रामकुमार पचौरी ,प्रदीप गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष अध्यक्ष सिन्टू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सागर साहू आदि ने शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था अवैध शराब जुआ सट्टा कट्टर बाजी स्पा सेंटर के द्वारा शहर का जो माहौल बिगाड़ा जा रहा है उसके खिलाफ अपनी बात रखी व 2 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे आई जी पुलिस महानिरीक्षक सागर से मिलकर ज्ञापन सौंपने की बात कही ।

------------------

वीडियो देखने क्लिक करे

जैन मुनि प्रमाण सागर से पूछा EX MLA पारुल साहू ने पूछा कि जो लोग अहिंसा का पालन या धर्म अनुकूल आचरण करते है वह पिछड़ते है...

---------------------

बैठक में तय किया गया जिस तरह से पुलिस थानों के अंतर्गत अवैध गतिविधियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही अगर ज्ञापन के बाद शहर का माहौल नहीं सुधारा गया तो जिला कांग्रेस कमेटी आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करेगी बैठक में मुख्य रूप से पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, चैतन्य पांडे  ,जितेंद्र चौधरी ,पार्षद शिव शंकर गुड्डू यादव, वसीम खान, वीरेंद्र राजे ,हेमराज रजक ,देवेंद्र वाल्मीकि, सुनील पावा ,अलीम खान तज्जु, दीनदयाल तिवारी ,कुंजीलाल लाडिया, धर्मेंद्र चौधरी ,फहीम खान आदि शामिल रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: सड़क हादसा: बोलेराे तीन ने मारी बाइक को टक्कर , तीन की मौत

SAGAR: सड़क हादसा:  बोलेराे तीन ने मारी बाइक को टक्कर , तीन की मौत


तीनबत्ती न्यूज: 30 नवम्बर,2025

सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिले की ढाना पुलिस चौकी क्षेत्र में रहली रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार तीन मजदूर उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना में गंभीर चोटें आने से तीनों की मौत हो गई। वहीं घटना में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल पहुंचाया। रविवार को शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें: सागर कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी पर पुलिस कार्रवाई ▪️मंडी सचिव को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी ▪️सोयाबीन के अवैध भंडारण पर 06 फर्मों के खिलाफ FIR

जानकारी के अनुसार, दीना अहिरवार (45) निवासी हर्रा, किशन अहिरवार (50) वार्ड क्रमांक-5 रहली और मथुरा (56) निवासी पथरिया दमोह सागर के साबूलाल मार्केट इलाके में भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे। शनिवार शाम काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी रहली रोड पर ढाना के पास सामने से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी 15 सीए 8033 ने बाइक को टक्कर मार दी।

----------------

यह भी पढ़ेंSAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू

-----------------------

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों मजदूर सड़क पर जा गिरे। हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई।हादसे के दौरान बाइक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो अनियंत्रित हुई और पलट गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार लोग भी घायल हुए हैं। हालांकि बोलेरो सवार घटना के बाद मौके से भाग गए।मामले की सूचना पर ढाना चौकी पुलिस बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंची। मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

टीकमगढ़ बना एमपी ट्रांसको का महत्वपूर्ण ट्रेनिंग सेंटर ▪️टीकमगढ़ के इंजीनियर अब दे रहे हैं पूरे प्रदेश के टेस्टिंग इंजीनियरों को उन्नत प्रशिक्षण

टीकमगढ़ बना एमपी ट्रांसको का महत्वपूर्ण ट्रेनिंग सेंटर 

▪️टीकमगढ़ के इंजीनियर अब दे रहे हैं पूरे प्रदेश के टेस्टिंग इंजीनियरों को उन्नत प्रशिक्षण



तीनबत्ती न्यूज: 30 नवंबर, 2025

सागर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में तकनीकी दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए टीकमगढ़ परीक्षण संभाग में दो दिवसीय रिले टेस्टिंग सिम्युलेटर पैनल आधारित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रदेशभर के विभिन्न एक्स्ट्रा हाई टेंशन  सबस्टेशनों के टेस्टिंग इंजीनियरों ने सहभागिता की।

----------------

यह भी पढ़ें: सागर कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी पर पुलिस कार्रवाई ▪️मंडी सचिव को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी ▪️सोयाबीन के अवैध भंडारण पर 06 फर्मों के खिलाफ FIR

----------------------

एमपी ट्रांसको  टीकमगढ़ के कार्यपालन अभियंता आर.पी. कान्यकुब्ज ने बताया कि नए तथा अनुभवी टेस्टिंग इंजीनियरों को एडवांस तकनीकों का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से टीकमगढ़ परीक्षण संभाग द्वारा स्वप्रेरणा से एक अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर विकसित किया गया है। यह सेंटर तेजी से प्रदेश का प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र बनता जा रहा है।


अब तक यहाँ तीन सत्रों मे इंजीनियरों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिससे प्रदेश के सबस्टेशनों में स्थापित महत्त्वपूर्ण एवं कीमती उपकरणों की टेस्टिंग गुणवत्ता और अधिक मजबूत हुई है।

टीकमगढ़ के इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका

प्रशिक्षण कार्यपालन अभियंता आर.पी. कान्यकुब्ज के निर्देशन में, सहायक अभियंता जी.पी. राय द्वारा प्रदान किया गया। टीकमगढ़ के इन अनुभवी इंजीनियरों ने प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों को उन्नत रिले टेस्टिंग प्रक्रिया में दक्ष बनाया।

---------------

यह भी पढ़ेंHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

__________

प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से ट्रांसफॉर्मर डिफरेंशियल प्रोटेक्शन रिले, औरलाइन डिस्टेंस प्रोटेक्शन रिले की वायरिंग, कॉन्फ़िगरेशन, सेटिंग तथा टेस्टिंग से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से और प्रायोगिक रूप से समझाया गया। यह पहल राज्य में विश्वसनीय और सुरक्षित ट्रांसमिशन व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में   सराहनीय मानी जा रही है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive