बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना हैरू मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के मैदानी अमले का बढ़ाया हौसला

न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना हैरू मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के मैदानी अमले का बढ़ाया हौसला

भोपाल।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को संदेश दिया है कि ष्न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना हैष् । श्री चौहान ने कहा कि निचले पायदान से लेकर शीर्ष तक राजस्व अमले ने कोरोना से निपटने में जबर्दस्त हौसला दिखाया है। मुख्यमंत्री राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से टेलीफोन के जरिए रुबरु हुए।

पढ़े : बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर 
सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  कहा कि राजस्व विभाग का पूरा अमला योद्धा के रूप में कोरोना के विरुद्ध चल रहे युद्ध में भागीदारी निभा रहा है। श्री चौहान ने कोटवार से लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तक से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पन्ना की तहसीलदार सुश्री दीपा चतुर्वेदी से चर्चा करते हुए उनसे क्षेत्र में कोरोना का सामना करने के बारे में किए गए प्रयासों की जानकारी ली। श्री चौहान ने इस बात के लिए तहसीलदार की सराहना की कि उन्होंने न केवल कोरोना से निपटने के लिए अहम कदम उठाए बल्कि अपने वेतन से भी इसके लिए राशि दान की। श्री चौहान ने एक अन्य राजस्व अधिकारी श्री जमील खान से भी बातचीत की।

पढ़ेसागर जिले  में होम क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी करेगी  स्पेशल फोर्स,ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण जारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन की राजस्व निरीक्षक सुश्री भूमिका जैन से भी चर्चा की और वहां की स्थिति तथा कोरोना से संघर्ष के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लड़ाई लम्बी है, परन्तु हमें जुटे रहना है। सुश्री भूमिका ने मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद कहा कि इससे उन्हें आगे की लड़ाई के लिए संबल मिला है। इन्दौर के राजस्व निरीक्षक श्री सुबोध से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनकी निष्ठा को प्रशंसनीय बताया। जबलपुर जिले में पदस्थ कोटवार से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की। उन्होने कहा कि जागरुकता लाने में आप लोगों का योगदान उल्लेखनीय है।
---------------------------------------             

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
------------------------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive