Editor: Vinod Arya | 94244 37885

न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना हैरू मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के मैदानी अमले का बढ़ाया हौसला

न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना हैरू मुख्यमंत्री श्री चौहानमुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के मैदानी अमले का बढ़ाया हौसलाभोपाल।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को संदेश दिया है कि ष्न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना हैष् । श्री चौहान ने कहा कि निचले पायदान से लेकर शीर्ष तक राजस्व अमले ने कोरोना से निपटने में जबर्दस्त हौसला दिखाया है। मुख्यमंत्री राजस्व विभाग के...
Share:

सागर जिले में होम क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी करेगी स्पेशल फोर्स,ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण जारी

सागर जिले  में होम क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी करेगी  स्पेशल फोर्स ,ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण जारी सागर । कलेक्टर  मैथिल नायक ने बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल रूम में निर्देष दिये कि विश्व में फैली महामारी नोवल कोरोना वाइरस के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में होम क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी हेतु एक स्पेशल फोर्स...
Share:

बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर ,सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली

बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर ,सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली #सागर के देवरी थाने की महिला सबइंस्पेक्टर लाकडाउन में बुन्देली  बोली में गाया गाना हुआ हिट ,जरूरत पड़ने पर पुलसिया तेवर भी.#लॉक डाऊन के पैदल मॉर्च में गाती है गाना करती है अपील.......और  यदि नही  मांने लोग तो सख्ती दिखाने में नही है  परहेजसागर। कोरोना आपदा के  चलते लॉक डाऊन में लोग अभी भी निकलने...
Share:

बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर ,सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली

बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर ,सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली #सागर के देवरी थाने की महिला सबइंस्पेक्टर लाकडाउन में बुन्देली  बोली में गाया गाना हुआ हिट ,जरूरत पड़ने पर पुलसिया तेवर भी.#लॉक डाऊन के पैदल मॉर्च में गाती है गाना करती है अपील.......और  यदि नही  मांने लोग तो सख्ती दिखाने में नही है  परहेजसागर। कोरोना आपदा के  चलते लॉक डाऊन में लोग अभी भी निकलने से बाज नही आ रहे है । पुलिस इनसे लॉक डाऊन का पालन कराने कई प्रयोग भी कर रही है ।सागर जिले के देवरी...
Share:

फरीदाबाद से सागर आये 13 लोगों को पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सेनेटराईज कर मास्क व भोजन किया वितरित।

फरीदाबाद से सागर आये  13 लोगों को पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सेनेटराईज कर मास्क व भोजन किया वितरित।#सिटी मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी केन्ट को सूचित कर सभी का  कराया चेकअप।सागर / कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते फरीदावाद से आये 13 लोग जिनमे आठ महिला व पुरुष और पाँच बच्चे शामिल थे सभी के  सागर भगवान गंज तिराहे पर होने की सूचना लगते ही मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी तत्काल भगवानगंज...
Share:

राशन दुकानअब सुबह 9 से 1 एवं 3 से 7 बजे तक खुली रहेगी ,जिले में पाँच हजार से अधिक को खाद्यान्न बंटा

राशन दुकानअब  सुबह 9 से 1 एवं 3 से 7 बजे तक खुली रहेगी ,जिले में पाँच हजार से अधिक को खाद्यान्न बंटासागर । उतिच मूल्य दुकानों के सुचारू संचालन हेतु दुकान के प्रबंधक/बिक्रेता/ सहायक विकेता को कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा द्वारा निर्देशित किया है कि वर्तमान मे कोरोना वायरस को रोकने हेत् लॉकडाउन अवधि में आवागमन के साधनों को बंद किये जाने के कारण '' जो परिवार अपने निवास स्थान से अन्यत्र रूके हुए है अथवा बेघर, बेसहारा'' व्यक्तियों को भोजन व्यवस्था...
Share:

मकरोनिया नपाध्यक्ष नहीं लेंगी मानदेय अपना वेतन पीएम केयर मैं करेंगी दान

मकरोनिया नपाध्यक्ष नहीं लेंगी मानदेय अपना वेतन पीएम केयर मैं करेंगी दान#सफाईकर्मियों सहित सेवा में लगे कर्मचारियों को देंगी 500 रुपये प्रोत्साहन राशि सागर। देश सहित दुनिया भर में फैलते जा रहे कोरोनावायरस के चलते दुनिया संकट में हैं इसके लिए अपने अपने हिसाब से लोग इससे उपजे संकट के चलते मदद करने आगे आ रहे हैं स्थानीय मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला संतोष रोहित ने उन्हें मिलने वाला मानदेय वेतन पीएम केयर में दान करने की घोषणा की है वह...
Share:

कोरोना आपदा से निपटने में सहयोग करने कांग्रेस ने सागर में किया "राजीव गांधी जन सहयोग मोहल्ला समितियों" का गठन

कोरोना आपदा से निपटने में सहयोग करने कांग्रेस ने सागर में  किया  "राजीव गांधी जन सहयोग मोहल्ला समितियों" का गठनसागर ।  शहर - जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा वार्ड स्तर पर "राजीव गांधी जन सहयोग मोहल्ला समितियों" का गठन किया गया है। इन समितियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने तथा बेसहारा गरीब मजदूर वर्ग बुजुर्गों व महिलाओं को दवाइयां खाद्यान्न एवं राशन जैसी जरूरी सहायता...
Share:

www.Teenbattinews.com