
पिता की सम्पत्ति में बेटी का बेटे के समान बराबरी का हक : सुप्रीम कोर्टनई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि बेटियों का पैतृक संपत्ति पर अधिकार होगा, भले ही हिंदू उत्तराधिकार (अमेंडमेंट) अधिनियम, 2005 के लागू होने से पहले ही कोपर्शनर की मृत्यु हो गई हो। हिंदू महिलाओं को अपने पिता की प्रॉपर्टी में भाई के बराबर हिस्सा मिलेगा। फैसले के मूताबिक यानी बेटी का अब बेटे के समान बराबरी का हिस्सा होगा। कोर्ट ने कहा " ...