
SAGAR : नगर निगम में 60.90 फीसदी मतदान★ 6 नगरीय निकायों के लिए 61.90 प्रतिषत मतदान★जन्मकर दिखा उत्साह मतदाताओं में
सागर । नगरीय निकायों के पहले चरण के लिए आज सागर में नगर निगम महापौर और 48 वार्ड के पार्षदों और मकरोनिया बुजुर्ग एवं रहली नगर पालिका परिषद तथा शाहपुर, बिलहरा व सुरखी नगर परिषद के पार्षदों के लिए शांतिपूर्वक मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान 83.61 प्रतिषत सुरखी में हुआ।सागर नगर निगम में मेयर और 48 वार्ड...