
श्री रामबाग मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
सागर,4 मई,2023 : रामबाग मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्रीमती प्रभा कन्हैया लाल जडिया और पार्षद विवेकानंद वार्ड याकृति जडिया द्वारा किया जा रहा है। कथावाचक श्री मनोज शास्त्री द्वारा छटवें दिन मां जानकी विवाह पसग को सुनाया गया।
मां जानकी के जीवन का चित्रण करते हुए नारियों को अपने पति सास ससुर की सेवा करनी चाहिए...