Editor: Vinod Arya | 94244 37885

उप संचालक लोक अभियोजन ने किय भिण्ड कार्यालय का निरीक्षण

उप संचालक लोक अभियोजन  ने किय भिण्ड कार्यालय का निरीक्षणसागर। पुरूषोत्तमशर्मा संचालक लोक अभियोजन संचालनालय  पुरषोत्तम शर्मा के आदेश के पालन मे  एके कटारे, उपसवालकअभियोजन जिला सागर द्वारा भिण्ड कार्यालय   का निरीक्षण किया गया। यह जनकारी   जनरापर्क अधिकारी (अभियोजन) अमित जैन ने दी।उपसवालक अभियोजन श्री एकेकटारे द्वारा जिला अभियोजन कार्यालय भिण्ड का निरीक्षण करतेसमय मुख्यालय भिण्ड मे सधारित अभिलेख रजिस्टर दोषमुक्ति...
Share:

थाना बांदरी पुलिस ने पकड़ी एक लाख 690 हजार की 40 पेटी अवैध देशी शराब

थाना बांदरी पुलिस ने पकड़ी एक लाख 690 हजार की  40 पेटी अवैध देशी शराबसागर। सागर जिले की बांदरी पुलिस ने एक मकान से 40 पेटी अवैध देशी शराब पकड़ी है । जिसकी कीमत एक लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया था। थाना प्रभारी बांदरी  मानस व्दिवेदी व्दारा स्टाफ आर.संतोष जाट, धर्मेन्द्र हरदेनिया,दीपक सोनी देवेन्द्रयादव , कमलेश अहिरवार, सत्यनारायण धुर्वे एवं  मनीषा शाक्य को हमराह में लेकर...
Share:

भोपाल में 21 मार्च, इंदौर में 27 एवं 29 मार्च को होगा प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड - आईफा का आयोजन भारत की विविधता के भीतर भी सर्वाधिक विविधता है मध्यप्रदेश में - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

भोपाल में 21 मार्च, इंदौर में 27 एवं 29 मार्च को होगा प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड - आईफा का आयोजनभारत की विविधता के भीतर भी सर्वाधिक विविधता है मध्यप्रदेश में - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथभोपाल। प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड - आईफा का इक्कीसवाँ आयोजन पहली बार मुंबई के बाहर मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहा है । आईफा अवॉर्ड का रंगारंग आयोजन एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा। आज यहाँ मिंटो हाल में मुख्यमंत्री श्री...
Share:

आईफा अवार्ड:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव नाच गाने से बाहर निकलकर भी दुनिया देखे:परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

आईफा अवार्ड:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव नाच गाने से बाहर निकलकर भी दुनिया देखे  देखे:परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूतसागर । एमपी के इंदौर में होने वाले आईफा अवार्ड को लेकर  भाजपा और कांग्रेस नेताओ में आरोप प्रत्यारोप चल रहा है । कमलनाथ सरकार के मन्त्री भी पलटवार में लग गए है । नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि  सरकार को किसानों की चिंता नही है।हीरो हीरोईनों के  लिए देने 57 करोड़ रुपये है। किसानो को 57 रुपये देने नही। एक कार्यक्रम...
Share:

अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार,सागर का मामला

अपहरण एवं बलात्कार  का  आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार,सागर का मामलासागर। सागर जिले के खिमलासना थाना क्षेत्र में एक अपहरण और बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिला खरपरी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । एसपी के निःर्देश पर  प्रभारी खिमलासा थाना मार्को  द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से राज्य से बाहर जाने की अनुमति प्राप्त की गई ।पुलिस ने ग्राम खरपरी जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश...
Share:

सीएमकमलनाथ 9 फरवरी को आएंगे सागर,प्रभारी मंत्री राठौर ने ली पार्टी की बैठक,उधर कलेक्टर ने व्यवस्था को लेकर दिए निःर्देश

सीएमकमलनाथ 9 फरवरी को आएंगे सागर ,प्रभारी मंत्री राठौर ने ली पार्टी की बैठक ,उधर  कलेक्टर ने व्यवस्था को लेकर  दिए निःर्देश सागर। मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 फरवरी को सागर में पीटीसी ग्रांउण्ड में आयोजित संत रविदास जी की जयंती समारोह में अरबो  रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। कई महीनों से टल रहे सीएम के कार्यक्रम को लेकर अब हलचल शुरू हो गई है। कार्यक्रम की सफल बनाने प्रभारी ब्रजेन्द्र राठौर,परिवहन मंत्री गोविन्द...
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने जिला योजना एवं सांख्यकी के संयुक्त संचालक आर के झारिया को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने जिला योजना एवं सांख्यकी के संयुक्त संचालक आर के झारिया को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़ा@पंकज पाठक रीवारीवा।लोकायुक्त पुलिस रीवा ने जिला योजना एवं सांख्यकी के संयुक्त संचालक आर के झारिया को लोकायुक्त ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। सांसद/,विधायक निधि से आवंटित होने वाले टेंकरो के एस्टीमेट बनाने के एवज में अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी। इस कार्यवाहि से विभाग में हड़कम्प मच गया। मध्य प्रदेश के रीवा...
Share:

मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को एमबिलिअन्थ गाला साउथ एशियाअवाॅर्ड से नवाजा गया

मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को एमबिलिअन्थ गाला साउथ एशियाअवाॅर्ड से नवाजा गयासागर। मध्य प्रदेष लोक अभियोजन को वर्क एवेल्यूशन मोबाइल एप के लिए नई दिल्ली में एमबिलिअन्थ गाला साउथ ऐशिया अवाॅर्ड से नवाजा गया। महानिदेषक/संचालक लोक अभियोजन  पुरूषोत्तम शर्मा संचालनालय भोपाल, म.प्र. कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।जनसंपर्क अधिकारी, संभाग-सागर अमित जैन ए.डी.पी.ओ. ने बताया कि  नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में साउथ ऐषिया के विभिन्न...
Share:

www.Teenbattinews.com