Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) बनाने की मांग युवक कांग्रेस का अभियान शुरू

राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) बनाने की मांग युवक कांग्रेस का  अभियान शुरूभोपाल । भारतीय युवा कांग्रेस ने लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए 'राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) बनाने की मांग करते हुए एक अभियान की शुरुआत की और इसके तहत मिस्ड कॉल के लिए एक नंबर 8151994411 भी जारी किया है। इसको लेकर युवा कांग्रेस देशभर के युवाओं के बीच अभियान चला रही है। युवा कांग्रेस का प्रयास है कि युवाओं की आवाज उठे उनकी आवाज को ताकत मिले...
Share:

हिंदी साहित्य सेवा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया

हिंदी साहित्य सेवा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए डॉ श्याम मनोहर सिरोठियासागर। उमरिया(म,प्र) में सजल सर्जना समिति मथुरा एवम वातायन साहित्य समिति उमरिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अर्धवार्षिक सजल महोत्सव  के अवसर पर   देश में हिंदी गीत के अप्रतिम गीतकार सागर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया  को हिंदी गीत में उनकी सिद्ध साधना एवं सतत श्रेष्ठ गीत सृजन के लिए *हिंदी साहित्य सेवा रत्न सम्मान* से अलंकृत किया गया।डॉ सीरोठिया...
Share:

किराया वृद्धि को लेकर निगम दुकान रही बन्द,प्रशासन को दिया ज्ञापन

किराया वृद्धि को लेकर निगम दुकान रही बन्द,प्रशासन को दिया ज्ञापनसागर । नगरनिगम सागर द्वारा किराया वृद्धि के विरोध में नगर निगम, नया बाजार, भीतर बाजार, बक्शी खाना व सागर शहर में नगर निगम की दुकानों के दुकानदारों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर पूरे सागर की लगभग 3000 दुकाने बंद रखी । एक ज्ञापन भी संभागायुक्त को ज्ञापन  कार्यालय में दिया।  दोपहर में नया बाजार की पुरानी  सब्जी मंडी में एकत्रित होकर  अपनी बात रखी ।अध्यक्ष भीष्म राजपूत...
Share:

संस्कृति की वाहक है हमारी मातृभाषा: डाॅ.अवनीष भटनागर

संस्कृति की वाहक है हमारी मातृभाषा: डाॅ.अवनीष भटनागरसागर।स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय में ''मानव संस्कृति की अभिव्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ साधन है - मातृभाषा'' विषय पर हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दीपप्रज्ज्वलन के उपरांत स्वागत भाषण प्रबंध निर्देषक डाॅ.अनिल तिवारी द्वारा किया गया।  उन्होंने कहा की अंग्रेजी स्कूलों में मातृभाषा और संस्कृत के अध्यक्ष और अध्यापक को वरीयता नहीं मिलती। मातृभाषा की उपेक्षा से होने वाली सांस्कृतिक...
Share:

निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले सुविधाएं:निःषक्तजन आयुक्त

निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले सुविधाएं:निःषक्तजन आयुक्तसागर । निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले समस्त आवष्यक सुविधाएं उक्त निर्देष निःषक्तजन कल्याण म.प्र. आयुक्त  संदीप रजक ने मंगलवार को सरकारी बस स्टेण्ड, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय एवं श्रवण, दृष्टिबाधित छात्रावास पंडापुरा का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारी...
Share:

मध्यप्रदेश में पटवारी ई-बस्ता योजना की शुरूआत सागर से,राजस्व मंत्री ने बांटे पटवारियों को लैपटॉप

मध्यप्रदेश में पटवारी ई-बस्ता योजना की शुरूआत  सागर से,राजस्व मंत्री ने बांटे पटवारियों को लैपटॉपसागर। शासन प्रषासन की रीढ़ की हड्डी होते है पटवारी क्यांकि पटवारी वह लोकसेवक है कि जिसकी आवष्यकता प्रषासन को प्रत्येक जगह पर पड़ती है इस तरह वह पटवारी को संकट मोचन कहा जाए तो कोई अतिष्योक्ति नहीं होगी उक्त विचार प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने स्वर्ण जयंती सभागार, डा. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विवि सागर में आयोजित पटवारी...
Share:

प्रेमिका के घर प्रेमी ने गोली मारकर की आत्महत्या

प्रेमिका के घर प्रेमी  ने गोली मारकर की आत्महत्यासागर । सागर जिले के बण्डा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला सामने आया है। इसमे प्रेमिका के घर मे प्रेमी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बण्डा थाना अंतर्गत ग्राम छापरी में युवक द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है ।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे । देर रात एफएसएल टीम को पुलिस द्वारा सूचना देने...
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने विकास खण्ड समन्वयक को पाँच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने विकास खण्ड समन्वयक को  पाँच हजार की  रिश्वत लेते गिरफ्तारछतरपुर। सागर लोकायुक्त  पुलिस ने छत्तरपुर की विकास खण्ड समन्वयक नीलम तिवारी को पाँच हजार की रिश्वत केते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शौचालयों के सत्यापन के एवज में रिश्वत मांगी  गई थी।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक जितेंद्र सिंह पिता  श्री कृष्ण प्रताप सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सरानी,तह व जिला छतरपुर ने शिकायत दर्ज...
Share:

www.Teenbattinews.com