
राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) बनाने की मांग युवक कांग्रेस का अभियान शुरूभोपाल । भारतीय युवा कांग्रेस ने लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए 'राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) बनाने की मांग करते हुए एक अभियान की शुरुआत की और इसके तहत मिस्ड कॉल के लिए एक नंबर 8151994411 भी जारी किया है। इसको लेकर युवा कांग्रेस देशभर के युवाओं के बीच अभियान चला रही है। युवा कांग्रेस का प्रयास है कि युवाओं की आवाज उठे उनकी आवाज को ताकत मिले...